Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट allsafal के अगले लेख में. आज के लेख में हम आपको success business man–सफल बिजनेस मैन की 5 विशेषताएं के बारे में जानकारी देने वाले है. जिससे आप अपने बिजनेस को बुलंदियों तक ले जाएंगे ओर आप एक अच्छे सफल बिजनेसमैन बन जाएंगे.
आज हम देख रहे हैं हमारे देश में बहुत तेजी के साथ स्टार्टअप हो रहे हैं लेकिन अफसोस की बात यह है कि उसी तेजी से साथ फैल भी हो रहे हैं. और इसका मुख्य कारण यह है कि लोगो को सही जानकारी नहीं होना या फिर सही माइंडसेट के साथ बिजनेस स्टार्ट नहीं करना है.
Success business man-सफल बिजनेस मैन की 5 विशेषताएं
एक आंकड़े के अनुसार भारत में 100 स्टार्ट शुरू होते हैं उसमे से 5 ही सफल हो पाते हैं, बाकी के 95 में तो एक साल के अंदर ही अंदर फैल हो जाते हैं। या फिर बंद कर दिय जाते हैं.
ओर यह सब बिजनेस स्टार्ट करने के माइंड सेट के आधार पर होता है क्यो की हमारे देश में यह सोचकर बिजनेस स्टार्ट किया जाता है, कि एक बार किसी ने किसी प्रकार से बिजनेस स्टार्ट कर दे उसके बाद तो कुछ नहीं करना पड़ेगा पैसे ही पैसे होंगे यानी कि कमाई ही कमाई होगी.
लेकिन मैं आपको बता दूं बिजनेस स्टार्ट करना कोई बड़ी बात नहीं है बड़ी बात तो वह है उसे सफल बनना ओर यह एक success business man के द्वारा ही संभव है.
अगर आप भी एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो इस लेख में अंत तक बने रहे हैं। क्यो हम आपको सफल बिजनेसमैन success business man- सफल बिजनेस मैन की 5 विशेषताएं के बारे मैं जानकारी देने वाले हैं.
बिजनेस में सफलता के 6 मुख्य कारण।
अपने employess को मोटिवेट कैसे रखें।
1.स्किल डेवलपमेंट
एक success business man अपनी स्किल को विकसित करता रहता है अपने बिजनेस को बढ़ाने की एजुकेशन लेता है और रोज एक घंटा बुक पड़ता है. एक success business man कभी भी ट्रेनिंग मिस नहीं करता है वह हमेशा अपनी स्किल डेवलपमेंट पर ज्यादा ध्यान देता है. क्यो की वह जानता है कि जितना सीखेंगे उतना बढ़ेंगे एक सफल बिजनेस हर रोज कुछ नया सीखता है, ओर उसे अपने बिजनेस में इंप्लीमेंट करता है.
“ Learning पे फोकस करोगे तो earning अपने आप बढ़ जाएगी”
अगर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के तरीके रोज सीख रहे हैं, तो एक दिन आप अपने बिजनेस को बड़ा कर पाएंगे. अगर नहीं सीख रहे हैं, तो बड़ा करना तो दूर की बात आप अपने बिजनेस में सफल नहीं हो सकते हैं.
दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स भी एक कामयाब ओर बिजनेस मैन है, जो आज भी रोज पांच सौ पेज पड़ते हैं. दोस्तो यह बिजनेस है, कोई जॉब नहीं जो एक बार लग जाने के बाद कोई समस्या नहीं रहती है. अगर बिजनेस में सफलता हासिल करनी है तो आपको रोज नया सीखना ही पड़ेगा और कोई ऑप्शन नहीं है.
2. सफल बिजनेस मेन अपनी गलतियों से सीखता है
दोस्तो ऐसा नहीं कि जो व्यक्ति सफल हैं। उसने कभी असफलता नहीं देखी हो इस संसार में कोई भी ऎसा आदमी नहीं जो असफल नहीं हुआ हो और बड़ी सफलता हासिल कर ली हैं. गलतिया सबसे होती हैं लेकिन कुछ लोग एक बार असफल हुए और हार मान लेते हैं वही सफल बिजनेस मेन अपनी गलतियों से सीखता है। और बड़ी सफलता हासिल करता है.
“जिस इंसान ने कभी गलती नहीं की हो उसने कभी कुछ नया किया ही नहीं”
गलती करना कोई ग़लत नहीं है लेकिन वही गलती बार बार दोहराना सबसे बड़ी गलती हैं।
इस लिए यह देखें कि आपसे क्या गलती हुई है, ओर उससे कुछ सीखे ओर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आपको बिजनेस में सफल होना है, तो को गलती हुई है, उसे डबल नहीं दोहराना चाहिए.
3.सफल बिजनेस मेन सही लोगो के साथ समय बीतता है
यह आदत success business man पाई जाती हैं एक सफल मेन कभी भी फ़ालतू लोगो से सलाह नहीं लेता है और नहीं फेल्योर लोगो के साथ उठता बैठता है. एक सफल मेन महान महान लोगो की biography पड़ता है और सफल लोगो की अच्छी आदतों को अपने जीवन में उतरता है.
एक महान लेखक ने कहा है
“आप जिन पांच लोगों के साथ रहते हो उठते बैठते हो उन लोगो की इनकम में दो का भाग लगा को आपकी इनकम आ जाएगी”
तो दोस्तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप किस के साथ उठ बैठ रहे हो आपका सलाहकार कोन है क्योंकि आपका सलाहकार ही आपका भविष्य तय करेगा. क्या ऐसे लोग से सलाह तो नहीं ले रहे हैं, जो बिजनेस के बारे में कुछ नहीं जानता है, ओर खुद बिजनेस में कुछ नहीं कर पाया. आपका सलाहकार ऐसा होना चाहिए जो बिजनेस ओर जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो.
4. सफल बिजनेस मेन अपने कार्य के प्रति समर्पित रहता हैं–
एक success business man की यह खासियत होती है कि वह जो भी कार्य करता है उसके प्रति समर्पित हो जाता है और पूरी लगन के साथ काम करता है वह एक समय में एक ही बिजनेस करता है.
सफल बिजनेसमैन पूरी लगन और मेहनत के साथ अपना प्रॉडक्ट या सर्विस के लिए तैयार रहता है क्यों की जब तक आप किसी काम में समर्पित नहीं होते हैं, तब तक आप सफल नहीं हो सकते हैं. ओर एक सफल व्यक्ति यह बात अच्छी तरह से जानता है कोई भी बिजनेस हो या कार्य सबसे पहले तो आपको उस में समर्पित होना ही पड़ेगा.
“आप जो भी कार्य कर रहे हो उसमें अपना सब कुछ लगा देना चाहिए”.
5.” Time management ( समय प्रबंधन)
एक सफल बिजनेस मेन हमेशा समय का महत्व समजता है जो भी कार्य करना हो वह समय पर ही करता है. भारत में कहीं सारे ऎसे बिजनेस मेन हैं जो आज तो अपनी दुकान 11 बजे खोली और कल 9 बजे ऐसे में ग्राहक मिस हो जाते हैं और असफल होने लगते हैं.
अगर आपको अपने बिजनेस को सफल बनाना है तो आपको time management करना चाहिए.
“जिसने समय की कद्र कर ली एक दिन समय भी उसकी कद्र करता है“
यह बुक महान लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर ब्रायन ट्रेसी द्वारा लिखी गई है। जिसमें एक बिजनेस मैन ओर लीडर को कैसे टाइम management करना है। वह सभी तरीके बताए गए हैं जिससे आप अपने समय का सदुपयोग कर के एक महान और suvcess business man बन सकते हैं। अगर आपको बिजनेस में और जीवन में बड़ी कामयाबी चाहिए तो यह बुक जरूर पढ़ना चाहिए।
अमेज़न से खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें।
Conclusion
उम्मीद करते हैं आपको success business man–सफल बिजनेस मैन की 5 विशेषताएं के बारे मैं जानकारी अच्छी लगी होगी.अच्छा लगा तो हमें कॉमें बॉक्स में बताएं हम आपके लिए ऐसे बहुत सारे टिप्स ले कर आएंगे जिससे आपका बिजनस बढेगा.
धन्यवाद