Jeff Bezos quotes in hindi

Jeff Bezos Quotes In Hindi जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार

Jeff Bezos दुनियां के सबसे अमीर व्यक्ति तो है ही, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह कैसे एक छोटे से गेराज लेकर Amazon के मालिक बने हैं और आज 200 बिलियन डॉलर के मालिक है यानी विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. Jeff Bezos Quotes In Hindi से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं, जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार से हम उनके सोचने का तरीका जान सकते हैं कि एक अमीर व्यक्ति कैसे सोचता है.

दोस्तों आप भले ही जैफ बेज़ोस को जानते हैं या नहीं जानते हैं लेकिन आपने Amazon का नाम जरूर सुना होगा और आपने Amazon से कभी ना कभी शॉपिंग भी की होगी. आज Amazon दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टोर हैं हर किसी के पास हैं, Amazon की स्थापना करने वाले Jeff Bezos के motivational quotes हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान कर सकते हैं. अगर हम उनको समझ कर जीवन में उनके Inspiring quotes को फॉलो करें.

Jeff Bezos Quotes In Hindi जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार

अच्छे समय में लोगों का ध्यान सबसे महत्वपूर्ण चीज़ों पर केन्द्रित कराना बहुत कठिन है

Jeff bezos quotes in hindi

महान व्यवसाय कभी भी किसी एक संस्था से नहीं बनते हैं, वहां बहुत सारे विजेताओं के लिए जगह होती ह

Jeff bezos quotes in hindi

अपने vision को लेकर जिद्दी रहो, लेकिन डिटेल्स को लेकर लचीले रहो

Jeff bezos quotes in hindi

लाभ प्राप्त करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है, नहीं तो हम इस बिजनेस में नहीं होते हैं

Jeff bezos quotes in hindi

यदि आप आलोचना नहीं झेलना चाहते तो भगवान के लिए कभी कुछ नया try ना करिए

Jeff bezos quotes in hindi

जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार

हमारे competitors को हमारे ऊपर फोकस करने दो, जबकि हम कस्टमर पर फोकस बनाएं रखेंगे

जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार

हम तब पैसा बनाना चाहते हैं जब लोग हमारे प्रोडक्ट प्रयोग करें, ना कि जब वे हमारे प्रोडक्ट खरीदे

जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार

मै जानता था कि अगर मै असफल हो जाता हूं तो मुझे अफसोस नहीं होगा, लेकिन मै जानता था कि एक चीज जिसका मुझे अफसोस हो सकता है, वो है प्रयास ना करना

जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार

एक बड़ी गलती जो लोग करते हैं, वो हैं अपने ऊपर किसी रुचि को थोपने का प्रयास करना, आप अपने जुनून को नहीं चुनते हैं, आपका जुनून आपको चुनता है

क्या आप जानते हैं, अगर आप एक कस्टमर को दुःखी करते हैं तो वो पांच दोस्तो को नहीं 5000 हजार दोस्तों को बताएगा

जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार

मै किसी और के यूजर इंटरफेस पर अपनी क्रिएटिव एनर्जी का इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं

जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार

Jeff Bezos Quotes

यदि आप ये निश्चय करें कि आप सिर्फ वहीं चीज करेंगे जिनके बारे में आपको पता है, वे काम करेंगी तो आप बहुत सारे अवसर गवा देंगे

मेरा मानना है कि यदि आप कुछ नया करने जा रहे हैं तो लोग आपको गलत समझंगे, उसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए

Jeff Bezos Quotes

सबसे अच्छी कस्टमर सर्विसेज वों हैं,जब कस्टमर को आपको काल करने की जरूरत ना पड़े, आपसे बात करने की जरूरत ना पड़े, बस काम चलता रहे

मात्र सबसे जरूरी चीज है, जुनून के साथ ग्राहक पर फोकस करना, हमारा लक्ष्य दुनियां की सबसे ज्यादा कस्टमर सेंट्रिक कंपनी बनाना

जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार

एक कंपनी को चमकदार होने का आदि नहीं होना चाहिए, क्योंकि चमकदार चीजें ज्यादा दिन तक नहीं चलतीं हैं

जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार

एक आम question जो बिजनेस में पूछा जाता है, वो है क्यों? ये एक अच्छा question है, लेकिन एक उतना ही जायज प्रश्न है, क्यों नहीं

अगर आप अपने बिजनेस को डिटेल्स में नहीं समझते हैं तो आप फैल हो जाएंगे

Jeff Bezos Quotes

हम चीज़ों को सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहते हैं क्योंकी हम उन्हें कर सकते हैं, बल्कि हम व्यर्थ कुछ नहीं करना चाहते हैं

आपको भविष्य में झाकना होगा और पता लगाना होगा कि क्या करना है? क्योंकि शिकायत करना कोई रणनीति नहीं है

जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार

Inspiring quotes by jeff bezos in hindi

यदि आप हर साल अपने द्वारा किए जाने वाले प्रयोगों को दोगुना कर दें, तो आप अपनी आविष्कार शीलता को दोगुना कर लेंगे

जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार

किसी बिजनेस को बढ़ाने के दो तरीके हैं आप जिस चीज में अच्छे हैं उसे समझे और वहां से आगे बढ़े या यह पता लगाएं कि आपके कस्टमर क्या चाहते हैं और बैकवर्ड काम करें तब भी इसके लिए नई स्किल्स सीखने की आवश्यकता किंडल बैकवर्ड काम करने का एक उदाहरण है

बिजनेस में जो खतरनाक है वह है विकसित ना होना

Inspiring quotes by jeff bezos in hindi

अगर आपका कस्टमर बेस आपके साथ उम्र दराज हो रहा है तब आप अप्रचलित या प्रसांगिक हो जाएंगे, आपको लगातार पता लगाना होगा कि आपके नए ग्रह कौन है और आप हमेशा के लिए युवा रहने के लिए क्या कर रहे हैं

दो तरह की कंपनियां होती है, वह जो ज्यादा चार्ज करने के लिए काम करते हैं और वह जो कम चार्ज करने के लिए काम करती है, हम दूसरी वाली होंगे

संतुष्टि के लिए बहुत सारे मार्ग हैं और आपको उसे खोजने की जरूरत है जो आपके लिए काम करें

Inspiring quotes by jeff bezos in hindi

क चीज जिसकी मैं लोगों को सलाह देना चाहूंगा वह है कि वह हमेशा लॉन्ग टर्म में सोचे, बहुत सारे लोग और मैं उनमें से सिर्फ एक नहीं हूं, मानते हैं कि तुम्हें बस अभी के लिए जीना चाहिए

जो चीज मुझे मोटिवेट करती है वो मोटिवेशन का बहुत साधारण रूप है, और वो है बाकी लोग मुझ पर भरोसा कर रहे हैं, मोटिवेटेड रहना इतना आसान है

Inspiring quotes by jeff bezos in hindi

ऐसी चीजें खोजना मुश्किल है जो ऑनलाइन नहीं बिक सकती

Inspiring quotes by jeff bezos in hindi

Motivational quotes by jeff bezos in hindi

पुरानी दुनिया में आप 30% प्रतिशत समय एक शानदार सर्विसेस खड़ी करने में लगाते थे, और 30 प्रतिशत उसके बारे में बताने में, नई दुनिया में यह चीज उलटी है

मैं यह बात पसंद करता हूं कि लोग मुझ पर भरोसा करें

Motivational quotes by jeff bezos in hindi

लोग मंगल ग्रह का दौरा करेंगे वह मंगल ग्रह को व्यवस्थित करेंगे और हमें करना चाहिए क्योंकि यह अच्छा है

Motivational quotes by jeff bezos in hindi

मुझे लगता है कि मैं कहीं तरह से एक बहुत नासमझ व्यक्ति हूं

Motivational quotes by jeff bezos in hindi

हमारे दृष्टिकोण है कि हम अधिक बेच पाएंगे यदि हम लोगों को खरीददारी के निर्णय में मदद करें

Motivational quotes by jeff bezos in hindi

कड़ी मेहनत करो मजे करो और इतिहास बना हो

Motivational quotes by jeff bezos in hindi

जो हमें करने की जरूरत है वह है हमेशा भविष्य में देखना

जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार

Top 10 Success Rules of Jeff Bezos In Hindi

हम आपको बताएंगे दुनियां के सबसे अमीर व्यक्ति जैफ बेज़ोस की सफलता के नियम top 10 success Rules of Jeff bezos in hindi की कैसे उन्होंने Amazon की स्थापना की और उसको दुनियां की सबसे बड़ी ऑनलाइन स्टोर बनाया. अगर आप भी जैफ बेज़ोस की सफलता का रहस्य जानना चाहते हैं तो लेख को अंत तक पड़े.

Focus on your Customers ( अपने ग्राहक पर ध्यान दें )

दुनियां के सबसे अमीर व्यक्ति जैफ बेज़ोस कहते हैं कि अगर आपको अपने बिजनेस या सर्विसेस में सफल होना है तो सबसे पहले आपको अपने ग्राहक की बातों, रिएक्शन, फीडबैक पर ध्यान देना चाहिए. आपको अपने कस्टमर से पूछना चाहिए कि आपको क्या चाहिए और उसको अपने business या सर्विसेस में इंप्लीमेंट करना चाहिए.

जैफ बेज़ोस कहते हैं कि अगर आप अपने एक कस्टमर को दुःखी करते हैं तो वह यह बात 5000 अपने दोस्तों को बताता है.
इसलिए बिजनेस में बड़ी सक्सेस के लिए कभी भी अपने customer को इग्नोर नहीं करना चाहिए, बल्कि आपको यह बात ध्यान रखना चाहिए कि ग्राहक को क्या चाहिए, कैसे हम अपने कस्टमर की प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं. इस बात पर आपको हमेशा फोकस करना चाहिए क्योंकि सफलता के लिए यह बहुत जरूरी है

Be Resourceful ( साधन संपन्न बनो )

यानी जैफ बेज़ोस कहते हैं कि आप जो भी कर रहे उसके लिए आप के पास पर्याप्त, नॉलेज, ज्ञान, साधन, संसाधन, प्लानिंग, माल, सॉफ्टवेयर और मार्केटिंग का तरीका सब कुछ होना चाहिए तभी आप संभव है कि आप इस कॉम्पिटिशन के युग में सफल हो सकते हैं.
क्योंकि अगर आपके पास यह सब कुछ नहीं है और आप कोई भी काम स्टार्ट कर देते हैं तो आप असफल हों जाते हैं.

Love What do you ( अपने कार्य से प्यार करो )

जब आप अपने कार्य से प्यार करते हैं तो उसे पूरे मन से करते हैं और जब आप कोई काम पूरे मन से करते हैं तो वह काम आप सबसे अच्छी तरह से करते हैं और आपको बेहतर रिजल्ट मिलते हैं.
इसलिए जैफ बेज़ोस कहते हैं कि आप जो कर रहे हैं उससे आपको एक लड़की की तरह प्यार होना चाहिए ताकि हर समय आपको वहीं कार्य दिखे और आप अपने कार्य में पागल हो जाएं. क्योंकि जब तक आप अपने कार्य में पागल नहीं हो जाते हैं आपको बहुत बड़ी सफलता नहीं मिलने वाली है.

Act On Your Great Ideas ( अपने महान विचारो पर कार्य करो )

विश्व का सबसे अमीर व्यक्ति जैफ बेज़ोस कहते हैं कि आपको अपने महान आइडिया पर कार्य करना चाहिए क्योंकि ये वहीं आइडिया है जो आपकी दुनियां से अलग पहेचान बानएंगे. क्योंकि जब आप दूसरों के आइडियाज कॉपी करते हैं तो आपकी कोई अलग पहेचान बनती है.

हर इंसान के दिमाग में कहीं प्रकार के ideas आते हैं, लेकिन आपको इन्हीं आइडियाज को फॉलो करना है जो महान है और आपको करने में मजा आता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप एक दिन बहुत बड़ी सफलता हासिल कर पाएंगे.

Be a visionary ( दूरदर्शी बनो )

जैफ बेज़ोस कहते हैं कि हर युवा को एक विजनरी बनना चाहिए, हमेशा लॉन्ग टर्म में सोचना चाहिए क्योंकि शॉर्ट टर्म में मिली सफलता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाती है. एक विजनरी आदमी हर जगह सफलता हासिल करता है,

क्योंकि वह दूर दूर की सोचता है और वह भविष्य में झाक कर देखता है और फिर उसी के अनुसार एक्शन लेता है. जैफ बेज़ोस कहते हैं कि जब हमने Amazon की शुरुवात करी थीं तो उसको लॉन्ग टर्म में सोचा था और यहीं कारण है कि आज वह दुनियां की सबसे बड़ी कंपनी है.

Be effective ( असरदार बनो )

आपको जीवन में इफेक्टिव बनना चाहिए, जहा भी आप जाएं और जो भी आप काम करें वाह पर अपना असर जरूर बना रहे. जैफ बेज़ोस कहते हैं कि इफेक्टिव का मतलब यह नहीं है कि आपको लोग याद रखें, बल्कि यह है कि आप अपना कार्य ऐसे करें जिससे में आपकी छाप छूट जाएं.

Learn how to deal with critics ( आलोचकों से निपटना सीखें )

जैफ बेज़ोस का कहना है कि अगर आप दुनियां से अलग काम कर रहे हैं, आप कुछ नया कर रहे हैं तो आपको दुनियां की आलोचना सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए. लेकिन आपको आलोचकों से निपटना भी आना चाहिए, आपको उनकी बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि जब तक आप अपने कार्य में सफलता हासिल नहीं कर लेते हैं तब तक लोग आपकी और आपके कार्य की आलोचना करेंगे.

Be willing to be misunderstood ( गलत समझा जाने के लिए तैयार रहें, क्योंकि जब आप कुछ नया करते हैं और दुनियां को बदलने की बात करते हैं तो आपको गलत तो समझा जाएगा. इसलिए आपको तैयार रहना चाहिए

Start Small, यानी आपको शुरुवात छोटे लेवल से करना चाहिए, लेकिन आपका विजन लंबा होना चाहिए ताकि आप उसे भविष्य में बड़ा कर सकें, दुनियां का सबसे बड़ा.

Follow Your Intuition ( अपने अंतर्ज्ञान का पालन करें )

हर व्यक्ति को जीवन अतंर्ज्ञान के आधार पर ही कोई निर्णय लेना चाहिए, क्योंकि जब आप ऐसा करते हैं तो बहुत ही कम चांस है कि आप गलत निर्णय लेंगे. क्योंकि सारा ज्ञान आपके अंदर ही छिपा है, बस उसकी जानना ही शिक्षा हैं.

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको Jeff Bezos Quotes In Hindi अर्थात जैफ बेज़ोस के प्रेरणादायक विचार से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. और Success rules of Jeff bezos in hindi से आपको यह जानने का मौका मिला होगा कि जैफ बेज़ोस किस तरह से कार्य करते हैं. आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा, लाइक और शेयर जरुर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *