Amir kaise bane

10 तरीके अमीर और कामयाब बनने के amir kaise bane

दोस्तो इस प्रथ्वी पर रहने वाले व्यक्ती की ईच्छा होती है कि उसके जीवन में पैसे की कभी कमी नहीं हो, हर व्यक्ति अपने जीवन में अमीर बनने की लालसा रखता है. लेकीन क्या ऐसा होना संभव है जी नहीं ऐसा संभव नहीं है हर कोई अमीर नहीं बन सकता है. लेकीन अगर आप garib amir kaise bane यह जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. क्योंकी हम इस लेख में जानने वाले हैं 10 तरीके अमीर और कामयाब बनने के Amir kaise bane

व्यावहारिक अर्थशास्त्री के पिता कहे जाने वाले रिचर्ड थेलर ने नोबल पुरस्कार जीतने के बाद कहा था, की अमीर बनना हर किसी का सपना होता है. व्यवहारिक अर्थशास्त्री के मुताबिक अमीर बनने के लिए सही दिशा में कदम बढ़ाना जरूरी हैं. यह कदम सही समय पर और सही दिशा में उठाने होंगे, ज्यादा बचत और संपत्ति बनाने का आपस मे संबंध है.

अमीर बनने से पहले आपका माइंड सेट इसी तरह होना चाहिए कि मुझे जीवन में अमीर बनना हैं, क्योंकि सारा खेल आपकी सोच का होता है. जैसा आप सोचते हैं वैसा आप बन जाते हैं, इसलिए अपनी सोच को सही दिशा दिखाएं और फिर अमीर बनने नियम को फॉलो कीजिए आपको अमीर और कामयाब बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

तरीके अमीर और कामयाब बनने के amir kaise bane

1 अमीर बनने का पहला नियम Save money ज्यादा बचाएं

आपको अमीर बनने के लिए 20 से 25 साल की उम्र में बचाना शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि अगर आप हर साल एक लाख रुपए की बचत करते हैं. और उसे इन्वेस्ट करते हैं यानी हर साल एक लाख रुपए इन्वेस्ट करते हैं तो आप साठ साल की उम्र में पांच करोड़ के मालिक होंगे.

दोस्तों अमीर व्यक्ति बनने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा बचत करने की जरुरत है और बचाएं गए पैसो का इन्वेस्ट करना चाहिए यह तरीका है आपको बहुत जल्दी अमीर बनाने में मदद करता है.

पैसा बचाने के लिए खर्च में समझदारी करना चाहिए, और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना किजिए, और आपके पास बोनस या किसी भी रूप में एक्स्ट्रा इनकम होती है तो उसको सैलरी मानकर ही बचाएं ओर इन्वेस्ट कीजिए.

क्योंकी अमीर बनने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा बचाने की जरूरत है और उसे इन्वेस्ट कीजिए, इस प्रकार से आप जल्दी अमीर बन सकते हैं.

2 Invest Yourself and your education

अमीर बनने का दूसरा नियम कहता है कि आपको अमीर बनने के लिए अपने आप पर और सीखने पर इन्वेस्ट करना चाहिए. क्योंकी बिना सीखें कोई अमीर व्यक्ति अमीर तो क्या कुछ भी नहीं कर सकता है. दोस्तों खुद के ज्ञान पर किया गया इन्वेस्ट कभी बेकार नहीं जाता हैं, वह आपको कहीं ज्यादा रिटर्न देता है.

इसलिए अपने आप पर इन्वेस्ट कीजिए, अच्छी अच्छी बिजनेस books पढिए, और बड़े बड़े लीडर के सेमिनार और वेबिनार में भाग लीजिए. जहां से आपको अमीर बनने के बहुत सारे नियम जानने को मिलेंगे.

दोस्तो अमीर बनने बनने की ख्वाइश सब कि होती है, लेकीन गरीब रहने का मुख्य कारण यह है वह खुद पर इन्वेस्ट नहीं करते हैं. दोस्तों अगर आप भी सीखते नहीं और अपनी एजुकेशन पर इन्वेस्ट नहीं करते हैं तो यकीन मानिए आप ज्यादा अमीर नहीं बन पाएंगे.

3 Save More Money ज्यादा बचत बड़ाए

दोस्तों आपको अमीर बनने के लिए खर्चे कम और पैसे की बचत ज्यादा करना चाहिए, जैसे मान लीजिए आप एक महीने के एक लाख रुपए कमाते हैं. और आप महीने में 60 हजार खर्च करते हैं तो आपको खर्च 50 हजार करना चाहिए और बचत ज्यादा करना चाहिए.

आप अपनें खर्चों को ध्यान से देखिए उनमें कहीं सारे ऐसे काम हैं या चीजें जिसमें आपको खर्चे करने की कोई आवश्यकता नहीं है. तो आप वहां से अपने पैसे बचा सकते हैं, और उन्हें इन्वेस्ट कर सकते हैं.

जब आप सालाना बचत बढ़ाते रहंगे तो आप लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं, और आप अमीर भी बन सकते हैं.

4 बचत का उपयोग दूसरे काम ना करें

अपनी बचत को सिर्फ़ आपको निवेश करना चाहिए, क्योंकि अमीर बनने के लिए इन्वेस्टमेंट करना बहुत आवश्यक हैं. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कि गई बचत को किसी और काम में खर्च नहीं करना चाहिए.

इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप अपनें लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर पाएंगे. लेकीन अमीर बनने के लिए आपको सही कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए, और साथ में आपके पास इमर्जेंसी फंड भी होना आवश्यक हैं. निवेश को सुरक्षित बनाने के लिए आपके पास इमर्जेंसी फंड होना बहुत आवश्यक हैं. इमर्जेंसी फंड आपको आकस्मिक मदद देगा, ऐसे में आप अपनें लक्ष्य के लिए बिना किसी रुकावट इन्वेस्ट कर सकते हैं.

5 Learn high income skills

दोस्तो अमीर बनने के लिए आपको ऐसी स्किल्स सीखने की आवश्यकता है जो आपको जल्दी अमीर ओर कामयाब बना सकें. जैसे- पब्लिक speaking, software developer, copywriting, video content creation, podcasting, online tutoring, digital marketing, investing, email marketing, blogging, एफिलिएट मार्केटिंग आदि ऐसी स्किल्स है जिसे आप सीखते हैं और उसमें एक्सपर्ट बनते हैं तो आपको अमीर और कामयाब बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

6 Focus on your personal goals

आपको अमीर और कामयाब बनने के लिए एक हीं डायरेक्शन में चलना चाहिए, ऐसा नहीं है आज कुछ किया है और कल कुछ कर रहे हैं. आपको अपने पर्सनल लक्ष्य पर ही फोकस करना है बाकी चीजों से अपना ध्यान हटा लेना चाहिए.

अपने लक्ष्य पर फोकस रखने का मतलब यह है कि आपको अपने कार्य को उसी दिशा में करना चाहिए, जीस दिशा में आपका गोल हैं. अन्यथा आप अपनें लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे.

7 फालतू के खर्चों से बचें amir kaise bane

अमीर बनने के लिए आपको ऐसे खर्चों से बचना चाहिए जो फालतू के, जिनसे आपके बिजनेस में कोई ग्रोथ नहीं होने वाली है. हम देखते हैं लोग सिर्फ़ दिखावा करने के लिए कर्ज लेकर ऐसे चीजों में खर्च करते हैं जो वास्तव मे उनके जीवन में कोई महत्व नहीं करते हैं. जैसे महंगे होटल में खाना खाना, महंगे कपड़े पहनना, महंगी कार या बाइक खरीदना, महंगे घर में रहना. जिसके कारण वह हमेशा गरीब ही रहे जाते हैं.

दोस्तो अगर आपको अमीर व्यक्ति बनना है तो आपको फालतू के खर्चों से बचना चाहिए, सिर्फ़ आपको अच्छी जगह अपनी बचत को इन्वेस्ट करना चाहिए. दुनियां के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति Elon Musk करोड़ों रुपए होने के बावजूद भी किराए के घर पर रहें हैं और उन्होने इन्वेस्ट करने और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में ध्यान दिया है.

क्योंकी लग्ज़री चीजें सिर्फ़ आपको कुछ समय के लिए आराम दे सकतीं हैं लेकिन ध्यान रखना यहीं आपको हमेशा गरीब रखना का कारण भी होंगी ओर आप कर्ज में डूब जाएंगे. और आपका अमीर बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं होगा.

8 समय पर अपने बिलो का भुगतान कीजिए

अमेरिका के प्रसिद्ध लेखक rich dad poor dad के लेखक रॉबर्ट कियोस्की अपनी बुक में कहते हैं कि उनके rich dad कहते हैं अगर आपको जीवन में अमीर बनना हैं तो अपने सभी बिल का भुगतान समय पर कीजिए. और लेखक कहते हैं उनके गरीब पापा कभी भी समय पर अपने बिल का भुगतान नहीं करते हैं, बल्कि अमीर पापा सभी बीलो का भुगतान समय पर करते हैं.

जो व्यक्ति समय पर अपनी EMI नहीं भरते हैं उनसे एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाता हैं, और मान लीजिए आप समय पर बिल ना चुकाने के हर महिने 1000 रुपए एक्स्ट्रा दे रहे हैं, लेकीन अगर आप समय पर बिल भुगतान कर के महिने एक हजार रुपए का इन्वेस्ट करते हैं तो आपको एक साल में 15 हजार रूपए की बचत कर सकते हैं. और यहीं सबसे बडा अंतर होता है अमीर और गरीब लोगों में.

9 समय पर अपने कार्य को पूरा करने की आदत अपने अंदर डाले

अपने लक्ष्य को आपको एक निश्चित समय में पाने का टारगेट बनाना चाहिए और उसे किसी भी परिस्थिति में पूरा करने की कोशिश कीजिए. आप इतिहास में देख लीजिए हैं जीतने भी अमीर हुए हैं और है उन्होने कभी भी अपने कार्यों को कल पर नहीं टाला हैं. बल्कि सभि कार्यों को निश्चित समय सीमा में हीं पूरा किया है और यहीं सबसे बडा कारण है कि आज वह लोग इतने अमीर और सफल हैं.

हमारे पास सभी कामों को करने की निश्चित समय सीमा होती है, और हमें उसी निश्चित समय में अपने कामों को पूरा कर लेना चाहिए. इसका मतलब यह है आपको अमीर बनने के लिए कभी भी अपने कार्य को टालना नहीं है और कोई बहाना नहीं बनाना है और उसे समय पर कर के दिखाना है.

10 अमीर बनने के लिए आपको एक से ज्यादा कार्य करना चाहिए

दोस्तों अमीर बनने के लिए आपको सिर्फ़ एक इनकम सोर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि आपको अपनी बचत से एक से अधिक इनकम सोर्स बनना चाहिए. हम देखते हैं कि दुनियां की बड़े बड़े अरबपति भी अलग अलग कंपनियों में इन्वेस्ट करते हैं और यहीं कारण है कि वह अमीर होते जाते हैं. क्योंकी उनके पास कहीं जगहों से धन आ रहा है.

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको 10 तरीके अमीर और कामयाब बनने के amir kaise bane का यह आर्टिकल पसंद आया होगा, साथ ही आपको यह महत्वपूर्ण जानकारी अच्छी लगी होंगी. और हम आशा करते हैं आप अमीर बनने के लिए बताएं गए सभी टिप्स को फॉलो करेंगे, साथ में हम आपको कहना चाहेंगे अमीर बनने के लिए आपको उपर बताई गई books जरूर पड़ना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *