saikhom mirabai chanu jivani

ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली saikhom mirabai chanu jivani

सैखोम मीराबाई चानू भारत की पहली एथलीट महिला है जिसने olympic 2020 में भारत को पहला silver medal दिलाया है।

दोस्तों अभी जापान में टोक्यो ओलंपिक में भारत कहीं एथलीट ने हिस्सा लिया है। जब जब कोई देश के लिए मेडल जीतता है तो उस एथलीट के साथ साथ सभी देशवासियो को उस एथलीट पर गर्व होता है। Tokyo Olympic 2020 में भारत के हिस्से में पहला silver medal जीतने वाली saikhom mirabai chanu jivani हैं।

इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे एक बचपन में मीरा बाई चानू लकड़ियों का बंडल उठाने वाली एथलीट ने olympic 2020 में भारत के हिस्से में पहला silver medal डालने वाली युवती हैं।

और दोस्तो यह बड़े गर्व की बात है कि भारत के हिस्से में tokyo olympic 2020 के शुरूवात दौर में भी मेडल आ गया है। और यह सब saikhom mirabai chanu ने कर के दिखाया है। चलिए जानते हैं।

saikhom mirabai chanu jivani childhood of saikhom mirabai chanu

मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 ईस्ट इंडिया मणिपुर में हुआ है. मीरा बाई चानू के माता पिता बचपन में ही उनकी प्रतिभा समझ गए थे, जब वह 12 की उम्र में बड़े बड़े लकड़ियों का बंडल उठा लेती थी। और लगातार प्रयास करती रहतीं थीं।

  • Name saikhom mirabai chanu
  • Date of birth 8 August 1994
  • उम्र 27 साल
  • Hight 4 feet 11 inch
  • Birth place इंफाल मणिपुर
  • Mirabai chanu mother name saikhom ongbi tombi leima
  • Mirabai chanu father name saikhom kriti meitei
  • Married Life unmarried
  • Nationality Indian
  • Professional sports weightlifting
  • Religion hindu dharm

मीराबाई में के पिता पीडब्ल्यूडी में जॉब करते हैं और इनकी माता जो पेशे से एक दुकानदार हैं। बचपन में जितना वजन मीराबाई चानू का भाई नही उठा सकता था उतना वजन मीरा बाई चानू उठा लेती थी।

Mirabai chanu won medal

Mirabai chanu won gold medal

मीराबाई चानूकी सबसे बडी उपलब्धि 2017 में यूएसए में आयोजित हुई विश्व भारोतोलन ( वेटलिफ्टिंग ) चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतना था। मीरां बाई चानू ने 24 जुलाई 2021 को टोक्यो ओलंपिक में 49 किलोग्राम भारतोलन में भारत के लिए पहला रजत पदक जीता है। उन्होंने स्न्नच में 87kg भार उठाते हुए, क्लीन एंड जर्क में 115kg सहित 202 किलोग्राम वजन उठाकर silver medal पर कब्जा किया है।

2018 comonwealth games – 48kg categary

Mirabai chanu won silver medal

2014 Comonwealth games 48kg category

2020 Tokyo Olympic 49kg category

कास्य पदक

2020 एशियाई चैंपियनशिप 49kg category

मीराबाई चानू को मिलने वाले पुरुस्कार

मीराबाई चानू ने कहीं बार अपना अपने और अपने देश का नाम रोशन किया है, और पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ाया। इसी कारण मीराबाई चानू को भारत सरकार द्धारा सम्मानित किया गया है।

2018 में मीराबाई चानू को भारत सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है।

2018 में मीराबाई चानू को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया है।

हाल ही में tokyo olympic 2020 में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली एथलीट को मणिपुर सरकार और भारत सरकार द्वारा नकद राशि देने की घोषणा की गई है।

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको saikhom mirabai chanu jivani से उनके जीवन को समझने में सहयोग मिला होगा। अगर आपका कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *