Motivate your employees hindi

Motivate your employees hindi- अपने employess को मोटिवेट कैसे रखें।

Motivate your employees hindi-अपने emolyess को मोटिवेट कैसे रखें।

हेल्लो दोस्तो स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट में, आज फिर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल लेकर आया हूं जिसमें हम जानेंगे कि motivate your employees hindi केसे अपने एम्पलॉइज को मोटिवेट रखना है ताकि आप अपना बिजनेस आगे बड़ा सके।

दोस्तो क्या आपके बिजनेस में ऐसा तो नही हो रहा कि कोई टिकता नहीं और न्यू employee को लाने में प्रॉब्लम हो रही है। तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मह्वपूर्ण है।

अगर दोस्तो आपके बिजनेस में employee काम करने के प्रति उत्साह नहीं है, तो आपको बिजनेस बढ़ाने में बहुत प्रॉब्लम आएगी और बिजनेस को बड़ा कर ही नहीं सकते हो गुड मैनपॉवर के बिना कोई भी बिजनेस अपनी टीम पर निर्भर करता है।

Best 10 skills for success hindi 

 अपने बिज़नेस को कही गुना बढ़ाए| 

अपने बिज़नेस को बड़ा कैसे करे| 

अगर कोई भी अच्छा इन्वेस्टर आपके बिजनेस में इन्वेस्ट करेगा तो सबसे पहले आप की मैनपॉवर को देखता है। कहीं ऐसा तो नही हो रहा है आपको अपने एम्पलाई से ज्यादा काम करना पड़ रहा है। अच्छी मैनपॉवर ही बिजनेस को सफल बनती हैं ।अच्छी  मैनपॉवर को खड़ा करने के लिए यह देखिए।

आप का बिजनेस जब तक नहीं बड़ा नहीं हो सकता तब तक आपके पास एक शक्तिशाली,सॉलिड manpower team build ना हो जाए।

एक बात यह भी याद रखिए जैसा आपका एम्पलाई महसूस करेगा वैसा ही आपके कस्टमर को महसूस करेगा। 

ऐसे में सवाल उठता है कि केसे अपनी motivate your employees hindi  तो आज हम इस आर्टिकल में यही जानेंगे।चलिए शुरू करते हैं

Motivate your employees hindi

अगर आप एक सेल्स पर्सन है, अपने बिजनेस में सेल्स बड़ाना चाहते हैं, तो तक बुक आपको जरूर पड़ना चाहिए। इस बुक को मोटिवेशनल स्पीकर श्री शिव खेड़ा द्वारा लिखी गई है, जो कि एक प्रोफेशनल सेल्स ट्रेनर भी है। इस बुक में सेल्स टिप्स दिए गए हैं जिससे आप अपनी सेल्स को कहीं गुना बड़ा सकते हैं। 

Online खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें। 

“जिस व्यवहार पर दोगे पुरस्कार वही दोहराएगा बार बार”

Motivate your employees hindi

1.celebrate Small success and milestone with standing ovation

आप की कंपनी का फ्लोर वाइब्रेट रखिए जहां आपके एम्पलॉइज काम करते हो।वहा  कुछ भी कोई अच्छा करे तुरंत सब खड़े होकर ताली बजा दो अपने employe की छोटी छोटी सक्सेस पर भी आपको उसकी पीठ थपथपाने चाहिए जिससे उसका उत्साह बड़ जाता हैं और हर छोटी छोटी सफलता पर अपने एंप्लॉयर को सेलिब्रेट करे। इससे क्या होगा अगली बार और वह अच्छे से करेगा काम ओर उत्साह के साथ ही रहेगा क्यो की जिस व्यवहार पर दोगे पुरस्कार वही दोहराएगा बार बार।

अपने अंदर भी सेलिब्रेट करने की आदत डाल लो और अपने फ्लोर को वाइब्रेट रखिए।बिजनेस लॉजिकल चलता है और एम्पलॉइज इमोशनल चलता है।

2.create a well define growth path

जिस कंपनी में एम्पलॉइज को लगता है यह कंपनी बड़ी होने वाली है यहां तो ग्रोथ होने वाली है में भी आगे बड़ने वाला हूं। तो वह टिकेगा और मोटिवेटेड रहेगा काम के प्रति।और  जिस कंपनी में लगता है यहां कोई ग्रोथ नहीं होने वाली है तो वहा एम्पलॉइज को रोक पाना मुश्किल होता है। अपने employe को ग्रोथ पाथ दिखाइए और अपनी कंपनी को भी बढ़ाते रहिए ऐसा करने पर emoloyee रुकेगा भी और उत्साह के साथ काम भी करेगा क्यो की दोस्तो उनको लगता है कि मेरा भी प्रमोशन होने वाला है।

3.free food for employees working beyond office hour

आप को भी तो कुछ करना पड़ेगा अपने एंप्लॉई के लिए अगर कोई एंप्लॉई जल्दी ऑफिस अा जाता हैं। तो उसके लिए नाश्ता मंगवा दो और अगर शाम को लेट हो जाता हैं तो उसके लिए डिनर का इंतजाम करा दीजिए जिससे एंप्लॉई को घर जैसा महसूस होगा और मोटिवेट रहेगा। और ऐसा करने से एंप्लॉई जल्दी भी आने लगेंगे। यह छोटे छोटे सपोर्टिंग कन्विंस है जो बड़ी मदद करते हैं। अपनों जैसी फील्लिंग आती हैं। आप इस मुख्य कारण से अपने बिजनेस को कहीं गुना बड़ा सकते हैं, ओर दोस्तो यकीन मानिए कभी भी आपका एंप्लॉयर आप को और आपकी कंपनी को छोड़ कर नहीं जाएगा।

4. Encourage good health

इसके ल लिए आप अपने एम्पलॉइज के लिए कुछ हैल्थ प्रोग्राम करा दीजिए। जिससे एंप्लॉई को भी अच्छा मेहसूस होए आप निम्न प्रोग्राम करा सकते हो। अपने एम्पलॉइज के लिए डांस पार्टी करवा दो,योगा एक्सपर्ट को बुलाकर योगा करवा दीजिए,loughter योगा,आदि ऐसा करने से आपके एम्पलॉइज को हैल्थ टिप्स और बेनिफिट भी मिल जाएगा।और शरीर एनर्जेटिक रहता हैं जिससे वह मोटिवेटेड रहता हैं।ऐसा करने से आपके एम्पलॉइज कभी बोरिंग भी नहीं होएंगे और नॉलेज भी बढ़ेगी। साथ में आपके employee खुश रहेंगे तो, आपके ग्राहक को भी अच्छी सर्विस दे पाएंगे। इस लिए समय समय आपको अपने एम्पलॉइज के लिए हैल्थ से रिलेटेड कोई भी प्रोग्राम करा देना चाहिए। 

5.employee to emoloyee engangmeng

आप की कंपनी में वर्किंग फ्लोर पर खाली जगहें पर बोर्ड बना दीजिए और वहा एक नोट्स बुक और पैन रख दीजिए।जैसे  ही किसी employee ने दूसरे एम्पलाई के लिए कुछ अच्छा काम किया तुरंत बोर्ड पर थैंक यू लिखकर बोर्ड पर लगवा दीजिए।जिससे उसकी तारीफ पूरी पब्लिक में होएगी सभी लोग उसको शाबसी देंगे। और उस employee 

का उत्साह बढ़ेगा और अगली बार और अच्छे से करेगा और ऐसा करने से आपकी टीम में एक अपनेपन का माहुल बना रहेगा। और जिस व्यवहार पर दोगे पुरस्कार वही दोहराएगा बार बार तो आपको ऐसा जरूर करना चाहिए जिससे एक दूसरे की मदद करने लगेंगे। इस लिए आपको इस बात पर हमेशा ध्यान देना होगा कि आपके एम्पलॉइज एक दूसरे से मिल कर रहिए। क्यों की जहां अर्थात जिस कंपनी में एम्पलॉइज एक दूसरे से नाराज़ रहते हैं, एक दूसरे से परेशान रहते हैं। वही बिजनेस कभी भी ग्रो नहीं कर पाता है।

6.every week selebrate your employees

आप अपने अंदर आदत डाल लो अपनी कंपनी के लोगो के अंदर कुछ ना कुछ अच्छा दुंडने की। छोटे छोटे कई तरह के पैरामीटर बना दो।आप practice कीजिए हर वीक सेलिब्रेट करने की हर वीक आपको किसी ने किसी एंप्लॉई को वीक सेलिब्रेट करना ही चाहिए।इससे अपने एम्पलॉइज के अंदर हल चल होने लगेगी की मेरा नंबर कब आयेगा और कब में वीक the अवॉर्ड बनूंगा। कब मेरे लिए लोग ताली बजाएंगे मेरे लिए ऐसा करने से ऐसा माहुल बन जाएगा कि सभी लोग उत्साह के साथ काम करने लगेंगे थोड़ा और कर दू मुझे वीकली अवॉर्ड मिलने वाला है। तो उनको हमेशा चार्ज उप रखिए तो आपके एम्पलॉइज सोचेंगे कि में उससे ज्यादा अच्छा केसे करू जिससे में भी एम्पलाई the week बन जाऊ। ऐसा करने पर आपकी कंपनी में लोग उत्साह से काम करने लगेंगे। ओर एक दूसरे से ज्यादा मेहनत करेंगे। 

7. On the spot incentive ( motivate your employees hindi

यह बड़ा कमाल का पॉइंट है। आपकी कंपनी में ऐसा माहुल कर दो की जगह जगह छोटे छोटे गोल बना दो और जगह जगह छोटे छोटे आपको गिफ्ट या पैसा लगा दो जैसे ही कोई एम्पलाई ने गोल अचीव किया तुरंत ही गिफ्ट या पैसा निकाल लिया उसको इंतजार ही नहीं करना पड़ा। On the spot incentive se माहुल बड़ा एनर्जेटिक रहता है।आपके एम्पलॉइज सोचेंगे कि थोड़ा और कर दे यार गिफ्ट या पैसा मिल जाएगा।क्यो की आज कल लोग इंतजार करना पसंद नहीं करते हैं कुछ गोल अचीव किया तुरंत अपना गिफ्ट या पैसा लिया।लोग यह सोचते है अभी क्या मिलने वाला है।

8.promote purpose your employees

आप को अपने एम्पलॉइज का उद्देश्य जानना चाहिए इसके लिए आप अपने एम्पलॉइज से बात चीत करे और उनसे सवाल पूछे कि आप का इस जॉब लाइफ से क्या पाना चाहते हैं।ऐसा  करने से आप उनके उद्देश्य जान जाएंगे तो आप उसे मोटिवेट रख सकते हो उसके उदेस्य से रिलेटेड एजुकेशन दीजिए।आप भी अपने एम्पलॉइज के उद्देश्य को प्रमोट करे उनकी हेल्प करे जिससे employee कभी भी demotivated nhi होएगा।उनके सपने को साकार करने में मदद कीजिए।

9.role of employee in company

कंपनी का हर एक employee यह जानना चाहता है कि वह को काम कर रहा है कंपनी के लिए उसकी वैल्यू क्या है।चाहे कोई भी हो हर एक अपनी वैल्यू समझना चाहता है। आपको हर एम्पलाई को बताना चाहिए कि कंपनी को आगे ले जाने में उसका कितना योगदान है।इससे  एम्पलाई मोटिवेटेड होता है। और अपने aआ पर गर्व महसूस करता है और अगली बार और अच्छे तरीके काम करता है।

10. follow up ( motivate your employees hindi )

दोस्तो यह लास्ट पॉइंट में आप जान जाएंगे कि अपना कोन सा एम्पलाई किस कारण से ज्यादा मोटिवेटेड रहता हैं।आपको समय समय पर यह मूल्यांकन करना चाहिए किस चीज से ज्यादा मोटिवेटेड है और कितना प्रभावित है।ऐसा  करने से आप आगे चलकर और भविसी में कोई गलती ना करे और जिस से ज्यादा मोटिवेटेड मिलता है उसको और अच्छी तरह से डेवलप करे। और भविष्य में उनका मार्गदर्शन कर सकें।

लाइक एंड शेयर करने के लिए आप का प्रेम पूर्वक दिल से धन्यवाद।

अगर आपका कोई सवाल है बिजनेस से रिलेटेड तो हमे कमेंट बॉक्स में बताएं हम आपके सवालों का जवाब आसानी से देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *