10 reason for failure in life

10 reason for failure in life – जीवन में असफल होने के दस कारण

Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी वेबसाइट पर, आज के इस महत्वपूर्ण लेख में, में आपको 10 reason for failure in life के बारे में बताऊंगा. जो आपको जीवन में असफल बना देते हैं कारण जो आपको आगे नहीं बढ़ने देते हैं तो अगर आपको भी कहीं ना कहीं लगता है कि आप जीवन में प्रगति नहीं कर पा रहे हैं. तो यह लेख आपके लिए है, क्यो इसमें 10 कारण बताए गए हैं, जिसके कारण आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते हैं.

10 reason for failure in life – जीवन में असफल होने के दस कारण

जीवन में हर कोई सफलता चाहता है और अपने हर सपने को पूरा करना चाहते हैं लेकिन जाने अनजाने में वह ऐसे काम करते हैं जो उनको नहीं करना चाहिए. क्योंकी वही कारण होते हैं जो उनको असफल बनाते हैं. आपको 10 reason for failure in life के बारे मै विस्तार से जानकारी देने वाला हूं, अगर आपके के अंदर इनमें से कोई कमी है तो उसको तुरंत दूर कीजिए और अपने हर लक्ष्य को पूरा कीजिए.

सफल और कामयाब लोगो की आदते| 

6 ऐसी आदते जो आपको कामयाब होने से रोकती है| 

Best 10 success tips hindi- सफलता के 10 नियम। 

  1. जीवन में परिभाषित लक्ष्य नहीं होना

एक ऐसे व्यक्ति के जीवन में कभी भी सफलता नहीं आ सकती है जिसके जीवन में कोई केंद्रीय उद्देश्य नहीं होता है, अर्थात जिसका कोई परिभाषित लक्ष्य नहीं होता है. उसको कभी सफलता मिल ही नहीं सकती हैं.

क्यो की इसके पास कोई लक्ष्य ही नहीं है, जिस पर वह निशाना लगा सके एक सर्वे के मुताबिक यह पता चला है कि हर 100 में से 98 लोगों का कोई परिभाषित लक्ष्य नहीं होता है. और यही सबसे बड़ा कारण है असफल होने का या किसी लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाने का.

अगर आपके जीवन में भी कोई लक्ष्य नहीं, आपका कोई लक्ष्य नहीं है या फिर आपने लक्ष्य तो बना रखा लेकिन आप उसको लेकर कंफ्यूज है, तो में दावे से कहे सकता हूं कि आप जीवन में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे.

इस लिए आपको जीवन में आपको ऐसे लक्ष्य तय करने की जरूरत है जिसको लेकर आपके अंदर किसी भी प्रकार का कोई कन्फ्यूजन नहीं हो, आपका लक्ष्य परिभाषित हो आपको पता है कहां जाना है तो आप जीवन में कभी भी असफल हो ही नही सकते हैं.

आत्म अनुशासन की कमी

अनुशासन आत्म नियंत्रण से आता है इसका अर्थ है आप को सभी नकारात्मक गुणों पर नियंत्रण रखना चाहिए. स्थिति को नियंत्रित करने से पहले, आपको खुद पर अवश्य नियंत्रण रखना चाहिए आत्म संयम से निपटना सबसे मुश्किल काम है.

यदि आप स्वयं को जीत नहीं सकते हैं, तो आप स्वयं के द्वारा जीत लिए जाएंगे आप एक दर्पण के सामने खड़े होकर, एक ही समय अपना सबसे अच्छा दोस्त और अपना सबसे बड़ा दुश्मन दोनों एक साथ देख सकते हैं.

इस लिए बहुत सारे लोग इसी कारण जीवन में असफल हो जाते हैं, वह किसी भी लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते हैं क्यों कि उनके अंदर खुद को अनुशासन नहीं रख पाते हैं.
अगर आपको जीवन में सफल होना है, अपने हर लक्ष्य को पूरा करना है, आपको एक कामयाब इंसान बनना है, और आपको समाज में सम्मान पाना है तो अपने आप को अनुशासन में रखना होगा.

बुरा स्वास्थ ( 10 reason for failure in life )

कोई भी व्यक्ति अच्छे स्वास्थ के बिना उत्कृष्ट सफलता का आनंद नहीं ले सकता है बुरे स्वास्थ आपकी कामयाबी ओर सफलता में दखल डालता है. और बुरा स्वास्थ होने के प्रमुख कारण है,

  • जैसे- स्वास्थ के प्रतिकूल खाद पदार्थ ज्यादा खाना
  • विचारों की गलत आदते, नकारात्मक बातों को अभिव्यक्ति देना
  • सेक्स का गलत उपयोग और अधिक भोग
  • समुचित शारीरिक व्यायाम की कमी
  • अनुचित तरह से सांस लेने के कारण ताजा हवा की अपर्याप्त आपूर्ति
  • अनेक कारण हैं जो आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालते हैं जिसके कारण आपका स्वास्थ बिगड़ जाता है और आप अपने स्वास्थ के खराब चलते अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं.
  • अगर आपको अपने जीवन में कामयाब होना है, अपने लक्ष्य पूरे करने है, तो आपको गलत आदतों से अर्थात हर उस आदत से दूर रहना चाहिए जो आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं. तभी संभव है कि आप अपने जीवन में कामयाब इंसान बन पाएंगे और अपनी सफलता का आनंद ले पाएंगे.

कहा गया है की नित्य रोगी अपने जीवन में कभी भी सफलता हासिल नही कर सकता है, हां किसी प्रकार की विकंलागता के बात अलग है, लेकिन जो व्यक्ति अपनी गलत आदतों से कोई बीमारी या रोग उत्पन्न करता है. तो उसके लिय सफलता हमेशा दूर रहती है, इसलिय हर व्यक्ति को जीवन में स्वस्थ रहने की कोशिस करना चाहिय.

टालमटोल ( 10 reason for failure in life )

यह असफलता के सबसे सामान्य कारणों में से एक है “बूढ़े आदमी की टाल मटोल” ये हमेशा हर इंसान की छाया में खड़ा उसकी असफलता को खराब करने की संभावना के अवसर का इंतजार करता है. हम में से अधिकांश लोग जीवन भर असफल रहते हैं क्यो की वह कुछ सार्थक करना शुरू करने के लिए ” सही समय” का इंतजार करते हैं.

अगर आपको कामयाब होना है तो इंतजार नहीं करें क्यो की समय कभी भी सही नहीं होगा आप जहां खड़े हो वही से शुरू करें, और आपके पास आपके अधिकार में जो कुछ भी उपकरण है, उन्हीं के साथ काम करें, और जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे आपके उपकरण भी बढ़ते जाएंगे.

इस लिए जीवन में कभी भी किसी अवसर का टाल मटोल नहीं करें क्यों की अवसर आपके हाथ में जाने से देर नहीं लगती हैं. यह असफलता का मुख्य कारण है कि लोग बहाने बना लेते हैं, आज का काम कल पर टाल देते हैं, कोई बहाना बना कर काम से छुटकारा पाना चाहते हैं. अगर आप ऐसे करते हैं तो आप जीवन में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे इस लिए आपको जीवन से टाल मटोल शब्द को ही हटा देना चाहिए.

हठ की कमी। ( 10 reason for failure in life )

हम में से अधिकांश लोग, अपने शुरू किए काम में, अच्छी शुरुवात करने वाले होते हैं, लेकिन समापन करने वाले होते हैं. अर्थात किसी काम की शुरुवात तो अच्छी तरह से करते हैं लेकिन उसका समापन इसे नहीं कर पाते हैं जिसके चलते वह असफल हो जाते हैं.

इसके अलावा, लोगों की हार के पहले संकेत पर हार मान लेने की प्रवृति होती है अर्थात लोग पहले ही संकेत यानी किसी बोल दिया कि आप सफल नहीं हो सकते हैं. तो वह उसी बात से हार मान लेते हैं, या फिर शुरू शुरू में छोटी मुश्किल आने से हार मान लेते हैं. ऐसे लोग जीवन में किसी भी काम में सफल नहीं हो सकते हैं.
द्रड़ता का कोई विकल्प नहीं है वह व्यक्ति जो हठ को अपना संकेत शब्द बनाता है, पाता है कि बूढ़े आदमी की विफलता थक जाती है और प्रस्थान कर जाती है असफलता द्राड़ता का सामना नहीं कर सकती हैं.

अपर्याप्त शिक्षा

यह एक ऐसा कारण अगर आप चाहे तो इसे आसानी से दूर किया जा सकता है अनुभव ने साबित कर दिया है, की तुलनात्मक रूप से शिक्षित लोग अक्सर वे होते हैं जो “स्व निर्मित” या “स्व शिक्षित” के रूप में जाने जाते हैं. एक शिक्षित व्यक्ति बनने के लिए एक कॉलेज की डिग्री से कुछ अधिक चाहिए होता है। कॉलेज की डिग्री आपको सिर्फ नौकरी दिला सकती हैं ज्यादा कामयाब सफलता के लिए आपको स्व शिक्षित होना पड़ेगा.

शिक्षित व्यक्ति वही है जो दूसरे के अधिकारों का उल्लंघन किए बिना जीवन में जो कुछ भी चाहता है उसे पाना सीख चुका है. शिक्षा में बहुत ही ज्ञान होता है, लेकिन प्रभावी दंग से और लगातार प्रयोग भी शामिल होता है. इस लिए आपको कॉलेज की डिग्री के बाद में शिक्षित होते रहना चाहिए, बुक्स पड़ते रहना चाहिए, अच्छे अच्छे ब्लॉग पड़ना चाहिए और अपने क्षेत्र में लगातार सीखना तभी संभव है कि आप अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे.

नकारात्मक व्यक्तित्व

एक नकारात्मक व्यक्तित्व के कारण जो व्यक्ति सब लोगों को खुद से दूर कर देता है उसकी सफलता की कोई उम्मीद नहीं है. सफलता शक्ति के प्रयोग से आती हैं, और शक्ति अन्य लोगों के सहकारी प्रयासों के माध्यम से प्राप्त की जाती हैं.

एक नकारात्मक व्यक्तित्व सहयोग को प्रेरित नहीं करेगा इस लिए जीवन में बड़ी कामयाबी चाहिए तो अपने आप को पॉजिटिव रखो और अपने व्यक्तित्व को भी पॉजिटिव बनाए.

अंधाधुंध खर्च करने की आदत

खर्चीले व्यक्ति कभी सफल नहीं हो सकते हैं, जिसका मुख्य कारण है वह हमेशा गरीबी के डर में खड़ा रहता है. अपनी आय का एक निश्चित प्रतिशत एक तरफ रखकर व्यवस्थित बचत करने की आदत बनाए व्यक्तिगत सेवाओं की बिक्री के समय, बैंक में पैसा आपको साहस की एक बहुत ही सुरक्षित निव देता है.

पैसे के बिना, जो भी आपको पेश किया जाता है वह लेना ही होगा और इसे पाकर खुश होना चाहिए
इस लिए दोस्तो जीवन में अमीर बनना है, बड़ी सफलता चाहिए, बड़ा सम्मान चाहिए तो अपनी आय के कुछ हिस्से को बचाकर रखें और अपने खर्चे कम कर दीजिए.

उत्साह की कमी

उत्साह के बिना कोई सफल हो ही नहीं सकता है जिसके जीवन में उत्साह नहीं है वह कैसे सफल हो सकता है. आप जो भी काम कर रहे हैं उसके प्रति आपका उत्साह होना चाहिए, उस कार्य को आपको उत्साह के साथ करना चाहिए. अपने काम में अगर आप खुद को बोरिंग महसूस करते हैं तो आप जीवन में कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं.

जिसके जीवन में उत्साह उमंग नहीं है उसके जीवन में कुछ भी नहीं जब किसी काम में आपका उत्साह है तो आप को वह काम करने में आनंद आता है. आप उस कार्य को अच्छी तरह करते हैं, और हमेशा मोटिवेट रहते हैं इस लिए जीवन में उत्साह होना बहुत जरूरी है.

धैर्य का नहीं होना

अक्सर देखा गया है कि जिस व्यक्ति में धैर्य नहीं होता है वह जीवन में कामयाब नहीं होता है क्यो की वह किसी भी काम में जल्दी परिणाम नहीं मिलने के कारण पीछे हट जाता है.

इस लिए जीवन के किसी भी काम में सफल नहीं हो पाता है अगर आपको बड़ी कामयाबी चाहिए और सफलता चाहिए तो आपको धैर्य तो रखना पड़ेगा क्यो की कामयाबी सिर्फ एक दिन का खेल तो नहीं है जो आपको तुरंत मिल जाएगी.

और कहां गया है कि धैर्य के बिना जीवन अधूरा रहता है, क्यो की वह सभी काम अधूरा करता है. क्यो की वह छोटी सी मुश्किल आने के बाद भी पीछे हट जाता है इस लिए अपने धैर्य को बनाए रखे ओर निरंतरता से अपना काम करते रहे. यही जीवन में सफलता का राज है.

Q & A About failure in life
What do you mean by failure in hindi?

जीवन में असफलता का मतलब यह होता है कि जीवन में सफ़लता की कमी होना ही असफलता होती है. किसी का प्रयास असफलता के साथ ख़तम होता है तो उसको भी असफलता कहा जाता हैं. किसी चीज, वस्तु या व्यक्ति की गैरमौजूदगी भी असफलता कहा जाता हैं, किसी कार्य को आप पूरे मन और कड़ी मेहनत के साथ कर रहे हैं और उसका अंत निराश करने वाला है तो उसे असफलता कहा जाता हैं.

Q.2 How do you overcome failure in hindi? आप असफलता से कैसे बच सकते है? या कम कर सकते हैं?

आप निम्न तरीके से जीवन में failure से बच सकते हैं, लेकीन दोस्तों छोटी छोटी असफलताओं से कभी ना घबराए क्योंकि failure जीवन का एक हिस्सा होती हैं.

कोई भी कार्य करने से पहले उसके पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट को अच्छे से समझ लें, इससे आप failure से बच सकते हैं.

  • हमेशा पॉजिटिव दृष्टिकोण रखें, और अपनी असफलताओं से सीखते रहे
  • शांत और प्रतिबिंबित रहें
  • आत्म विश्वास रखें, ओर वर्तमान में रहो
  • किसी को देखकर कोई कार्य शुरू न करें
  • अपनी नॉलेज बड़ाए,
  • नई नई स्किल्स सीखने पर ज्यादा फोकस करें
Q.3 Why is failure a good thing in hindi?

दोस्तो बार बार असफल होना किसी के लिए कोई भी अच्छी बात नहीं होती है, लेकीन हम अपनी असफलताओं से बहुत कुछ सीख सकते है. इसलिए असफलताओं का भी हमारे जिवन में महत्व होता है.

जब हम असफल होते हैं तो हमें यह पता चलता है कि यह कार्य नहीं करना चाहिए, और फिर आप उन गलतियों को फिर से नहीं दोहराते हो.

असफलता आपको एक मजबूत इन्सान बनाती है, क्योंकि आपके पास बहुत अनुभव होता हैं.

Conclusion

उम्मीद करते हैं, आपको 10 reason for failure in life के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी हो और आज से आप इन जीवन में असफल होने के दस कारण को आप अपने जीवन से हटा देंगे और एक सफल और कामयाब इंसान बन कर दिखाएंगे. अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाईक और शयर करें और कमेंट जरुर करें धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *