Elon Musk success rules

Elon Musk 10 Success Rules in hindi एलोन मस्क की सफलता के नियम

दोस्तों हम सफल ओर कामयाब तभी हो सकते हैं जब हम सफल और कामयाब लोगों से सीखें, उनके जीवन के बारे में पड़े, उनकी सफलता के नियम जानें. क्योंकि जब उनकी बायोग्राफी पड़ते हैं तो हमें उनकी thought process जानने को मिलती है. इस पोस्ट में हम जानेंगे elon Musk 10 Success Rules in hindi एलोन मस्क के सफलता के नियम जिससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं.

सबसे पहले हम जानते हैं Elon Musk की सफलता की कहानी, कैसे उन्होने अपने जीवन में मुश्किल के सामना करा ओर कैसे इतनी बड़ी सफलता हासिल की है.

Elon Musk 10 Success Rules in hindi एलोन मस्क की सफलता के नियम

Success story of एलोन मस्क in hindi

दोस्तों एलोन मस्क को सफलता ऐसे ही नहीं मिल गई है, वह दुनिया में सबसे अमेजिंग इंसान है, वह बचपन में बहुत पड़ते थे. उन्होंने बचपन में ही कम्प्यूटर पर एक ऑनलाइन गेम बना दिया था, को उन्होंने पांच सौ डॉलर में बेच दिया था.
एलोन मस्क ने 1995 में अपने भाई किबंल के साथ मिलकर के एक सॉफ्टवेयर ज़िप 2 की शुरुवात की हैं. इस कंपनी में इनको जल्दी ही फंडिंग मिलना शुरू हो गई और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर् बढ़ते चले गए. आगे चलकर उनको seo की position से हटा दिया गया है और zip 2 company को बेच दिया गया है जहां से एलोन मस्क को 22 मिलियन डॉलर मिला.

दोस्तों अगर एलोन मस्क चाहते हैं तो इतने पैसों से एशो आराम की जिंदगी जी सकते थे, लेकिन नहीं उन्होंने आगे चलकर सारे के सारे पैसे की इन्वेस्टमेंट शुरू कर दिया है. और उन्होंने ऑनलाइन बैंकिंग x.com की शुरुवात की हैं जो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में मदद करती थी.

आगे चलकर एलोन मस्क ने x.com को cofinity नाम की एक कंपनी के साथ मिलाकर वहां से PayPal का जन्म हुआ है. आज दुनिया भर में PayPal फेमस जिसको एलोन मस्क ने स्टार्ट किया था.

वहां से भी एलोन मस्क को अर्थात एलोन मस्क को PayPal से भी बाहर निकाल दिया, लेकिन बाहर होते हुए इनका शेयर बहुत बड़ गया था, 165 मिलियन डॉलर PayPal से मिला था.

Spacex की स्थापना

PayPal से बाहर निकालने के बाद एलोन मस्क रुके नहीं और उनके मन में विचार आया क्यों नहीं मंगल ग्रह पर लोगों को बसाया जाएं. और रॉकेट बनवाने के लिए रूस गए वहां पर एलोन मस्क को एक रॉकेट के लिए 8 मिलियन डॉलर का खर्चा बताया.
एलोन मस्क को एक रॉकेट को यह बहुत ज्यादा लगा और उन्होंने खुद से रॉकेट बनाने की सोची. और एलोन मस्क रॉकेट साइंस की पढ़ाई घर पर करने लगे और वहां से उन्होंने spacex की स्थापना की.

लेकिन कहते हैं ना इंसान को किसी भी क्षेत्र में पहली बार में सफलता नहीं मिलती है, वैसे ही एलोन मस्क के साथ हुआ. उन्होने पहला रॉकेट उड़ाया वह बुरी तरह से फैल हो गया और लगातार तीसरी बार फैल होने पर उसका सारा का सारा पैसा बर्बाद हो गया.

लेकिन सभी जानते हैं कि एलोन मस्क हार नहीं मानने वाले थे उन्होंने दुनिया के सामने ऐलान कर दिया है वह अगले चार महीने में फिर से रॉकेट लॉन्च करना हैं. और उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा कर, उधार लेकर फिर से रॉकेट लॉन्च किया और वह सफल हो गया. और 1.5 बिलियन डॉलर का नासा से एक प्रोजेक्ट भी लिया.

एलोन मस्क ने उसके बाद वह टेस्ला मोटर पर इन्वेस्ट करने लग गए और कुछ समय बाद एलोन मस्क tesla motar के सीईओ बन गय.

अब हम जानेंगे एलोन मस्क के सफलता के रहस्य कैसे उन्होने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है Elon Musk 10 success rules in hindi

https://youtu.be/CtIWD9_hY9M

1. Have a Strong why ( कोई भी कार्य करने का मजबूत कारण )

दोस्तों एलोन मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा हैं कि अगर व्यक्ति को सफल होना हैं, अपने क्षेत्र में बड़ी कामयाबी चाहिए तो उसके पीछे का why clear होना चाहिए. आपके पास यह क्लियर होना चाहिए कि आपको कोई भी कार्य क्यो करना हैं उसका एक मजबूत कारण होना चाहिए.

अगर आपको अपने कार्य करने का why मजबूत हो गया है तो आपको दुनिया की कोई भी मुश्किल आपको अपनी मंजिल हासिल करने से नहीं रोक सकती हैं. अपने कार्य के पीछे का why मजबूत होने पर आपक उस कार्य में आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं.

कहा जाता है कि कोई जिद्दी व्यक्ति कोई कार्य करने की ठान लेता है तो उसे कर के दिखाता है, लेकिन उसका उस कार्य के पीछे का कार मजबूत नहीं है तो उसे वह व्यक्ति नहीं कर सकता है.

2. Don’t fear failure ( असफलता से डरो मत )

एलोन मस्क कहते हैं कि अगर आप कोई कार्य कर रहे हैं और आपको उस कार्य में असफल होने का डर रहता है तो आपको निश्चित असफलता ही मिलती हैं.
क्योंकि आप डर के साथ कोई भी कार्य सही तरह से नहीं कर पाते हैं, उसमें आप अपना पूरा फोकस नहीं लगाते हैं, क्योंकि आपका आधा फोकस तो असफतला के डर पर चला जाता है.

एलोन मस्क कहते हैं कि जब मै रॉकेट में तीन बार फैल हो गया और चोथी बार अपना सब कुछ दांव पर लगाने के बाद भी मुझे तनिक भी डर नहीं था. क्योंकि मुझे पूरा विश्वास था कि मै सफल हो जाऊंगा.
इस लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन से असफलता के डर को हमेशा हमेशा के लिए मिटा देना चाहिए और कोई भी कार्य बिना किसी डर के करना चाहिए. इससे आप अपना quality टाइम दे पाएंगे.

दोस्तों भगवत गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कर्म करते जाओ फल की चिंता मत करो, अर्थात जो व्यक्ति पूरे मन और लगन के बिना किसी डर के अपना कार्य करते हैं तो उसे सफलता मिलना तय है.

3. Make sacrifices ( त्याग करो )

कभी कभी कुछ बड़ा करने के लिए आपको बहुत कुछ का त्याग भी करना होता है.
एलोन मस्क कहते हैं कि जीवन में कहीं सारे ऐसे मोड़ आएंगे, जब आपको कहीं चीज़ों का त्याग करना पड़ेगा और आपको करना चाहिए. क्योंकि जीवन में त्याग करना जरूरी है यहां से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

एलोन मस्क ने रॉकेट बनाने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया था, साथ ही अपनी सभी एसो आराम की चिंजो का भी त्याग कर दिया था.
इसलिए जीवन में कहीं कही जगहों पर आगे बढ़ने के लिए कुछ चीजों का बलिदान देना होता है.

4. Take Risk ( रिस्क लेना चाहिए )

एलोन मस्क कहते हैं कि जब वह रॉकेट को लॉन्च कर रहे थे और लगातार तीन बार असफल होने के बाद भी उन्होने चोथी बार लॉन्च करने का रिस्क लिया. और वह उस कार्य में सफल रहें.
दोस्तों अगर देखा जाए तो एलोन मस्क का पूरा का पूरा जीवन और उनका हर काम रिस्क से भरा हुआ है, लेकिन फिर भी उनको बड़ी सफलता मिली है.

इसलिए जीवन के हर मोड़ पर आपको रिस्क लेना पड़ेगा, क्योंकि बिना रिस्क के कोई सफलता नहीं मिलती हैं. रिस्क जीवन का एक हिस्सा है और इसके बिना सफलता नहीं मिलती है.
जितनी बड़ी रिस्क होगी सफलता भी उतनी ही बड़ी होंगी.

5. Ask the right questions ( अपने आप से सवाल कीजिए )

एलोन मस्क कहते हैं कि बड़ी सफलता के लिए अपने आप से सवाल पूछते रहना चाहिए, मै क्या कर रहा हूं? मै सही तरह से कर रहा हूं या नहीं? मै अपने क्षेत्र में और बेहतर कैसे कर सकता हूं? जब आप ऐसे सवाल करते हैं तो आपको बहुत जवाब मिलते हैं जिससे आप अपने कार्य को कहीं गुना बेहतर कर सकते हैं.
अक्सर वहीं लोग जीवन में बड़ी सफलता हासिल करते हैं जी अपने आप से रोज सवाल करते हैं और लोगों से फीडबैक लेते रहते हैं.

अपने आप से सवाल करना बुद्धिमान व्यक्ति का काम होता है, मूर्ख व्यक्ति को यहीं पता नहीं होता है कि मै क्या कर रहा हूं. क्योंकि वह कभी भी खुद से क्वेशन नहीं करता है.

6.Work Super Hard elon musk 10 Success Rules in hindi

एलोन मस्क कहते हैं कि भले ही व्यक्ति कितना ही बुद्धिमान हो, अगर वह हार्ड वर्क नहीं करता है तो वह कभी सफल नहीं हो सकता है. हार्ड वर्क ही सफलता की कुंजी है, एलोन मस्क खुद 15 घंटे सातो दिन काम करते हैं, और वह भी स्मार्ट तरीके से हार्ड वर्क करते हैं. उसी को सुपर हार्ड वर्क कहा जाता है.

एलोन मस्क कहते हैं कि कोई भी कार्य स्मार्ट तरीके से करो लेकिन उसमें भी हार्ड वर्क करों, तभी आप एवरेज लोगों से अधिक मूल्यवान ओर सफल बन पाएंगे.

7. Innovate fast enough

कोई भी कार्य करो या नया कार्य करो उसमें आपको सफलता तभी मिलती हैं या फिर बाकी लोगों से आगे तभी निकल पाएंगे जब आप फास्ट अर्थात तेजी से कोई कार्य करते हैं.
और यह इसी बात का सबूत है कि एलोन मस्क ने रॉकेट बनाने का काम बहुत ही कम समय में कर के दिखाया है और उसमें सफलता भी हासिल की है.

एलोन मस्क लोगों मंगल ग्रह पर पहुंचाने के लिए बहुत तेजी से कार्य कर रहे हैं, इसलिए जीवन में मंत्र जरूर याद रखना चाहिए, जब भी आप कोई नया कार्य कर रहे हैं तो उसमें तेजी से कार्य करों. यह आपको बहुत जल्दी कामयाब बनाने में मदद करता है.

8.Believe ( अपने कार्य और अपने आप पर विश्वास रखें )

विश्वास ही है जो आपको किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए खड़ा रखता है, एलोन मस्क कहते हैं कि जब लगातार तीन बार रॉकेट लांचर में असफल रहा. तो दुनियां ने बहुत समझाया कि यह आपसे नहीं हो पाएगा, लेकिन मुझे विश्वास था कि एक दिन में कर के दिखाऊंगा, और उसी विश्वास के साथ मैने सफल परीक्षण किया है.

इसलिए हर व्यक्ति को अपने कार्य और अपने आप पर विश्वास रखना चाहिए, क्योंकि आपका विश्वास एक प्रकाश की किरण के समान होता है. और वही किरण आपको सफलता का रास्ता दिखाती हैं.

9.learn on your own ( अपने दम पर सीखो ) elon musk 10 Success Rules in hindi

यहां पर एलोन मस्क कहते हैं कि आपको अपने दम पर सीखना चाहिए, और आप अपने दम पर हर काम सीख सकते हैं. यहीं कारण है कि एलोन मस्क घर बैठे बैठे ही रॉकेट साइंस सीख गए और रॉकेट का सफल परीक्षण भी किया है.

इसलिए आपको हर कार्य अपने आप सीखना चाहिए और कोई भी कार्य अपने दम पर सीखना चाहिए, यहीं कारण आपको अधिक सफलता दिलाने में मदद करती हैं.

10 Filetr feedback

एलोन मस्क कहते हैं कि जो भी आपको लोगों के द्वारा फीडबैक मिलता है, उसका फिल्टर कीजिए अर्थात काम के फीडबैक निकाले और उसे अप्लाई कीजिए.

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको elon musk 10 Success Rules in hindi एलोन मस्क के सफलता के नियम से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. और हमने उनके प्रेरणादायक विचार को अच्छे से विवरण किया होगा, अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट कीजिए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *