एलोन मस्क वह शख्स है, जिन्होने अपनी लाइफ में वहीं काम किया है, जो दुनिया को असंभव लगते हैं, और आज भी वह इसे ही कही सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जो दुनियां को असंभव लगते हैं. ऐसे महान व्यक्ति सदी में एक दो ही होते हैं जो असंभव को संभव कर के दिखा देते हैं. ऐसे महान व्यक्ति के विचार यानी elon musk quotes in Hindi जानेंगे जिससे हम बहुत सीख सकते हैं.
एलोन मस्क वह शख्स है जिनके एक एक शब्द हमारे जीवन में मोटिवेशन भर देंगे, एलोन मस्क के प्रेरणादायक विचार को सिर्फ पड़ना ही नहीं है, बल्कि लाइफ में फॉलो भी करना हैं.
जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए हर व्यक्ति को मोटिवेशन कि जरूरत पड़ती है, वह मोटिवेशन खुद के अंदर का हो सकता है. या ऐसे महान लोगों की Success story , motivational quotes, and Motivational speech से मिलता रहता है. इस लिए हर दिन व्यक्ति अच्छे अच्छे लोगों की motivational story पड़ते रहना चाहिए.
Biography of Elon Musk in Hindi Elon Musk Quotes In hindi
एलोन मस्क का जन्म 28 जून 1971 एक दक्षिण अफ्रीका में हुआ है, वह 51 वर्ष के है
आवास – कैलिफोर्नया संयुक्त राज्य अमेरिका
नागरिकता– वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका
व्यवसाय – बिजनेस मैन, इंजीनियर, आविष्कारक, और इन्वेस्टर
Elon Musk NET worth 76.7 billions dollars according July 2020
बच्चे 6
पिता एरोल मस्क
माता मेई मस्क
एलोन मस्क के प्रेरणादायक विचार
आपको कुछ कर गुजरना हैं तो आपको बहुत मोटिवेट होना होगा, वरना आप हमेशा खुद को दुःखी ही करते रहोगे
मुझे ऐसा लगता है कि साधारण लोगों के लिए किसी असाधारण चीज को चुनना संभव है
कभी भी नई चीज करने से डरो मत, यह तो आपको दुनिया से अलग अलग बनाती हैं
आपको कोई चीज इसलिए नहीं करना चाहिए कि, वह अलग है बल्कि उसका बेहतर होना भी आवश्यक हैं
अगर आप कोई कंपनी बना रहे हैं, तो यह एक केक बनाने के तरह है, आपको इसमें सारी सामग्री सही मात्रा में डालनी पड़ेगी
जब मै कॉलेज पड़ता था, तब मै उन चींजो में शामिल होने लगा था, जो इस दुनिया में बदलाव लाए और आज मै वहीं करने लगा हूं
Elon musk quotes in hindi
धैर्य बहुत बड़ा गुण हैं, और मै इसे सीख रहा हूं, यह एक कठिन चीज है
आप जो भी अच्छी चीजें बनाना चाहते हैं उसे बनाने के लिए संकल्पवान बनें, उसमें जो भी गलत चीज है उसे खोजें और ठीक करे, अपने दोस्तों से नेगेटिव फीडबैक लेते रहे
असफलता एक विकल्प है, अगर कोई व्यक्ति असफल नहीं हो रहा है तो समझ लें कि वह इनोवेट नहीं कर रहा है
अगर कुछ बेहद जरूरी है, तो भले चींजे आपके खिलाफ हों, फिर भी आपको वो करना चाहिए
लोग बेहतर तरीके कार्य तब करते हैं, जब उन्हें पता होता है कि मेरा लक्ष्य क्या है
Elon Musk Quotes Wallpaper
लगातार कोशिश करते रहिए की आप और बेहतर कार कैसे कर सकते हैं, और खुद से प्रश्न करते रहें, यह एक बेस्ट एडवाइस हैं
एक एंटरप्रेन्योर होना शीशा खाने और मौत की खाई में घूरने जैसा हैं
पहला कदम ये स्थित करना हैं की कोई चीज संभव है, उसकी संभावना घटित होगी,
एक ही टोकरी में सारे अंडे रखना ठीक है, जब तक कि आप ये कंट्रोल कर सके कि टोकरी का क्या होता है
दर्ड़ता बहुत जरूरी है, आपको तब तक हार नहीं मानना चाहिए, जबतक कि आपको हार मानने के लिए मजबुर नहीं किया जाएं
Elon Musk Quotes About Success
अगर तुम सुबह उठो और तुम्हे या लगे की भविष्य अच्छा होने वाला है, तब ये ही अच्छे दिन है, अन्यथा ये अच्छे दिन नहीं है
मुझे लगता है कि दुनिया की सबसे अच्छी सलाह यहीं है, लगातार सोचो और इस बात पर ध्यान दो की तुम कैसे और बेहतर कर सकते हैं
मुझे लगता है कि आज के समय में सोशल मीडिया पर भी एक्टिव होना चाहिए, लेकिन यह कई बार नकारात्मक प्रभाव भी डालती हैं
मै अपना समय मुश्किल चींजे पड़ने में नहीं लगाता हूं, मै अपना समय इंगनीरिंग और निर्माण की परेशानियों को हल करने में लगाता हूं
मै ये नहीं कहूंगा की मै डरता नहीं, या मुझे डर नहीं लगता, दरअसल मै चाहता हूं कि मुझे कम डर लगे, क्योंकि डर के कारण मन भटकता है और यह मेरे नर्वस सिस्टम को हिलाकर रख देता है
Elon Musk Quotes
मै उन चीज़ों में इच्छुक हूं जो दुनिया बदल दे, जो भविष्य पर असर डाले, नई तकनीक कुछ ऐसा करे जिसे देखकर लोग कहें कि अरे ऐसा कैसे हो सकता है, ये आखिर हुआ कैसे
मानव जाति का भविष्य दो टुकडों में बटने जा रहा है, या तो हम दूसरे ग्रहों पर भी जा पाएंगे या फिर हम केवल एक ग्रह के होकर रहे जाएंगे, और अंत में विलुप्त हो जाएंगे
मुझे लगता है कि लगातार फीडबैक लेते रहना चाहिए, इससे यह होता है कि हम कितना अच्छा कर रहे हैं तो और कितना अच्छा कर सकते हैं
अधिकतर मै खुद को एक इंजिनियर के रूप में प्रस्तुत करता हूं
कुछ लोग बदलाव को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन अगर दूसरा रास्ता बर्बादी है तो बदलाव को अपना लेना चाहिए
आपको वहीं करना चाहिए और आगे बढ़ते रहने चाहिए, जो आपको पसंद है, उसे करने में आप उत्साहित हैं, किसी अन्य कि उपक्षा इसमें आपको ज्यादा खुशी मिलेगी
जब हेनरी फोर्ड ने सस्ती और विश्वसनय कार बनाई तो लोगों ने कहा था घोड़े में क्या दिक्कत है, ये उन्होंने बड़ी रिस्क या दाव लगाया था जो सफल हो गया
मै जो कुछ कहता हूं, अक्सर वो हो जाता है, भले ही समय पर नहीं हो लेकिन वह हो जाता है
Elon Musk Thoughts in Hindi एलोन मस्क के प्रेरणादायक विचार
अगर मेरे रहते इंसान मंगल ग्रह पर नहीं उतरा तो मुझे निराशा होंगी
मै समय की कीमत समझता हूं, और यकीन माने मैंने इस विषय पर कोई पुस्तक नहीं पड़ी है
Problem, problem नहीं है, सॉल्यूशन दुंडना प्रॉब्लम है
अगर अपनी टीम से असाधारण काम करवाना चाहते हैं तो आपकी टीम पावरफुल होना चाहिए
अगर जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं तो, एवरेज लोगों से ज्यादा कार्य करों
मुझे वो नहीं करना है जो किया जा सके, बल्कि मुझे वो करना हैं जो किया जाना चाहिए
मुझे लगता है कि मै रहते हुए लोगों को मंगल ग्रह पर भेज पाऊंगा
Success story of Elon Musk in hindi
दोस्तों एलोन मस्क को सफलता ऐसे ही नहीं मिल गई है, वह दुनिया में सबसे अमेजिंग इंसान है, वह बचपन में बहुत पड़ते थे. उन्होंने बचपन में ही कम्प्यूटर पर एक ऑनलाइन गेम बना दिया था, को उन्होंने पांच सौ डॉलर में बेच दिया था.
एलोन मस्क ने 1995 में अपने भाई किबंल के साथ मिलकर के एक सॉफ्टवेयर ज़िप 2 की शुरुवात की हैं. इस कंपनी में इनको जल्दी ही फंडिंग मिलना शुरू हो गई और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर् बढ़ते चले गए. आगे चलकर उनको CEO की position से हटा दिया गया है और zip 2 company को बेच दिया गया है जहां से एलोन मस्क को 22 मिलियन डॉलर मिला.
दोस्तों अगर एलोन मस्क चाहते हैं तो इतने पैसों से एशो आराम की जिंदगी जी सकते थे, लेकिन नहीं उन्होंने आगे चलकर सारे के सारे पैसे की इन्वेस्टमेंट शुरू कर दिया है. और उन्होंने ऑनलाइन बैंकिंग x.com की शुरुवात की हैं जो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में मदद करती थी.
आगे चलकर एलोन मस्क ने x.com को cofinity नाम की एक कंपनी के साथ मिलाकर वहां से PayPal का जन्म हुआ है. आज दुनिया भर में PayPal फेमस जिसको एलोन मस्क ने स्टार्ट किया था.
वहां से भी एलोन मस्क को अर्थात एलोन मस्क को PayPal से भी बाहर निकाल दिया, लेकिन बाहर होते हुए इनका शेयर बहुत बड़ गया था, 165 मिलियन डॉलर PayPal से मिला था.
Spacex की स्थापना
PayPal से बाहर निकालने के बाद एलोन मस्क रुके नहीं और उनके मन में विचार आया क्यों नहीं मंगल ग्रह पर लोगों को बसाया जाएं. और रॉकेट बनवाने के लिए रूस गए वहां पर एलोन मस्क को एक रॉकेट के लिए 8 मिलियन डॉलर का खर्चा बताया.
एलोन मस्क को एक रॉकेट को यह बहुत ज्यादा लगा और उन्होंने खुद से रॉकेट बनाने की सोची. और एलोन मस्क रॉकेट साइंस की पढ़ाई घर पर करने लगे और वहां से उन्होंने spacex की स्थापना की.
लेकिन कहते हैं ना इंसान को किसी भी क्षेत्र में पहली बार में सफलता नहीं मिलती है, वैसे ही एलोन मस्क के साथ हुआ. उन्होने पहला रॉकेट उड़ाया वह बुरी तरह से फैल हो गया और लगातार तीसरी बार फैल होने पर उसका सारा का सारा पैसा बर्बाद हो गया.
लेकिन सभी जानते हैं कि एलोन मस्क हार नहीं मानने वाले थे उन्होंने दुनिया के सामने ऐलान कर दिया है वह अगले चार महीने में फिर से रॉकेट लॉन्च करना हैं. और उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा कर, उधार लेकर फिर से रॉकेट लॉन्च किया और वह सफल हो गया. और 1.5 बिलियन डॉलर का नासा से एक प्रोजेक्ट भी लिया.
एलोन मस्क के सफलता की कहानी
एलोन मस्क ने उसके बाद वह टेस्ला मोटर पर इन्वेस्ट करने लग गए और कुछ समय बाद एलोन मस्क tesla motar के सीईओ बन गय.
इस तरह से एलोन मस्क ने बहुत बड़ी सफलता हासिल की है और आज भी वह कहीं सारे इसे प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं जो लोगों को असंभव लगते हैं. ऐसे महान व्यक्ति elon musk quotes in Hindi जानना हमारे लिए गर्व की बात है.
अब हम जानेंगे एलोन मस्क के सफलता के रहस्य कैसे उन्होने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है 10 rules of Elon Musk success
एलोन मस्क की सफलता के 10 rules
1. Have a Strong why ( कोई भी कार्य करने का मजबूत कारण )
दोस्तों एलोन मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा हैं कि अगर व्यक्ति को सफल होना हैं, अपने क्षेत्र में बड़ी कामयाबी चाहिए तो उसके पीछे का why clear होना चाहिए. आपके पास यह क्लियर होना चाहिए कि आपको कोई भी कार्य क्यो करना हैं उसका एक मजबूत कारण होना चाहिए.
अगर आपको अपने कार्य करने का why मजबूत हो गया है तो आपको दुनिया की कोई भी मुश्किल आपको अपनी मंजिल हासिल करने से नहीं रोक सकती हैं. अपने कार्य के पीछे का why मजबूत होने पर आपक उस कार्य में आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं.
2. Don’t fear failure ( असफलता से डरो मत )
एलोन मस्क कहते हैं कि अगर आप कोई कार्य कर रहे हैं और आपको उस कार्य में असफल होने का डर रहता है तो आपको निश्चित असफलता ही मिलती हैं. क्योंकि आप डर के साथ कोई भी कार्य सही तरह से नहीं कर पाते हैं, उसमें आप अपना पूरा फोकस नहीं लगाते हैं, क्योंकि आपका आधा फोकस तो असफतला के डर पर चला जाता है.
एलोन मस्क कहते हैं कि जब मै रॉकेट में तान बार फैल हो गया और चोथी बार अपना सब कुछ दांव पर लगाने के बाद भी मुझे तनिक भी डर नहीं था. क्योंकि मुझे पूरा विश्वास था कि मै सफल हो जाऊंगा.
इस लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन से असफलता के डर को हमेशा हमेशा के लिए मिटा देना चाहिए और कोई भी कार्य बिना किसी डर के करना चाहिए. इससे आप अपना quality टाइम दे पाएंगे.
3. Make sacrifices ( त्याग करो )
कभी कभी कुछ बड़ा करने के लिए आपको बहुत कुछ का त्याग भी करना होता है.
एलोन मस्क कहते हैं कि जीवन में कहीं सारे ऐसे मोड़ आएंगे, जब आपको कहीं चीज़ों का त्याग करना पड़ेगा और आपको करना चाहिए. क्योंकि जीवन में त्याग करना जरूरी है यहां से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
4. Take Risk ( रिस्क लेना चाहिए )
एलोन मस्क कहते हैं कि जब वह रॉकेट को लॉन्च कर रहे थे और लगातार तीन बार असफल होने के बाद भी उन्होने चोथी बार लॉन्च करने का रिस्क लिया. और वह उस कार्य में सफल रहें.
दोस्तों अगर देखा जाए तो एलोन मस्क का पूरा का पूरा जीवन और उनका हर काम रिस्क से भरा हुआ है, लेकिन फिर भी उनको बड़ी सफलता मिली है.
इसलिए जीवन के हर मोड़ पर आपको रिस्क लेना पड़ेगा, क्योंकि बिना रिस्क के कोई सफलता नहीं मिलती हैं. रिस्क जीवन का एक हिस्सा है और इसके बिना सफलता नहीं मिलती है.
जितनी बड़ी रिस्क होगी सफलता भी उतनी ही बड़ी होंगी.
5. Ask the right questions ( अपने आप से सवाल कीजिए )
एलोन मस्क कहते हैं कि बड़ी सफलता के लिए अपने आप से सवाल पूछते रहना चाहिए, मै क्या कर रहा हूं? मै सही तरह से कर रहा हूं या नहीं? मै अपने क्षेत्र में और बेहतर कैसे कर सकता हूं? जब आप ऐसे सवाल करते हैं तो आपको बहुत जवाब मिलते हैं जिससे आप अपने कार्य को कहीं गुना बेहतर कर सकते हैं.
अक्सर वहीं लोग जीवन में बड़ी सफलता हासिल करते हैं जी अपने आप से रोज सवाल करते हैं और लोगों से फीडबैक लेते रहते हैं.
6. Make Things happen ( चीज़ों को करों )
एलोन मस्क कहते हैं कि अगर आपको लग रहा है कि यह करना चाहिए तो बिना किसी डर के उसको करना चाहिए. क्योंकि जब आप करते हैं तभी वह कार्य होता है, सिर्फ कहने से कुछ नहीं होता है. एलोन मस्क कहते हैं कि मुझे लगता है कि मुझे यह कार्य करना चाहिए तो मै उसे करता हूं फिर भले ही मेरे खिलाफ पूरी की पूरी दुनिया खड़ी हो जाएं.
7. Time management ( समय के महत्व को समझो )
एलोन मस्क कहते हैं कि अगर आप समय का महत्व नहीं जानते हैं तो आप बड़ा नहीं कर सकते हैं. वह कहते हैं कि समय एक बार आपके हाथ से निकल जाने के बाद वह वापस नहीं आता है इस लिए हमेशा अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए.
अगर आपको इतिहास रचना हैं तो आपको हर सप्ताह 100 घंटे कार्य करना चाहिए, बाकी 40 घंटे कार्य करते हैं आपको कम से कम 100 घंटे करता है.
दोस्तों एलोन मस्क खुद 15-15 घंटे लगतार सातो दिन कार्य करते हैं.
- Use physics principles in your thinking
- Distrupt the industry
- Push the Frontier
Conclusion
उम्मीद करते हैं आपको elon musk quotes in Hindi अर्थात एलोन मस्क के प्रेरणादायक विचार से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और आपको जीवन में आगे बढ़ने का मोटिवेशन भी मिला होगा.