P V sindhu biography hindi

पी वी सिंधु का जीवन परिचय, ओलंपिक, pv sindhu biography in hindi

इस लेख में हम जानेंगे पी वी सिंधु जीवन परिचय, कहानी, पूरी स्टोरी, ताजा खबर, ओलंपिक मेडलिस्ट, जन्म, शिक्षा, धर्म, biography of PV Sindhu, pv sindhu biography in hindi

भारतीय स्टार शटलर पी वी सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली केवल दूसरी भारतीय बनीं, जिन्होंने महिला एकल में तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ में दुनिया की 9वें नंबर की चीन की ही बिंग जिओ को सीधे गेम में हराकर कांस्य पदक हासिल किया।

प्रोफेशनल बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पी वी सिंधु ओलंपिक में भारत में उभरता हुआ सितारा हैं, हम आपकों बता दें कि पी वी सिंधु वो पहली भारतीए महिला है जिन्होंने इंटरनेशनल ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता है। आइए जानते हैं पीवी सिंधु के जीवन, शिक्षा पुरुस्कार धर्म आदि के बारे में जाने।

पी वी सिंधु का जीवन परिचय। PV sindhu biography in Hindi

नाम पुसर्ला
जन्म 5 जुलाई 1995
पिता का नाम पी वी रमण
माता का नाम पी विजया
भाई बहन बहन पी वी दिव्या
जन्म स्थान हैदराबाद तेलंगाना
निवास स्थान हैदराबाद
राष्ट्रीयता भारतीय
प्रोफेशनल बैडमिंटन
शिक्षा MBA
शादी अभी शादी नही हुई है
कॉलेज सेंट एंस कॉलेज फॉर वूमेन, मेहदीपत्नम
कोच पुल्लेला गोपीचंद

पीवी सिंधु की हाइट 5 फीट 10 इंच हैं, उनका वचन 65 किलोग्राम है, पीवी सिंधु का body measurements 34-26-36 है।

परिवार, बचपन जन्म करियर शिक्षा

पी वी सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 ( 27 ) को हैदराबाद में हुआ, उनके पिता का नाम पी वी रमण, माता का नाम पी विजया और बहन का नाम पी वी दिव्या हैं। बचपन से पीवी सिंधु को खेल में रुचि थी, क्योंकि उनके पिता और माता दोनो बॉलीबॉल के खिलाड़ी रहे चुके हैं। पीवी सिंधु के पिताजी को 2000 में खेल के लिए अर्जुन अवार्ड मिल चुका था।

लेकिन पी वी सिंधु की रुचि बॉलीवॉल में ना होकर, उन्होंने बैडमिंटन को चुना है, क्योंकि पी वी सिंधु पुलेला गोपीचंद से बहुत प्रभावित थी जो 2001 में बैडमिंटन चैंपियन रहे चुके थे।

पी वी सिंधु ने मात्र 8 साल की उम्र में ही बैडमिंटन खेलना शुरु कर दिया था, और लगातार प्रयास और लगन के कारण आज पीवी सिंधु भारत की स्टार खिलाड़ी हैं। पीवी सिंधु ने भारत के लिए ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं और ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला है।

पी वी सिंधु का शुरुवाती कैरियर, शिक्षण, ट्रेनिंग।

पीवी सिंधु ने बैडमिंटन सीखने की शुरूवात सिकंदराबाद में इंडियन इंस्टीट्यूट सिग्नल इंग्नियरिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन में महबूब अली की देखरेख में की हैं।

इसके बाद उन्होंने पुलेला गोपीचंद की एकेडमी में एडमिशन लिया, पीवी सिंधू के कोच पुलेला गोपीचंद बताते हैं कि पी वी सिंधु के एक खास बात यह है कि वह कभी भी हार नहीं मानती हैं।

सिंधु का कोचिंग सेंटर उनके घर से 56 किलोमीटर दूर होने पर भी वह रोज आती थी, इससे पता चलता है कि पी वी सिंधु की खेल के प्रति कितना समर्पण था।

पी वी सिंधु का करियर और अवार्ड

सिंधु ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ बडी सफलता प्राप्त की हैं, चलिए एक एक कर के जानते हैं पी वी सिंधु का करियर क्या रहा है और उन्होंने बैडमिंटन में क्या क्या सफलता हासिल की है।

जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप

पी वी सिंधु ने वर्ष 2009 में कोलंबो में आयोजित जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रोंज कांस्य पदक अपने नाम किया है।

वर्ष 2010 में ईरान फज्र इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज में सिंगल्स कैटेगरी में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है।

2010 में मैक्सिको में आयोजित जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पी वी सिंधु क्वार्टर फाइनल टक पहुंची है।

7 जुलाई, 2012 को उन्होंने जापानी खिलाड़ी nozomi okuhara को फाइनल में हराया और एशिया यूथ under 19 चैंपियनशिप जीती।

साल 2012 London में चाइना की ओलंपिक्स गोल्ड मैडलिस्ट li xuerui हराकर सब को चौंका दिया।

इस साल से पी वी सिंधु खेल प्रदर्शन के द्वारा अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग 15 पर पहुंच गईं थीं।

pv sindhu biography in hindi

2013 में पी वी सिंधु को भारत सरकार द्वारा चाइनीज खिलाड़ी wang shixian को वर्ल्ड चैंपियनशिप में हराने पर और पहली भारतीय महिला मैडलिस्ट बनने पर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पी वी सिंधु wolrd badminton championship में 2 मेडल जीतने पर उन्होंने इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।

2016 में पी वी सिंधु ने silver medal जीता है और देश की सबसे कम उम्र वाली पहली विजेता खिलाड़ी बनी।

2017 में पी वी सिंधु को आंध्र प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग के तहत मुख्य आयुक्त कार्यालय में कृष्णा जिले में डिप्टी कलेक्टर के रुप में नियुक्त किया गया था, यह पीवी सिंधु की सबसे बड़ी उपलब्धि थी।

2018 में पी वी सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप में भाग लेकर लगातार दूसरी बार सिल्वर मेडल जीता था।

2018 में मे पी वी सिंधु को प्रसिध मैगजीन Forbes ने कमाई आधार पर highest ped female एथलीट 2018 की सूंची में सातवा स्थान था।

इसी साल पी वी सिंधु सीजन एंड बीडबल्यूएफ वर्ल्ड टूर में गोल्ड मेडल प्राप्त कर, समस्त भारतीयों का सर ऊंचा कर दिया। ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला थी।

2020 summer olympic में पी वी सिंधु ने ब्रोंज कांस्य पदक जीता है,

पी. वी. सिंधु को राष्ट्रीय सम्मान। National awards P V sindhu

  • पद्म श्री पुरस्कार 2015 में
  • अर्जुन अवार्ड 2013 में
  • 2016 में अच्छे प्रदर्शन के पी वी सिंधु को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • 2020 में पी वी सिंधु को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है।

इसके अलावा पी वी सिंधु को 2014 में ficci break throo sports person of the year
NDTV Indian of the year 2014

पी. वी. सिंधू के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।

भारतीय स्टार बैडमिंटन चैंपियन खिलाड़ी पीवी सिंधु का पसंदीदा खाना बिरयानी, चाइनीज फूड और इटालियन फूड हैं। पीवी सिंधु की रुचि फिल्म देखने में है और उनके Favourite actor Ritik roshan, prabhas and mahesh babu हैं।

गूगल की तरफ से एक रिपोर्ट पेश की गई है, जिसमें यह बताया गया है कि पीवी सिंधु 2019 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली खिलाड़ी हैं।

FQA About P V Sindhu

Q:पी वी सिंधु ने ओलंपिक में कितने मेडल जीते हैं?
Ans पीवी सिंधु ने अभी तक चार मेडल अपने और अपने देश के नाम किया है

Q: पी वी सिंधु किस राज्य की रहने वाली है?
Ans हैदराबाद तेलंगाना

Q: पीवी सिंधु की शादी किससे हुई है?
Ans पीवी सिंधु ने अभी शादी नहीं हुई है

Q: पीवी सिंधु कोन है
Ans भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी?

Q: पीवी सिंधु का कोच कोन है?
Ans पुलेला गोपीचंद

Q: पीवी सिंधु की उम्र कितनी है?
Ans 27 साल

Q: पीवी सिंधु का पुरा नाम क्या हैं?
Ans पुसर्ला वेंकट सिंधु

Q: पीवी सिंधू के पिता का नाम क्या है?
Ans पी वी रमण

Q: पीवी सिंधु की माता का नाम क्या है?
Ans पी विजया

Q: पीवी सिंधु जन्म कब हुआ है?
Ans 5 जुलाई 1995 में

Q: पी वी सिंधु किस खेल से संबंधित है?
Ans बैडमिंटन

Q: बैडमिंटन में विश्व खिताब जीतने वाला पहला खिलाड़ी कोन है?
Ans पी वी सिंधु

Q: summer olympic 2020 में पीवी सिंधु ने कोनसा मेडल जीता है?
Ans: Bronze medal कांस्य पदक

Q: पी वी सिंधु ने कहा तक पढ़ाई की है?
Ans: MBA

Q: पीवी सिंधु का कॉलेज कोनसा है?
Ans: सेंट एंस कॉलेज फॉर वूमेन, मेहदीपत्नम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *