10 steps of success in hindi

Best success tips in hindi हमेशा मोटीवेट कैसे रहे?

Hello everyone,स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट allsafal, दोस्तों यह लेख आपके लिए इम्पोर्टेन्ट होने वाला है. क्यों की इसमें में आपको बताने वाला हु कीBest success tips in hindi हमेशा मोटिवेट कैस रहें? जो आपको हमेशा मोटीवेट रखने में सहायक होंगे और आप इन स्टेप्स  के माध्यम से आप अपने जीवन में हर लक्ष्य को या सपने को पूरा कर सकेंगे.

 डिअर  कही मोटिवेशन वीडियो,ऑडियो, और आर्टिकल पड़े होंगे लेकिन आप कुछ ही समय तक मोटीवेट रहे पाय होंगे लेकिन मै आपको ऐसे best success tips in hindi बताऊंगा जो आपको हमेशा आपको मोटिवटे रख सके.

 ” में आपको पानी तक तो ले जा सकता हु, पर आपको पीला नहीं सकता हु”

1. जो भी करो बेमकसद न हो Best success tips in hindi

सबसे पहले मै आपको एक सवाल पूछता हु, क्या आप अपना मकसद जानते है? में आपको बताता हु आपका क्या जवाब होगा, आपका जवाब यह होगा सीधी सी बात है, में काम पर जाता हु या जॉब करता हु, क्यों की मुझे salary मिलती है और मेरा मकसद है पैसा कमाना.

लेकिन दोस्तों में आपको बताना चाहता हु की सिर्फ पैसा कमाना आपका मकसद नहीं है आपका एक कारण है, यह आपकी एक वजह है. आपको कहना चाहूँगा की अधिकतर लोगो को यही नहीं पता है की मुझे अर्थात मेरा मकसद या उद्देश्य क्या है.

उन्हें यही पता नहीं रहता है की वह क्या कर रहे है और क्यों कर रहे है लेकिन दोस्तों में आपको यहाँ यह कहना चाहता  ज़िन्दगी के बारे में सोचना चालु कर दे और अपने सच्चे मकसद की पहचान करे की आप का जीवन में क्या मकसद है.

क्योंकी आपको यही कारण जीवन में सफल बना पाएंगे और इसी कारण से आप जीवन में हमेशा मोटीवेट रहे पाएंगे और जो भी काम करोगे वह पुरे मन के सेह करोगे और यह तभी संभव हज जब आप अपने सच्चे मकसद की पहचान के लोगे.

आप अपने आप से यह तीन सवाल कीजिए 1. क्यों है आप ?2. क्या है आप ? 3. क्या करना है आपको सच में ?जब आपको इन तीनो सवालों के जवाब मिल जायेंगे तब आप सफलता की और अग्रशर है.

 2. जो भी करो उसके लिए उत्साह रखो

“आप जो चाहे ले सकते हो यदि आप उसे उत्साह से चाहते हो”

क्या आप किस एक ऐसे सफल व्यक्ति को जानते हो जो अपने कार्य को लेकर उत्साह नहीं है,या नहीं था शायद ऐसा कोई नाम मिल जाय नहीं तो हर व्यक्ति जो भी सफल है. जिसने भी इतिहास रचा है वह सभी अपने कार्य के प्रति हमेशा उत्साहित रहते है.

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट को लेकर इतने उत्साहित थे की वह रात को चार बजे उठ कर सर्दी के मौसम में प्रैक्टिस  करते थे तब जाकर उन्होंने क्रिकेट में इतिहास रचा है.

 फेसबुक के मालिक दुनिया के सबसे अमिर लोगो कि लिस्ट में शामील मार्क जुकरबर्ग आज वह अपने काम को 12 घंटे रोज करते है. दोस्तों दुनिया में कोई ऐसा इतिहास कार नहीं हुआ है जो अपने कार्य के लेकर उत्साहित नहीं था और सफल हो गया.

इस लिए आपको भी जीवन में कामयाबी या अपना लक्ष्य हासिल करना है जीवन में हर समय मोटीवेट रहने के लिए अपने काम में उत्साह दिखाना होगा.

Best success tips in hindi

 दुर्भाग्य की बात है की ज्यादातर लोग जो भी करते है वह अपने काम को लेकर बिलकुल भी उत्साह नहीं है,यही कारण है की वह एक बोरिंग ज़िन्दगी जी रहे है. आपको इन लोगो की लिस्ट में से बाहर निकलना होगा.

अगर आप जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते है? मेरा मानना यह  है की उत्साह,जोश,और उल्लास वह शक्ति है, जिस से सर्वोच्च और अच्छे परिणाम हासिल होते है. इस लिए आपको अपने काम में उत्साह देखना चाहिय या फिर ऐसा काम करे जो आपको उत्साह बने रखे यही सफलता का मुख्य रहस्य है, नहीं तो आप बाकी लोगो की तरह एक निराशा भरी जिंदगी जीते रहोगे. 

3.  लगातार सिखने वाले बने  Motivational tips in hindi

” 21 वि शताब्दी में रहने के लिए ज्यादातर युवा क्या करेंगे, वह है लर्निग”

हमने कही ऐसे लोगो और युवाओ को देखा है  जो अपनी स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई  बोलते है या सोचते है की हमने बहुत  सिख लिया या फिर हमारी  पढ़ाई खत्म हो गई है. लेकिन यह बिलकुल गलत है, वह सोचते है उन्होंने पूरा सिख लिया और वो पड़ना बंद कर देते है लेकिन सचाई यह है दोस्तों की वह जीवन में आगे बढ़ना बंद कर देते है.

असली में पढ़ाई तो कॉलेज के बाद ही स्टार्ट होतो है दोस्तों में आपको बताना चाहूंगा की पड़ना और लगातार सीखते रहना है आपको भीड़ से अलग करता है और आप एक अलग ही तरह का इतिहास रचते है.

क्या कोई मुझे यह बता सकता है ही केवल स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई के बाद ही पड़ना छोड़ दिया और उन्होंने इतिहास रच दिए. ऐसा इस दुनिया में कोई नहीं जितने भी असल लोग है, और थे और बनने वाले है वह लगाते पड़ते है और लगातार सीखते रहते है.

 अगर आप रोज बुक पड़ते है कुछ नई बाते सीखते रहते है,तो यह आपको आपकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनली लाइफ को बेहतर बना दते है इस लिए जीवन में आगे और सफल होना है कभी भी सीखना बंद मत कीजिए.

 4. अच्छे लोगो से सीखो ( Best success tips in hindi )

 ” एक बुद्धिमान व्यक्ति से एक बार हुआ वार्तालाप महीने भर पड़ी किताबो के बराबर है”

आप खुद सब कुछ नहीं सोच सकते है या कर सकते है, जीवन के किसी भी मोड़ पर आपको किसी ने किसी व्यक्ति से सलाह लेना ही पड़ता है. इस लिए अपने जीवन में एक अच्छा मेंटर या गुरु होना चाहिए जो आपको सही राह , सुचाव दिखा सके.

दोस्तों दुनिया में जितने भी महान लोग हुए है सभी के गुरु जरूर होते है उन्ही के आधार पर उन्होंने जीवन में इतिहास रचा है. इसमें आपको एक बात ध्यान रखने की जरुरत है की आपका गुरु वह वो होना चाहिए जो आप करना चाहते है, उन्होंने पहले कर लिया यानी के आपके ही क्षेत्र का हो.

अगर आप किसी भी लोग से सलाह लेते रहे तो आप जीवन में अपने रस्ते से भटक जाओगे इस लिए आपको गुरु भी वही चुनना चाहिए जो आप जैसा हो. 

5. Self responsibility 

युगो युगो से जितने भी महान व्यक्ति हुए है सभी ने अपनी खुद की जिम्मेदारी को समझा है और जीवन में कुछ बड़ा कर पाय है. दोस्तों हमने हजारो बार सुना होगा की इसकी वजह ,उसकी वजह से वो हो गया,आदि लेकिन यह लोग वही होते है.

जो अपनी खुद की जिम्मेदारी को नहीं समझते है और दिन रात दूसरे लोगो पर इल्जाम लगाते रहते है लेकिन क्या आपको पता की ऐसे लोग जीवन बर केवल बहाने ही बनाते रहे जाते है और जीवन में कुछ ख़ास नहीं कर पाते है.

इस लिए आपको अपने काम की या किसी भी प्रकार की अपनी जिम्मेदारी को समझाना होगा तभी जाकर आप जीवन में ग्रोथ कर पाएंगे अन्यथा ऐसा होना संभव नहीं है.

 खुद की जिमेदारी आपको एक अच्छा और जिम्मेदार व्यक्ति बनाती है इससे  आपके जीवन में समस्या भी कम आती है क्यों की आप हर काम जिम्मेदारी के साथ करते है. 

आपको अपनी लाइफ और प्रोफेशन के अनुसार अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। यह आपको भीड़ से अलग बनाती है और आप अपने निजी जीवन में और व्यवसाहिक जीवन में बेहतर बनाती है. 

6. Social media का सही इस्तेमाल motivational tips in hindi

 ” अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे है तो ठीक है, अगर सोशल मीडिया आपका इस्तेमाल कर रही है तो गलत है”

 

  इस डिजिटल जीवन में हम सभी की लाइफ में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा रोल है आज के समय में अपनी बात को रखने के लिए सोशल मीडिया सबसे बड़ा प्लेटफार्म है.

फिर भले ही वह फेसबुक, व्हाट्सप्प,ट्विटर,हो या इंस्टग्राम इन सभी का इस्तमाल आज के समय में हर कोई कर रहा है लेकिन क्या आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ टाइम पास के लिए कर रहे तो फिर यह आपके लिए बहुत ही गलत है. समय के साथ साथ आपके निजी जीवन और प्रोफेशनली जीवन पर भी प्रभाव पड़ने वाला है और आप नुक्सान में ही रहोगे.

आप सोशल मीडिया का इस्तमाल अपनी बात रखने के लिए, अपनी सर्विस या अपने प्रोडक्ट को लोगो तक पहुचाने के लिए करते है तो सोशल मीडिया आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है.

यहाँ पर आप अपना कीमती समय बर्बाद मत कीजिए दोस्तों इस लेख में मेने यह सोशल मीडिया का पॉइंट इस लिए ऐड किया. क्यों की आज के समय में हर व्यक्ति के जीवन में सोशल मीडिया होना बहुत जरुरी है लेकिन उसका सही इस्तेमाल भी होना बहुत जरुरी है.

7. Set smart goal motivational tips

 “जिसका कोई goal नहीं होता उसका कोई रोल नहीं होता”

जीवन में आप गोल के बिना आगे बढ़ ही नहीं सकते और अफ़सोस की बात यह की अधिकतर लोगो का कोई goal नहीं  है. उनको यही नहीं पता होता है की मुझे क्या करना है, कहा जाना है,मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है.

 “ जिसको यही नहीं पता की कहा जाना है, वह कही नहीं जा सकता है” दोस्तों goal सेट करने से आपके सामने रास्ता क्लियर हो जाता है और आपके दिमाग में यह क्लियर हो जाता है की मुझे क्या करना है और क्यों करना है. के साथ साथ आपको यह भी पता हो जाता है की क्या करने से मेरे यह लक्ष्य प्राप्त होंगे.

इस प्रकार से आपके दिमाग में अपने जीवन को लेकर क्लियर रहता है और आप उसी के अनुसार अपने आप को मैनेज कर सकते है. और इसके अलावा गर आप अपना लक्ष्य सेट नहीं करते है तो आप जीवन कुछ न कुछ करते करते भटक ते रहते है. 

जब आप लक्ष्य सेट करते है तो आप फालतू के कामो से भी छुटकारा पा लेते है क्यों की आपको यह पता रहता है की यह नहीं किया तो में मेरे लक्ष्य से दूर हो जाऊंगा और इस कारण से आप फालतू के कामो में नहीं लगते है.

Success formula in hindi

और अपने गोल पर फोकस कर पाते है एक सफल और अच्छा व्यक्ति अपने जीवन में बिना लक्ष्य के नहीं रहता है.  अगर आपका भी कोई लक्ष्य नहीं है या फिर अपने लक्ष्य को लेकर कोई कन्फूजन है तो आपको क्लियर कर लेना चाहिए क्यों की आप इसके सफल होना तो दूर की बात आप कुछ नहीं कर पाएंगे.

 8. समय- समय पर खुद का मूल्यांकन करे

” हो सकता है मै खुशकिस्मत हु की मै धीमे चल रहा हु क्यों की हो सकता है मै गलत दिशा में चल रहा हु”

इस लिए आपको समय समय यानी आपके तय किय गए समय पर खुद का मुल्यांकन करना बहुत जरुरी होता है और यह steps of success के लिए बहुत जरुरी है. यदि आपको लगे की आप सही दिशा में है तो कोई बात नहीं lलेकिन आपको आगे की आप गलत दिशा में जा रहे है तो आपको सही दिशा पकड़नी बहुत जरुरी है.

यही कारण है आपको समय समय पर अपना खुद का या किसी अच्छे व्यक्ति या अपने गुरु द्वारा सवाल करे की आप सही दिशा में जा रहे या नहीं  इससे आप बिलकुल सही दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे.

 इसके लिए आप अपने आप से यह सवाल भी कर सकते , जैसे मेरे लक्ष्य क्या थे, क्या मेने उनको हासिल किया, अगर नही किया तो क्या कमी रहे गई, क्या मुझे अपना रास्ता चेंज करने की जरुरत है आदि इससे आप गलत राह पर जाने से बच जायेंगे और अच्छी प्लानिंग  अपने जीवन में आगे बढ़ पाओगे. 

9. Time management 

” जो व्यक्ति समय का एक घंटा भी बर्बाद करने की हिमाकत करता है,वह जीवन के मूल्य को नहीं समझ पाता है”

ईश्वर ने किसी को धन ज्यादा दिया तो, किसी को मान सम्मान,ज्यादा दिया लेकिन समय सभी को बराबर दिया और जो लोग समय का सही उपयोग नहीं करना जानते है वह जीवन में कभी भी बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर पाते है.

 ” व्यस्त होना ही काफी नहीं है, व्यस्त तो चींटिया भी होती है,सवाल यह है की आप किस काम में व्यस्त है”


अपने समय का सम्मान करना सीखो तभी जाकर समय आपका सम्मान करेगा सफल लोग एक एक मिनट के पाबंद होते है. और वह अपना एक मिनट भी बर्बाद नहीं करते है और वह सफल भी इसीलिए बनते है की उन्होंने समय का सदुपयोग करना सिख लिया है.

इस लिए आपको भी अपने जीवन में समय का जरूर मैनेजमेंट करना चाहिए इससे आप सभी कामो के लिए अच्छे से समय निकाल पाएंगे. अक्सर समय का रोना वही लोग रट है जो समय का सही उपयोग नहीं करते है और सबसे ज्यादा समय की कमी उन्ही के पास होती है.

आप एक बार समय का सही इस्तेमाल कर के तो देखो आपको कभी भी ऐसा नहीं लगेग की मेरे पास समय नहीं आप सभी काम समय पर करने के साथ होने दोस्त रिश्तेदारों के लिए भी समय निकाल पाओगे इस लिए जीवन में समय का मैनेजमेंट करना बहुत जरुरी है.

 

10. Change your habits ( Best success tips in hindi )

 ” आदते ही आपके जीवन और चरित्र का निर्माण करती है”

अगर आपके अंदर कोई ऐसी आदत है जो आपके लक्ष्य के बिच में आ रही है तो उसे तुरंत बदलने की जरुरत है. आपको जीवन में अच्छी आदतों को अपने जीवन में लाना चाहिए ,जैसे-सुबह जल्दी उठना, किताबे पड़ना,एक्सरसाइज करना, healthy भोजन करना,समय पर अपना काम करना,सच बोलने की आदत आदि को आपको जीवन में लाने की बहुत ही जरुरत है इन्ही के आधार पर आप जीवन में तरक्की कर पाओगे.

 ” अच्छी आदते मुश्किल से आती है, लेकिन उनके साथ जीना आसान होता है| बुरी आदते आसानी से आ जाती है लेकिन उनके साथ जीना मुश्किल है”


Conclusion

 आप इन Best success tips in hindiहमेशा मोटिवेट कैस रहें? के आधार पर अपना जीवन बदल सकते है और इन्ही आधार आप अपने किसी  भी लक्ष्य या सपने को पूरा कर सकते है.

आशा करते है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो लाइक और शेयर करना ना भूले और साथ में हमे कमेंट जरूर करे और हमसे जुड़े रहने  के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *