Thought of the day in hindi

Thought of the day in hindi- 50 प्रेरणादायक सुविचार

Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट allsafal पर, इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम जानेंगे thought of the day in hindi- 50 प्रेरणादायक सुविचार जिससे आप के दिन की शुरुआत अच्छी हो।

सफलता आपके सुबह से शुरू होती है, क्योंकि सुबह अगर आपकी सही से निकले तो आपका दिन अच्छा निकलेगा और अगर आपके अच्छे दिन होने लग गए तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन दिन की शुरुआत करने के लिए आपको अच्छी motivational-books और आपको successful लोगों की success-story पड़ना चाहिए। जिससे आपके दिन की अच्छी शुुरुआत हो।

अगर आप अपने दिन की शुरुआत अच्छे विचारों से करते हैं, तो यकीन मानिए दोस्तों आप जीवन में बहुत तरक्की करने वाले है। सबसे पहली बात तो हमेशा नेगेटिव लोगों से दूर रहना चाहिए क्योंकि वह आपके जीवन में अंधकार के कुछ नहीं करते हैं।

Thought of the day in hindi- 50 प्रेरणादायक सुविचार

” मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से ईश्वर नहीं मिलते हैं”

Thought of the day in hindi

“सफल वही व्यक्ति होता है, जो दूसरे की आलोचना से एक मजबूत आधार तैयार करता है”

Good thoughts of the day in hindi

” कोई भी दिन अच्छा या खराब नहीं होता है, दिन आपकी सोच के साथ शुरू होता है, और सोच के साथ समाप्त होता है”

अनमोल प्रेरणादायक सुविचार

” समय आपका है, चाहों तो सोना बना लो और चाहो तो सोने में गुजार दो”

Motivational thoughts of the day

” एक कामचोर कभी विजेता नहीं हो सकता, और एक विजेता कभी इरादा नहीं छोड़ता”

आज के सुविचार

Thought of the day hindi

” योग करें या ना करें, परन्तु जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का सहयोग जरूर करें”

Thoughts of the day

” किसी को मुश्किल वक्त में साथ देना, किसी पुन्य से कम नहीं है”

आज के मोटिवेशनल कोट्स

“इंसान को सिर्फ ईश्वर के आगे ही झुकना चाहिए, किसी दूसरे के सामने झुकना परमात्मा का अपमान हैं”

Motivational thoughts in hindi

” हाथ से किया गया दान और मुख से लिया गया भगवान का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता है”

प्रेरणादायक विचार

“जीवन में हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए, आपको समय के अनुसार बदलते रहना चाहिए”

Thoughts of the day in hindi

आज के अनमोल सुविचार

” बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती, झुक जाएं मा बाप के चरणों में उसकी झोली कभी खाली नहीं होती”

Inspiring thoughts of the day in hindi

“कुछ कर गुजरने के लिए सही समय नहीं मन चाहिए, साधन सभी जुट जाएंगे संकल्प का धन चाहिए”

Inspirational thoughts in hindi

“अपनों की बुराई एकांत में करों, लेकिन प्रशंशा सबके सामने करना चाहिए”

Thoughts of the day hindi

” धन को बर्बाद करने पर तो आप सिर्फ निर्धन होते हैं, लेकिन समय को बर्बाद करने पर आप जीवन का एक हिस्सा गवा देते हैं”

प्रेरणादायक विचार हिंदी

“सदैव ऊपरवाले पर विश्वास रखिए, तुम्हें इससे बेहतर दिया जाएगा जो तुमसे लिया गया है”

आज के अनमोल सुविचार

आज के अनमोल वचन

“दुनियां सिर्फ नतीजों को ईनाम देती हैं, कोशिशों को नहीं”

आज के अनमोल वचन

“ज़िन्दगी जीने के लिए क्या चाहिए, सिर्फ एक शख्स जो आपसे ज्यादा आपसे प्यार करे”

आज के अनमोल प्रेरणादायक वचन

“खुद का शिक्षक बनकर, खुद को ज्ञान देना ही सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हैं”

Thought of the day  in hindi

“जीवन में आप चाहे जितनी किताबे पड़ ले, जीतने अच्छे शब्द सुन ले, जब तक आप उनको अपने जीवन में नहीं उतारेंगे आप सफल नहीं हो सकते”

Inspiring thoughts in hindi

“इस संसार में अनेक कलाए है, और सबसे अच्छी कलाए है, दूसरे के दिल को छू जाना”

Motivational thoughts

Thoughts of the day hindi

“लोग आपकी सफलता देखते हैं, लेकिन उसके पीछे का त्याग और मेहनत नहीं देखते हैं”

Thought of the day in hindi

“केवल ज्ञान ही मनुष्य का सबसे बड़ा शस्त्र है, जो कहीं भी, किसी भी समय और किसी भी परिस्थिति में उसका साथ नहीं छोड़ता है”

अनमोल वचन हिंदी में

“एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता है, इसलिए जीवन में मुश्किलों का डटकर मुकाबला करना चाहिए”

Thoughts of the day hindi

“अक्सर जो व्यक्ति समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते हैं, वह एक और गलती कर देते हैं”

 thought of the day in hindi

“विश्वास वह चीज है, जो उजड़ी हुई दुनिया में फिर से प्रकाश ला देता है”

अनमोल प्रेरणादायक विचार

आज के सुविचार हिंदी में

“अगर परमात्मा से आपका रिश्ता मजबूत है, तो आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है”

Thoughts in hindi

“जब थक जाओ तो आराम कर लेना, लेकिन हार मत मान लेना”

Inspiring thought of the day in hindi

“पागल लोग ही इतिहास रचते हैं, समझदार तो सिर्फ उनके बारे में पड़ते हैं”

Motivational thoughts of the day in hindi

“निकलता है रोज सूरज यह बताने के लिए, की उजाले बांट देने से उजाले कम नहीं होते हैं”

आज के सुविचार

“उम्र कोई भी हो ज़िन्दगी रोज कुछ ना कुछ सबक सिखाती है”

Motivational thoughts

“पहले आयु में बड़े का सम्मान होता था, अब आय में बड़े का सम्मान होता है”

दिन का सुविचार हिंदी में

“पहाड़ों पर बैठकर तप करना आसान है, लेकिन परिवार के बीच रहे कर धैर्य बनाए रखना कठिन है, और यहीं तप हैं”

सफलता के अनमोल वचन

Thoughts of the day hindi

“अक्सर झूठे इंसान की मीठी बातें होती है, और सच्चे इंसान की कड़वी बाते होती हैं”

The Quotes of the day in hindi

“सब कुछ खोकर आपमें कुछ करने की हिम्मत है, तो समझ लीजिए आपने कुछ नहीं खोया है”

अनमोल प्रेरणादायक विचार हिंदी

“जिस भी काम को हम परमात्मा की याद में करते हैं, फिर उस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी परमात्मा की हो जाती हैं”

दिन के सुविचार

“कोई भी असफलता मुझ पर हावी नहीं हो सकती, जब तक मेरा सफलता प्राप्त करने का इरादा मजबूत हो”

 thought of the day in hindi

“सकारात्मक सोच हमारे भविष्य का निर्माण कर रहा है, और नकारात्मक सोच भी हमारे भविष्य का निर्माण कर रहा है”

Thought of the day in Hindi

“समय और शक्ति व्यर्थ ना जाए, इसके लिए पहले सोचो और फिर करों”

thought of the day in hindi

“मान की इच्छा छोड़ स्वमान में टिक जाओ, तो मान परछाई के सम्मान पीछे आएगा”

“संकल्प द्वारा भी किसी को दुःख ना देना, यही अहिंसा हैं”

“दृष्टि को अलोकिक, मन को शीतल, बुद्धि को रहमदिल और मुख को मधुर बनाओ”

“अच्छा सोचोगे तो अच्छा होगा, बुरा सोचोगे तो बुरा होगा, आप वही बनोगे जो आप दिनभर सोचते हैं”

सुबह उठते ही 6 काम जरूर – morning good habits

Meditation

हमेशा उठते ही काम पर लग जाना अच्छा नहीं है, अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सकते। सुबह उठने के बाद आपको सबसे पहले अपने मन और दिमाग को शांत करना चाहिए। मेडिटेशन करते समय अपने आप को शांत कीजिए और ईश्वर की प्राथना कीजिए ईश्वर का धन्यवाद कीजिए। सभी लोगों के लिए दुआ कीजिए, और पॉजिटिव सोच के साथ अपने दिन की शुरुआत कीजिए।

Affirmation

जब आप सुबह अपने आप को पूरी तरह से शांत कर लेते हैं, उसके बाद आपको affirmation करना चाहिए। इसमें आप निम्न वाक्यों को दोहरा सकते हैं
मै स्वस्थ हूं, मै सफलता की और तेजी से बढ़ रहा है, सफलता अब मेरी है, मेरा आज का दिन अच्छा निकलेगा, मै रोज नया सीख रहा हूं, मेरे काम में मुझे success मिल रही है, मेरे आस पास अवसर ही अवसर है, मै दिन रात प्रगति कर रहा हूं। इस तरह से आप यह वाक्य रोज दोहरा सकते हैं।

visualization

अब आप अपने दिमाग में सफलता को visualise करें, की आपको बहुत बड़ी सफलता मिल गई है। ऐसा करने से आप बहुत जल्दी सफलता के शिखर पर पहुंच जाएंगे क्योंकि जो आप बार बार सोचते हैं वहीं आप बन जाते हैं।

Exercise

जीवन में सफल होने के साथ साथ अपने स्वास्थ और शरीर का फीट रहना भी आवश्यक है और यह आपके अच्छे दिन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए आपको हर दिन सुबह 30 मिनट का किसी भी प्रकार का साधारण व्यायाम करना चाहिए।
व्यायाम करने से आपके शरीर में अनेक प्रकार के हार्मोन सीक्रेट होते हैं जो आपकी शारीरिक शक्ति बढ़ाने के साथ साथ मानसिक विकास भी बढ़ाने में मदद करते हैं।

Reading

जीतने भी सफल लोग है, महान लोग हैं, करोड़पति है सभी हर दिन कम से कम एक घंटा किताब पड़ते हैं। अगर आपको अपने जीवन को सफल बनाना है और आप चाहते हैं कि मेरा दिन अच्छा निकले तो आप रोजाना कम से कम 30 मिनट अच्छी और motivational-book reading करना शुरू कर दीजिए।
बुक पड़ने से व्यक्ति को लेखक के पूरे का निचोड़ कुछ ही दिनों में मिल जाता है, और बुक पड़ने वाला व्यक्ति हमेशा शिखर पर रहता है।

Writing

जो आपने पड़ा है, उसमें से आपको जो लाइन अच्छी लगी है, उसको अपने नोटबुक में लिख लेना चाहिए। या फिर आप अपने दिन की प्लानिंग लिखित रूप में कर लेना चाहिए यह लिखने की आदत भी आपको कामयाब इंसान बनाती हैं। यह good habits हर सफल व्यक्ति में पाई जाती है।

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आप thought of the day in hindi से अपने दिन की शुरुआत करते हैं। तो आपका दिन बहुत अच्छा निकलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *