Success tips network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 10 कारण
Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट पर, आज के इस महत्वपूर्ण लेख में, मै आपको बताने वाला हूं, नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 10 कारण. Success tips network marketing का अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में है, या फिर आने वाले है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्यो इसमें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफलता के 10 कारण है, जो आपको आपकी कंपनी में टॉप लेवल पर पहुंचाने में मदद करेंगे.
मै आपको गारंटी दे सकता है अगर आप इन सभी success tips network marketing का आप पालन करेंगे तो आप अपनी कंपनी से लाखो रुपए महीने कमा लेंगे.
दोस्तों जिस प्रकार से सभी इंडस्ट्री के अलग अलग नियम होते हैं, जिनको सभी को पालन करना होता है तभी जाकर सफलता मिलती हैं. ठीक उसी प्रकार नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में भी आपको सफल और कामयाब होना है तो इन 10 success tips network marketing का पालन करना होगा.
क्या आप नेटवर्क मार्केटिंग करते ही, और आपको बहुत समय हो गया हो और आपको सफलता नहीं मिल रही है तो आपके पास नॉलेज की कमी है जिससे आप अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं. तो में आपको इस लेख में नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 10 कारण बताऊंगा जो आपको सफलता दिलाने में मदद करेंगे.
यह बुक आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफलता दिलाने में बहुत ज्यादा मदद करने वाली है, क्यो की इस बुक में वह सभी कारण भी बताए गए हैं जिससे आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को कहीं गुना बड़ा सकते हो।
अमेज़न से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
Future of direct selling India- network marketing का भविष्य क्या है।
10 characteristics of good leader hindi- अच्छा लीडर कैसे बने।
Best 10 skills for success hindi
1. विश्वास
अगर कोई भी व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल नहीं हो पाता है तो उसका मुख्य कारण यही होता है कि वह अपनी कंपनी या फिर नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में विश्वास नहीं कर पाता है. जो व्यक्ति अपने काम या अपने व्यवसाय और अपनी कंपनी पर विश्वास नहीं सकता है वह किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर ही नहीं सकता है. और दूसरी बात वह खुद पर भी विश्वास नहीं करता है, वह हमेशा सोचता है कि में कर पाऊंगा या नहीं, इस तरह के ख्याल आते रहते हैं तो अगर आप भी इसी प्रकार की अवस्था में है तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं.
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफलता हासिल करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने आप पर विश्वास करना होगा, उसके बाद में अपने भविष्य पर विश्वास करना होगा. उसके बाद में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में विश्वास करना होगा, उसके बाद में अपनी कंपनी पर विश्वास करना होगा। तभी संभव है आप इस बिजनेस में सफलता हासिल कर सकते हैं.
अगर आप विश्वास के गुण को अपने जीवन और अपने business में शामिल कर लेते हैं और अपने बिजनेस प्लान पर अमल करते हैं, तो कुछ ही समय में आप सफल लोगो की गिनती में आ जाएंगे. इस लिए अपने आप पर और अपने काम पर विश्वास करते हुए नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की शुरुवात कीजिए आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है.
2. समर्पण ( Success tips network marketing )
जब आपने ने अपने आप पर और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में विश्वास कर लिया है, तो अब आपको इस बिजनेस में सफलता हासिल करने के लिए, अपने आप को समर्पण करना पड़ेगा. क्योकी आप इस बिजनेस में समर्पण किए बिना बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सकते हैं. ” यदि आप समर्पित नहीं होते हैं, तो आप सफल नहीं हो सकते हैं.
भले ही आपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की शुरुवात अभी अभी ही की फिर भी आपको समर्पण कर देना चाहिए क्योकी यह बिजनेस आपसे शुरू के पांच साल पूरी तरह समर्पण मांगता है. इस लिए जीवन में और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफलता चाहिए तो आपको समर्पित तो होना ही पड़ेगा, क्यो की इसके बिना आप किसी भी बिजनेस में सफल नहीं हो सकते हैं.
3. Time management
Network मार्केटिंग बिजनेस में सफलता के 10 कारण में से यह, मुख्य कारण है इस बिजनेस में अगर आपको कामयाब बनना है और अपनी कंपनी में टॉप लेवल पर जाना है तो आपको टाइम मैनेजमेंट करना ही पड़ेगा. और दुनिया के किसी भी काम में आप टाइम मैनेजमेंट करे बिना आगे बड़ नहीं सकते हैं. जिस दिन से आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की शुरुवात करते हैं उसी दिन से आपको टाइम मैनेजमेंट करना शुरू कर देना चाहिए.
आप अपने अनुसार 24 घंटे में से तय कर लीजिए कि आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को कितना समय देना है, और एक बार आपने समय सीमा तय कर लिया है. तो किसी भी परिस्थिति में आपको हर दिन उतना समय नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को देना पड़ेगा तभी जाकर आप इस बिजनेस में महारत हासिल कर सकते हैं. शुरू शुरू में आप कम समय यानी पार्ट टाइम कर सकते हैं, जैसे जैसे आपको इस बिजनेस में सफलता मिले आप अपने समय को बड़ा सकते हैं.
अपने समय का सकारात्मक उपयोग करना ही सबसे बड़ी सफलता है, अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को शुरू शुरू में अर्थात स्टार्ट के समय एक दिन में 2 से 5 घंटे का भी समय देते हैं तो आप इस बिजनेस में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं. बस आपको रेगुलर काम करना है और निरंतर जहां तक आप सफल नहीं हो जाते हैं वहां तक आपको अपने समय के अनुसार आगे बढ़ते रहना है.
यह बुक आपको टाइम मैनेजमेंट करने में बहुत हेल्प करेगी, क्यो की इस बुक में वह सभी कारण बताए गए हैं जिससे आप अपने जीवन में टाइम मैनेजमेंट कर सकते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
अमेज़न से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
4. Dreams ( success tips network marketing )
अक्सर देखा गया है कि जिस व्यक्ति के जीवन में बड़े बड़े सपने और बड़े लक्ष्य होते हैं, जो ओसत से ज्यादा पाने की चाहता रखता है वहीं व्यक्ति ज्यादातर नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफलता हासिल कर पाते हैं.
अगर आपको भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफलता चाहिए, और आपको एक कामयाब इंसान बनना है तो आपके बड़े सपने होना चाहिए.
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें अगर आप एक गरीब और अनपढ़ व्यक्ति हो, और आपके अंदर जुनून ओर बड़े सपने देखने की ओकात है तो आप इस बिजनेस में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं.
सपने कोई ऊंची मानसिकता का विचार नहीं है यह आपके व्यवसाय के लिए बुनियादी विचार है और इसका आपमें होना बहुत आवश्यक है.
आप केवल उतनी ही दूर तक जा सकते हैं जहां तक आप जाने की सोच सकते हैं अगर आपकी कल्पना उस ऑफिस में ठहर जाती है, जहां आप काम कर रहे हैं तो आप इस बिजनेस में कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं. यदि आप खुद को सपने देखने की अनुमति नहीं देते हैं, तो आप सफल नहीं हो सकते हैं इस लिए आपको बड़े बड़े सपने देखना चाहिए और इस बिजनेस के आधार पर आपका बड़ा लक्ष्य होना चाहिए.
5. धैर्य ( Success tips network marketing )
डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में सफल होने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण कारण है, ज्यादातर लोग इसी वजह से फैल हो जाते हैं कि वह धैर्य नहीं रख पाते हैं, इस बिजनेस से कम समय में ज्यादा ही उम्मीद लगा लेते हैं. और उस समय में नहीं मिलती है तो वह इस बिजनेस को छोड़ देते हैं बेशक आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से अपनी उम्मीद से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, उम्मीद से ज्यादा सम्मान कमा सकते हैं.
लेकिन आपको शुरू शुरू के समय धैर्य रखना होगा और निरंतर प्रयास जारी रखना होगा क्योकी इस बिजनेस में शुरुवात में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती और रिजल्ट कम मिलता है. तो आप को इस स्थिति में धैर्य रखने की जरूरत है क्यो की बाद में आपको उम्मीद से ज्यादा रिजल्ट मिलेंगे। इस लिए धैर्य बनाए रखें और पूरी एनर्जी के साथ आगे बढ़ते रहे.
6. आत्म- स्वीकृति
जाहिर है, आप सकारात्मक, आत्म विश्वासी और मोटिवेट, तो इससे आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी इस तरह की योग्यता जीतने में मदद करती हैं. चाहे आप कोई भी काम कर रहे हो. सकारात्मक नजरिया होना, आत्म विश्वास होना, प्रेरित होना, ये व्यक्तित्व के ऐसे गुण नहीं है, जिनके साथ आप पैदा होते हैं. इन्हें तो आप सीखते हैं आत्म स्वीकृति आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी.
7. Self resposnsibility
एमएलएम बिजनेस में सफलता चाहिए, तो सबसे पहले आपको खुद के लिए जिम्मेदारी लेना पड़ेगा लोग क्या कहते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है इसी मानसिकता आपको इस बिजनेस में रखनी है. अगर आपका कोई साथ ना दे, जैसे, दोस्त रिश्तेदार आदि फिर भी आपको डटे रहना है आपको अपनी जीमेदारी को समझना है, और पूरे जोश के साथ आगे बढ़ते रहना है.
आपका भविष्य है, इसके साथ आप क्या करते हैं, यह आप पर निर्भर करता है, क्या आप अपने काम दूसरों की बातों से प्रभावित होकर करेंगे, या फिर अपनी खुद की सोच, विचार और जिम्मेदारी से अपना जीवन में आगे बढ़ेंगे. इस बिजनेस में सफल होने के लिए आपको खुद से एक वादा करना होगा, की नकारात्मक बातों और नकारात्मक लोगों को नकार देंगे और जीवन में आगे बढ़ेंगे.
8. दूसरो की परवाह
मार्केटिंग बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जो दूसरे लोगों को बेहतर प्रदर्शन करते देखने की इच्छा पर आधारित हैं और सफल होने में उनकी मदद करने की सच्ची इच्छा पर. Network marketing business की खूबसूरती यह है कि आप दूसरे लोगों की मदद करे बिना आगे बड़ नहीं सकते है, आपकी सभी लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है. तभी संभव है कि आप इस बिजनेस में सफलता हासिल पाएंगे।जितनी ज्यादा आपको अपने downline के बारे में चिंता रहेगी उतनी ही ज्यादा आपकी प्रगति होंगी.
जो लोग दूसरों की सच्ची परवाह नहीं करते हैं, वे इस बिजनेस में असफल हो जाते हैं, जो लोग दूसरों की सच्ची परवाह करते हैं, वह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल हो जाते हैं.
9. आध्यात्मिक आदर्श
कहीं सफल और कामयाब लोगों के लिए यह पहला ओर सबसे अहम मुख्य गुण है और में सहमत हूं कि आपके जीवन के हर क्षेत्र में, जिसमें आपका बिजनेस शामिल हैं. आध्यात्मिक आदर्श और शक्ति लाने का इस बात पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है, की आप कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं और आप किस तरह के सफल व्यक्ति बनते हैं. इंस्पायर शब्द का मतलब है, प्राण फूंकना अगर आप के भीतर ही प्राण या आत्म नहीं है, तो आप किसी दूसरे में प्राण कैसे फूंक सकते है या मोटिवेट कर सकते हैं.
जो व्यक्ति अपने हर काम में, या नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में, प्रबल आध्यात्मिक आदर्श शामिल करने के लिए चेतन रूप से काम करता है, वह संतुलन और आंतरिक शक्ति पा लेता है. जो व्यक्ति आत्मा में अमीर है, उसके पास हमेशा भौतिक समृद्धि से ज्यादा दौलते रहेंगी। वह ऐसा व्यक्ति है जो अपने हर काम में ज्यादा अर्थ पता है, और पुरस्कारों की सच्ची खुशी पाता है.
10. Positive reprogramming
गलत मानसिक प्रोग्रामिंग ही वह सबसे बड़ा कारण, जिसकी वजह से लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में असफल हो जाते हैं, और सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ही नहीं गलत मानसिक प्रोग्रामिंग की वजह से किसी भी काम में असफल हो जाते हैं. यह निश्चित रूप से मुख्य कारण है जिसकी वजह से लोग डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में असफल हो जाते हैं.
सही और पॉजिटिव प्रोग्रामिंग न हो तो सफल नेटवर्क मार्केटिंग के बाकी के गुणों यानी कारणों में से एक भी कोई काम नहीं आने वाला है। अगर आप के पास गलत प्रोग्राम है, तो आप लगातार खुद को नुक़सान पहुंचाएंगे। और आपको पता भी नहीं होगा कि क्या हो रहा है।
इस लिए आपको नेगेटिव एनर्जी, विचार और लोगों से ही दूर रहना चाहिए।
conclusion
उम्मीद करते हैं, आपको success tips network marketing- के नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 10 कारण अच्छे लगे होंगे और आपको अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह पोस्ट अपने सभी दोस्तों, अपलाइन और downline के साथ शेयर जरुर करें। पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाईक और कमेंट कर के जरूर बताए.