Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट पर, आज के इस महत्वूर्ण लेख में, time management tips के बारे में जानकारी देने वाला हूं. जिससे आप समय का सदुपयोग कैसे करें यह सीख पायेंगे.
दोस्तो अगर जीवन में, बड़ी कामयाबी चाहिए, इतिहास रचना है, लोगों के बीच सम्मान पाना है, आपके जाने के बाद लोग आपको याद करें, जीवन में अमीर बनना है, सफल बनना है तो आपको समय का सदुपयोग कैसे करें यह जरूर आना चाहिए.
बिना time management किए आप जीवन में कुछ नहीं कर सकते हैं, जहां तक आप अपने समय की कीमत नहीं पहेचानोगे वहा तक आप कुछ भी नहीं सकते है. बस एक एवरेज ज़िन्दगी के चल जाएंगे अगर आपको सफल इंसान बनना है तो यह लेख जरूर पढ़ें, और time management tips in hindi के यह सभी टिप्स को फॉलो कीजिए.
Time management tips- समय का सदुपयोग कैसे करें
ईश्वर ने सभी को एक ही चीज समान रूप से दिया है और वह भी फ्री दिया है, चाहे वह गरीब हो या अमीर आदमी सभी को बराबर समय मिला है. और आपके समय का सदुपयोग ही आपको गरीब, अमीर, महान, सफल, असफल बनाता है. अगर आप समय का सदुपयोग कैसे करें यह सीख जाते हैं तो आप एक कामयाब इंसान बन जाते हो.
यह अमेरिका के महान लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर Brian Tracy द्वारा लिखी गई है, जिसमें हमें टाइम मैनेजमेंट कैसे करना है इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। इस बुक में लेखक बताते हैं कि सबसे मुश्किल काम सबसे पहले करना चाहिए। अगर आप जीवन में बड़ी कामयाबी चाहिए और अपने समय का सदुपयोग करना है तो यह बुक अवश्य पड़े। यह बुक हिंदी में भी उपलब्ध हैं।
अमेज़न से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
“इस संसार में सिर्फ एक ही कोना है, जिसे सुधारना पूरी तरह से आपके हाथ में है, और वह है आप स्वयं।”
समय की कमी क्यो महसूस होती हैं?
क्या आपने कभी सोचा है कि आज कल हमें समय की इतनी कमी क्यों महसूस होती हैं अगर समय पर काम नहीं होता है, तो हम तनाव में आ जाते हैं, चिड जाते हैं किसी दूसरे से बहस करने लग जाते हैं. समय की कमी के चलते हम हर वक़्त हड़बड़ी में रहते हैं कहीं बार तो देखा गया है कि लोगों के संबंध खराब हो जाते हैं.
समय की कमी का सबसे मुख्य कारण है कि हम आज कल उन कामों को करते हैं, या उन चीज़ों में अपना समय बर्बाद करते हैं, जिनका हमारे जीवन में कोई रोल नहीं होता है. जैसे- सोशल मीडिया चलाना, फालतू के कामों में समय बर्बाद करना, गलत शौक करना. इन सभी कारणों से हमारे जीवन में समय कि कमी महसूस होती है.
में आपको गारंटी देता हूं आप सिर्फ 10 दिन सोशल मीडिया, गलत शौक से दूर रहे आपके पास समय की कमी नहीं रहेगी.
देखिए सीधी सी बात है अगर आपको जीवन में कामयाब होना है, समय का सदुपयोग करना है, तो इन आधुनिक यानी सोशल मीडिया से दूरी बनानी होंगी. में यह भी नहीं कहे रहा हूं कि आपको सोशल मीडिया कभी भी यूज नहीं करना चाहिए, बल्कि सोशल मीडिया सिर्फ ओर सिर्फ अपने बिजनेस या सर्विस को पर्मोट करने के लिए ही करें. फालतू के लोगो से चैट करना, घंटो सोशल मीडिया पर फालतू पोस्ट देखना बहुत गलत है.
Best 10 skills for success hindi- जो आपके जीवन को सफल बनाएं।
आपका समय कितना कीमती है?
क्या आपको पता है कि आपका समय कितना कीमती है? अगर नहीं है तो अभी पता कीजिए, क्यो की जब तक आपको अपने समय की कीमत पता नहीं चलेगी तब तक आप समय का सदुपयोग कैसे करें यह नहीं जान पाओगे.
मान लीजिए आप महीने के 50 हजार रुपए कमा रहे हो, ओर आप 25 दिन काम करने जाते हो, ओर एक दिन में 8 घंटे नौकरी करते हैं, तो आपके एक घंटे की कीमत 250 रुपए होती हैं.
तो अगर आप एक घंटा समय बर्बाद करते हैं तो 250 रुपए का नुक़सान कर रहे अब बहुत सारे लोगों का सवाल आता है कि, पूरे दिन जॉब तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप कुछ एक्स्ट्रा तो कर सकते हैं. जिससे आपका इतना कीमती समय बर्बाद होने से बच जाए इस तरह से आप अपने अनुसार अपने समय की कीमत पहेचान ओर समय का महत्व जानिए.
Benefits of time management
दोस्तो अगर आप समय का सदुपयोग कैसे करें यह सीख गए हैं, ओर करने लग गए हैं तो आपके जीवन में फायदे ही फायदे हैं.
सबसे पहले तो time management करने से आपको कभी भी समय की कमी महसूस नहीं होगी.
Time management करने से आप हर काम के लिए समय निकाल पाएंगे। जैसे- ऑफिस, जॉब, बिजनेस, खेलना, घूमना, ओर भी कार्य.
टाइम मैनेजमेंट करने से आप को अपने समय की कीमत पता रहेगी जिससे आप अपने कीमती समय को बर्बाद नहीं करोगे.
टाइम मैनेजमेंट करने से आप फालतू के गलत शोक से बच पाएंगे, फालतू के नेगेटिव लोगों से दूर रहे पाएंगे.
आप अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच पाएंगे क्यो की जब हम हमारे जीवन में टाइम मैनेजमेंट कर के चलते हैं, तो हम निरंतर काम करते हैं ओर निरंतर काम करने वाले व्यक्ति बहुत जल्दी अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं.
टाइम मैनेजमेंट करने से आप, अपने भविष्य का अच्छा निर्माण कर सकते हैं
दोस्तो ओर बहुत सारे फायदे हैं, जिससे आप की ज़िन्दगी बदल जाएगी। इस लिए समय का सदुपयोग कीजिए.
लक्ष्य तय करें ( Time management tips )
समय का सदुपयोग कैसे करें इसके लिए सबसे पहले आपको अपना लक्ष्य बनाना होगा, आपको हर प्रकार का लक्ष्य तय करने की जरूरत है. जैसे- आर्थिक लक्ष्य, आप आर्थिक रूप से कितना पैसा कमाना चाहते हैं, आप एक महीने में कितना पैसे कमाने चाहते हैं, आज से पांच साल बाद आप आर्थिक रूप से कहा पहुंचना चाहते हैं.
ओर यह लक्ष्य आपको एक दम सटीक रूप में बनाना चाहिए, यानी की आपका आर्थिक लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए. सामाजिक लक्ष्य, एजुकेशन लक्ष्य, यह सभी प्रकार के लक्ष्य आपके तय होना चाहिए तभी जाकर आप समय का सदुपयोग कर पाएंगे.
” संसार हर उस इंसान को जगह देने के लिए एक तरफ हट जाता है, जो जानता है कि वह कहा जा रहा है”
इस लिए आपको भी पता होना चाहिए, आप कहां जाना चाहते हैं देखिए अगर आप का कोई लक्ष्य नहीं है तो आप समय का सदुपयोग कर ही नहीं सकते है. वह व्यक्ति कहीं नहीं पहुंच सकता है जिसको खुद ही नहीं पता है की मुझे कहां जाना है.
टाल मटोल नहीं करें ( Time management tips )
देखा गया है कि, ज्यादातर लोग अपने काम को कोई बहना बनाकर कल पर टाल देते हैं, जिससे आने वाले कल पर उसके ऊपर ओर ज्यादा काम का प्रेशर बन जाता है. जिससे वह काम सही तरह से नहीं कर पाता है, या फिर वह काम को कर ही नहीं पाता है.
हम सभी कभी न कभी टाल मटोल करते हैं इसका मुख्य कारण यह होता है कि कभी कभी हमारा मूड नहीं होता है, तो कभी काम मुश्किल लगता है. लेकिन हमको एक बात ध्यान में रखने की जरूरत है कि, भले ही आपका काम करने का मूड नहीं है, भले ही काम मुश्किल लग रहा है, फिर भी हमको करना ही पड़ेगा अगर कामयाबी चाहिए. क्यों की सिर्फ बैठने से तो काम आसान नहीं होने वाला है। तो फिर देर किस बात की है.
यह बात आप अच्छी तरह समझ लें कि अच्छे काम को करने का मूड किसी का नहीं होता है, फिर भी सफल लोग करते हैं, ओर असफल छोड़ देते हैं. सुबह 5 बजे उठना किसी को अच्छा नहीं लगता है, फिर भी सफल लोग जल्दी उठ जाते हैं और असफल लोग नहीं उठ पाते हैं.
” सफलता के नियम तब तक काम नहीं करेंगे, जब तक कि आप काम नहीं करेंगे
अगर आपको समय का सदुपयोग करना है, ओर इस बुरी आदत से बचना है तो आज का काम आज ही कीजिए फिर कभी भी आपको कोई काम आसान या मुश्किल नहीं लगेगा.
गलत आदतों से दूर रहे
गलत आदत हो या बुरी लत ही, यह सब आपके कीमती समय का बहुत ज्यादा नुकसान करती है एक तो जब आप इनका सेवन करते हैं. मान लीजिए आप शराब पीते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको घर वालो के डर से दूर जाना पड़ेगा, पहला समय की बरबादी तो यह हो जाती है. ओर दूसरी शराब पीने के बाद आप कुछ काम करने के लायक नहीं रहे जाते हो, ओर तीसरा अगर नशे में किसी से झगड़ा हो गया तो वह कुछ भी कर सकता है. ओर चोथा नुक़सान अगले दिन भी आप पूरे दिन हैंगओवर रहते हो ओर पांचवा अगर आप लगातार शराब या किसी भी प्रकार की बुरी चीज़ों का सेवन करते हैं तो बाद में होने वाली बीमारियों से आपका कीमती समय बर्बाद होने वाला है.
इस लिए एक बुरी आदत से आपका भविष्य और आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है इस लिए जीवन में सफल होना है, समय का सदुपयोग करना है तो इन सभी चीजों से आपको दूरी बना लेना चाहिए.
मोबाइल ओर सोशल मीडिया का कम से कम इस्तेमाल करें
जैसे में आपको पहले ही बता चुका हूं कि अगर आपको सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत कम करना है. अगर आपको सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना है तो अपनी सर्विस या अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें.
क्या कुछ साल पहले मोबाइल नहीं थे, ओर सोशल मीडिया नहीं थी, तो क्या हमारा जीवन नहीं चल रहा था क्या, ओर जबरदस्त तरीके से चल रहा था. आप जरा सोचिए कि आपका मोबाइल की वजह से कितना समय बर्बाद हो रहा है जो बिल्कुल निरर्थक है. आज के समय में युवा वर्ग घंटो सोशल मीडिया पर समय बर्बाद कर रहे हैं दरअसल वह समय को नहीं अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं.
मोबाइल हमारे समय के सबसे बड़े शत्रुओं में से एक है, क्यो की हमें महत्वहीन कामों में उलझा देता है और महत्वपूर्ण काम करने से रोकता है.
इसके लिए आपको सबसे पहले तो आपको मोबाइल के सभी notification off कर देना चाहिए, हो सकें तो मोबाइल को ऑफ कर देना चाहिए, ओर अपने साथ सीधा सिम्पल key ped mobile रखें.
जब भी आपको जरूरत पड़े तभी आपको एडॉयड मोबाइल का यूज करना चाहिए। उससे आपका बहुत समय बच जाएगा ओर आप अपने काम पर पूरी तरह फोकस कर पाएंगे। इस लिए मोबाइल से दूरी बनाए रखे. यही आपके लिए बेहतर है.
सबसे महत्वपूर्ण काम सबसे पहले करें
आपके दिन की शुरुवात उसी काम से करें जो आपको अपने लक्ष्य तक ले जाता है अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर लोग इसी कारण से असफल हो जाते हैं. की वह छोटे छोटे काम करने में अपना महत्वपूर्ण काम को करना भूल जाते हैं, या फिर उनके समय पास समय नहीं बचता है.
यह पूरी तरह से आप असफलता की ओर बढ रहे हैं सबसे महत्वपूर्ण काम ओर सबसे मुश्किल काम को सबसे पहले करें. इससे आपके ऊपर ज्यादा प्रेशर नहीं रहेगा और आप अपने सभी काम आसानी से कर पाएंगे. बुद्धिमान व्यक्ति वही होता है, जो हार्ड वर्क को सबसे पहले करता है ओर मूर्ख व्यक्ति वह होता है जो महत्वपूर्ण काम को टाल देता है.
इस लिए आप अपने कामों को तीन भाग में बाट लीजिए, फर्स्ट पार्ट में, आपके महत्वपूर्ण काम होना चाहिए, दूसरे पार्ट में जरूरी काम होना चाहिए, ओर तीसरे पार्ट में वह काम होना चाहिए जिनको नहीं भी करें तो भी कोई बात नहीं.
अपने दिन की शुरुवात पहले वाले पार्ट के कामों से करना चाहिए ओर उसके बाद सेकंड पार्ट वाले काम करना चाहिए. अगर आपके पास समय बचता है तो तीसरा पार्ट वाले काम कर लेना चाहिए नहीं तो कोई बात नही. इस तरह से आप अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं और जीवन में हर लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.
Conclusion
उम्मीद करते हैं आपको time management tips के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होगी जिससे आप अपने समय का सदुपयोग कैसे करें यह अच्छी तरह जान पाएंगे. अगर आप को जीवन में बड़ी कामयाबी चाहिए है, तो आपको समय का सदुपयोग करना ही पड़ेगा.
क्यो की दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो बिना समय का सदुपयोग करें सफल हो सका पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें और कमेंट जरूर करें. धन्यवाद