Success story of bill gates in hindi

Success story of bill gates in hindi बिल गेट्स की सफलता की कहानी

Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी वेबसाइट allsafal पर, इस महत्वपूर्ण लेख में हम जानेंगे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल श्री मान बिल गेट्स की सफलता की कहानी के बारे में कैसे उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। Success story of bill gates in hindi हमको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले है क्योंकि जब हम success story पड़ते हैं तो हम भी सफलता की और तेजी से बढ़ते हैं।

Success story of bill gates in hindi

Bill gates USA के जाने माने बहुत बड़े बिजनेस मेन है, उनका बिजनेस पूरी दुनिया में फैला हुआ है, 2015 में वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे उनकी सम्पत्ति 110 बिलियन डॉलर थी इस लेख में हम बिल गेट्स की सफलता की कहानी जानने वाले है।

Biograpgy of bill gates in hindi

विलियम एच गेट्स यानी बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टुबर,1955 में अमेरिका के शहर सिएटल में हुआ था, बिल गेट्स का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था, उनके पिता का नाम बिल गेट्स एसआर था और उनकी माता का नाम marry Maxwell getes है, उनके तीन बच्चे हैं।

बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ है, उनकी नेटवर्थ 2020 के अनुसार 105 .6 बिलियन डॉलर है, बिल गेट्स की एक गूगल पर वेबसाइट है, जिसका नाम है http://gatesnotes.com

Success story of bill gates in hindi

Bill gates 13 साल की उम्र में कम्प्यूटर पर बनाना शुरू कर दिया था, और 18 साल की उम्र में कम्प्यूटर की बेसिक भाषा डेवलप कर ली थी, जिसकी वजह से उन्हें ग्रेजुएशन की पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ी थी। फिर उन्होंने 1975 में अपने दोस्त पाल एलन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की और 1985 में स्टीव बल्मार तथा रेमाला राव के साथ मिलकर विंडोज का विकास किया।

उन्होंने 1995 में दी रोड अहेड नाम की किताब भी लिखी थी , जो लगातार सात हफ्तों तक न्यूयॉर्क में बेस्ट सेलर लिस्ट में पहले स्थान पर रही, फिर 1995 में बिजनेस स्पीड ऑफ थॉट लिखी जो अब तक 25 भाषाओं में छप चुकी है। आज बिल गेट्स दुनिया के सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मालिक हैं।

Vision of bill gates

वे जानते थे कि भविष्य में कम्प्यूटर को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी, इसलिए उन्होंने सॉफ्टवेयर पर अधिक ध्यान दिया और कहां भविष्य में “सॉफ्टवेयर की अधिक डिमांड होगी, क्योंकि आने वाला कल कम्प्यूटर का है, जिसे नकारा नहीं जा सकता”

फिर बिल गेट्स ने 86 डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम्स बनाकर आई बी एम को 80 हजार डॉलर में बेच दिया, लेकिन copyright अपने पास रखें, यह एक ऐसा पैतरा था जिसने माइक्रोसॉफ्ट को दुनिया के आईटी सेक्टर की नंबर वन कंपनी बना दिया।

करना उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज उतारा, जिस पर आज दुनिया के 98 फीसदी पिसी निर्भर है और कम्प्यूटर घर घर पहुंचाएं। दुनिया के इस अमीर व्यक्ति ने 2007 में यह कहते हुए 40 अरब डॉलर बिल मेलिंडा फाउंडेशन को दान कर दिए की माइक्रोसॉफ्ट में वे अब पार्ट टाइमर हैं और उनकी ऊर्जा तथा समय पैरोकारी कर्मो में खर्च करेंगे।

Study of bill gates

Bill gates शुरू से ही बहुत पड़ते थे, वह स्कूल कॉलेज की जगह सेल्फ स्टडी करना पसंद करते थे, और बिल गेट्स आज भी दिन में पांच सौ पेज रोज पड़ते हैं, बिल गेट्स कहते हैं कि अगर आपको जीवन में कुछ अलग करना है तो उन लोगों की बायोग्राफी पढ़िए जिन्होंने अलग किया है। क्योंकि की वहा से आपको उनके जैसा सोचने की क्षमता विकसित होती हैं और आप भी दुनिया से अलग हट के कुछ बड़ा काम कर सकते हैं। जितने आप बुक्स पड़ते हैं उतने आप ज्यादा सफल हो जाते हैं, हर सफल और कामयाब इंसान हर रोज नई नई बुक्स पड़ता है और उनकी सफलता रहस्य भी यहीं हैं।

Success story of bill gates

70 घंटे लगातार बिल गेट्स पड़ते थे, उनके साथी बताते हैं कि बिल गेट्स के जैसा पड़ने वाला व्यक्ति कोई नहीं था, वह पांच सौ पेज रोज पड़ते हैं। जब रात को पड़ते थे तो सोने से पहले रात को जूता नहीं उतारते थे, कहते थे समय बर्बाद हो जाएगा इस लिए जूता पहने ही सो जाते थे।

श्री मान बिल गेट्स के बारे में कहते हैं कि जब उनके जेब से सौ डॉलर का नोट गिर जाता है तो वह उसको नहीं उठाते हैं, क्योंकि उससे अधिक उनका समय बर्बाद हो जाता है, बिल गेट्स एक मिनिट का 15 लाख रुपए कमाते हैं।

Quotes of Bill gates in hindi

“करना मै इतनी दौलत अपने पास रखना चाहता हूं, जिनकी मुझे जरूरत है, अपने बच्चो के लिए जायदाद छोड़कर जाने का मतलब है, उनका जीवन तबाह करना”

“करना चाहे आपमें कितनी भी योग्यता क्यो न हो, आप एकाग्रचित होकर ही महान कार्य कर सकते हैं”

“आपका सबसे असंतुष्ट कस्टमर ही आपके सीखने का सबसे बड़ा स्रोत हैं”

“यदि आप अपने आप की तुलना किसी दूसरे व्यक्ति से कर रहे हैं तो आप अपने आप की insult कर रहे हो”
Bill gates quotes in hindi

“सफलता की खुशियां मनाना ठीक है, लेकिन असफलता से सीख लेना अधिक महत्वपूर्ण है”

“सफलता एक इसी घटिया चीज है, जो व्यक्ति को बता देती हैं कि आप कभी भी असफल नहीं हो सकते हैं”
“जीवन में सफल होने का एक ही मूल मंत्र है, लगातार सीखते रहना चाहिए”

“मै भाग्यशाली था जो सही समय पर और सही जगह पर था, लेकिन वहां पर और भी थे, फर्क इतना है मेने तुरंत एक्शन लिए और सफलता हासिल की”

” जिस आदमी के अंदर clarity and energy होती है, वहीं व्यक्ति इतिहास रचता है”
Thoughts of bill gates in hindi

जो लोग सफल हुए हैं, वे जीवन में उससे अधिक असफल भी हुए हैं क्योंकि असफलताएं ही सफलता की बुनियाद खड़ी करती हैं फिर उस बुनियाद पर जो बिल्डिंग खड़ी होती हैं, वो शिखर को अपने नजदीक खींचती है। इस लिए जब आप कामयाब लोगों की सफलता की कहानी पड़े, तब आप उनकी असफलताओं की गिनती भी जरूर करें लेकिन याद रखे, कामयाब लोग उन असफलताओं को सबक और सीख का नाम देते हैं।

बिल गेट्स की सफलता का राज

उनके एक इंटरव्यू में कहते हैं कि मेरी सफलता का राज सीखते रहना है, और मै बचपन से ही नई नई चीज सीखने में विश्वास रखता हूं और किताबे पड़ पड़ कर ही मुझे इनोवेशन के आईडिया आते हैं और उन्हीं के आधार पर मैने माइक्रोसॉफ्ट को बनाया है। श्री मान बिल गेट्स कहते हैं कि अगर आपको सफल होना है और कुछ नया करना है तो आपको उन लोगों की बायोग्राफी और success-story को पड़ते रहना चाहिए जिससे आपको उनकी सोच के बारे में जानकारी मिलती हैं और फिर भी उनके तरह काम करते हैं।

5 बातें जो आपको बिल गेट्स की तरह कामयाब बनाती हैं
1. अपनी तुलना किसी से ना करें

गेट्स कहते हैं कि जो व्यक्ति अपने आप की तुलना किसी दूसरे व्यक्ति से करता है, वह असली में अपने आप की और ईश्वर का अपमान करता है, बिल गेट्स कहते हैं कि हर व्यक्ति के अंदर इतनी क्षमता पाई जाती है, हर व्यक्ति के अंदर टैलेंट पाया जाता है। जिसके आधार पर हर व्यक्ति इतिहास रच सकता है, बस अपने टैलेंट को पहेचानने की जरूरत है इसलिए किसी को किसी से तुलना नहीं करना चाहिए।

2. यदि आप गरीब परिवार में जन्मे तो आपकी गलती नहीं है, बल्कि आप गरीब ही मर जाते हैं तो यह पूरी तरह आपकी गलती है

3. अपने कार्य के प्रति समर्पित होना

अगर आप बड़ी कामयाबी चाहते हैं, आप अमीर व्यक्ति बनना चाहते हैं, दुनिया से अलग करना चाहते हैं, समाज में मान सम्मान पाना चाहते हैं तो बिल गेट्स कहते हैं कि आप जो भी करते हैं उनके प्रति पूरी तरह से समर्पित हो जाना तभी संभव है कि आप कुछ बड़ा कार्य कर पाएंगे। भले ही आप उस काम को कम समय करें लेकिन जब भी करे तो अपने आप को समर्पित कर देना चाहिए।

4. Learn from past

करना दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल श्री मान बिल गेट्स कहते हैं कि अगर आपको जीवन में आगे बढ़ना है तो अपने भूतकाल से सीखिए, अपनी गलतियों से सीखते रहना चाहिए। और जीवन में कभी भी एक गलती दोबारा नहीं दोहराना चाहिए, बल्कि उससे सीखना चाहिए और आगे बढ़ते रहना है। वहीं व्यक्ति इतिहास रचता है जो अपनी और दूसरों की गलतियों से सीखता है, अपने निकल गए समय से सीखता है और उन्हीं के आधार पर फ्यूचर प्लानिंग करता है।

5. निरंतरता बनाए रखें

भले ही आप कोई भी काम रहें हैं, उसमें आपको सफलता नहीं मिल रही है और आपको विश्वास है कि मुझे इस काम में सफलता जरूर मिलेगी तो आप उस काम को निरंतर करते रहे। और किसी भी परिस्थिति में आप रुके नहीं लगातार आगे बढ़ते रहें आपको सफलता जरूर मिलेगी, बिल गेट्स का कहना है कि अगर आपको जीवन में बड़ी सफलता चाहिए तो आपको बिना रुके बिना थके निरंतर आगे बढ़ते रहने का प्रयास करते रहना चाहिए।

Conclusion

करना उम्मीद करते हैं आपको success story of bill gates in hindi करना अर्थात बिल गेट्स की सफलता की से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, जीवन में आगे बढ़ने के लिए सफल लोगों की success story, books, success biograpgy करना पड़ते रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *