How to success in Life

How to success in life खुद को मोटिवेट केसे रखें

How to success in life खुद को मोटिवेट केसे रखें

Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से new Post में, आज के इस लेख में हम आपको How to success in life के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिससे आप की अपने गोल पर फोकस कर सकें, हम आपको कुछ महत्वपूर्ण How to success in life  में देंगे जिससे आप हमेशा मोटिवेट रहोगे।

क्या आप भी अपने गोल से भटक जाते हैं या फिर खुद को demotivate समझते हैं, अपने गोल को अचीव करने में परेशानी आती है तो आप इस लेख में अंत तक बने रहे। क्योंकि मै आपको देने वाला हूं ऐसे motivational quotes in hindi जिससे आप कभी भी demotivate नहीं होयेंगे ओर नाही अपने रास्ते से भटकोगे।

क्या आप कोई मोटिवेशनल वीडियो देखने के कुछ दिनों बाद या कुछ समय के लिए तो आपके अंदर अच्छा मोटीवेशन रहता है लेकिन कुछ समय के बाद वह फिर से गायब हो जाता है और आप अपने गोल से भटक जाते हैं।

Types of motivation

दोस्तो में आपसे कहना चाहूंगा कि मोटीवेशन दो प्रकार का होता है एक बाहर का मोटीवेशन ओर एक अंदर का मोटीवेशन बाहर का मोटीवेशन यानी कि आप सुनते हैं,  या फिर मुझे घड़ी खरीदनी है, घर खरीदना है, पैसे कमाने है, अच्छी लाइफ जीनी है। आप यह इस लिए करते हैं कि आपने किसी सफल लोग को देखा है में यह नहीं कहे रहा हूं कि आप बड़े बड़े सपने नहीं देख सकते हैं। आप बिल्कुल देख सकते हैं लेकिन यह बहारी मोटीवेशन है और यह ज्यादा समय तक नहीं चल सकता है।

अंदर का मोटिवेशन वह होता है कि आप खुद से पूछते हैं में कोंन हूं, मेरी क्षमता क्या है, यानी कि आप अपने आप को जान लेते हैं कि आप कोन है और आपकी काबिलियत है। अर्थात अपने आप समझ जाना ही सबसे बड़ा मोटीवेशन है।

क्योंकि दोस्तो अगर आप अपने आप को समझे बीना यानी कि अपनी काबिलियत, अपने हुनर, स्किल, कैपिसिटी, नॉलेज को समझे बीना कोई काम स्टार्ट करते हैं तो उसमें आप ज्यादा समय तक नहीं टिक सकते।

“आप हमेशा मोटिवेट तभी रहे सकते हैं जब आप अपनी रुचि का कार्य करते हैं”

इस लिए आप को खुद के अंदर से मोटीवेशन लाना पड़ेगा। जिस दिन आपके अंदर से मोटीवेशन अा गया ना दुनिया की कोई भी ताकत आपको कामयाब होने से नहीं रोक सकती।

अब आप यह सब समझ गए तो आगे शुरू करते हैं, success tips in hindi अगर नहीं समझ तो एक बार फिर से ऊपर से पड़ना शुरू कीजिए। 

Morning habits of successful people सफल लोगो की सुबह की आदते| 

 Best Success tips for students hindi- success step students 

How to success in life hindi जीवन में सफलता पाने के पांच मुख्य कारण 

Motivational quotes in Hindi

1. Burning desire ( How to success in life )

Yes दोस्तो जब तक आपके अंदर किसी लक्ष्य को पाने के लिए आग नहीं लग जाती तब तक आप ज्यादा समय तक मोटिवेट नहीं रहे सकते हैं।

How to success in life

“आपको वो नहीं मिलता जो आपको चाहिए आपको वही मिलता है जो आपको चाहिए ही चाहिए”

इस लिए सबसे पहले तो आपको अपने लक्ष्य के प्रति burning  डिजायर रखना होगा तभी जाकर आप उसे हासिल कर पाएंगे और जब आपके सीने में आग होगी तो आप कभी भी demotivate  नहीं हो पाएंगे।

जब आपके अंदर किसी लक्ष्य को पाने के एक ही ठोस कारण रहता है तो फिर दुनिया की कोई ताकत आपको डिमोटिवेट नहीं कर सकती है| 

2. लक्ष्य तय करना ( How to success in life )

“आपको यही नहीं पता कि कहां जाना है, तो आप कहीं नहीं जा सकते”

हमेशा मोटिवेट रहने का सबसे बेस्ट तरीका है अपने लक्ष्य निर्धारित करें क्यो की आपका कोई लक्ष्य नहीं रहेगा तो आप हमेशा वही कार्य करेंगे जो बिना मतलब के, इस लिए अपने लक्ष्य को क्लियर रखिए।

ओर आपके लक्ष्य लिखित रूप में होना चाहिए ऐसा नहीं कि आपने एक बार सोच लिया।

आप अपने जीवन में छोटे छोटे लक्ष्य बनाए ताकि वहां पहुंचने में कामयाब हो सके आपको रास्ता बोरिंग नहीं लगे ओर आपके अंदर हमेशा उत्साह बरा रहें।

ओर अपने लक्ष्य को रोज सुबह पड़े ओर रात को सोते समय जरूर पड़े ताकि आपको अवचेतन तक पहुंच ओर आपको आपका अवचेतन मन सही डायरेक्शन दे।

ओर दोस्तो जब आपने लक्ष्य तय कर ही लिए है तो उसके साथ यह भी डिफाइन करें कि आपको वह क्यो, वहा तक क्यो जाना इसके पीछे का क्या कारण है। अगर आपने किसी लक्ष्य के पीछे के कारण को स्ट्रॉन्ग नहीं किया है तो ना तो आप कोई लक्ष्य हासिल कर पाएंगे और नहीं मोटिवेट रहे पाएंगे। क्यो की लक्ष्य तो हर कोई बना लेता है लेकिन हासिल वही करता है जो अपने लक्ष्य के पीछे के कारण को स्ट्रॉन्ग करता है।

अब आपके कारण अलग हो सकता है, मुझे अपने आप को दुनिया के सामने साबित करना है, मुझे अमीर बनके गरीब लोगो की मदद करना है, आदि। अगर आप का लक्ष्य क्लियर है और उसके पीछे का कारण मजबूत है तो आप हमेशा मोटिवेट रहोगे और जीवन में बड़ी सफलता हासिल कर पाओगे।

Motivational quotes in hindi

3. अवॉइड नेगेटिव पीपल ( How to success in life )

“जैसे आपके दोस्त है वैसे आप बन जाएंगे”

खुद को मोटिवेट रखने का सबसे बेस्ट तरीका यह है कि आप उन लोगों का साथ आज ही छोड़ दे जो आपको नेगेटिव करते हैं या खुद नेगेटिव है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप कभी भी मोटिवेट नहीं रहे पाओगे ओर नहीं उत्साह के साथ काम कर सकते हैं और अपने लक्ष्य से दूर हो जाओगे।

अपने जीवन से मिलना जुलना सभी तुरंत बंद कर दीजिए और किसी भी नेगेटिव व्यक्ति से अपने लक्ष्य के बारे में बात चीत ना करें और नहीं किसी प्रकार का परामर्श लें नहीं तो आपको वह demotive कर देगा और आप अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे इस लिए इन लोगो को अपने जीवन से अवॉइड करे।

4. हर रोज मोटिवेशन बुक पड़े/ वीडियो देखें या ऑडियो सुने


आपको हर मोटिवेट रहने के लिए रोज या तो मोटिवेशनल बुक पड़नी है, मोटिवेशनल वीडियो देखना है, या ऑडियो सुनना है और यह बहुत जरूरी भी है हमेशा मोटिवेट रहने के लिए।

एक महान मोटिवेशनल स्पीकर से एक व्यक्ति ने सवाल किया सर आप जो हमें मोटीवेशन देते हैं वह कुछ समय तक ही रहेगा ये आप केसे मोटिवेशनल स्पीकर है। तो, उस मोटिवेशनल स्पीकर ने जवाब दिया कि तुम खाना कितने महीनों में खाते हैं, या कितने सप्ताह में खाते हैं, तो वह आदमी बोला आओ कैसी बाते कर रहे हैं। खाना तो रोज खाना पड़ता है तो उस महान मोटिवेशनल स्पीकर ने जवाब दिया जब तुम अपने शरीर को फीट रखने के लिए रोज खाना खाते हैं। तो अपने दिमाग को फीट रखने के लिए मेंटल डायट का प्लान क्यो नही करते हैं आप अपने दिमाग को रोज क्यो नही मोटीवेट करते हैं।

इस लिए आपको रोज मोटिवेट रहने के लिए रोज मोटिवेशनल वीडियो, ऑडियो बुक पड़ना देखना ओर पड़ना पड़ेगा। यह बहुत जरूरी है।

5. Achiver से मिलिए ( How to success in life )

ऐसा करना बहुत जरूरी है क्यो की जब किसी अचीवर से मिलते हैं तो वह आपको चार्ज उप कर देता है। यानी कि आपको उन लोगो से जरूर मिलना चाहिए या संपर्क में रहना चाहिए जो या तो वह टारगेट हासिल कर चुके जो आप करना चाहते हैं या वही कर रहा है जो आप कर रहे।

हमेशा एक महीने में दो बार सफल लोगो के साथ जरूर उठे बैठे ताकि आप भी उनकी हैबिट्स को सीख के सफल हो सकें और हमेशा उनकी तरह ही मोटिवेट रहे हैं। क्यो की आप जिन लोगो के आस पास रहते हैं वैसे ही बन जाते हैं तो अगर आपको हमेशा मोटिवेट रहना है तो उन्हीं लोगो के साथ समय बिताना होगा जो मोटिवेट रहते हैं या अपने लक्ष्य के प्रति लगन से लगे रहते हैं।

6. एक समय में एक ही कार्य करें/ सभी काम करने की कोशिश ना करें


खुद को हमेशा मोटिवेट रखने के लिए एक ही टारगेट रखिए यानी कि एक समय में एक ही गोल बनाए ओर उस समय में एक ही काम करें।

हर एक काम को करने की कोशिश ना करें क्यो की जब आप ऐसा कर रहे होते तो आप अपने लक्ष्य दूर जा रहे होते हैं। हर काम आप नही कर सकते आप वही काम करें जो आपको अपने लक्ष्य की तरफ पहुंचता है बाकी के कामों को आप दूसरे लोगो को दे दीजिए।

ओर वही एक समय में एक ही लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए चाहे वह छोटे से छोट लक्ष्य हो।

जैसा की हमने ऊपर बताया है छोटे छोटे goal बनाए ओर उसप काम करना स्टार्ट कर दे लेकिन आपको यह बात भी बता दूं कि आपका लक्ष्य बड़ा होना चाहिए आप उसको छोटे छोटे टुकड़ों में पूरा कर रहें।

” जितना बड़ा आपका लक्ष्य होगा उतने ही आप ज्यादा मोटिवेट रहोगे”

7. अपने लक्ष्य में busy रहो


यानी कि लगातार काम करते रहो यह नहीं कि आप दिन रात अपने लक्ष्य के पीछे काम करते रहते हो मेरा कहने का मतलब है कि अपनी जिम्मेदारी के साथ निरंतरता से काम करते होना चाहिए।

जैसा आपने समय डिसाइड किया उसके अनुसार काम करते रहो अपने काम को कल पर कभी मत टालना चाहिए इससे आपके ऊपर काम को बोझ बड़ने लगता है ओर आप demotive होने लग जाते हैं।

दिन रात अपने लक्ष्य को हासिल करने के बारे में ही सोचना

Conclusion

उम्मीद करते हैं खुद को मोटिवेट केसे रखे How to success in life  के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी

अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे ओर हा पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाईक और कमेंट के साथ साथ अपने सभी दोस्तो के साथ फेसबुक पर शेयर जरुर करें।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *