Communication skills in Hindi

Communication skills in hindi- कम्युनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव कैसे करें?

Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी वेबसाइट allsafal पर. आज के इस महत्वपूर्ण लेख में, मै आपको communication skills in Hindi के साथ साथ अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव कैसे करें? की पूरी जानकारी दी जाएगी.

इस आर्टिकल में आपको what is communication skills, importance of communication skills and how to develop communication skills के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. साथ ही आपको types of communication skills के बारे में अच्छी जानकारी देने वाले है अगर आप भी अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव करना चाहते हैं। तो यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

प्रोफेशनल व्यक्ति कैसे बने? 

सफल लोगों की सफलता के 6 नियम। 

प्रेरणादायक अनमोल विचार। 

Communication skills in Hindi- कम्युनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव कैसे करें?

हम सभी जानते हैं कि अगर आपकी बात करने की कला अर्थात communication skills सही नहीं है तो आप किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो सकते हैं. दोस्तों जीवन में सफल होने के लिए आपको लोगो से बात करने की कला आना चाहिए.

यह तभी संभव है जब आप की कम्युनिकेशन स्किल्स सही है. क्योंकि अगर आपकी बात करने की कला अच्छी है, तो आप किसी भी व्यक्ति को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं.

साथ ही अगर आपकी communication skills सही है तो आप किसी भी व्यक्ति से अपनी बात को मनवा सकते हैं तो आज हम communication skills in Hindi के बारे में जानेंगे.

कम्युनिकेशन स्किल्स क्या है?

communication skills आपके व्यक्तित्व का एक हिस्सा होती है कम्युनिकेशन का मतलब होता है कि आप अपनी बात से सामने वाले व्यक्ति को कैसे प्रभावित कर पाते हैं.

अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स सही है तो आप अपनी बातों से किसी भी व्यक्ति को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं। वही अगर आपकी communication skills सही नहीं है तो आप किसी भी प्रकार से अपनी बात लोगों से नहीं बनवा सकते हैं. कम्युनिकेशन का आपके जीवन में बहुत महत्व होता है.

सामने वाले व्यक्ति से आपके बातचीत करने का तरीका कम्युनिकेशन स्किल्स कहलाता है। ओर सही कम्युनिकेशन का मतलब है आप अपनी बातों से किसी भी व्यक्ति को अपनी और आकर्षित कर पाते हैं उसे communication skills कहते हैं.


फिर भले ही आप किसी भी क्षेत्र में क्यों नहीं हो अगर आपका बात करने का तरीका सही है तो आप सफल हो जाएंगे
कम्युनिकेशन स्किल्स यह दर्शाता है कि आप जीवन में कितनी बड़ी सफलता हासिल कर पाएंगे.

Importance of communication skills

जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स को बहुत महत्व होता है.
अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स आपको अपने कैरियर में एक अलग पहेचान देने में मदद करता है इससे आप अपने क्षेत्र में बेहतर कर पाते हैं अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स से आप अपनी टीम का निर्माण और संचालन अच्छी तरह से कर पाते हैं.

  1. यह आपकी personality को प्रभावित करती है
  2. Good कम्युनिकेशन स्किल होने से लोग हमारी और आकर्षित होते हैं और आपकी बातों को ध्यान से सुनते हैं और उसक मानते हैं
  3. अच्छी communication skills एक अच्छे लीडर की पहेचान होती है
  4. कम्युनिकेशन स्किल्स आपके पर्सनल लाइफ और professional life  में, success को बढ़ाने का काम करती है
  5. Good कम्युनिकेशन स्किल्स से ही आपके व्यक्तित्व का निर्माण होता है
  6. अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स आपको एक अच्छी और अलग पहेचान देती है
  7. सफल वक्ता बनने के लिए communication skills होना बहुत आवश्यक है
    इस प्रकार से हमारे जीवन में communication skills का importance होता है

Types of communication skills

देखा जाए तो कम्युनिकेशन स्किल्स मुख्य रूप से चार प्रकार की होती है

Verbal communication skills

इसका मतलब वह कम्युनिकेशन स्किल्स जिसमें आप face to face किसी एक या अधिक व्यक्ति से अपने शब्दो से बातचीत करते हैं। उसे verbal communication skills कहते हैं। इसमें आप अपने शब्दो से किसी व्यक्ति की कन्विंस करते हैं।  इसका हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है इस लिए आपकी verbal communication skills सही होना चाहिए।

Non verbal communication skills

इसका मतलब यह होता है कि आप अपनी बॉडी लैंगवेज के द्वारा किसी से बातचीत कर रहे हैं। उसे अपनी बॉडी लैंग्वेज से अपनी ओर आकर्षित करना या अपनी बात को मनवाना non verbal communication skills कहते हैं। आपकी सफलता पर इसका भी बहुत महत्व होता है। क्योंकि बॉडी लैंग्वेज से कहीं लोग आपके पर्सनैलिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।

Written communication skills


written communication skills का मतलब वह होता है, की आप अपनी बात को शब्दो में लिखकर बता रहे हैं। कहीं कहीं जगह यह कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत जरूरी होती है। क्योंकि आपके लिखने की कला आपके व्यक्तित्व को प्रभावित कर सकती है।

Visual communication skills


visual communication skills वह होती है जिसमें आप सामने वाले व्यक्ति के सामने आप अपनी बात को किसी वीडियो, ग्राफ, पेंटिंग, चित्र आदि के माध्यम से रखते हैं। यह कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत प्रभावी होती है
इस प्रकार से कम्युनिकेशन स्किल्स चार प्रकार की होती है।

How to develop communication skills in Hindi

दोस्तो कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु को रोज प्रैक्टिस करना है। क्योंकि आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स तभी डेवलप हो सकती है। जब आप हर रोज इसका पालन करते हैं। यह कोई एक दिन का खेल नहीं है।

1. सही शब्दो का चयन करें।

अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए आपको सबसे पहले सही शब्दो का चयन करना बहुत आवश्यक है. सामने वाले व्यक्ति से आपके बात करने के वक्त शब्द लॉजिकल होना चाहिए.

अपनी बात को सही से पैश करने के लिए सही और क्लियर शब्दो का चयन करना बहुत जरूरी है आप जो भी बोल रहे हैं उसका उच्चारण एक दम क्लियर होना चाहिए. ताकि सामने वाले व्यक्ति को समझने में आसानी हो साथ ही आपको उसी भाषा में सामने वाले व्यक्ति से कम्युनिकेशन करना चाहिए जो वह अच्छी तरह जानता है। इससे आपकी बातों को ध्यान से सुनते हैं।

2. लॉजिकल बाते करे

जब भी सामने वाले व्यक्ति से बातचीत करते हैं तो अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए वही बातें करें जो लॉजिक हो. फालतू के वार्तालाप करने से बचें क्योंकि इससे आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ साथ आपकी छवि भी खराब होती है. अगर आपको बात में लॉजिक है तो सामने वाला व्यक्ति भी ध्यान से सुनता है.

3. Body language

communication skills में बॉडी लैंग्वेज का बहुत महत्व होता है, इस लिए वार्तालाप करते समय अपने बॉडी लैंग्वेज को सही रखना चाहिए. किसी भी व्यक्ति को convince करने के लिए आधा role आपकी बॉडी लैंग्वेज का होता है.

अपनी बॉडी लैंग्वेज को इम्प्रूव करने के लिए डेली प्रैक्टिस करना पड़ेगा अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स के लिए इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आप जो भी बात कर रहे हैं.

उसी तरह से अपनी बॉडी को परसेंट करें। इससे आपकी बात हर कोई सुनता है। और सामने वाले व्यक्ति की बात सुनते समय भी आपको सही बॉडी लैंग्वेज रखना बहुत जरूरी है।

4.Good listener

कहां जाता है कि अच्छा प्रवक्ता ही अच्छा वक्ता बन सकता है अगर आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको लोगों की बात को ध्यान से सुनना पड़ेगा.

यह भी अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स का एक हिस्सा है जब आप किसी की बात को ध्यान से सुनते हैं तो यह आपसे अधिक प्रभावित होता है. और ठीक उसी प्रकार वह भी आपकी बातों को ध्यान से सुनता है.

5. दूसरो को respect देना

जब आप दूसरों को सम्मान देते हैं, तो वह आपको भी उतना ही सम्मान देता है और यह कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए बहुत ही आवश्यक है. इससे आपकी बात में बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है।

जब भी आप किसी भी व्यक्ति से बातचीत करते हुए हैं तो उस समय आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए उसका सम्मान करना बहुत आवश्यक है.

6. Be positive and confidence

किसी से बातचीत करते समय आपका या वार्तालाप करते समय आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए आपके अंदर आत्मविश्वास रहना बहुत आवश्यक है. जब आप किसी से पॉजिटिव और कॉन्फिडेंस से बात करते हैं तो सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों से जल्दी प्रभावित होता है। आपके के ऊपर पूर्ण विश्वास करता है। और इससे यह साबित होता है कि जो आप कहे रहे हैं वह सच है।

7. सामने वाले की बातों को महत्व देना सीखे

किसी दूसरे को खुशी देने में खुशी पाना ही सारी कलाओं का सार होता है। कम्युनिकेशन स्किल्स को डेवलप करने और अपनी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाने के लिए दूसरों की बातों को महत्व देना बहुत आवश्यक है। जब आप किसी से वार्तालाप करते समय उनकी बातों को महत्व देते हैं तो वह फिर आपसे और अच्छी तरह कम्युनिकेशन करने लगेगा। और वह आपकी बातों को भी महत्व देगा।

8. प्रशन करना। ( Communication skills in Hindi )

के प्रशन करना भी आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने में मदद करता है। लेकिन एक बात का अवश्य ध्यान रखें जब सामने वाले व्यक्ति की बात पूरी हो जाए तभी प्रशन करना चाहिए। अगर आप बीच बीच में लोगों को टोकेंगे तो वह आपकी बातों से परेशान होने लग जाएंगे। और आपका प्रश्न सटीक होना चाहिए। जिससे सामने वाले व्यक्ति को आसानी से समझ आ सकें।

9. Eye contact ( communication skills in Hindi )

बेहतर वार्तालाप करने के लिए आपके सही आई कांटेक्ट का होना आवश्यक है। जब आप सामने वाले व्यक्ति से बातचीत करते हैं तो आपका आई कांटेक्ट सीधे होना चाहिए। जिससे सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों पर विश्वास कर सकें। अगर आप बात करते समय अपनी नज़रों को चुराते हैं तो कोई भी व्यक्ति आपकी बातों पर विश्वास नहीं करेगा। क्योंकि की आपको आंखो से पता चल जाता है कि आप अपनी बात को लेकर कितने कॉन्फिडेंस है। आपकी बातों में कितनी सच्चाई है।

10. बात को पूरी करें Communication skills in hindi

बातचीत करते समय अपनी बात को जरूर पूरी करें, और अगर सामने वाला अपनी बात रख रहा है। तो उसे भी अपनी बात पूरी करने का पूरा अवसर दे। इससे आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर होती है। यह बहुत जरूरी है और इसके बिना आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर कर ही नहीं सकते हैं।

11. Practice ( communication skills in hindi )

देखिए दोस्तों अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए ऊपर बताए गए सभी पॉइंट्स की रोज प्रैक्टिस करते रहना होगा। इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है। एक दिन में आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर नहीं बना सकते हैं। लेकिन अगर आप हर रोज प्रैक्टिस करते हैं तो आप जरूर अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं।

Important tips for good communication skills in Hindi

  1. अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को आप तभी बेहतर कर सकते हैं, जब आप सच बोलते हैं। आपके कार्य पर आपको पूरा विश्वास है।
  2. कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए रोज प्रयास करते रहना होगा।
  3. कम्युनिकेशन स्किल्स के लिए आपके अंदर आत्मविश्वास होना बहुत आवश्यक है।
  4. लोग आपकी बातों पर विश्वास तभी करेंगे जब आपको खुद अपनी बातों पर होगा।
Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको communication skills in hindi के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होंगी। और आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर कर पाएंगे। लेकिन आखिरी में भी यहीं बात बोलेंगे की, जो भी पॉइंट्स बताए गए हैं, उनको रोज प्रैक्टिस करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *