6 ऐसी आदते जो आपको कामयाब होने से रोकती है Success tips in hindi
Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट पर आज के इस लेख में हम आपको आदतें जो आपको कामयाब होने से रोकते हैं के बारे में success tips in hindi जानकारी देने वाले है. अगर आप इन सभी आदतें का त्याग कर देते हैं तभी आप जीवन में कुछ बड़ा कर पाएंगे अन्यथा आप इन आदतों का त्याग लिए बिना सफल ही नहीं हो सकते हैं यह में गारंटी के साथ कह सकता हूं.
सफल हर कोई होना चाहता है, हर व्यक्ति अपने सपने पूरे करना चाहता है लेकिन क्या सभी सपने पूरे कर पाना आसान है बिल्कुल भी नही दोस्तो में यह नहीं कहता कि आप अपने सपने पूरे नहीं कर सकते. लेकिन मैं यह जरूर कह सकता हूं कि अगर आपमें इन 6 कार्य में से एक भी कार्य है। तो आप जीवन में कुछ भी बड़ा नहीं कर पाओगे बस आप एक एवरेज ज़िन्दगी जिओगे ओर कुछ नहीं।
अपने सभी सपने पूरे करने या अपने लक्ष्य तक या बड़ी सफलता के लिए इन 6 का त्याग करना पड़ता है कभी तभी जाकर कुछ बड़ा कर पाएंगे.
तो आप अभी से ही निर्णय ले की में आज से ही इन सभी चीजों को यानी कि इन छह बुरी आदतों का त्याग कर दूंगा या एक एक कर के इन को अपने जीवन से दूर कर दूंगा ओर जीवन में अपने मनचाहे सपने पूरे करूंगा।
Best motivational story hindi प्रेरणादायक कहानियाँ
Motivational quotes hindi महान लोगो के 50 प्रेणादायक विचार
Power of positive thinking in hindi सकारात्मक सोच कि शक्ति
Success tips in hindi
1.खुद को दूसरो के साथ compare ना करे
हा दोस्तो अगर जिंदगी में बड़ी कामयाबी हासिल करनी है तो कभी भी अपनी तुलना दूसरो से ना करे। कभी यह मत सोचिए कि वह मेरे से इतना आगे है या पीछे है क्यो की ऐसा करने से आप अपने लक्ष्य से भटकते हैं.
तुलना करने वाले लोग यह सोचते हैं कि उसने ऐसा किया में भी ऐसा ही करूंगाया फिर वो इतना आगे निकल गया है में पीछे रहे गया हूं किसी भी प्रकार की तुलना मत करिए कभी भी. आप खुद का अपना लक्ष्य बनाकर बिना किसी तुलना के उसपर फोकस कीजिए कामयाब होने के लिए।
“जहां आप है जो आपके पास है उसी से शुरुवात करें”
भगवान ने आपको मनुष्य रूप में जन्म दिया है तो कुछ ना कुछ टैलेंट तो जरूर दिया होगा उस टैलेंट को पहेचाने ओर जीवन में बड़ी सफलता हासिल करे. जब आप अपनी खुद की तुलना किसी दूसरे से करते हैं तो आप अपने आप को पीछे या असफलता की ओर ले जा रहे होंगे. अगर आप दूसरे से तुलना करते हैं अपने आप की या अपने काम की तो आज से ही छोड़ दीजिए नहीं तो आप बहुत पीछे रहे जाएंगे.
2. सभी को खुश करने की कोशिश ना करे ( success tips in hindi )
दोस्तो अगर आपको बड़ी कामयाबी हासिल करनी है, तो सभी को खुश रखना छोड़ दीजिए क्योंकि दोस्तो भले ही आप कितना भी अच्छा काम कर लो कोई ना कोई तो आपसे दुखी रहेगा. सभी को खुश रखने वाला व्यक्ति सबसे बदनसीब होता है। और रही बात दोस्तो आप कभी भी सभी को खुश नहीं कर सकते हो.
आप कितने ही अच्छे हो किसी ने किसी के लिए तो बुरे रहोगे दुनिया में सबसे बड़ी मूर्खता है सभी को खुश रखने का प्रयास करना. आप अपने आप को खुश रखे वह करे जो आपको अच्छा लगता है जिससे आपको खुशी मिलती हैं।वह काम कीजिए जिससे दूसरो की मदद होती हैं.
3.fast and future के बारे मैं सोचते रहैना।
बड़ी कामयाबी हासिल करने के लिए आपको अपने वर्तमान समय में ही रहना होगा आज के समय में ज्यादा तर लोग फास्ट और भविष्य के बारे में सोचते रहते हैं. जिसके कारण वह अपने वर्तमान समय को भी नष्ट कर देते है दोस्तो यही क्षण है आपका और मेरा जो बीत गया है वह आने वाला नहीं है और जो आने वाला है उसके बारे मैं कुछ पता नहीं है तो क्यो अपना समय व्यतीत करें.
क्योंकि आज जो आप कर रहे हो वही काम आपका भविष्य निर्धारित करेगा वर्तमान समय में रहने की कोशिश कीजिए आप इसके बारे मैं सोच की आज का दिन केसे अच्छा तो आपके लिए अच्छा रहेगा. कल के बारे में सोचते रहना अपना समय और जीवन की बरबादी है इसलिए फ्यूचर की चिंता छोड़ कर अपने वर्तमान समय में ज्यादा से ज्यादा काम करे.
4.अपने आप को काभी भी नीचा मत दिखाए ( success tips in hindi )
ज्यादातर लोग अपने आप में नीचा दिखाते रहते हैं।दुनिया वाले आपके बारे में क्या सोचते हैं इसकी फिक्र छोड़ दीजिए. लेकिन दोस्तो कभी भी खुद को नीचा मत दिखाए अपने आप को मत कोसिय अपने आप को मत डाटीय जो आप कर सकते हो अपने लिए वही बेस्ट है. जो आप कर रहे हो वह यूनीक है, बेस्ट है.
इसके लिए आप ऊपर वाले का धन्यवाद कीजिए जिसने आपको इतनी अच्छी ज़िन्दगी दी है, अच्छी सोच दी है, अच्छा परिवार दिया है। इसलिए अपने आप को कभी भी नीचा दिखाने की कोशिश मत कीजिए इससे क्या होता आपको गलानी होती हैं। किसी भी काम को करने में। जिससे आप अपने लक्ष्य से भटक जाते हो.
सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग
5. दूसरो पर आरोप लगाना बंद कीजिए Motivational tips in Hindi
फ्रेंड्स अगर आपको अपने क्षेत्र में बड़ी कामयाबी चाहिए तो अपने हालातो पर दूसरो के प्रति आरोप लगाना बंद कर दीजिए. दूसरे लोगों या वातावरण को या फिर किसी दूसरे हालातो पर अपने हालातो का आरोप लगना छोड़िए.
जब तक आप आप दूसरो को अपने हालातो के लिए जीमेदार मानते रहोगे, तब तक आप कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे अपने हालातो के लिए खुद जिम्मेदार बने. अपनी जिम्मेदारी को समझिए।जिस दिन आपने अपनी जिम्मेदारी समझ ली ना तब आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक पायेगा अपने हालातो का आरोप दूसरे पर लगाना बंद कर देना चाहिए.
6. बहाना बनाना छोड़ दीजिए Motivational tips
बड़ी कामयाबी के लिए आप को बहाना बनाना छोड़ ना पड़ेगा आज के समय में ज्यादा तर लोग बहाना बनाते हैं जो बहाने इस प्रकार के होते हैं.
मेरे अनुसार वातावरण नहीं है
समय नहीं है
मेरी उम्र ज्यादा हो गई है
पैसे नहीं हैं
मेरा परिवार अच्छा नहीं है
यह सरकार गलत है. आदि कहीं प्रकार के बहाने होते हैं लोगो के पास दोस्तो एक बात हमेशा याद रखना चाहिए कभी भी हालत अपने अनुसार नहीं रहेंगे अपने अनुसार बनाने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ेगी.
जिस दिन आपने बहाना बनाना छोड़ दिया ना मानो आपने सफलता हासिल कर ली।एक जिम्मेदार के रूप में अपने लक्ष्य पर काम कीजिए. बहाने बनाने वाले सिर्फ बहाने ही बनाते रहे जाते हैं वह जीवन में कुछ नहीं कर पाते.
इस लिए सभी बहानों को आज से ही त्याग करें और जो आपके पास है उसी से शुरुवात करें हो सकता है आपकी शुरुवात छोटी हो सकती लेकिन एक दिन आप बड़ी सफलता हासिल जरूर करेंगे.
Conclusion
उम्मीद करते हैं दोस्तो आपको इस आर्टिकल में बताय गए success tips in hindi अच्छा लगा होगा और आज से ही आप यह 6 काम को करना बंद कर देंगे और अपने बिजनेस या किसी भी प्रकार के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल करेंगे.