10 good habits hindi

10 Good Habits Hindi सफल लोगों की अच्छी आदतें

आदतें ही आपके भविष्य का निर्माण करती हैं, क्योंकि जो आप करते हैं वह सब अपनी आदतों के कारण ही करते हैं. अगर हम अपनी आदतों को ठीक कर लेते हैं तो हम अपने भविष्य को संवार सकते हैं. इस लेख में हम यहीं जानेंगे 10 good morning Habits hindi यह सफल लोगों की अच्छी आदतें हैं.
जिससे आपकी सुबह तो अच्छी निलकती ही हैं साथ में आप इन आदतों को अपने जीवन में हर रोज फॉलो करते हैं तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है.

दोस्तों आपने अपनी आदतों को अपने अनुसार डाल लिया है तो इस दुनियां में कोई ऐसा लक्ष्य नहीं है जिसे आप हासिल नहीं कर सकते हैं.

10 Good Habits Hindi सफल लोगों की अच्छी आदतें

“अगर आपकी आदतें अच्छी है तो आपका भविष्य अच्छा है, वहीं अगर आपकी आदतें गलत है तो आपका भविष्य भी गलत होने वाला है”

दोस्तों सबसे बड़ी बात तो यह है कि हम अपनी आदतों को सुधार भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं यह पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर करता है.

मै आपको गारंटी देता हूं अगर आप सुबह सुबह 10 good habits hindi को लगातार 90 दिन फॉलो करते हैं तो आप हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

यह सफल लोगों की अच्छी आदतें हैं जो बहुत ही कम लोगों के यानी 5% लोगों में पाई जाती है, अगर आप भी 5% में शामिल होना चाहते हैं तो इनका पालन करें.

1. Wake up Early ( सुबह जल्दी उठें )

आपको हर रोज चार से पांच बजे तक उठ जाना चाहिए, क्योंकि यह एक ऐसा समय होता है जिस वक्त पूरी की पूरी दुनियां सोती रहती है सिर्फ कुछ सफल और कामयाब लोग ही जागते हैं.

इस समय को हिन्दू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें को कुछ भी आप मांगते हैं वह आपकी हर मनोकामना पूरी होती है.

वैज्ञानिक रूप से देखें तो इस समय आपका दिमाग कहीं अधिक गुणा कार्य करता है, और विज्ञान यह प्रूफ कर चुकी है कि इस समय उठने वाले लोग ज्यादा शक्तिशाली और कामयाब होते हैं. उनका दिमाग और की अपेक्षा अधिक तेजी से कार्य करता है.

इस समय उठने के बाद आप अपने दिमाग को 30 मिनिट से 60 मिनिट तक शांत कर सकते हैं, ऐसी जगह बैठे जहां आपको कोई परेशान नहीं करता है.

सुबह उठने के बाद आप शांत वातावरण में जाकर मेडिटेशन कर सकते हैं, अपने लक्ष्य का visualisation कर सकते हैं, और ईश्वर का धन्यवाद कर सकते हैं.

2. Cold showers ( ठंडे पानी से नहाएं )

सुबह उठने के बाद दूसरा जो काम करना है जो हर हर सफल व्यक्ति करता है स्नान करना चाहिए, स्नान करना पर्सनल हाइजीन के लिए तो लाभदायक है.

साथ में अगर आप सुबह सुबह ठंडे पानी से नहाते हैं तो आपकी ब्रेन की सभी सेल्स एक्टिव हो जाती हैं.

इस परिस्थिति में आपका दिमाग ज्यादा वर्क करने लगता है, और साथ में आपके सभी आलस्य दूर हो जाते हैं.

हो सकें तो आपको ठंडे पानी में तैरना चाहिए, इससे आपकी अच्छी एक्सरसाइज भी ही जाती हैं. यह भी एक सफल व्यक्तित्व की good habits हैं.

और अगर आप सुबह जल्दी नहा लेते हैं तो आपकी सुंदरता भी हमेशा बनी रहती हैं, अर्थात आपकी पर्सनैलिटी बेहतर बनती हैं.

सुबह जल्दी उठकर स्नान करने से आपके त्वचा सुंदर बनी रहती है, साथ ही आपको हमेशा के लिए त्वचा रोग से मुक्ति मिलती हैं.

जल्दी नहाने से आपके नेगेटिव एनर्जी नष्ट होती है और आपका दिमाग बिल्कुल फ्रेश हो जाता हैं, इसलिए हर व्यक्ति के अंदर यह good habits होना चाहिए.

3. 30 minut exercise ( आधे घंटे तक साधारण व्यायाम करें )

यह आदत हर कामयाब और सफल लोगों में पाई जाती हैं, और ज्यादा लंबे समय तक अच्छा कार्य करते रहने के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है.

अगर हम सुबह जल्दी ही 30 मिनिट का कोई सा भी साधारण व्यायाम करते हैं तो हमारे सोचने ओर समझने की शक्ति बढ़ती हैं.

एक्सरसाइज करने से हमारा शरीर भी फीट और स्वस्थ रहता है जो हमें ज्यादा समय तक साथ देता हैं, उसका फायदा यह होता है कि हम जीवन में बाकी लोगों से अधिक सफलता हासिल कर सकते हैं.

जब हम सुबह सुबह व्यायाम करते हैं तो हमारे शरीर में रक्त संचार तेजी से बड़ता है जिसके कारण ब्रेन अधिक रक्त पहुचगा तो ब्रेन सेल्स अधिक सक्रिय होगी.

वहीं कहीं प्रकार से हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए व्यायाम सही है, इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम तीस मिनिट तक साधारण व्यायाम जरूर करना चाहिए.

यह good habits आपको सफलता ही नहीं दिलाएगी बल्कि आपके शरीर को स्वस्थ और सुंदर बनाएं रखने में मदद करती हैं.

4. Read Books every day ( हर दिन अच्छी किताबे पड़े )

यह आदत हर कामयाब व्यक्ति के अंदर नहीं पाई जाती है बल्कि यही आदत हर व्यक्ति को कामयाब बनाती हैं, इसलिए यह 10 good habits hindi हर व्यक्ति के अंदर होना चाहिए.

दोस्तों इस धरती पर जितने भी महान लोग हुए हैं, वह सभी अच्छी अच्छी किताबे पड़ कर ही महान बने हैं, क्योंकि रोज बुक पड़ना उनके जीवन का एक हिस्सा है.

अच्छी किताबे पड़ने से आपको अच्छी नॉलेज तो मिलती ही है, साथ में किताब पड़ने से आपकी क्रिएटिविटी बढ़ती है, आपके सोचने की क्षमता बढ़ती है.

किताब पड़ने से आपके दिमाग की कोशिकाओं में वृद्धि होती है जिससे आप अपनी thinking को क्रिएटिव बना सकते हैं, और आज के समय में सफल होने के लिए आपको क्रिएटिव होना पड़ेगा.

पड़ने से आपकी Communication skills भी इंप्रूव होती है, जो आपके बिजनेस या सर्विसेस में सफल होने में मदद करती हैं.

साइंस की बात माने तो अधिक पड़ने से तनाव की समस्या ख़तम होती हैं, और आपको अलग अलग आइडियाज मिलते हैं जिससे आप सफल भी हो सकते हैं.

किताबे पड़ना जीवन में सफल होने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यहां से आपको अलग अलग लोगों की थॉट प्रोसेस जानने को मिलती है जो पहले से इतिहास लिख चुके हैं या फिर महान कार्य कर चुके हैं.

5. Brainstorm ideas ( अपने विचारों का मंथन कीजिए )

दोस्तों यह सफल लोगों की अच्छी आदत होती हैं, सफल लोग अपने आइडियाज को अपने दिमाग में मंथन करते रहते हैं. इससे आपके दिमाग में से अच्छे अच्छे परिणाम निकल कर आते हैं.

जितने भी महान लोग हुए हैं जिन्होंने भी इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया है वह हमेशा अपने विचारों का मंथन करते रहते हैं.

अपने विचारों पर गहराई से अध्ययन या मंथन करने के बाद आपके पास अच्छे से अच्छे सॉल्यूशन निकल कर आते हैं, जो आपको जीवन में आगे बढ़ने में हेल्प करते हैं.

दोस्तों यह good habits हर सफल व्यक्ति के अंदर पाई जाती है, अगर आपको भी सफलता चाहिए तो अपने ideas का brainstorm कीजिए.

6. Start a side hustle, good habits in hindi

इसका मुख्य मतलब यह है कि जो भी करो एक पक्ष होकर करना चाहिए, क्योंकि दो पक्षीय काम कभी पूरा नहीं होता है.
यह good habits हर successful leader के अंदर पाई जाती है, हर सफल व्यक्ति अपना कार्य एक पक्ष में करते हैं. उनका जो इरादा होता है वह उसको पूरा करते हैं.

इससे आपको कहीं तरह से लाभ प्राप्त होता है, जैसे आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होता है, आपके ऊपर कोई दबाव नहीं होता है.

Side hustle, good habits हर व्यक्ति के अंदर पाई जानी चाहिए, जिससे हर व्यक्ति आत्म निर्भर बनने लगता है.

7. Invest in yourself ( अपने आप में निवेश करें )

यहां पर असफल लोग जितना कमाते हैं उसको सविंगा या दूसरे कार्य में खर्च करते हैं, बल्कि सफल लोग अपना 10% इनकम अपने खुद के ऊपर इन्वेस्ट करते हैं.

खुद के ऊपर इन्वेस्ट करने का मतलब है अपने लिए अच्छी अच्छी किताबे खरीदे, अच्छे और learning सेमिनार में भाग लीजिए.

कभी कभी अपने आप को अच्छी जगह पर्यटक स्थल और बड़ी होटल में ठहरने पर इन्वेस्ट कीजिए, इससे आपके ज्ञान में वृद्धि होएगी और आपको बहुत जल्दी सफलता मिलेगी.

मै आपको यहां एक बात विशेष रूप से कहना चाहूंगा, आपको अपनी Learning पर जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए क्योंकी यहीं good habits आपको सफलता के शिखर पर पहुंचाने का काम करती है.

कभी कभी अपने शोक पूरे करने पर भी आपको इन्वेस्ट करना चाहिए, क्योंकि आप जानते हैं जितने भी महान लोग है वह अपने शोक के लिए कहीं सारा पैसा खर्च करते हैं.

इसलिए यह सफल लोगों की अच्छी आदत हर व्यक्ति के अंदर होनी चाहिए ओर अपनी नॉलेज और शक्ति बढ़ाने के लिए खर्च करना चाहिए.

क्योंकि जितना अधिक ज्ञान आपके पास होगा उतने ही अधिक आप सफलता के करीब पहुंचेंगे. इसलिए अपने ज्ञान बढ़ाने में हमेशा निवेश करना चाहिए.

8. Eat Healthy ( स्वस्थ खाना खाएं ) good habits in hindi

यह good habits भी आपके सफलता में बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं, क्योंकि जब आप अच्छा स्वस्थ खाना खायेंगे तभी आप स्वस्थ रहेंगे और जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी आप अपना कार्य अच्छी तरह कर पाएंगे.

और जब आप अपना कार्य अच्छी तरह कर पाएंगे तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे इसलिए सफलता के लिए स्वस्थ खाना खाना बहुत आवश्यक हैं.

अच्छे और healthy food खाने से आपके दिमाग की शक्ति भी मजबूत होती है, जो आपके आपकी क्रिएटिविटी बढ़ाने में मदद करता है.

हेल्दी फूड खाने से आपके शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी नहीं होएगी और आपको कभी भी गंभीर बीमारी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

और बीमारी नहीं होएगी तो आप अपना पूरा समय अपने लक्ष्य हासिल करने में लगाएंगे, इसलिए हर व्यक्ति को अच्छा स्वस्थ खाना खाना चाहिए.

9. Practice gratitude ( अभ्यास करें और भगवान का धन्यवाद करें )

दोस्तों अभ्यास ही हर व्यक्ति को परिपूर्ण बनाता है, अगर आपको किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल करनी है तो निरंतर अभ्यास करने की आवश्यकता है.

और जो आपके पास है उसके लिए भगवान का gratitude कीजिए, ईश्वर को धन्यवाद दीजिए की है ईश्वर आपने जो भी दिया है उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

आप हर सुबह इन लाइनों को दोहरा सकते हैं

” हे ईश्वर आप मेरे जीवन में हर पल हर क्षण, सम्रद्धि का, दौलत का, खुशियों का, प्रेम का, पवित्रता का, शांति का, ज्ञान के प्रकाश का विस्तार करने वाले महान, दिव्य, अलौकिक, अद्भुत, आत्माओं को आप मेरे जीवन में पल पल आकर्षित कर रहे हो, हे ईश्वर आपका बहुत बहुत धन्यवाद

जब आप इन शब्दों को हर रोज बोलेंगे तो आपके जीवन में चमत्कार होने लगेंगे, और आपको जीवन में वहीं मिलेगा जिसका आप धन्यवाद करते हैं.

10. Be Happy ( हमेशा खुश रहो )

यह good habits हर सफल व्यक्ति के अंदर पाई जाती है, आपने देखा होगा कि अक्सर सफल लोग हर समय खुश रहने की कोशिश करते हैं.

बल्कि असफल लोग छोटी छोटी बातों और छोटी छोटी परेशानियों में दुःखी हो जाते हैं, और यहीं कारण है कि वह हमेशा दुःखी ही रहते हैं.

दोस्तों जब आप खुश होकर काम करते हैं तो आपकी सफलता का रेस्यो कहीं गुना बड़ जाता है, और यह अच्छी आदत आपको हर क्षेत्र में सफल होने में मदद करती हैं.

खुश रहने से आपके सभी प्रकार के तनाव दूर होते हैं और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलती है, इसलिए हमेशा खुश रहिए और जो भी करो खुशी के लिए करो और खुशी के साथ करों.

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको 10 good habits hindi सफल लोगों की अच्छी आदतें वाली यह पोस्ट अच्छी लगीं होंगी.
लास्ट में हम आपसे यही कहना चाहेंगे, सफलता के लिए आपको 10 good habits hindi का जीवन में पालन करना बहुत जरूरी है, सिर्फ पड़ने से कुछ नहीं होता है, एक्शन भी लेना पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *