How to sell product in mlm

नेटवर्क मार्केटिंग में प्रोडक्ट कैसे बेचे? how to sell product in mlm

Network marketing एक direct selling Business हैं, ओर direct selling Business में हम तभी सफल हो सकते हैं जब किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते हैं. और सबसे अच्छी बात यह है कि आप प्रोडक्ट को सेल करना सीख सकते हैं.
इस पोस्ट में हम जानेंगे product को सेल करने के 10 Best तरीके how to sell in mlm जिससे हम किसी भी व्यक्ति को आसानी से कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते हैं.

नेटवर्क मार्कटिंग के प्रोडक्ट सेल करने से पहले आपको, आपको निम्न बातो का ध्यान रखना होगा,
सबसे पहले आप खुद प्रोडक्ट यूज कीजिए, trust on Your product, साथ ही आप को आपके कंपनी के सभी प्रोडक्ट की अच्छी नॉलेज होना चाहिए तभी आप नेटवर्क मार्केटिंग में प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं.

इस बिजनेस में प्रोडक्ट नहीं बिकने का मुख्य कारण यह है कि लोग हमारे प्रोडक्ट के बारे में जानते नहीं हैं, क्योंकि एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एडवरटाइजिंग नहीं करतीं हैं. और बड़े बड़े ब्रांड अपना advertize कर के प्रोडक्ट को सेल करते हैं.

नेटवर्क मार्केटिंग में प्रोडक्ट कैसे बेचे? how to sell product in mlm

1. एक अच्छे सेल्स मेन की तरह दिखे

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आने से पहले आपको एक अच्छा सेल्स मेन बनना पड़ेगा, तभी संभव है कि आप किसी भी प्रोडक्ट को सेल कर पाएंगे. इसके लिए आप निम्न टिप्स को फॉलो कर लीजिए.

हा सेल्स की दुनिया में आप अपने अनुभव के आधार पर ही महारत हासिल कर पाएंगे, लेकिन आपको नॉर्मल बातो का ध्यान रखना चाहिए, जिससे ग्राहक आपसे प्रभावित हो सकें.

  • आपकी dress अच्छी और क्लीन होनी चाहिए,
  • आपको हमेशा फॉर्मल कपडे पहनने चाहिए हैं,
  • आपको रोज सविंग करनी हैं,
  • सेल्स करने के सभी टूल्स आपके साथ रहना चाहिए, जैसे- डेमो के लिए प्रोडक्ट, सभी प्रोडक्ट की बुक, सेटिस्फाइड ग्राहक की जानकारी इत्यादि रखना चाहिए.
  • एक प्रोफेशनल व्यक्ति की तरह टाई पहने,
  • आपके पास फॉर्मल जूते होना चाहिए, साथ में अच्छी तरह से पॉलिश होना चाहिए,
  • आपके कपडे क्लीन और प्रेश यानी कपडे पर स्त्री होना चाहिए.
  • यानी कि आपको पहले बिल्कुल एक professional Selesman की तरह बनना चाहिए, इससे आप प्रोडक्ट को आसानी से सेल कर पाएंगे.

क्योंकि सामने वाला ग्राहक आपको देखते ही प्रभावित हो जाना चाहिए, इससे आपको उनको अपनी बाते मनवाने के लिए आसानी होगी.

2. बोलने की कला सीखिए how to sell product in mlm

एक अच्छे सेल्स मेन के अंदर में अपने ग्राहक और संभावित ग्राहक से बात करने की कला अच्छी होनी चाहिए. क्योंकि सेल्स की दुनियां में आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स का बहुत महत्व होता है.

एक अच्छे सेल्स वहीं होता है जो अपनी बात करने की कला से संभावित ग्राहक को भी प्रोडक्ट लेने के लिए राजी कर लेता है.
इसमें आप निम्न टिप्स को फॉलो कर सकते हैं

  • अपनी बात को स्पष्ट तरीके से पेश कीजिए,
  • हमेशा सच सच बोल
  • ग्राहक से नजर मिलाकर बोलिए
  • सही और सरल शब्दो का चयन कीजिए
  • ग्राहक जो भाषा जानता है उसी भाषा का प्रयोग कीजिए
  • ग्राहक की बातों को ध्यान से सुनिए
  • इस तरह से आप अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स को बेहतर कर सकते हैं.

3. सही ग्राहक की पहेचान कीजिए

डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपको सही कस्टमर की पहेचान कीजिए, आप निम्न टिप्स के द्वारा सही ग्राहक का पता लगा सकते हैं.

  • कस्टमर की प्रॉब्लम को पहेचान कीजिए,
  • ग्राहक कोई नया प्रोडक्ट खोज रहा है, वह आपका संभावित ग्राहक हो सकता है,
  • किसी को हैल्थ समस्या है तो वह आपका संभावित ग्राहक हो सकता,
  • एक्स्ट्रा इनकम चाहता है,
  • अच्छे और शुद्ध प्रोडक्ट के लिए मीडियम वर्ग के लोग आपके लिए सही ग्राहक हैं, उनसे मिले.

अपनी जॉब से परेशान आपका संभावित ग्राहक हो सकता है, इस प्रकार से आपको ऐसे संभावित ग्राहक से मिलना हैं. और यह काम आपको लगातार करते रहना होगा, ओर हर व्यक्ति को अपना संभावित ग्राहक समझना चाहिए.

4. ग्राहक से पहले बात चित करना शुरू कीजिए,

हमेशा एक सेल्स मेन को ध्यान रखना चाहिए, आपको अपने कस्टमर से पहले hand sacking और बात चीत करना शुरू कीजिए.

बिना हिचकाए और शरमाय, ग्राहक से सीधे आई कॉन्टैक्ट से बात चित की शुरुवात कीजिए, और ग्राहक के मन की बात जानने के लिए open ended सवाल कीजिए.

जैसे आपको अपने ग्राहक से पूछना हैं, और बताएं अपने बारे में, यह एक open ended सवाल है, इसमें ग्राहक ज्यादा बोलेगा और आप कम बोलेंगे.

यहां पर आप ग्राहक की प्रॉब्लम को फेस कर सकते हैं, तब आपको अपने प्रोडक्ट बेचने में आसानी होगी. क्योंकि आप ग्राहक की आवश्यकता को समझ सकते हैं.

यहां पर आपको एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा, की आपको अपने ग्राहक से या संभावित ग्राहक से फालतू के सवाल नहीं करना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने कीमती ग्राहक अपने हाथ से निकाल देंगे.

5. ग्राहक की आवश्यकता के अनुसार प्रोडक्ट दिखाएं

यहां पर एक बात विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, आपको ग्राहक को वहीं प्रोडक्ट दिखाना हैं जो आप use करते हैं और उसके benefits जानते हैं. इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा और आप आसानी से प्रोडक्ट सेल कर पाएंगे.

  • अपने प्रोडक्ट के बेनिफिट्स ग्राहक को बताएं,
  • ग्राहक के सामने बाजार के किसी प्रोडक्ट के साथ दे comapairr कीजिए.
  • एक दो बेनिफिट्स ऐसे बताएं जो बाजार के किसी भी प्रोडक्ट में नहीं है, लेकिन यह फायदे आपके प्रोडक्ट में होना चाहिए. ऐसा नहीं कि आप प्रोडक्ट सेल करने के चकर में आप ग्राहक से जूठ बोले.
  • आपको ग्राहक से झूट नहीं बोलना हैं, जितने आपके प्रोडक्ट के फायदे हैं वहीं बताना हैं
  • अगर आपकी कंपनी का प्रोडक्ट ग्राहक की हैल्थ समस्या को दूर करता है तो वह जरूर बताएं, इससे प्रोडक्ट खरीदने की संभावना बड़ जाती हैं.

6.ग्राहक के सवाल का उत्तर दीजिए how to sell product in mlm

सेल्स की दुनियां में यह सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट हैं, अगर ग्राहक आपसे कोई सवाल पूछ रहा है तो उसका उतार सटीक और सही उतार दीजिए. कभी भी कस्टमर को झूठे जवाब नहीं देना चाहिए.
और ग्राहक के हर सवाल का जवाब संतुष्टि के साथ दे, इससे ग्राहक का दिमाग खुल जाता है और उसके मन में कोई शंका नहीं रहती हैं. और उसके प्रोडक्ट खरीदने की संभावना ज्यादा होती हैं.

7. अपनी कंपनी के प्रोडक्ट अपने सामने वाले रूम में सजाएं

“कहा जाता है कि को दिखता है वहीं बिकता है”

इसलिए आपको अपने घर पर एक अच्छे रूम में अपनी कंपनी के सभी प्रोडक्ट सजाने चाहिए, ताकि कोई भी आपसे मिलने आय तो आप उसे प्रोडक्ट दिखा कर अपनी सेल्स बड़ा सकते हैं.

और इससे आपकी कंपनी के प्रोडक्ट लोगों के दिमाग में बार बार आते रहगें, इसलिए एक ना एक दिन तो जरूर आपसे प्रोडक्ट खरीदने या देखने जरुर आएंगे.

इससे आप कहीं गुना सेल्स बड़ा सकते हैं, इसलिए हर डायरेक्ट सेलर्स के घर पर सभी प्रोडक्ट उपलब्ध होना चाहिए.

8.Test product your Potential customers

अपने संभावित ग्राहक और अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को आप कंपनी के प्रोडक्ट test करवा कर आप अपनी सेल्स को बड़ा सकते हैं. क्योंकि हम जानते हैं कि डायरेक्ट सेलिंग के सभी प्रोडक्ट अच्छे और शुद्ध है.
तो एक बार व्यक्ति ने उसके स्वाद चख लिया है तो वह आपसे ही खरीदने लग जाएंगे. इस तरह से वह व्यक्ति आपका रेगुलर कस्टमर बन जाएगा और आपकी सेल्स में बढ़ोतरी होने लगेंगी.

9. ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलिए how to sell product in mlm

डायरेक्ट सेलिंग में सफल होने के लिए और अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलना जरूरी है. क्योंकि एक सेल्स मेन का मुख्य काम यहीं होता है, तो हर दिन अपना टारगेट बनाएं और उतने लोगों से जरूर मिलिए.
भले ही सभी लोग आपको मना कर दे फिर भी आपको हर रोज अलग अलग लोगों से मिलना जरूरी है. और कभी हार नहीं मानना है. आप जितने ज्यादा लोगों को प्रोडक्ट दिखाएंगे उतने ही ज्यादा आपके प्रोडक्ट बिकेंगे.

10. मार्केट में अपने प्रोडक्ट दिखाएं

जहां पब्लिक प्लस हैं, वहां पर आपको छोटा सा स्टैंड बनाकर अपनी कंपनी के प्रोडक्ट रखकर लोगो को दिखना हैं, इस तरह से वहां पर अपने प्रोडक्ट की सेल्स कहीं गुना अधिक कर सकते हैं.
क्योंकि मार्केट में कहीं सारे लोग आते जाते हैं, अगर सौ व्यक्तियों में से पांच व्यक्ति भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको कहीं गुना फायदा होएगा.
हमारे देश में हर छोटे से छोटे कस्बों में भी मार्केट लगता है वहां पर आप के प्रोडक्ट सेल करना बहुत आवश्यक हैं.

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको how to sell product in mlm अर्थात नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में प्रोडक्ट कैसे बैचे? की सही और सटीक जानकारी मिल पाई होगी. मै पूरे विश्वास के साथ कहें सकता हूं अगर आप इन टिप्स को अपने प्रोडक्ट बेचने के फॉलो करते हैं तो आप कहीं गुना अधिक अपनी सेल बड़ा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *