Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट allsafal पर, इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम जानेंगे। Thirsty crow story- प्यासे कौवा की कहानी inspirational story जिससे हमें जीवन में आगे बढ़ने और मुश्किल वक्त में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिलेगी।
दोस्तों जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए हमें मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है। मोटिवेशन हमें ऐसे ही motivational-story and moral story से मिलता है। इस लिए हर व्यक्ति को जीवन में ऐसी कहानियों को जरूर पड़ना चाहिए, जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। आज हम ऐसी ही thirsty crow story in hindi जानने वाले है जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
The thirsty crow story-प्यासे कौवा की कहानी inspirational story
एक बार एक कौवा था, गर्मी का मौसम चल रहा था कौवा बहुत प्यासा था, वह पानी की तलाश में इधर उधर घूम रहा था। प्यास के कारण कौवे की हालत बिगड़ती जा रही थी। कौवा एक जगह से दूसरी जगह पानी की तलाश कर रहा था।
उड़ते उड़ते कौवा को एक खेत में पानी का घड़ा दिखा वह उस पानी के घड़े के पास गया। पानी का घड़ा आधा पानी से भरा हुआ था। कौवा की चोच पानी तक नहीं पहुंच रही है, वह सोचने लगा और उपाय खोजने लगा। तभी पानी के मटके के पास छोटे छोटे पत्थर के कंकड़ पड़े हुए थे। कौवे को उपाय सूझा और वह अपनी चोंच से कंकड़ उठाता और पानी के मटके में डालने लगा। इससे पानी ऊपर आने लगा और कौवा कंकड़ डालता रहा, पानी ऊपर आ गया। कौवा ने खुशी से पानी और उड़ गया। कौवा बहुत खुश था।
Moral this thirsty crow story
Thirsty crow story करना से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि, जीवन में चाहे जितनी कठिन परिस्थिति हो। अगर हम सूझ बूझ और धैर्य के साथ काम करते हैं तो हर मुश्किल आसान हो जाती है और अंत में हमें जीत मिलती है।
जीवन में चाहे जितनी कठिन परिस्थिति हो व्यक्ति को कभी हार नहीं मानना चाहिए, क्योंकि ईश्वर ने आपको मुश्किल वक्त दिया है तो उसका निवारण भी दिया है। मुश्किल वक्त हर व्यक्ति के जीवन में आता है, अक्सर ईश्वर हमारी परीक्षा लेता है कि हम मुश्किल वक्त में कैसा रिएक्ट करते हैं।
अंत में विजय उसे है मिलती है, जो धैर्य और साहस के साथ अपना कार्य करता है जो हार नहीं मानता है।
Conclusion
Story of thirsty crow करना से हमें प्रेरणा मिलती है कि जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए। मेहनत करते रहना चाहिए क्योंकि मेहनत करने वाले की कभी नहीं होती है। आशा करते हैं आपको thirsty crow story पसंद आई होगी।
Thirsty crow story in english
Hello everyone Welcome to all of you once again on our site allsafal, in this important article we will know. Thirsty crow story- The story of thirsty crow which will inspire us to move forward in life and keep moving forward in difficult times.
Friends, we need motivation to keep moving forward in life. Motivation gets us from such Motivational story and moral story. That is why every person must have such stories in life, which motivates us to move forward. Today we are going to know such a thirsty crow story in english , from which we will get to learn a lot.
Story of thirsty crow
Once upon time there was a crow, the summer season was going on, the crow was very thirsty, the crow was wandering here and there in search of water. The crows were in critical condition due to thirst. The crow was searching for water from one place to another.
The sight of a flying crow showed a pot of water in a field and he went to the pitcher of that water. The water pot was half filled with water. The crow’s crocodile is not reaching the water, he starts thinking and finding a solution. Then small stone pebbles were lying near the water pot. The crow thought the remedy and he lifted the pebble from his beak and started pouring it in the pot of water. The water started coming up and the crow kept pouring pebbles, the water came up. The crow happily watered and flew away. The crow was very happy.
Moral this story
Doing a thirsty crow story gives us inspiration, no matter the difficult situation in life. If we work with thought and patience, then every difficulty becomes easy and in the end we win.
Regardless of the difficult situation in life, a person should never give up, because God has given you a difficult time, you have also given him redress. Difficult times come in every person’s life, often God tests us how we react in difficult times. In the end, Vijay gets him, who does his work with patience and courage, who does not give up.