अगर विश्व में सबसे ज्यादा जीनियस के रूप जाना जाता है तो अल्बर्ट आइंस्टीन का नाम जरूर आता है, क्योंकि अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहीं सारे ऐसे आविष्कार किय हैं जिनको पहले कोई नहीं जानते थे. अल्बर्ट आइंस्टीन ने बहुत सारे आविष्कार किया है जिनके कारण उनको विश्व में सबसे प्रसिद्ध वैज्ञानिक के रूप में जाना जाता है. ऐसे महान और जीनियस वैज्ञानिक के motivational quotes हमारे जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन कर सकते हैं. हम जानेंगे Albert Einstein quotes in Hindi अर्थात अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरणादायक विचार
अल्बर्ट आइंस्टीन खराब याददाश्त के रूप में भी जाने जाते है, क्योंकि अक्सर वह तारीख, नंबर और नाम भूल जाते थे. एक बार अल्बर्ट आइंस्टीन किसी ट्रेन में सफ़र कर रहे थे किसी कारण उनका टिकट गुम गया, जब टीसी आया तो अल्बर्ट आइंस्टीन अपने जेब में टिकट खोजने लगें. तब ट्रेन के टीसी ने कहा श्री मान आपको टिकट देखने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मै अच्छी तरह से जानता हूं कि आपने टिकट खरीद लिया होगा.
तब अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा कि मैने टिकट तो खरीद लिया था, लेकि मुझे कहां जाना है यह पता नहीं है तो इस तरह से अल्बर्ट आइंस्टीन नाम भूल जाते थे.
Albert Einstein quotes in Hindi अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरणादायक विचार
समुद्री जहाज किनारों पर खड़े रहने पर सबसे ज्यादा सुरक्षित है, लेकिन वह किनारों पर खड़ा रहने के लिए नहीं बना हैं
यदि आप किसी कार्य को करने के सारे नियम जानते हैं, तो आप उस कार्य को सबसे बेहतर तरीके से कर सकते हैं
मूर्खता और बुद्धिमत्ता में यह फर्क है कि बुद्धिमत्ता की एक सीमा होती है
बीते हुए कल से सीखना, आज में जीना, कल के लिए आशा रखना, यहीं जीवन के मंत्र है
आप यह विचार हमारे youtube channel पर भी सुन सकते
जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज है, खुद से प्रश्न पूछना कभी बंद नहीं करना चाहिए
अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरणादायक विचार
कोई भी समस्या चेतना के उसी स्तर पर रह कर नहीं हल कि जा सकती हैं, जिस पर वह उत्पन्न हुई है
यदि मानव जीवन को जीवित रखना हैं तो हमें बिलकुल नई सोच की आवश्यकता होगी
क्रोध मूर्खो की छाती में ही बसता है
जब आप किसी सुंदर लड़की के साथ बैठे हैं तो आपको एक घंटा एक मिनिट के बराबर लगता है, लेकिन जब आप धधकते अंगारों के पास बैठे हैं तो आपको एक मिनिट एक घंटा के बराबर लगता है
एक सफल इंसान बनने का प्रयास मत करो, बल्कि मूल्यों पर चलने का प्रयास करो
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उस व्यक्ति ने जीवन में कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की
Albert Einstein Thought in Hindi
दो चीजें अनंत है, ब्रह्मांड मनुष्य की मूर्खता, मै ब्रम्हांड के बारे में ढर्डता से नहीं कहे सकता
इंसान को यह देखना चाहिए कि क्या है, यह नहीं कि उसके अनुसार क्या होना चाहिए
ईश्वर के सामने हम सभी बराबर बुद्धिमान है और बराबर मूर्ख भी है
कल्पना ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है
महान आत्माओं ने हमेशा मामूली सोच वाले लोगों के हिंसक विरोध का सामना किया है
सभी धर्म, कला और विज्ञान एक ही वृक्ष की शाखाएं हैं
Albert Einstein quotes in Hindi
अक्सर कठिन मुश्किलों के बीच ही अवसर छुपे होते हैं
शिक्षा वो है जो स्कूल में शिखाई गई चीज़ों को बुल जाने के बाद बचती है
एक सवाल है जो कभी कभी मुझे परेशान करता है, क्या मै पागल हूं या बाकी लोग पागल है
हमारा जीवन एक साइकिल की तरह है, अपना बैलेंस बनाएं रखने के लिए हमें चलते रहना होगा
जैसे ही आप सीखना बंद कर देते हैं, आप मरना शुरू कर देते हैं
ऐसा नहीं है कि मै बहुत स्मार्ट हूं, बस मै समस्या के साथ ज्यादा देर तक रहता हूं
Albert Einstein thoughts in hindi
आप कभी असफल नहीं होते हैं, जब तक आप प्रयास करना बंद नहीं करते हैं
मेरे पास बहुत अधिक टैलेंट नहीं है, बस मेरे अंदर बहुत अधिक जिज्ञासा है
नजरिए की कमजोरी चरित्र की कमजोरी बन जाती हैं,
वह सत्य है जो अनुभव के परीक्षण पर खरा उतरता है
कोई भी व्यक्ति बहुत अधिक पड़ता है और अपने दिमाग का प्रयोग कम करता है, वह सोचने की आलसी आदत में पड़ जाता हैं
मै महीनों और सालो तक सोचते रहता हूं, 99 में बार मेरा निष्कर्ष गलत होता है, लेकिन 100 वी बार में सही हो जाता हूं
शांति ताकत से कायम नहीं रखी जा सकती हैं, यह केवल समझ से प्राप्त की जा सकती हैं
रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में आनंद जगाना शिक्षक की सर्वोत्तम कला हैं
मूर्खता, एक ही कार्य बार बार करना और हर बार अलग रिजल्ट की कल्पना करना
Motivational Quotes by Albert Einstein In Hindi
प्रशंशा के भ्रष्ट प्रभाव से बचने का एक मात्र तरीका है, लगातार काम करते रहना
कभी कभी लोग उन चीज़ों के लिए बहुत अधिक मूल्य चुकाते हैं जो मुफ्त में मिल जाती है
मै कभी भविष्य के बारे में नहीं सोचता हूं यह बहुत जल्दी अा जाता है
जीनियस 1% टैलेंट है और 99% हार्ड वर्क हैं
जो छोटी छोटी बातों को लेकर लापरवाह होते हैं, उन पर गंभीर मामलों में विश्वास नहीं किया जा सकता है
मै सभी व्यक्तियों से एक जैसे ही व्यवहार करता हूं, चाहे कूड़ा उठाने वाला हो या महाविद्यालय का शिक्षक
एक चतुर व्यक्ति समस्याओं को हल कर देता है और एक बुद्धिमान उससे बच जाता है
Inspiring quotes by Albert Einstein In Hindi
धर्म के बिना विज्ञान लंगड़ा है और विज्ञान के बिना धर्म अंधा हैं
मुझे नहीं पता कि तृतीय विश्व युद्ध किन हथियारों से लड़ा जाएगा, लेकिन चोथा विश्व युद्ध लकड़ी और पथरों से लड़ा जाएगा
दुनिया जीने के लिए एक खतरनाक जगह हैं, उन लोगों की वजह से नहीं जो बुरे हैं, बल्कि जो कुछ करते नहीं है
अपने आप को खुश करने का सबसे अच्छा तरीका है, किसी और को खुश करना
एक सच्चा जीनियस स्वीकार करता है कि उन्हें कुछ पता नहीं है
अगर मेरा पास किसी समस्या को हल करने के लिए एक घंटा हैं तो, मै 55 मिनिट समस्या के बारे में सोचने में लगाऊंगा और 5 मिनिट उसका हल सोचने में लगाऊंगा
किसी भी प्रकार की कठिन समस्या व्यक्ति को स्वमं से मिलाती हैं
मै स्वर्ग और नर्क दोनों को अच्छा या बुरा नहीं कहता हूं क्योंकि मेरे दोस्त दोनों जगह रहते हैं
अगर तथ्य सिद्धांत से नहीं मिलते हैं तो तथ्यों को बदल डालिए
असली जोखिम से ही विश्वास की पहेचान होती हैं
यदि आप प्रशनता पूर्वक जीना चाहते हैं तो, अपने आप को लक्ष्यों से बांधो
Success Rules of Albert Einstein In Hindi
दोस्तों हम जानेंगे अल्बर्ट आइंस्टीन के सफलता के नियम, क्योंकि हम हर सफल और कामयाब व्यक्ति से बहुत कुछ सीख सकते हैं. आप सभी जानते हैं कि अल्बर्ट आइंस्टीन दुनियां के सबसे प्रसिद्ध वैज्ञानिक के रूप में जाने जाते हैं, उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया है. तो उन्ही से सीखते हैं उनकी सफलता का रहस्य क्या है अर्थात Success rules of Albert Einstein
Never be afraid to innovate ( नया करने से कभी मत डरो )
अल्बर्ट आइंस्टीन साहब कहते हैं कि किसी भी इंसान को कुछ नया करने से कभी नहीं डरना चाहिए, क्योंकि जब आप दुनियां म से हटकर कुछ नया करते हैं तभी आपकी पहेचान दुनियां में अलग बनती हैं.
हम सभी जानते हैं कि एक वैज्ञानिक की पूरी ज़िन्दगी नया ट्री करने में ही गुजरती हैं और अल्बर्ट आइंस्टीन हर समय कुछ ना कुछ नया करते रहते थे.
अल्बर्ट आइंस्टीन साहब कहते हैं कि जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं करी है उसने जीवन में कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की हैं. इसलिए हर व्यक्ति को अगर उसके मन में कभी कुछ नया विचार अा रहे हैं तो उनको करना चाहिए, ना कि असफलता के डर से डरना चाहिए.
Make the best of present ( वर्तमान का बेहतरीन उपयोग करें )
अल्बर्ट आइंस्टीन साहब कहते हैं कि, आपको अपने वर्तमान समय का सबसे अच्छा बेहतर उपयोग करना चाहिए ना कि आप पास्ट और फ्यूचर के बारे में सोचकर अपना कीमती समय बर्बाद करें. क्योंकि जब तक आप वर्तमान में बेस्ट नहीं करते हैं तो यकीन मानिए आपका फ्यूचर कभी भी अच्छा नहीं होने वाला है.
यहां पर अल्बर्ट आइंस्टीन साहब यह भी नहीं कहे रहे हैं हमें फ्यूचर की प्लानिंग भी नहीं करना चाहिए, फ्यूचर को प्लान करना बहुत अच्छी बात है.
जब आप अभी अपने कार्य में बेस्ट दे रहे हैं तो आपका फ्यूचर अपने आप बेस्ट होने लगता है और यहीं कारण है कि आप हर सफल और कामयाब व्यक्ति अपना पूरा जीवन वर्तमान में जीता है.
Keep learning ( लगातार सीखते रहो )
अल्बर्ट आइंस्टीन साहब कहते हैं जिस दिन आपने सीखना बंद कर दिया मान लीजिए आपने मरना शुरू कर दिया, इसलिए जीवन में कभी भी सीखना बंद नहीं करना चाहिए. जितना आप सीखते हैं उतना ही आप ज्यादा अच्छा कर पाते हैं.
अगर आप लगातार अपने क्षेत्र में सीखते रहते हैं तो यह आदत आपको दुनियां से अलग बनाती हैं और आप अपने क्षेत्र में सबसे बेस्ट कर पाते हैं. इसलिए हर व्यक्ति को लगातार सीखते रहना चाहिए और जीवन में कभी भी सीखना बंद नहीं करना चाहिए.
खुद के लिए करों
अल्बर्ट आइंस्टीन साहब कहते हैं कि आप जीवन में को कुछ भी कर रहे हैं वह खुद के लिए और अपनी खुशी के लिए करना चाहिए. क्योंकि दूसरे लोग तो तब तक खुश नहीं होंगे जब तक आप उस कार्य को सफल तरीके से समाप्त नहीं कर देते हैं. इसलिए जीवन में कभी भी दूसरो को खुश करने के लिए कार्य करना चाहिए.
Time management ( समय के पाबंद रहो )
अपने समय को बिल्कुल उस तरीके से खर्च करें जिस तरह से आप अपना धन खर्च करते हैं, खर्च किया गया धन तो वापिस कमा सकते हैं लेकिन एक बार आपने अपना कीमती समय किसी फालतू कार्य में बर्बाद कर दिया है वह वापिस कभी नहीं आने वाला है.
आपको अपना समय कभी भी खराब नहीं करना चाहिए, जब आप समय का सदुपयोग करते हैं तो आपका हर कार्य सफल होता है और आप भी हर क्षेत्र में सफल होते हैं.
Conclusion
उम्मीद करते हैं आपको Albert Einstein Quotes In Hindi अर्थात अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरणादायक विचार से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. Success Rules of Albert Einstein In Hindi से हमें प्रेरणा लेना चाहिए और उनके बताएं गए रास्ते पर चलना चाहिए.