Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट allsafal पर. इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम जानेंगे बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की बायोग्राफी के बारे में. साथ ही success story of aamir khan in hindi के बारे में भी जानेंगे कि कैसे एक व्यक्ति जो पढ़ाई में जीरो है लेकिन बॉलीवुड में सुपर स्टार है.
दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि जब हम सफल लोगों की success-story के बारे में पड़ते हैं तो हमें भी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं. अगर हम सफल लोगों के बारे में पड़ते हैं तो हमें भी उनकी तरह सोचने समझने और करने का तरीका मिलता है.
इसलिए हम हर व्यक्ति को कहना चाहेंगे, अगर आप अपने सपने पूरे करना चाहते हैं, आप कामयाब और सफल होना चाहते हैं. तो आपको motivational-story and best books आदि को पड़ते रहना चाहिए और उनमें दिए गए प्रेरणादायक विचार को जीवन में इस्तेमाल करना चाहिए.
Success story of Aamir Khan in hindi-आमिर खान की बायोग्राफी
Biography of Aamir Khan in Hindi
जन्म – 14 march 1965 मुम्बई बांद्रा महाराष्ट्र.
Aamir Khan father and mother – ताहिर हुसैन ( फिल्म निर्माता ), जीनत हुसैन
Aamir Khan wife – kiran rav 2005 करना, वर्तमान, आमिर खान एक्स वाइफ रीना दता 1987-2002 तलाक
Best actor aamir khan net worth in indian rupees – 1434 करोड़ रुपए, usd 205 million dollars, Aamir Khan age– 55 years, Aamir Khan profession – indian bollywood actor, director, producer, Aamir Khan education – 12th
Aamir Khan history in hindi
आमिर खान का जन्म भारत के प्रसिद्ध शहर मुंबई में हुआ है, वे मुस्लिम परिवार में जन्मे. आमिर खान मौलाना अबुल कलाम आजाद के वंशज होने के कारण उनका कनेक्शन अफ़ग़ानिस्तान के हेरात शहर में देखें जाते हैं. आमिर खान भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन के भी वंशज हैं और भारत के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉक्टर नजमा हेपतुला के दूसरे भतीजे हैं.
The Aamir Khan life story in hindi
कहते हैं कि जन्म से पहले ही आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन ने उनका नाम आमिर रख दिया था, आमिर का अर्थ होता है नेतृत्व करने वाला. आमिर खान बचपन से ही बातुन, शरारती और रोब झाड़ने वाले व्यक्ति थे और बड़े बड़े सपने देखते थे.
उन्होंने विले पार्ल स्थित एमएन कॉलेज में दाखिला लिया, जहां उन्हें होम वर्क के लिए आए दिन मुर्गा बनना पड़ता था और हथेली पर बैंत खानी पड़ती थी. इसलिए जैसे तैसे वे बाहरवी तक ही पड़ पाएं तब उन्हें कॉमिक्स पड़ने का बहुत शौक था बाद में ड्रामा और स्पोर्ट्स भी उनके शौक बन गए वे टेनिस और क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी थ.
Aamir Khan success story in hindi
करना तब उनके पिता ने सलाह दी कि अपने चाचा नासिर हुसैन के असिस्टेंट बनकर एक्टिंग और फिल्म मेकिंग का अध्यन करों? फिर कयामत से कयामत तक फिल्म से उन्होंने हीरो बनने का सपना भी साकार कर लिया. उसके बाद उनके कैरियर में काफी उतार चड़ाव आये, परन्तु होली फिल्म से वे लोगों के दिलों में छा गए.
कुछ समय पहले उन्होंने आमिर खान प्रोडक्शन की स्थापना की, लगान फिल्म का निर्माण किया और सफल निर्माता बन गए इस तरह से अमीर खान एक बॉलीवुड के सुपरस्टार बनने के साथ साथ सफल फिल्म निर्माता भी बन गए हैं. कहीं फिल्मों में आमिर खान ने संगीत लिखे भी और गाए भी साथ ही हम हैं राही प्यार के कि स्क्रिप्ट में सहायक लेखक की भूमिका भी निभा चुके है.
Mister परफेक्टनिस्ट आमिर खान बॉलीवुड के सुपरस्टार है, उन्होंने कहा हिट फिल्में दी हैं, उनकी हाइट कम होने के बाद भी बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाया हैं. आमिर खान ने अनेक मुश्किलों के बाद भी ऐसी सफलता हासिल की है जिसकी लोग सपने देखते हैं। वह अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर कहीं सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं। साथ ही आमिर खान सुपरस्टार होने के साथ एक सफल निर्माता भी, उन्होंने लगान, दंगल जैसी फिल्मों को बनाया है और एक सफल डायरेक्टर भी बन गए हैं. जिसके कारण उनको best director award से सम्मानित किया है.
Aamir Khan success ratio
अगर हम आमिर खान के सक्सेस ratio के बारे में बात करें तो उनकी पांच से ज्यादा फिल्म ने 300 करोड़ का कारोबार किया है वह बॉलीवुड में सबसे महंगे स्टार है. आमिर खान की 2005 के बाद लगभग सभी फिल्में सुपरहिट हुई है बाकी के बॉलीवुड एक्टर से कहीं ज्यादा success ratio हैं। आमिर खान की फिल्म दंगल ने सबसे ज्यादा कमाई करी है, वह फिल्म भारत ही नहीं अनेक देशों में सुपर हिट हुई है. आमिर खान कहते हैं ” लोगों को इसलिए याद नहीं किया जाता है कि वे कितनी बार असफल हुए, बल्कि इसलिए याद किया जाता है कि वे कितनी बार सफल हुए हैं.”
Success tips by Mr Aamir Khan
दूसरों पर भरोसा कीजिए, खुदपर संयम रखीए, क्योंकि भरोसे का अर्थ है भगवान से जुड़ना और संयम का अर्थ है तन, मन धन के प्रति नैतिक प्रतिबद्धता. यदि आप तन से कमजोर है तो मन और धन का लाभ नहीं पहुंचा पाएंगे। और मन कमजोर है तो तन और धन बोझ बन जाएंगे फिर आपका जीवन गीली लकड़ी से धुंए जैसा हो जाएगा.
कहावत है कि असंतुलित जीवन गीली लकड़ी की तरह है, इससे धुंआ ही उठेगा, इसलिए अपने अंदर भरोसा और संयम की अग्नि प्रज्वलित कीजिए. यह रिस्क लेने में काम आएगी, फिर जितना रिस्क फैक्टर मजबूत होगा, कामयाबी भी उतनी बड़ी मिलेगी.
Conclusion
करना उम्मीद करते हैं आपको success story of aamir khan in hindi से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली होगी.
Inside Contents