7 success tips hindi

7 success tips hindi- सफल लोगों सफलता के 7 रहस्य

Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट पर, आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हम आपको बताएंगे 7 success tips hindi- सफल लोगों की सफलता के 7 रहस्य. जिसने आप भी एक कामयाब ओर सफल इंसान बन सकते हैं.

सफल लोग ऐसे नहीं सफल नहीं हो जाते हैं, वह अपने जीवन में बाकी एवरेज लोगों से हटकर कुछ नया करते हैं, जिनके आधार पर चल कर वह एक कामयाब इंसान के रूप में जाने जाते हैं.

दोस्तों जीवन में सफल कोन नहीं होना चाहते हैं बेशक सभी लोग कामयाबी चाहते हैं लेकिन कामयाबी के लिए आपको कुछ कीमत तो चुकानी पड़ेगी. यानी आपको वह नियम फॉलो करने होंगे, जिन पर चल कर हजारों लोग कामयाब हुए हैं.

अगर आप इन 7 success tips hindi यानी सफल लोगों की के 7 रहस्य को जानने के बाद फॉलो करते हैं, तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है. इस दिन आप भी सफलता के शिखर पर होंगे लेकिन उससे पहले आपको बाकी एवरेज लोगों से हटकर कुछ नया करना पड़ेगा.

7 success tips hindi- सफल लोगों सफलता के 7 रहस्य

अगर आप इन success tips hindi जो को अपने जीवन में फॉलो करने लग गए, तो मानिए आप सक्सेस लोगों की लिस्ट में आ गए.
सफलता हर व्यक्ति के अलग अलग हो सकती है किसी के अमीर बनना सफल है, तो किसी के मान सम्मान पाना सफलता है, तो किसी के अच्छी सेहत पाना सफलता है.

अलग अलग लोगों की सफलता की परिभाषा अलग हो सकती है लेकिन सभी इन्हीं नियमों को फॉलो करने पर आती है. जो व्यक्ति जीवन में सफल है, वह सभी इन्हीं रास्तों से होकर गुजरे है तो आप भी सफल लोगों की सफलता के 7 रहस्य को जरूर फॉलो करें.

गलतियां जो आपके जीवन को बर्बाद कर दे। 

जीवन में असफल होने के दस कारण। 

Best 10 skills for success hindi 

7 success tips hindi

यही महान लेखक चार्ल्स डुहिम द्वारा लिखी गई है जिसमें वह आपके हैबिट्स की शक्ति के बारे में बताते हैं। दोस्तों आपकी आदतें ही आपके भविष्य का निर्माण करती हैं। इस बोल में दिया गया है, कैसे अच्छी अच्छी आदतों को जीवन में लाए और बुरी आदतों से छुटकारा पाएं। यह बुक आपके जीवन को पूरी तरह परिवर्तन कर सकती हैं, अगर आप इस को पड़ते हैं और अपने जीवन में इंप्लीमेंट करते हैं। 

इस बुक को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।a 

Goals लक्ष्य बनाए रखो

सफल लोग सबसे पहले अपने लक्ष्य निर्धारित करते हैं शायद ही कोई सफल व्यक्ति की स्टोरी आपने सुनी होगी, जिसने बिना लक्ष्य के सफलता पाई होगी. क्यों की बिना लक्ष्य के आपकी दिशा नहीं होती है और जिसकी कोई दिशा नहीं है वह कहीं नहीं पहुंच सकता है.
जिसका कोई goal नहीं उसका जीवन में कोई role नहीं”

अगर आपको भी जीवन में बड़ी कामयाबी चाहिए, आप एक सफल इंसान बनना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको अपने लक्ष्य निर्धारित करने होंगे, जिससे आप को दिशा मिल सकें जिस पर चल कर आप एक सफल और कामयाब इंसान बन सकते.

हमारे जीवन की सबसे पहली प्राथमिकता लक्ष्य होना चाहिए हमको यह मालूम होना चाहिए कि हमें कहां जाना है. हमारे जीवन का क्या उद्देश्य है? क्या आप अपने घर से निकलते समय यह नहीं सोचते हैं कि मुझे कहां जाना है? तो फिर आपके जीवन का भी एक स्पष्ट लक्ष्य होना चाहिए. बहुत सारे लोग लक्ष्य तो तय कर लेते हैं, लेकिन बार बार अपने ही लक्ष्य पर कंफ्यूज होते हैं यह भी असफलता का कारण है.

Set goal and achieve success

ओर दूसरा कारण लक्ष्य तय करने के बाद भी इस कारण से असफल हो जाते हैं, की वह अपने लक्ष्य को पूरे विस्तार से नहीं लिखते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप कभी भी अपने लक्ष्य की ओर नहीं पहुंच पाएंगे.

इस लिए अपने लक्ष्य को परिभाषित कीजिए, ओर पूरे विस्तार से लिखिए कि इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपको क्या क्या एक्शन लेना पड़ेगा. क्यों की सिर्फ लक्ष्य दिमाग में सोच लेने से सफलता नहीं मिलती हैं.
लक्ष्य बनाने के बाद भी असफल हो जाने का तीसरा सबसे बड़ा कारण है, की उन्हे यही पता नहीं रहता है कि क्यों वह उस लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं.

उनका क्यों क्लियर नहीं होता है तो अपना why clear करे तभी आप जीवन में बड़ी कामयाबी हासिल कर पाएंगे. क्यों की आप जहां आप जाना चाहते हैं, अगर वहा जाने का आपके पास कोई मजबूत कारण नहीं है, तो यकीन मानिए आप कभी भी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे.

लक्ष्य बनाने के बाद असाफ्ल हो जाने का चोथा सबसे बड़ा कारण है, लोग एक्शन नहीं लेते हैं ओर बिना एक्शन लिए कुछ नहीं होता है. एक बार आपने लक्ष्य बना लिया, उसे पूरे विस्तार से लिख लिया और उस तक पहुंचने का मजबूत कारण पता कर लिया है. तो अब आप को एक्शन लेना जरूरी है इस तरह से आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं.

जिम्मेदारी ( 7 success tips hindi )

Success लोग अपने सभी कामों की जिम्मेदारी स्वयं लेते हैं चाहे फिर सफलता हो या असफलता हो. ओर वही असफल लोग अपने जिम्मेदारियों से दूर भागते हैं वह किसी ने किसी तरह का बहाना बना देते हैं ओर अपनी असफलता के लिए दूसरे लोगों पर ब्लेम करते हैं. जिसके कारण वह अपनी गलतियों से सीख नहीं पाते हैं ओर यही कारण है कि वह कभी जीवन में आगे बढ़ ही नहीं पाते हैं.

सफल लोग ना तो कभी बहाने बनाते हैं, ओर नाही कभी अपनी जिममेदारियों से दूर भागते हैं वह अपनी गलतियों से सीखते हैं ओर फिर जीवन में बाउंस बैक करते हैं.

यही सबसे बड़ा अंतर है, एक सफल और एक असफल व्यक्ति के बिच में. दोस्तों अगर आपको भी जीवन में बड़ी सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो बहुत मुश्किल भी आएंगी और विपरीत परिस्थितियां भी आएगी.

लेकिन आपको सफल होना है तो उन सभी परिस्थिति में डटे रहना है ओर निरंतर अपनी गलतियों से सीखते हुए और अपनी जिम्मेदरियों को लेकर आगे बढ़ते रहना है लगातार प्रयास करना है यही सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है.

जैसा आप सोचेंगे वैसा आप बनेंगे

अगर आप problem पर फोकस करेंगे तो, प्रॉब्लम बढ़ेगी, ओर समाधान पर फोकस करेंगे तो समाधान निकलेंगे”
अब पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप कठिन परिस्थितियों में समाधान दूंडना है या फिर अपनी गलतियों पर रोना है सफल वही लोग होते हैं जो हमेशा समाधान पर फोकस करते हैं.

अगर आप आपका लक्ष्य बड़ा है तो बड़ी समस्याओं के लिए भी खुद को तैयार रखें, क्यों की आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए समस्या तो आएंगी. लेकिन आप उन समस्याओं को कैसे लेते हैं यह आप पर निर्भर है.

फेलियर से परिस्थितियों को दोष देने से बेहतर है, फेलियर से सीखो ओर आगे बढ़ते रहो ओर पूरे फोकस हो कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहो.

आत्म अनुशासन Success mantra in hindi

यह सफलता का ऐसा नियम है, जिसे हर सफल और कामयाब व्यक्ति अपने जीवन में पूरी तरह अप्लाई करते हैं आप अपने लक्ष्य को लेकर कितने अनुशासित है, यह डिफेंड करता है आप लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे या नहीं.
सफल लोग निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहते हैं.

कामयाब लोग अकेले में भी उतना ही काम करते हैं जितना भीड़ में करते हैं, successful लोग कभी भी अपने कार्य को कल पर नहीं टालते है,सफल लोग चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो, आगे बढ़ते रहते हैं.
सफल लोग दूसरे की बातों से अपने अनुशासन को नहीं छोड़ते हैं.

आप कितने अनुशासित है, इसका पता तब चलता है, जब आप अकेले रहते हैं, आपको फोर्स करने वाला कोई नहीं होता है, आपको दबाऊ बनाने वाला कोई नहीं होता है, तब भी आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहते हैं.

ओर सफल लोग यह पूरी द्रदता के साथ करते हैं ओर यही समय होता है, जब आपके चरित्र का निर्माण होता है, जब आपके पास कोई रोकने टोकने वाला नहीं है, फिर भी आप अपने आप को अनुशासित रखते हैं. उस समय आप अपने समय को किस तरह यूज करते हैं सफल लोग ऐसे वक्त में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहते हैं. ओर असफल लोग फालतू के काम में लग जाते हैं क्यो की वह खुद को अनुशासन में नहीं रख पाते हैं.

Success tips in hindi

अगर आप को जीवन में बड़ी कामयाबी चाहिए तो खुद को अनुशासन में रखना बहुत जरूरी है जिन लोगों के पास कोई लक्ष्य होता है. ओर अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जुनून होता है उन लोगों के लिए खुद को अनुशासन में रखना कोई मुश्किल काम नहीं होता है. क्यों की अगर आपने जीवन में कोई मकसद है तो कोई नहीं डिस्ट्रैक्शन आपको distrub नहीं कर सकता है भले ही आप भीड़ में हो या अकेले में आप खुद को अनुशासित रखते हैं.

खुद पर काम करना Life success tips in hindi

सफल लोग खुद को बेहतर बनाने के लिए निरंतर खुद पर काम करते रहते हैं क्यों की सफलता पा लेने के बाद सफलता को बरकरार रखना भी जरूरी है. बदलते समय में, नई टेक्नोलॉजी के समय में खुद को लगातार अपडेट करते रहना ओर रोज नया सीखना भी आज के समय में बहुत बड़ी सफलता है.

ओर कामयाब लोग यह हर रोज करते हैं, वह खुद के ज्ञान को, हैल्थ पर, ओर अपने बिजनेस या सर्विस पर कुछ नया सीखते रहते हैं. सफल लोग यह बात अच्छे से जानते है कि जितना आप अपने आप को अपडेट करते हैं, उतनी ही सफलता आपके पास आती जाती है.

इस लिए आपको जीवन में बड़ी कामयाबी चाहिए तो अपने नॉलेज को बढ़ाने पर काम करे, अपने हैल्थ को बरकरार रखने के लिए रोज व्यायाम करें।

Reading ( 7 success tips hindi )

सभी सफल लोग बहुत ज्यादा पड़ते हैं क्यो की कहा गया है, readers are leaders सफल लोग इतने व्यस्त होने के बाद भी रोज बुक्स पड़ने के लिए अपने लिए समय निकाल लेते हैं ओर रोज नई नई बुक्स पड़ते हैं.

बिल गेट्स आज भी पांच सौ पेज रोज पड़ते हैं ओर इस धरती पर जीतने भी कामयाब लोग थे, ओर है सभी बहुत सारी बुक्स पड़ते हैं. उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण है सफल लोग यह अच्छी तरह जानते हैं कि, पड़ने से नए नए आइडियास आते हैं नई नई नॉलेज मिलती हैं जो उनको भविष्य में बहुत मदद करती हैं.

आप एक सक्सेसफुल इंसान की बायोग्राफी की बुक्स पड़ कर , कुछ हैं दिनों में उनकी सारी थॉट प्रोसेस जान जाते हैं, जो आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत हेल्प करती है.
यदि आप अपने जीवन में सोशल मीडिया की वजह खुद रीडिंग करने लग जाए तो आप कुछ ही दिनों में महसूस कर पाएंगे कि बुक्स पड़ना कितना फायदेमंद होता है.

यदि आपको टाइम नहीं मिलता है, पड़ने के लिए, ओर आपको रीडिंग करना पसंद नहीं है तो आप ऑडियो बुक सुन सकते हैं. लेकिन बुक्स पड़ना ओर ऑडियो बुक सुनना दोनों में दिन रात का फर्क होता है फिर भी आप ऑडियो बुक सुन कर आप कुछ फायदा तो ले ही सकते हो. वैसे भी आप फालतू समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं जो आपके हुए बहुत नुक़सान दायक है.

Time management Success tips in life

सफल लोग हमेशा अपने टाइम को मैनेज कर के चलते हैं उन्हें पता होता है कि कितना समय किस काम को देना है. अगर आपको कामयाब बनना है तो आपको टाइम मैनेजमेंट करना ही पड़ेगा और दुनिया के किसी भी काम में आप टाइम मैनेजमेंट करे बिना आगे बड़ नहीं सकते हैं.

Successful लोग अपने एक घंटा भी बर्बाद नहीं करते हैं वहीं असफल घंटो समय सोशल मीडिया पर बर्बाद कर देते हैं.
बिल गेट्स के बारे में कहा जाता है कि, अगर उनकी जेब से दो हजार डॉलर का नोट गिर जाता है, तो वह उसे उठाते नहीं है, क्यो की उसकी उठाने में उनका दो हजार डॉलर से ज्यादा का समय बर्बाद हो जाता है.
सफल लोग समय का सदुपयोग करते हैं, ओर वह समय का महत्व समझते हैं.

Success tips hindi

यह बुक महान लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर ब्रायन ट्रेसी द्वारा लिखी गई है। जिसमें वह टाइम मैनेजमेंट के बहुत सारे तरीके बताते हैं। अगर आप को समय की कमी महसूस हो रही है तो यह बुक एक बार अवश्य पड़े। 

यह बुक ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें।  

Risk ( 7 success tips hindi )

कामयाब लोग आगे बढ़ने के लिए रिस्क लेने से नहीं डरते हैं ओर वह बड़ी बड़ी रिस्क भी लेते है. उन्हें पता होता है, की कोई भी काम हो रिस्क तो लेना ही पड़ता है तो क्यो नही बड़ी रिस्क ली जाए, सफलता भी बड़ी ही मिलेगी.
ऐसे मौके हर एक के जीवन में आते हैं, जिससे वह बड़ी रिस्क लेकर

बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं, लेकिन अधिकतर लोग इससे पीछे हट जाते हैं वह कोई बड़ी रिस्क लेने से घबराते हैं वही सफल लोग किसी भी प्रकार की रिस्क लेने से नहीं घबराते हैं.
अगर आप को जीवन में बड़ी सफलता हासिल करनी है, तो पहले उसके लिए रिस्क भी लेना पड़ेगा.

“जहां रिस्क नहीं, वहा फिक्स नहीं”
असफलता जीवन का एक हिस्सा है, अगर आप असफलता फेलियर से डर कर किसी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो आप वहीं रहेंगे जहां आप हो.

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको 7 success tips hindi- सफल लोगों की सफलता के 7 रहस्य से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. ओर आप भी इन success tips के आधार पर अपने आप को एक कामयाब ओर सफल इंसान बनाओगे. पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाईक और अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *