Krishna quotes

Most 50 krishna quotes- श्री कृष्ण के अनमोल विचार

श्री कृष्ण के अनमोल विचार हमारे जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं अगर हम lord Krishna quotes का पालन करें, तो क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने भगवद गीता में जीवन जीने के सभी मार्ग बताएं है जिस पर चलकर हर मनुष्य मुक्ति और हर कार्य में सफलता प्राप्त कर सकता है।

Most 50 krishna quotes- श्री कृष्ण के अनमोल विचार

हमारे जीवन में सफल होने और आगे बढ़ने के लिए लिए महान लोगों के  प्रेरणादायक विचार और उनकी और उनकी सफलता की कहानी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है, कहां गया है कि अगर आप किसी सफल और कामयाब इंसान की सफल स्टोरी के पड़ते हैं और उनके द्वारा बताएं गय प्रेरणादायक विचार को अपने जीवन में फॉलो करते हैं तो आप दुनिया से बहुत आगे निकल जाते हैं।

भगवान श्री कृष्ण द्वारा युद्ध भूमि में अर्जुन को बताएं गय प्रेरणादायक विचार से ना अर्जुन युद्ध जीत पाए बल्कि अर्जुन हर क्षेत्र में महारत रखते थे,lord Krishna quotes का के आधार पर हर व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में महारत हासिल कर सकता है।

Most 50 krishna quotes

” अमीर बनने के लिए एक एक क्षण संग्रह करना पड़ता है, किन्तु अमर बनने के लिए एक एक कण बांटना पड़ता है”

Krishna quotes

” मनुष्य को अपना कर्म बिना किसी डर के करते रहना चाहिए”

Lord Krishna quotes

“जो व्यक्ति अपने कर्म से विमुख हो जाता है, उसका भगवान भी आदर नहीं करते है”

कृष्ण कोट्स

Krishna quotes in Hindi

” इच्छाओं का त्याग करना ही, खुशी का सबसे बड़ा कारण है”

Krishna quotes in hindi

“मनुष्य जीवन में, ना कुछ खोया है, ना कुछ व्यर्थ होता है”

भगवान श्री कृष्ण के विचार

“मन अशांत है, और नियंत्रित करना कठिन है, किन्तु प्रयास करने से इसे शांत किया जा सकता है”

कृष्णा के अनमोल विचार

श्री कृष्ण के अनमोल विचार

“हर व्यक्ति का विश्वास उसकी प्रकृति के अनुसार होता है”

श्री कृष्ण के विचार

” सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में है, ना ही कहीं और है”

Lord Krishna quotes in Hindi

“यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं, तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए”

श्री कृष्ण के अनमोल प्रेरणादायक विचार

Radha Krishna love quotes

” मन रूपी पात्र में, यदि विश्वास ना हो तो प्रेम मन में नहीं ठहर सकता है”

Radha Krishna love quotes

” यदि प्रेम जल है, तो मन इसकी मटकी है”

Radha Krishna love quotes

” यदि प्रेम को पाना है, तो हृदय पर काम करना होगा”

Love quotes by Krishna

Radha Krishna love images with quotes

“प्रेम संसार का सबसे पवित्र बंधन है, किन्तु प्रेम बंधन मुक्त है”

Radha Krishna love images with quotes

“प्रेम उस वायु की भांति है, जो हमें दिखाई नहीं देता है किन्तु वही हमें जीवन देता है”

Radha Krishna love images with quotes

” यदि प्रेम को समझना है, तो मन की आंखे खोलो और प्रेम से बोलो राधे राधे”

Radha Krishna love images with quotes

“करना स्वमं पर विश्वास रखो, स्वमं के कर्मो पर रखो, प्रेम पर विश्वास रखो, जीवन में सुख अवश्य आएगा”

Radha Krishna love quotes
Krishna quotes in hindi

” अपने अनिवार्य काम करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर हैं”

Krishna quotes in Hindi

“फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है”

श्री कृष्ण के अनमोल विचार

“क्रोध से भय पैदा होता है, भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है, जब बुद्धि व्यग्र होती है, तब तर्क नष्ट हो जाता है, जब तर्क नष्ट होता है, तब व्यक्ति का पतन हो जाता है”

Lord Krishna quotes with image
Krishna images with quotes

” नर्क के तीन द्वार है, वासना, क्रोध और लालच”

Krishna images with quotes

“वह जो इच्छाएं त्याग देता है, और मै और तेरा की लालसा और भावना से मुक्त हो जाता है, उसे शांति प्राप्त होती हैं”

भगवान श्री कृष्ण के अनमोल विचार

“बुद्धिमान व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए बिना आशक्ति के काम करना चाहिए”

श्री कृष्ण के अनमोल प्रेरणादायक विचार

Krishna quotes

“जब मनुष्य अपने कर्मो में आनंद खोज लेता है, तब वह पूर्णता प्राप्त करते है”

कृष्ण कोट्स हिंदी में

” मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है, जैसा वो विश्वास करता है, वैसा वह बन जाता है”

Lord Krishna quotes in Hindi

” मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मो पर चलता है, जैसा कर्म होता है, वैसा उसका जीवन होता है”

Quotes of shree krishna
Krishna quotes in Hindi

“व्यक्ति जो चाहे कर सकता है या बन सकता है, यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे तो”

Motivational quotes by Krishna

“जो मन को नियंत्रित नहीं करते हैं, उनके लिए वह शत्रु की तरह कार्य करता है”

श्री कृष्ण के विचार

” केवल मन ही किसी का मित्र या शत्रु होता है”

Motivational quotes

” पाहेचानिय अपने आप को, की संसार में आपसे शक्तिशाली कोई नहीं है”

Lord Krishna quotes in Hindi

Lord Krishna quotes

“यदि कोई आपका जीवन बदल सकता है, तो वह आप स्वमं है”

कृष्णा कोट्स

“कर्म करो फल की चिंता मत करो”

Lord Krishna quotes in hindi

“अपनों की परख समय की कसौटी पर की जाती हैं, अपना वह होता है, जो विपरीत परिस्थितियां में काम आता है”

Inspiring quotes by Krishna

“जीवन में समय चाहे जैसा भी हो, परिवार के साथ रहो, सुख हो तो बड़ जाता है, और दुःख हो तो बट जाता है”

श्री कृष्ण के अनमोल प्रेरणादायक विचार

Krishna quotes in hindi

” दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है, लेकिन दुनिया के मालिक पर किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता है”

Krishna quotes in hindi

” मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा ना लगे, दिल ऐसा रखो कि किसी को दुःख ना करें, रिश्ता ऐसा रखो कि उसका अंत ना हो”

श्री कृष्णा कोट्स

“कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या शत्रु बनकर संसार में नहीं आता है, हमारा व्यवहार और शब्द ही मित्र या शत्रु बनाता है”

श्री कृष्ण के अनमोल विचार

” अच्छाई करते वक्त बदले में कोई उम्मीद मत रखो, क्योंकि अच्छाई का बदला इंसान नहीं ईश्वर देता है”

Motivational quotes by Shree Krishna
Krishna quotes

” बोलना और प्रतिक्रिया आवश्यक है, किन्तु संयम और सभ्यता का दामन नहीं छूटना चाहिए”

Radha Krishna quotes in Hindi

“एक अच्छे इंसान के साथ धोखा करना, हीरे को फेक कर पत्थर उठाने जैसा है*

श्री कृष्ण के अनमोल विचार

” खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेंगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी जरूर मिलेंगी”

Lord Krishna quotes in Hindi
श्री कृष्ण के 5 उपदेश

1. कोई परिपूर्ण नहीं है


इस संसार में कोई भी मनुष्य परिपूर्ण नहीं है, क्या आप ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसको सब प्राप्त है? सभी के जीवन में कुछ ना कुछ समस्या रहती है।
और लोग उस एक कमी को अपने जीवन का केंद्र मानकर जीते हैं, जिससे हर समय दुःखी रहते हैं, ईश्वर हर व्यक्ति को कोई ना कोई समस्या दी है, लेकिन उनमें कैसे रहना है यह पूरी तरह मनुष्य के ऊपर निर्भर करता है। इस लिए भगवान श्री कृष्ण भगवत गीता में कहते हैं कि अगर आप को इस जीवन में खुश और शांति से रहना है तो जो है उसी में खुश रहो, और अपनी इच्छाओं को कम करो। और इस बात से परेशान मत हो की मेरे में यहीं कमी है, हर व्यक्ति में कोई ना कोई कमी अवश्य पाई जाती है।

2. वर्तमान में रहना शुरू करें

“जीवन ना तो भविष्य है, ना अतीत में है, जीवन तो सिर्फ वर्तमान में है, इसी क्षण का अनुभव ही जीवन है”


अगर मनुष्य वर्तमान में रहना सीख ले तो उसके आधे दुःख तो ऐसे ही कम हो जाते हैं, क्योंकि मनुष्य अपनी ऊर्जा भविष्य के बारे में कल्पना करने में लगाता है, जो पूरी तरह व्यर्थ है।
अगर आप वर्तमान में रहना सीख लेते हैं तो आपका भविष्य भी सुनहरा होगा, और वो मूर्ख व्यक्ति होता है, जो अतीत के बारे में सोचता रहता है, उससे केवल और केवल समय की और तन की बरबादी है। क्योंकि की भविष्य और अतीत के बारे में सोचने वाले इंसान को सिर्फ दुःख और परेशानियों के अलावा कुछ नहीं मिल पाता है, क्योंकि फिर उसका वर्तमान समय से ध्यान हट जाता है।

3. धर्म संकट को जानें

प्रत्येक मनुष्य के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब सारे सपने, सारी आशाएं, और सारे कर्म अदृश्य हो जाते हैं, जीवन के सारे आयोजन ही बिखर जाते हैं, एक और दुख होता है और दूसरी ओर धर्म तब अधिकतर मनुष्य भयभीत हो जाते हैं और अपने मार्ग से भटक जाते हैं।
लेकिन जीवन में सफल होने के लिए आपको किसी भी परिस्थिति में धर्म का त्याग नहीं करना चाहिए, जो धर्म का त्याग नहीं करता है, ईश्वर उसकी अवश्य सहायता करते हैं। जैसे राजा हरिश्चंद्र ने किसी भी कठिन परिस्थिति में अपने धर्म का त्याग नहीं किया है तो भगवान ने उनकी सहायता की है। इसी प्रकार मनुष्य को अपने मार्ग से नहीं भटकना चाहिए, कठिन परिस्थिति और दुःख मनुष्य जीवन का एक भाग है, इस पर विजय पाने के लिए आपको इनसे लड़ने की आवश्यकता है।

4. सत्य की परिभाषा

सबके जीवन में ऐसा समय जरूर आता है, की हृदय से सत्य कहना चाहते हैं लेकिन मुख से निकल नहीं पाता है, मनुष्य भयभीत हो जाता है लेकिन इस परिस्थिति में मनुष्य को सत्य अवश्य बोलना चाहिए क्योंकि सत्य की व्यक्ति को सफलता के शिखर पर पहुंचाने का कार्य करता है।
सत्य कभी पराजित नहीं होता है, सत्य को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है किन्तु अंत में सत्य की ही जीत होती है।

सत्य वह होता है, जब भय होते हुए भी मनुष्य तथ्य बोलता है, निडर होकर अपनी बात को रखता है वहीं सत्य है, सत्य और कुछ नहीं बल्कि निर्भयता का दूसरा नाम है।

5. मनुष्य को अपने कर्म से विमुख कभी नहीं होना चाहिए

भगवद गीता में भगवान श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि को मनुष्य अपने कर्तव्य से विमुख हो जाता है, जो अपने मार्ग से भटक जाता है, वह मनुष्य का कोई आदर नहीं करता है। अर्थात मनुष्य को अपना कर्तव्य बिना किसी भय और लोभ लालच के करते रहना चाहिए। अपने कार्य से विमुख होना कायरता है, अर्थात भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि को मनुष्य अपना कर्तव्य नहीं करता है, उसका मै खुद आदर नहीं करता हूं।

swami-vivekananda-quotes

Conclusion

करना उम्मीद करते हैं आपको lord Krishna quotes in hindi जो से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, भगवान श्री कृष्ण एक महापुरुष थे जिनके विचार के आधार पर ही अर्जुन अर्थात पांडवो ने महाभारत का युद्ध जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *