विराट कोहली आज के समय में दुनियां के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं वह तीनों फॉर्म में दुनियां के सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं. लेकिन हम सभी जानते हैं कि इतना बड़ा मुकाम ऐसे ही हासिल नहीं किया जा सकता है, उनके पीछे बहुत संघर्ष और त्याग होता है. वैसे ही विराट कोहली का जीवन भी संघर्ष से भरा हुआ है उनका जीवन पूरा मोटिवेशन से भरा हुआ है. हम जानेंगे virat kohli quotes in Hindi विराट कोहली के प्रेरणादायक विचार.
दोस्तों अगर आपको भी सफलता नहीं मिल रही है तो आपको धैर्य रखना होगा और हर परिस्थिति में हार्ड वर्क करना होगा. क्योंकि हार्ड वर्क सभी कठिन परिस्थिति को अवसर में बदल देते हैं. इसलिए जीवन में कभी भी हार नहीं मानना चाहिए बल्कि अपनी मेहनत से हार को सफलता में बदल दीजिए.
Virat Kohli Quotes In Hindi विराट कोहली के प्रेरणादायक विचार
आत्म विश्वास और कड़ी मेहनत से आप हमेशा शिखर पर रहेंगे ( सफलता प्राप्त करेंगे )

दुनियां में कोई भी क्रिकेट टीम एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहतीं हैं, हमेशा पूरी टीम जितने के लिए खेलती हैं

चाहे आपमें में प्रतिभा हों या ना हो, पर कठिन मेहनत करनी पड़ती है, केवल प्रतिभाशाली होने का कुछ भी मतलब नहीं है

मै कभी भी किसी भी समय ट्रेनिंग सेशन में अनुपस्थित नहीं रहा, क्योंकि मै एक क्रिकेटर और एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में अपने अंदर सुधार के लिए बहुत उत्सुक था
दिल्ली मेरे लिए सबकुछ है, इस शहर ने मुझे सबकुछ दिया है और मै इसे प्यार करता हूं

विराट कोहली के प्रेरणादायक विचार हिंदी में
मै वास्तव में बहुत धन्य महसूस करता हूं जब लोग मेरी तुलना सचिन के साथ करते हैं, लेकिन मै अपना पूरा ध्यान अपने प्रदर्शन पर रखता हूं और इस तरह की तुलना पर ध्यान नहीं देता, मैंने सचमुच में उन्हें पूजा हैं, इसलिए में इस तुलना को नहीं देखता हूं, कोई भी क्रिकेटर सचिन की तरह सौ शतक बनाने के योग्य नहीं हैं
जब मैंने भारत की जर्सी पहनी तब मै वास्तव में बहुत प्रेरित हुआ, यह एक जिम्मेदारी है इसलिए मै सबसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं, को मै कर सकता हूं

मै भगवान पर विश्वास रखता हूं, लेकिन आप मुझे हर समय मंदिर में यात्रा करते हुए नहीं देख सकते हैं, मै आत्मज्ञान में विश्वास करता हूं, मन की शांति मेरे लिए मायने रखतीं है

बच्चो के लिए एक प्रेरणाश्रोत बनना बहुत अच्छा है, मै उन्हें वे जो भी करना चाहते हैं उसके लिए प्रेरित करता हूं

एक स्वस्थ शरीर आपको आत्म विश्वास देता है, इसलिए इसको स्वस्थ बनाएं रखना आपकी जिम्मेदारी है

Virat Kohli Quotes about Life
मै अपने आप को पसंद करता हूं, और मै बहाना नहीं बनाता हूं उदाहरण के लिए, मै किसी भी अवसर पर ड्रेसअप नहीं करता, मेरा व्यक्तित्व ऐसा ही हैं

मैदान पर मेरा प्रमुख ध्यान भारतीय क्रिक्रेट टीम के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना होता है

आप जो भी करना चाहते हैं, उसके लिए सही दिशा में पूर्ण लगन के साथ मेहनत करें कहीं और मत देखो, वहां कुछ भी ध्यान भटकाने वाला हो सकता है, लेकिन अगर आप अपने प्रति ईमानदार है तो निश्चित रूप से सफल हो जाओगे
मै क्रिकेट की वजह से अपने पिता के अंतिम संस्कार में देर से पहुंचा हूं

बल्ला एक खिलौना नहीं है, यह एक हथियार हैं, यह मुझे जीवन में सबकुछ देता है, जो मुझे मैदान पर कुछ भी करने में मदद करता है

Virat Kohli Quotes on life
मुझे दबाऊ में खेलना पसंद है, वास्तव में, अगर कोई दबाव नहीं है तो सही क्षेत्र में नहीं हूं

मेरा मुख्य फोकस हमेशा भारतीय क्रिक्रेट टीम को मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कराना हैं, जब लोग मैदान से मेरे बारे में अच्छी बातें कहते हैं तो मै उन्हें स्वीकार करने से ज्यादा खुश हूं
अभिमान एक घटिया मजाक है जिसे आप खुद खेलते, इसे बाहर निकालो, अपनी ताकत पहेचानो, अपनी कमजोरियों पर काम करो

मै अपने निजी जीवन में तनावमुक्त रहना चाहता हूं, मै वास्तव में परेशान होना पसंद नहीं करता हूं

भले ही आप किसी भी क्षेत्र में हों, आपको कामयाब होने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती हैं

Inspirational Virat Kohli Quotes
कभी कभी आपको अपने प्रोफ़ेशनल के लिए बहुत बड़ा त्याग भी करना पड़ता है, और सफलता के जरूरी है

मेरा एटिट्यूड ही मेरा सबकुछ है और आज जो भी हूं अपने एटिट्यूड की वजह से हैं

जितना ज्यादा शतकों को करने में सफल होता हूं, उतना ही ज्यादा खुश होता हूं

मुझे नहीं लगता है कि कोई धोनी की लीडरशिप पर सवाल उठा सकता है

जिन लोगों के साथ आप अपना समय बिताते हैं, उससे आपकी ज़िन्दगी में बहुत बड़ा फर्क पड़ता है

जब आप बैटिंग करने जाते हैं तो आपको अपने दिमाग को ताजा रखना पड़ता हैं

Success Rules of Virat Kohli In Hindi
विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली के जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं, विराट कोहली की सफलता के नियम को अगर हम भी फॉलो करते हैं. निश्चित रूप से कामयाबी की बुलंदियों को छू लेंगे तो चलिए जानते हैं success rules of virat kohli in hindi
Hard Work ( कड़ी मेहनत )
विराट कोहली अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं कि अगर आपको अपने क्षेत्र में सफल होना है फिर भले ही आपका क्षेत्र कोई भी हों आपको हार्ड वर्क करने की जरूरत है. विराट कोहली कहते हैं कि मैने जीवन में बहुत हार्ड वर्क किया है और यहीं कारण है कि की आज मै यहां हूं.
अगर आप हार्ड वर्क करते हैं तो आपको सफलता मिलना तय है, तो हर व्यक्ति को हार्ड करने की जरूरत है.
Improve your health ( अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं )
हर कोई विराट कोहली उनकी फिटनेस के रूप में जानते हैं, विराट कोहली आज के समय में पूरी दुनिया के लिए फिटनेस आइकन बन गए हैं.
एक समय था जब विराट कोहली बहुत लेजी थे वह खुद को अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं. विराट कोहली बताते हैं कि अगर आपका स्वास्थ बेहतर है तो आपका आत्म विश्वास बढ़ेगा. जब आप का आत्म विश्वास बड़ता है तो आपको सफलता मिलना तय है, इसलिए अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखें.
विराट कोहली बताते हैं कि मै मेरे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रोज कड़ी से कड़ी मेहनत करता हूं और ओर हमेशा अपने खान पर ध्यान देता हूं.
Attitude is everything
आपका ऐटिट्यूड ही आपकी अलग पहेचान बनाता है, विराट कोहली बताते हैं कि मै मेरे ऐटिट्यूड की वजह से ही जाना हूं और जो कुछ भी मै हूं अपने एटिट्यूड के कारण हूं. विराट कोहली अपने आक्रामक अंदाज के रूप में जाने जाते हैं क्योंकि वह मैदान में भी आक्रमक रूप में रहते हैं और कहते हैं कि मै इस अंदाज के रूप खेलता हूं तो बेहतर करता हूं.
दोस्तों हमारी सफलता के लिए हमारा पॉजिटिव एटिट्यूड होना बहुत आवश्यक हैं, क्योंकि पॉजिटिव एटिट्यूड ही वह सब कुछ हैं जिससे हम बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.
मेरा एटिट्यूड ही मेरा सबकुछ है और आज जो भी हूं अपने एटिट्यूड की वजह से हैं
Agreesive Nature
Virat Kohli अपने अग्रेसिव प्रकृति के रूप में जाने हैं, विराट कोहली कहते हैं मेरा आक्रामक अंदाज बनाया गया नहीं है बल्कि यह नेचुरल है और मेरी सफलता में उसका बहुत बड़ा रोल हैं.
दोस्तों जब आप अग्रेसिव रहते हैं तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आपके सामने घुटने टेक देती हैं.
एकाग्रता Concentration
विराट कोहली कहते हैं जब हम मैदान में होते हैं, उस समय हमें अपने दिमाग को खाली रखकर और शांत रहकर पूरे मन से एकाग्र होकर खेलना पड़ता है तभी हम अपनी देश के लिए अच्छा कर पाते हैं.
दोस्तों किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको एकाग्रता की जरूरत पड़ती हैं, क्योंकि जब हम अपना कार्य एकाग्रता से करते हैं तो और बेहतर कर पाते हैं.
Conclusion
उम्मीद करते हैं आपको virat kohli quotes in Hindi से जरूर बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा इसलिए लाइक और शेयर करें.