अगर आपको बहुत प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो रुकिए और घबराइए मत. क्योंकि इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में जानेंगे एक ऐसे शख्स के बारे में जिसको जीवन में अनगिनत परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन वह आदमी कभी भी परेशानियों से हिम्मत नहीं हारे हैं और एक दिन अमेरिका के राष्ट्रपति बन कर दिखाए हैं. हम जानेंगे abraham Lincoln quotes in Hindi अर्थात अब्राहम लिंकन के प्रेरणादायक विचार जिससे हमें भी जीवन में आगे बढ़ने का मोटिवेशन मिलेगा.
अब्राहम लिंकन कहते हैं कि जीवन में कठिन परिस्थितियां सिर्फ आपको सबक सिखाने के लिए आती है, इनके आने से जीवन में कभ हार नहीं मानना चाहिए बल्कि किसी भी परिस्थिति का डटकर मुकाबला करना ही आपको सफल इंसान बनाने में मदद करता है. अब्राहम लिंकन के प्रेरणादायक विचार से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
- Elon Musk Quotes In Hindi
- Chanakya quotes- आचार्य चाणक्य अनमोल प्रेरणादायक विचार
- 51 Best Bill Gates Quotes In Hindi
Abraham Lincoln Quotes In Hindi अब्राहम लिंकन के प्रेरणादायक विचार
यदि आप एक बार अपने साथी नागरिकों का भरोसा तोड़ दे, तो आप फिर कभी उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे
किसी व्रक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ घंटे दीजिए और मै पहले चार घंटे कुल्हाड़ी कि धार तेज करने में लगाऊंगा
अगर शांति चाहते हो तो लोकप्रियता से बचिए
शत्रुओं को मित्र बनाकर, क्या मै उन्हें नष्ट नहीं कर रहा हूं
मै जो भी हूं, या होने की आशा करता हूं, इसका श्रेय मेरी मा को जाता है
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं, जितना वह अपने दिमाग में तय कर लेते हैं
अब्राहम लिंकन के प्रेरणादायक विचार
जब मै अच्छा करता हूं, अच्छा महसूस करता हूं, जब मै बुरा करता हूं, बुरा महसूस करता हूं, यहीं मेरा धर्म हैं
लगभग सभी लोग गरीबी से जूझ सकते, लेकिन अगर आप किसी के चरित्र का परीक्षण करना चाहते हैं तो उसे शक्ति दीजिए
कोई भी इतना काबिल नहीं है कि वो किसी पे उसकी इच्छा के विरुद्ध हुकूमत कर सकें
शत्रु को ख़तम करने का सबसे अच्छा तरीका है, उसे अपना दोस्त बना लें
कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनियां में कुछ भी असंभव नहीं है
Abraham Lincoln Quotes In Hindi
मै ये नहीं सोचता की ईश्वर हमारी तरफ हैं या नहीं, हमारा ईश्वर की तरफ होना मेरे लिए सबसे बड़ी बात है, ईश्वर हमेशा सही होता है
अगर पहले हम ये जान ले की हम कहां पर है और हम किस दिशा में जा रहे, तो हमें क्या और कैसे करना चाहिए इसका बेहतर निर्णय कर सकते हैं
मै जितने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हूं, लेकिन मै सही और सच्चे होने के लिए प्रतिबद्ध हूं
साधारण दिखने वाले लोग ही दुनियां के सबसे अच्छे लोग होते हैं, यहीं वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं
मै धीमा चलता हूं, पर कभी वापिस नहीं आता हूं
Motivational Quotes by abraham lincoln in hindi
हमेशा ध्यान रखिए कि आपका सफल होने का संकल्प किसी भी और संकल्प से महत्वपूर्ण है
औरत ही एक मात्र प्राणी हैं, जिससे मै ये जानते हुए भी कि वो मुझे चोट नहीं पहुंचायेगी, डरता हूं
जन भावना सब कुछ हैं, जन भावना के साथ, कुछ भी असफल नहीं हो सकता है, इसके बिना कुछ भी सफल नहीं हो सकता
अगर ऐसा कुछ भी हैं, जो एक इंसान सही से कर सकता है, तो मै कहता हूं उसे करने दो, उसे एक मौका दो
हर कोई लंबा जीना चाहता है, लेकिन कोई भी बुडा नहीं होना चाहता है
Abraham Lincoln Thoughts In Hindi
उसे आलोचना करने का अधिकार है, जिसके पास मदद करने का दिल हैं
आप आज टाल मटोल करके कल की जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं
पहले सुनिश्चित करें कि आपके कदम सही जगह जमे हैं, फिर द्रढ़ता से खड़े रहें
चरित्र पैड और छाया प्रतिष्ठा की तरह हैं, छाया वो हैं जो हम उसके बारे में सोचते हैं, पैड असली बात है
आपकी सफलता के लिए आपका संकल्प ही मायने रखता है, इसके अलावा कोई और चीज नहीं
Inspiring Quotes By Abraham Lincoln in hindi
सच्चा दोस्त वहीं हो सकता है, जिसका दुश्मन और आपका दुश्मन एक ही हों
आप जो भी हो, लेकिन हमेशा एक अच्छे इंसान बनने की कोशिश करें
आपके जीवन में कितने साल है ये मायने नहीं रखता है, लेकिन बच्चे हुए सालो में आपका जीवन कितना हैं यह मायने रखता है
झूठ बोलने वालों के लिए कोई स्मरण शक्ति नहीं होती है
यदि आप किसी व्यक्ति के अंदर बुराई खोजते हैं तो आपको बुराई ही नजर आएगी
यह बात मायने नहीं रखता है कि आप कितने बार असफल हुए, बल्कि आप अपनी सफलता से कितने संतुष्ट हैं यह बहुत मायने रखता है
Success Rules of Abraham Lincoln In Hindi
○दोस्तों हम ऐसे दुनियां के महान लीडर अब्राहम लिंकन के सफलता के नियम जानने वाले हैं. जिन्होंने कहीं हार और मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर के भी कभी भी जीवन में हार नही मानी हैं. कैसे अब्राहम लिंकन एक छोटे से परिवार से आते हैं और व्हाइट हाउस तक का सफर हम सभी के बहुत ही प्रेरणादायक हैं.
Struggle Story Of abraham Lincoln In Hindi
ऐस महान क्रांतिकारी लीडर से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं, Abraham Lincoln US के 16 वें राष्ट्रपति रहे चुके हैं, उन्होंने अमेरिका को सिविल वार से पार लगाया था. अब्राहम लिंकन के सफलता के नियम जानने से पहले हम उनके जीवन में आई असफताओं के बारे में थोड़ा कुछ जान लेते हैं.
अब्राहम लिंकन 21 साल की उम्र में एक बिजनेस में असफल हो गए थे, उसी के बाद 22 साल की उम्र में उन्होने एक चुनाव हारा था.
24 साल की उम्र में दोबारा अपने व्यवसाय में सफलता नहीं मिली बल्कि बहुत बड़ा नुकसान हुआ, 26 साल की उम्र में उनकी पत्नी का देहांत हो गया था जिसके कारण उनका nerve system डाउन हो गया था.
26 साल की उम्र में अब्राहम लिंकन कांग्रेस से चुनाव हार गए थे, 45 की उम्र में अब्राहम लिंकन सीनेट का चुनाव हार गए थे. 47 की उम्र में उप राष्ट्रपति बनने में असफल रहे, और उसके बाद 49 की उम्र में सीनेट का चुनाव हार गए थे.
30 साल तक लगातार असफलता मिलने के बाद भी अब्राहम लिंकन ने कभी भी जीवन में हार नही मानी हैं बल्कि पहले से ज्यादा मेहनत करी और अपनी गलतियों से लगातार सीखते रहें.
और उसका परिणाम यह हुआ कि अब्राहम लिंकन 52 साल की उम्र में अमेरिका के 16 वें राष्ट्रपति बन गए और पूरी दुनिया को बता दिया कि अगर आप पूरी लगन से हार्ड वर्क करते हैं तो आपको सफल होने से कोई परेशानियां या असफलता नहीं रोक सकती हैं.
ऐसे महान क्रांतिकारी लीडर से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं यहां पर Success rules of Abraham Lincoln In Hindi में जानेंगे.
द्रढ इच्छा या संकल्प ( Success rules of Abraham Lincoln In Hindi )
अब्राहम लिंकन कहते हैं कि आपकी सफलता के लिए आपका संकल्प ही मायने रखता है इसके अलावा कोई भी चीज कोई मायने नहीं रखती हैं. अगर आप के अंदर अपने लक्ष्य को पाने का संकल्प और उसके लिए आप दृढ़ इच्छा है तो आप उसे हर हाल में हासिल कर सकते हैं.
इसलिए जीवन में कभी भी हार नहीं मानना चाहिए बल्कि अपने लक्ष्य के लिए संकल्पित रहे और जब तक आपको लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती है आपको रुकना हारना नहीं चाहिए.
Be courageous ( साहसी बनो )
जीवन में आपको कहीं बार हार का सामना करना पड़ेगा, कहीं कठिन मुश्किलों से गुजरना पड़ेगा, लेकिन अगर आपके अंदर साहस हैं तो आपको किसी भी असफलताओं से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इसलिए अब्राहम लिंकन कहते हैं कि आपको एक साहसी व्यक्ति बनना चाहिए जो किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानता है और हर कार्य साहस के साथ करें.
साहसी व्यक्ति जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना भी डटकर करता है वह जीवन में कभी हार नहीं मानता है और अपने लक्ष्य को हासिल किए बिना हार नहीं मानता है.
योजना के साथ कार्य करें ( Success rules in hindi )
अब्राहम लिंकन जी कहते हैं कि बिना कोइ प्लानिंग के आप कहीं नहीं पहुंच सकते हैं, कोई भी कार्य करने से पहले आपको उसकी पूरी प्लानिंग कर लेना चाहिए. अगर आप योजना नहीं बनाते हैं तो ना सिर्फ आपको असफलता मिलती है बल्कि आपका कहीं गुना अधिक समय भी बर्बाद होता है.
अब्राहम लिंकन कहते हैं कि अगर मुझे कोई पैड काटने की बोले तो मै चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने और योजना बनाने में लगाऊंगा ताकि मै वह काम जल्द से जल्द कर सकु.
Time Management ( समय के पाबंदी रहो )
अगर आप लाइफ में कुछ बड़ा करना हैं और आप समय का सदुपयोग नहीं कर रहे अर्थात अपने समय का management नहीं कर रहे हैं तो यकीन मनिय आप जीवन में कुछ बड़ा हासिल नहीं कर सकते.
जितने भी धरती पर महान क्रांतिकारी लोग थे, और है वह अपना एक प्रतिशत भी कीमती समय बर्बाद नहीं करते हैं क्योंकी सभी सफल लोग जानते हैं कि एक बार समय व्यर्थ के कामों में लगा दिया है तो इसका मतलब है जीवन में पीछे जाना. क्योंकि समय कभी भी वापिस लौटकर नहीं आता है।
Be polite ( विनम्र रहो ) Success rules in hindi
आपकी विनम्रता ही आपकी सफलता की कुंजी हैं, अर्थात आप जितने विनम्र रहेंगे आपको सफलता भी उतनी ही अधिक मिलेगी. अब्राहम लिंकन कहते हैं कि मेरे जीवन में मैंने कभी भी गुस्सा नहीं किया है और हर कार्य विनम्रता से किया है जिसका मुझे कहीं गुना फायदा हुआ है.
Conclusion
उम्मीद करते हैं आपको Abraham Lincoln quotes in Hindi अर्थात अब्राहम लिंकन के प्रेरणादायक विचार से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. दोस्तों success rules of Abraham Lincoln In Hindi से हम बहुत कुछ सीख सकते क्योंकि ऐसे व्यक्ति जिनके जीवन में लगातार 30 साल तक मुश्किल समय, असफलताओं पर असफलता मिली है फिर भी उन्होंने जीवन में कभी हार नहीं मानी हैं और अपना हर एक सपना पूरा किया है. Struggle Story Of abraham Lincoln In Hindi से भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है.