Success habits hindi

Success habits hindi सफल और कामयाब लोगो की आदते

Success habits hindi Hello hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट पर, आज के इस महत्वपूर्ण लाइक में,  मैं आपको success tips hindi के बारे में बताऊंगा.

दोस्तों हर कोई जीवन में सफल होना चाहता और अपने मन से ही मंजिल माना जाता है अपने लक्ष्य को पाना चाहता है,  सफल इंसान बनना चाहता है लेकिन नॉलेज की कमी की होने के कारण मैं वह आगे नहीं बढ़ पाता है. इस लेख में सक्सेसफुल हैबिट्स के बारे में बताऊंगा जो आपको अपने लक्ष्य तक ले जाने में मदद करें.

Best 5 motivational story hindi  

6 आदते जो आपको कामयाब बनाए| 

Best success tips in hindi हमेशा मोटीवेट कैसे रहे? 

 

1. लक्ष्य तय करो ( Success habits hindi )

साल में एक बार किसी शांत जगह पर बैठे और साल भर के लक्ष्य को देखें विचार करें, विश्लेषण करें पिछले साल आपने क्या किया और क्या सफलता हासिल की. आप हैरान हो जाओगे की आप और भी बहुत कुछ कर सकते हो आगे अगले साल के लिए लक्ष्य तय करो.

अपनी जिंदगी के सभी मित्रों से क्षेत्रों को देखो आगे अब 357 और आगे देखो और पूछो मैं क्या करना चाहूंगा? देखे क्या आने वाले वर्षों के लक्ष्य आपकी उसी दिशा दिशा में मदद कर रहे हैं.

जवाब लक्ष्य तय करते हैं तुम आपको से डायरेक्शन मिलता है और इधर उधर भटकने की वजह आप अपने काम पर अच्छी तरह से focus कर पाते हैं

2. Learning

इस साल एक निश्चित किताबों की संख्या तय करो जो भी आपको पढ़नी है वह सभी किताबे जरूर पढ़ें जिससे आपको लगता है कि यह आपके व्यवसाय और लक्ष्य को पूरा करने में मदद कर सकती है. सेमिनार में जाए, अच्छे अच्छे लोगो से मिले बात चित करे और अपने से ऊचे दायरे के लोगो से सीखे.

सीखने की एक ऐसी कला है जो आपको जीवन में निपुण बना देगी और जो व्यक्ति लगातार सीखता रहता है वह जीवन में कभी भी पीछे नहीं रहता है. और जो व्यक्ति सीखना छोड़ देता है वह कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता है.

क्या आपको पता है दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स आज भी दिन में पांच सौ पेज किताब का पड़ता है, और शाहरुख खान जो कि बॉलीवुड एक्टर है वह हर रोज दो घंटे बुक पड़ते हैं और कहते हैं कि बुक पढ़ना और लगातार सीखते रहना ही मेरी सफलता का राज है.

 3.अपनी कमजोरी को Target करो

अपनी कमजोरी पर हमला बोलने का पूरा प्लान बनाए, उस पर निशाना सांधे और इसे उस हद तक ले जाकर छोड़े की वह वापस आकर आप पर हावी न हो जाए. सफल व्यक्ति  वह होता है हो अपनी कमजोरी को ताकत बना लेता है और यह बहुत जरुरी की आपको सबसे पहले सफल होने के लिए सबसे पहले अपनी कमजोरी को दूर करना होगा.

और इसका तरीका यह है की आप वही काम लगातार करो जिसमे आप कमजोर हो या फिर आप उस कार्य को करने से डरते हो, डरने से कुछ नहीं होता है डर को दूर  करने का सबसे अच्छा तरीका है उस काम को बार बार करना.

“बड़ी हिम्मत की बात है अपनी कमजोरी को जानना”

अपनी कमजोरियों का विश्लेषण करो फिर दो या तीन जिन पर आप वास्तव में काबू पाना चाहते है, हमला करो उन पर काबू पाने के लिए बाकायदा योजना बनाओ.

इसे कार्य में उतारने के लिए निश्चित बनाओ और याद रहे इसे टालना बिलकुल भी नहीं है इस पर अडिग रहना है, जितना जल्दी हो सके आगे बढ़ना शुरू कर दे. आप जितना जल्दी आगे बढ़ना शुरू करेंगे उतनी ही जल्दी आप मोटीवेट हो जाएंगे, क्यों की आप को खुद महसूस होने लगेगा की आप प्रगति पर है इस लिए जीवन में सफल होना है तो अपनी कमजोरियों को दूर करना शरूर कर दीजिए.

4. समय -समय पर अपना मूल्यांकन करे 

आपकी आँखों पर पट्टी बांध कर ऐसे देश के किसी शेर में छोड़ दिया जाए जहां आप पहले कभी ना गए हो यानी आप वहां से वाकिफ ना हो आपको अपने रास्ता ढूंढने में कितने दिक्कत है आएगी. आप सही दिशा या रास्ते के लिए पूछोगे और हो सकता है आप नक्शा खरीदो एक बार नक्शा खरीदने के बाद अब आप जान जाओगे कि सही दिशा क्या है और इस तरह आप अपने घर का रास्ता तय कर लोगे.

क्योंकि आप बुद्धिमान है आप बीच-बीच में रास्ते में रुकेंगे और किसी स्थानीय व्यक्ति से पूछ कर जानकारी लेंगे कि आप सही रास्ते पर जा रहे हैं या नहीं इससे आप में आत्मविश्वास आएगा और यकीन भी की आप सही दिशा में जा रहे हो.

इसी तरह आपको समय-समय पर अपना खुद का मूल्यांकन करना चाहिए की मैं सही रास्ते में जा रहा हूं या नहीं क्या मैं अपने लक्ष्य की दिशा में सही जा रहा हूं या नहीं या फिर अपने रास्ते से यानी लक्ष्य से बटक तो नहीं गए हो ऐसा करने से आप अपना बहुत कीमती समय बचा सकते हैं और अपने आपको सही डायरेक्शन दे सकते.

Success habits hindi

मोटिवेशन पाने के लिए और मोटिवेशन में बने रहने के लिए यह भी जरूरी है कि आप अपने लक्ष्य की दौड़ का साप्ताहिक या मासिक मूल्यांकन कर लिया करें कि आप कहां है इसके कहीं फायदे होंगे.

इससे आपको फायदा होगा कि अन्य को ज्ञात हो सकेगा कि आप कहां खड़े हैं और समय मिलेगा यह  जानने का की आप कहां हैं और निर्धारित लक्ष्य की तुलना में कैसे तरक्की कर रहे हैं.

यदि आप अपने गोल्स को प्राप्त कर रहे हैं या उनसे आगे निकल रहे हैं तो इससे आपको ज्यादा motivation मिलेगा और अच्छा लगेगा कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

यदि आप दिशा से भटक गए हैं यह आपको एडजस्टमेंट का मौका देगा यह समाचार है क्योंकि बाद में सुधारने से बेहतर हुआ कि अभी ही है सुधार लिया जाए. साल के आखिरी तक इंतजार करने से बेहतर है ना कि अभी सुधारने का मौका मिल गया.

5. Skill development

एक सफल व्यक्ति  अपनी स्किल को विकसित करता रहता है अपने आप  को और अपने बिज़नेस बढ़ाने की एजुकेशन लेता है और  रोज एक घंटा बुक पड़ता है. एक सफल बिजनेस मेन कभी भी ट्रेनिंग मिस नहीं करता है वह हमेशा अपनी स्किल डेवलपमेंट पर ज्यादा ध्यान देता है.

यानी की आप जिस भी फील्ड में है, आपका जो सब्जेक्ट है उसमे आपको लगातार अपनी स्किल की विकसित करना पड़ेगा  क्यों की आज हम जिस दुनिया मे रहते है, वह बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है अगर हम और आप अपनी स्किल को नहीं  बढ़ाएंगे तो आप इस दुनिया की दौड़ में पीछे रहे जाओगे|

” Learning पे फोकस करोगे तो earning अपने आप बढ़ जाएगी”

6. अपनी गलतियों से सीखना

दोस्तो ऐसा नहीं कि जो व्यक्ति सफल हैं उसने कभी असफलता नहीं देखी हो इस संसार में कोई भी ऎसा आदमी नहीं जो असफल नहीं हुआ हो और बड़ी सफलता हासिल कर ली हैं. गलति या सबसे होती हैं लेकिन कुछ लोग एक बार असफल हुए और हार मान लेते हैं वही सफल व्यक्ति अपनी गलतियों से सीख ता है और बड़ी सफलता हासिल करता है.

“जिस इंसान ने कभी गलती नहीं की हो उसने कभी कुछ नया किया ही नहीं”

गलती करना कोई ग़लत नहीं है लेकिन वही गलती बार बार दोहराना सबसे बड़ी गलती हैं

लेकिन आपको यहाँ पर दुसरो की गलतियों से भी सीखना चाहिए , क्यों की अगर आप सभी गलती करते रहेंगे तो में आपको बता दू की आपका जीवन ही निकल ही जाएगा इस लिए जितना ज्यादा हो सके दूसरे की गलतियों से सिखने की कोशिश कीजिए .

7. अच्छे और कामयाब लोगो के साथ समय बिताए

यह आदत हर सफल व्यक्ति में  पाई जाती हैं एक सफल मेन कभी भी फ़ालतू लोगो से सलाह नहीं लेता है और नहीं असफल लोगो के साथ उठता बैठता है. एक सफल मेन महान महान लोगो की biography पड़ता है और  सफल लोगो की अच्छी आदतों को अपने जीवन में उतरता है. एक महान लेखक ने कहा है.

“आप जिन पांच लोगों के साथ रहते हो उठते बैठते हो उन लोगो की इनकम में दो का भाग लगा को आपकी इनकम आ जाएगी”

तो दोस्तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप किस के साथ उठ बैठ रहे हो आपका सलाहकार कोन है क्योंकि आपका सलाहकार ही आपका भविष्य तय करेगा. जब भी आप अपने से ज्यादा सफल व्यक्ति से मिलते है तो आपको कुछ ना कुछ सिखने को मिलता  है और आपकी पाजिटिविटी बढ़ती है आपका ऐटिटूड एक सफल इंसान की तरह बनता है.

8. Time management ( Success habits hindi )

एक सफल व्यक्ति हमेशा समय का महत्व समजता है जो भी कार्य करना हो वह समय पर ही करता है भारत में कहीं सारे ऎसे बिजनेस मेन हैं जो आज तो अपनी दुकान 11 बजे खोली और कल 9 बजे ऐसे में ग्राहक मिस हो जाते हैं और असफल होने लगते हैं. 

अगर आपको जीवन में  बड़ी कामयाबी चाहिए है तो आपको अपने समय के महत्व को समझना पड़ेगा और अपने समय का सही उपयोग करना पड़ेगा और अपना हर काम Time management के अनुसार करना पड़ेगा.

Conclusion 

उम्मीद करते है आपको success habits hindi की यह जानकारी अच्छी लगी और आपको जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.  दोस्तों सफल हर कोई होना चाहता है,हर व्यक्ति जीवन में बड़ी कामयाबी चाहते  है,अपने सभी सपने पुरे करना चाहता है, लेकिन सफल वही व्यक्ति होता है जो सफलता के  नियमो का पालन करता करता है, और अपने लक्ष्यों के पीछे भागता है. पोस्ट अच्छी लगी तो लाइक और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *