जैक मा यानी मा युन चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और alibaba.com के संस्थापक है जो चीन की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी हैं. जैक मा एक छोटे से गरीब परिवार से बेलोंग करते थे और आज वह एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. उनका जीवन पूरा मोटिवेशन से भरा हुआ है, हम जानेंगे jack ma quotes in Hindi अर्थात जैक मा के अनमोल विचार जिससे हमें जीवन में आगे बढ़ने का मोटिवेशन मिलेगा.
Introduction of Jack Ma in hindi जैक मा का परिचय ( jack ma quotes in Hindi )
जैक मा का जन्म 10 सितंबर 1964 में चीन के एक छोटे से गांव हंगझो में हुआ है, जैक मा के माता पिता पारंपरिक गाने बजाकर अपने घर चलाते थे.
Jack Ma के अंदर अंग्रेजी सीखने का बहुत बड़ा जुनून था इसलिए वह बड़े बड़े होटलों में विदेशी लोगों से बात करने के लिए जाते थे और उनके के साथ टूटी फूटी अंग्रेजी बोला करते थे.
अंग्रेजी सीखने के पीछे उनका उद्देश्य था कि वह विदेशी लोगों को गाइड करें और उनसे पैसे कमाए, क्योंकि चीन में अंग्रेजी भाषा का कोई महत्व नहीं है.
धीरे धीरे जैक मा अंग्रेजी सीख गए फिर वह विदेशी लोगों को गाइड करते थे और पैसे कमाते थे, कहां जाता है कि जैक मा ने यह गाइड का काम 9 साल तक किया है, और एक कॉलेज में अंग्रेजी सीखने के लिए शिक्षक का काम भी किया है.
जैक मा ने 30 जगह नौकरियों के लिए अप्लाई किया है लेकिन उन्हें कहीं भी नौकरी नहीं मिली है, इस तरह से जैक मा का जीवन में बहुत संघर्ष बरा रहा है. हम Jack Ma quotes in Hindi जानेंगे जिससे उनकी Thought process जानने को मिलेगी.
जैक मा के प्रेरणादायक विचार Jack Ma ke Anmol Vachan
मै नहीं चाहता हूं कि कोई मुझे पसंद करें, बल्कि मै सम्मानित किया जाना पसंद करता हूं

आप कभी नहीं जानते हैं कि आप जो चीजें कर रहे हैं, वो समाज के लिए कितनी अर्थपूर्ण हैं
हमारे पास कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है, हमारे पास कमी होती है सपने देखने वाले लोगों की जो अपने सपनों के लिए मर सकें

ज़िंदगी इतनी छोटी हैं, इतनी खूबसूरत हैं, काम के प्रति इतने गंभीर ना रहे, जीवन का आनंद लें
जैक मा के अनमोल विचार Jack Ma ke anmol vichar
Jcak Ma के विचार YOUTUBE पर सुने
आप कभी नहीं जानते हैं कि आप अपने जीवन में कितना कुछ कर सकते हैं

इंटरनेट के बिना कोई जैक मा, कोई अलीबाबा या ताओबाओ नहीं होता
हम बीते हुए कल की सहरना करते हैं, लेकिन हम एक बेहतर आने वाले कल की ओर देखते हैं

जब हमारे पास ज्यादा पैसे होते हैं, तो हम गलतियां करने लग जाते हैं

Jack Ma Quotes In Hindi ( जैक मा के अनमोल वचन )
कभी भी सरकार के साथ व्यापार मत करो, उनके साथ प्यार करो लेकिन शादी मत करो, यदि ग्राहक आपसे प्यार करता है तो सरकार को आपसे प्यार करना होगा
एक अच्छे लीडर में धैर्य और दृढ़ता होनी चाहिए, और उसे सहन करने में सक्षम होना चाहिए जो उसके कर्मचारी नहीं कर सकते हैं

अगर आपने जीवन में कुछ भी प्रयास नहीं किया है तो आप कैसे जान पाएंगे कोई मौका हैं

आपको आपके साथ सही लोग चाहिए होते हैं, उससे अच्छे लोग नहीं
मै चाहता हूं लोग जाने की लोकतंत्र का मतलब क्या हैं
Alibaba quotes in Hindi ( चाइनीज जैक मा के अनमोल प्रेरणादायक विचार )
आपके जीवन में बहुत जरूरी चीज है वह धैर्य होना

आपको अपने विपक्षी से सीखना चाहिए, लेकिन कभी भी उनकी नकल नहीं करना चाहिए

मेरा काम केवल अधिक अधिक लोगों को काम मिलने में मदद करना है

धैर्य एक ऐसी चीज है जो आपको सफलता हासिल करने में मदद करती हैं

Business Quotes In Hindi by Jack MA
आज पैसा कमाना बहुत आसान है, लेकिन जिम्मेदार रहते हुए और दुनियां को सुधारते हुए लगातार पैसा कमाना बहुत मुश्किल है

जल्दी या देर से, आपको इस बात का अफसोस होगा आपने अपना पूरा समय काम में व्यवतित कर दिया

दुनियां यह याद नहीं रखेगी की आपने क्या कहा हैं, लेकिन निश्चित तौर पर दुनियां यह नहीं भूल पाएंगी की आपने क्या किया

दूसरे लोगों की सफलता से सीखने के बजाए, उनकी गलतियों से सीखें, ज्यादातर लोग जो विफल होते हैं उनकी विफलता के कारण समान होते हैं, जबकि सफलता की कोई वजह हो सकती हैं
Jack Ma Inspiring quotes in Hindi
अगर आप हार नहीं मानते हैं, तो आपके पास एक ओर मौका हैं, हार मान लेना सबसे बड़ा फेलियर हैं

अपने मुश्किल दिनों में आपको और अधिक फोकस रहना होता है, ओर अपने दिमाग पर भरोसा करना होता है, ना कि अपनी ताकत पर
हार मार लेना सबसे बड़ी असफलता होती हैं, अगर आपने हार नहीं मानी है, तो आपके पास और भी बहुत सारे मौके होंगे अपने आप को साबित करने के
कभी हार मत मानों, आज कठिन है, कल और बदतर होगा, लेकिन परसो धूप खिलेगी

जैक मा के प्रेरणादायक कथन
युवा लोगो की मदद करो, छोटे लोगों की मदद करो, क्योंकि छोटे लोग बड़े होंगे, युवाओं के दिमाग में वो बीज होगा, जो आप उनमें बोएंगे, और जब वे बड़े होंगे, वे दुनियां बदल देंगे
जब आपके पास एक मिलियन डॉलर है तो आप भाग्यशाली हैं, जब आपके पास 10 मिलियन डॉलर हैं, तो आप पर संकट हैं, बहुत बड़ा सर दर्द हैं
जब मै, जो हूं वैसा ही रहता हूं, तो मै बहुत खुश रहता हूं और उससे अच्छे परिणाम आते हैं

चाइना से निकलने से पहले मुझे बताया गया था, की चाइना दुनियां का सबसे समृद्ध और खुशहाल देश हैं, इसलिए जब मै आस्ट्रलिया पहुंचा, मैंने सोचा, हे भगवान मुझे जो कुछ भी बताया गया था उससे अलग हैं, तबसे मैंने अलग ढंग से सोचना शुरू कर दिया
अलीबाबा एक ऐसा इकोसिस्टम हैं जो छोटे छोटे व्यवसायों को फैलने फूलने में मदद करता है

मै नहीं चाहता कि चाइना में लोगों की जेब गहरी हो लेकिन दिमाग ओछे
कोई भी जैक मा पर यकीन नहीं करना चाहता है,
मै खुद को अंधे बाघ पर सवार एक अंधा व्यक्ति कहता हूं

Top 10 Success Rules of Jack Ma in Hindi जैक मा की सफलता के दस सीक्रेट
Solve Big problem ( बड़ी समस्या को दूर कीजिए )
चाइना के सबसे अमीर Jack Ma कहते हैं कि अगर आपको बिजनेस या किसी भी क्षेत्र में सफलता चाहिए तो वहां के लोगों की प्रॉब्लम सॉल्व कीजिए. आप बहुत जल्दी कामयाब हो जाएंगे, क्योंकि कठिन परिस्थिति में, समस्या में ही आपको अच्छे अवसर मिलते हैं.
जब आप बड़ी का समाधान ढूंढने पर फोकस करते हैं तो आपको उसका सॉल्यूशन जरूर मिलता है, भले ही समस्या कितनी बड़ी क्यों ना हो उसका सॉल्यूशन जरूर होता है.
इसलिए हर व्यक्ति को जीवन में आगे और अपने बिजनेस में सफल होने के लिए सबसे पहले आपको लोगों की प्रॉब्लम को देखना पड़ेगा उसके बाद उसका solution देखिए और जनता की प्रॉब्लम सॉल्व कीजिए यहीं बिजनेस का सबसे बड़ा उद्देश्य है.
बार बार ना सुनने की आदत डालिए
जैक मा कहते हैं कि उन्होंने एक बार छोटी सी जॉब के लिए तीस बार अप्लाई किया है, लेकिन कहीं पर जॉब नहीं लगी है. और केएफसी में 24 लोगों में से 23 नौकरी लग गई थी लेकिन जैक मा की नहीं लगी है, इसके अलावा जैक मा को पुलिस के लिए देखते ही रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी हैं ओर अपने जीवन में कभी निराश नहीं हुए हैं.
चाइना के सबसे अमीर व्यक्ति कहते हैं कि जीवन में आपको कहीं जगह और कहीं बार आपको लोगो द्वारा रिजेक्शन मिलेंगे. लेकिन आपको कभी हार नही मानना है क्योंकि किसी ने मना कर दिया इसका मतलब यह नहीं कि आप जीवन में कुछ नहीं कर सकते हैं.
ना का मतलब जैक मा कहते हैं अगर बार बार आपको ना सुनने को मिल रहा है तो घबराई नहीं क्या पता इश्वर ने आपके जीवन में बड़ा अवसर लिखा होगा.
अपने सपने को हमेशा जिन्दा रखो
जैक का कहते हैं कि हर सफल व्यक्ति और सफल बिजनेस का एक सपना होता है, ठीक वैसे ही अलीबाबा का सपना है हमेशा अपने सपने जिन्दा रखें. क्योंकि सपने देखने वाले लोगों के सपने हमेशा सच होता है, बस आपके सपनों में जान होना चाहिए और उसे पूरा करने के लिए आपके पास प्लान होना चाहिए.
इसलिए हर व्यक्ति को जीवन में अपने सपने जिन्दा रखना चाहिए, छोटी छोटी परेशानियों के कारण अपने सपनों का बलिदान नहीं करना चाहिए. समस्या जीवन का एक हिस्सा हैं लेकिन अगर हम समस्या से हार जाते हैं तो कभी हम सफल नहीं हो सकते हैं, और नाहीं आपके सपने पूरे हो सकते हैं.
Build Trust Your Customer
चाइना के सबसे बड़े बिजनेस और Alibaba group के संस्थापक Jack Ma कहते हैं कि आपको बिजनेस में बड़ी सफलता के लिए अपने ग्राहक के साथ विश्वास बनाना हैं, ओर उनके साथ अच्छा व्यवहार करना ही बिजनेस की स्ट्रेटजी हैं.
जब ग्राहक आपके सर्विसेस और प्रोडक्ट पर ट्रस्ट करने लगेगा तब आपके बिजनेस को बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. बिजनेस में सफलता के लिए कस्टमर का विश्वास होना बहुत बड़ी है, इसके बिना आप ग्रोथ नहीं कर सकते हैं.
Enjoy Your Life
जैक मा कहते हैं कि हमारा जीवन महत्वपूर्ण है इसका भरपूर इंजॉय करना चाहिए, यहीं कारण है कि Alibaba के संस्थापक जैक अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं और अपनी लाइफ को अच्छे से इंजॉय करते हैं.
JACK Ma कहते हैं जीवन इश्वर का दिया हुआ उपहार हैं, इसे हर समय काम में बर्बाद नहीं करना चाहिए, इसका भरपूर आनंद उठाना चाहिए.
छोटी सोच वाले लोगों को अनदेखा कीजिए
जैक मा कहते हैं जब उन्होने Alibaba की शुरुवात करी थीं तब कहीं लोगों कहां था, यह तेरी सबसे बड़ी गलती हैं, यह सबसे बेकार आइडिया हैं. लेकिन जैक मा कहना है कोई भी आइडिया जब तक उसका लोग उपयोग कर रहे हैं वह स्टुपिड नहीं हो सकता है.
इसलिए दोस्तों आपको Jack Ma सलाह देते हैं कि ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए जिसकी सोच छोटी हैं, जिसका सोचने का दायरा छोटा हैं, जो व्यक्ति लंबा विजन नहीं रखता है क्योंकि यह लोग आपको भी जीवन में आगे नहीं बढ़ने देते हैं.
Inspire ( हमेशा प्रेरणा की तलाश करो )
जैक मा का कहना है कि हमें हमारे आस पास के लोगों और चीज़ों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, हर व्यक्ति और वस्तुओं में आपको प्रेरणा का देखनी चाहिए. आप हर व्यक्ति से कुछ ना कुछ प्रेरणा ले सकते हैं, बस आपको लेना आना चाहिए.
Jack Ma कहते हैं कि उन्होंने एक फिल्म से इंग्लिश स्पीच तैयार करना सीखी थी, ओर उसी के कारण आज वह चाइना के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
इसलिए हर व्यक्ति को जीवन में हर व्यक्ति वस्तु मूवी से प्रेरणा लेना चाहिए, बड़े बड़े बिजनेस मेन से इतिहास कारों से प्रेरणा लेते रहना चाहिए.
Focus on the efficiency ( अपने ध्यान को केंद्रित रखिए )
जैक मा कहते हैं कि हर व्यक्ति के अंदर एक दिन में हजारों नए नए आइडियाज और विचार आते रहते हैं, लेकिन आपको अपने काम पर फोकस बनाएं रखने की जरूरत है. क्योंकि हम बिना फोकस के कोई लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते हैं.
Work Smart
अलीबाबा के संस्थापक Jack मा कहते हैं आपको अमीर और कामयाब व्यक्ति के लिए लिए किसी भी कार्य को स्मार्ट तरीके से करना होगा. क्योंकि सिर्फ हार्ड वर्क करके अमीर या कामयाब नही बन सकते हैं, इसके लिए आपको अपने कार्य में स्मार्ट वर्क करना पड़ेगा.
- Just Go For It
- change yourself
- Believe Your Philosophy
- Thin carefully
- शिकायत मत करो बल्कि अवसर को देखो,
- हमेशा अपने कार्य के उत्साहित रहिए,
- अपनी संस्कृति को बनाएं रखें और लोगों की मदद कीजिए
Conclusion
उम्मीद करते हैं आपको जैक मा के अनमोल विचार Jack Ma quotes in Hindi और top 10 Success Rules of Jack Ma in hindi से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. और आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा और उम्मीद मिली होगी. अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर जरुर कीजिए और ओर हमें कमेंट कर के जरूर बताएं कि जैक के विचार कैसे लगे.