How to achieve goals hindi hello everyone स्वागत है, आप सभी का के बार फिर से हमारी वेबसाइट पर, आज के इस लेख मे, में आपको how to achieve your goal के बारे में जानकारी देने वाले है. जीवन में लक्ष्य तो सभी बना लेते है लेकिन बहुत ही कम लोग अपने बनाए हुए लक्ष्य को पूरा कर पाते है, इसका क्या कारण है हम आपको इस लेख how to achieve your goal की पूरी जानकारी देंगे जिससे आप किसी भी लक्ष्य को पूरा कर सकते है.
इस दुनिया में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है, हर व्यक्ति अपने जीवन में बड़े बड़े सपने देखता है और उन्हें पूरे करने के लिए लक्ष्य बनाता है, लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्लानिंग करता है. लेकिन अफसोस की बात तो यह है कि अधिकतर लोग अपने लक्ष्य बना ही नहीं पाते हैं और जो लक्ष्य बनाते हैं उनमें से 90% लोग अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते हैं.
5 गलतिया जो आपको सफलता से दूर करती है|
How achieve goals hindi बड़े लक्ष्य को कैसे हासिल करे
लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाने का सबसे बड़ा कारण है
- 1. लोग ज्यादा ही बड़े लक्ष्य बना लेते हैं जिसे पूरा करने में समय लगता है लेकिन उनका पूरे नहीं होने के कारण फ्रस्ट्रेशन में आकर लोग छोड़ देते हैं.
- लक्ष्य तय करने के बाद वहां तक जाने के लिए प्लानिंग नहीं करना.
- मुश्किलों का सामना करने से डरते है,इस कारण से भी अधिकतर लोग अपने लक्ष्य छोड़ देते है.
- और सबसे बड़ा कारण जो है लोगो को पता नहीं रहता है, की मुझे क्यों goal achieve करना है,अधिकतर लोगो को यही पता नहीं रहता है, यानी आपको reason ही नहीं पता है तो आप कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते है.
Goal set करना क्यों जरुरी है?
सबसे पहले हम बात करते है, जीवन में लक्ष्य का होना कितना जरुरी है, जीवन में लक्ष्य का होना उतना ही जरुरी है, जितना गाडी में पेट्रोल का होना जरुरी है, जिस तरह से गाडी पेट्रोल के बिना नहीं चल सकती है, ठीक उसी तरह व्यक्ति भी बिना लक्ष्य के आगे नहीं बढ़ सकता है.
“जिसका कोई goal नहीं उसका इस दुनिया में कोई role नहीं”
क्यों की जब आप अपने जीवन में लक्ष्य तय करते है तो आपको एक डायरेक्शन मिलता है, आपकी दिशा तय होती है, जिसके आधार पर आप बढ़ते है. और goal होने के कारण आप फालतू के कामो में नहीं भटक ते हो आप अपना पूरा फोकस अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगाते होhow achieve goals hindi
इस लिए अगर आपने अपना लक्ष्य तय नहीं कर रखा हो तो सबसे पहले एक लक्ष्य बनाए और जीवन में हर सफलता हासिल कर.
Goal set कैसे करे? ( how achieve goals hindi )
मै आपको बता दू की goal दो प्रकार के होते है
1. Result base goal
इसमें व्यक्ति सोचता है, मै यह घर खरीदना चाहत हु, मै यह गाडी खरीदना चाहता हु, मै अगले महीने अपनी इनकम को इतने तक लेके जाऊंगा, मै इस कंपनी में जॉब करना चाहता हु, मै प्रमोशन पाना चाहता हु, लगभग ज्यादातर लोगो के लक्ष्य इसी प्रकार के होते है. और यह होना भी चाहिए लेकिन सिर्फ यही goals आपको कामयाब नहीं बना सकते है.
2. Processed base goal
अधिकतर लोग यहाँ पर आकर रुक जाते है,और अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते है, उसका सबसे बड़ा कारण यही नहीं की उनके goals नहीं है. लेकिन वह गोल्स को बनाने के बाद उसे process में नहीं लाते है, और जब तक आप अपने किसी भी goals को प्रकिर्या में नहीं लाएंगे तब तक आप किसी भी गोल्स को कैसे पूरा कर पाएंगे.
इस लिए जब भी आपको कोई गोल्स सेट करना है, उसके साथ दूसरा पॉइंट यानी की उसके लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा वह भी तय कर लीजिए तभी संभव है, आप अपने सभी गोल्स को आसानी से पूरा कर पाएंग.
3. Written your goals
दोस्तों जो भी आपने गोल्स बनाए है, जो भी आप अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहते है, उसे लिखिए जरूर क्यों की सिर्फ सोचने से goal achieve नहीं होते है. अपने गोल्स को अपनी डायरी में जरूर लिखे और साथ में एक्शन प्लान भी लिखिए की कैसे आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचना है, इससे आपके दिमाग में पूरी तरह क्लियर रहेगा की मुझे यह goal achieve करना है. इस लिए आपके सभी गोल्स गोल्स लिखित रूप में होना चाहिए.
अब हम आपको बततयेंगे के कैसे आप अपने बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिक कर सकते है,बस आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है, आप बहुत ही जल्दी अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.
1 सबसे पहले अपने goals को छोटे छोटे goals में करिए
जब आपने अपना बड़ा लक्ष्य बना लिया है, उसे छोटे छोटे स्टेप्स में करना शुरू कर दीजिए, यानी की मान लीजिए आपको एक महीने में सौ बिमा बेचना है, यह है आपका बड़ा लक्ष्य है.
लेकिन आपको daily action plan कैसे लेना है, यानी की इसको छोटे छोटे टुकड़ो में कन्वर्ट करना है, की मुझे एक दिन में तीन से चार बिमा बेचने पर फोकस करना है, और इसे किसी भी हालत में पूरा करना है, इससे क्या होगा आपका goal भी अचीव हो जाएगा और आपके ऊपर प्रेशर भी नहीं आएगा, साथ ही आप पूरी तरह से अपने गोल्स को पूरा करने में लगे रहेंगे.
ज्यादातर लोग यही पर गलती कर जाते है, वह बड़े बड़े लक्ष्य तो बना लेते है लेकिन daily action plan नहीं होने के कारण वह असफल हो जाते है, और वह अपना कोई भी गोल्स पूरा नहीं कर पाते है.
क्यों की उनको बड़ा goal पूरा करना बहुत मुश्किल लगता है, और जब आप अपने goals के लिए daily action plan नहीं बनायेगे तो सही में आपको अपना गोल्स बड़ा लगेगा और उसे हासिल भी नहीं कर पाएंगे, इस लिए goals achieve करने के लिए, छोटे छोटे लक्ष्य तय करे और रोज एक्शन लीजिए.
2. छोटे छोटे लक्ष्य को पूरा कीजिए
आपने अपने बड़े लक्ष्य को छोटे छोटे लक्ष्य में कर लिया और उसके लिए daily action plan भी तैयार कर लिया तो अब आपको उन छोटे छोटे लक्ष्य को पूरा करना होगा. कोशिश कीजिए की जितना आपने छोटे लक्ष्य के लिए समय तय किया है, उसी समय में पूरा कीजिए क्यों की इससे आपका कॉंफिडेंट बढ़ेगा और इससे आपके बड़े लक्ष्य को हासिल करने में आसानी होगी.
क्यों की आप अपने डेली एक्शन प्लान को पूरा कर रहे है और जब आप अपना छोटा लक्ष्य पूरा करते है तो आपको अपने आप को सम्मानित करना चाहिए और अपने लक्ष्य को हासिल करने की खुशि मनाना चाहिए. इससे आपका आत्म विशवास बढ़ेगा और आप लक्ष्य की और तेजी से बढ़ने लगेंग.
3. Date fix करो ( how achieve goals hindi )
मान लीजिए श्याम की दस किलो वजन कम करना है, यह श्याम का लक्ष्य है, लेकिन अगर श्याम बोलता है की मुझे पांच महीने के अंदर दस किलो वजन कम करना है. तो श्याम फिर उसी तरह एक्शन लेगा और पूरी लग्न से वजन कम करने के लिए काम करेगा इस तरह से हर लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय सिमा तय करे.
किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह बहुत ही जरुरी है दोस्तों, क्यों की जब आप किसी टारगेट को achieve करने के लिए कोई एक निश्चित समय सिमा तय करते है. तो आप उसी के अनुसार अपने दिन के काम करते है जब आप किसी लक्ष्य के लिए समय सिमा तय करते है तो आपके mind में यह क्लियर होता है, की आज मुझे क्या करना है, तब जाकर मेरा होगा.
मान लीजिए आपने एक महीने में सौ insurance बेचने का लक्ष्य बनाया है, तो आपको आने वाले महीने की 30 तारीख को यह लक्ष्य हासिक करना है. तो आप हर दिन उसी के अनुसार लेंगे, और आपके मन में यह हमेशा रहेगा की अगर मेने एक दिन भी बिच में छोड़ दिया तो टारगेट पूरा नहीं होगा.
इस लिए अपने लक्ष्य की समय सिमा तय करे, लेकिन में आपके साथ यह भी बता दू की इससे ज्यादतर लोग निराश भी होते है, क्यों की वह डेट तो फिक्स कर लेते है लेकिन उसके अनुसार काम नहीं करते है जिसके कारण वह अपने goal achieve नहीं कर पाते है.
4. declare your goals
अपने मित्र परिवार के साथ अपने लक्ष्य को declare कीजिए, आप लोगो को बता दीजिए की में एक साल में इतना पैसा कमाऊंगा, में एक साल में प्रमोशन पाउँगा, में एक साल में अपनी कंपनी के टॉप लेवल पर जाऊंगा.
दोस्तों जब आप ऐसा करते है, आपको दो तरह के लोग मिलेंगे एक जो आपके सपनो को सपोर्ट करेंगे और दूसरे वो लोग जो आप का मजाक उड़ाएंगे आपकी बातो पर हसेंगे. लेकिन में आपको बता दू की दोनों ही तरह के लोग आपके goals achieve करने में मदद करेंगे.
मेरा पर्सनली अनुभव है की दूसरे कैटेगरी की लोग अपने goal achieve करने में जायदा मदद करते है, क्यों की जब भी कोई व्यक्ति हमारी मजाक बनाते है हमे अपने सपनो की और बढ़ने के लिए और ज्यादा ताकत मिलती है. लेकिन यहाँ भी बहुत सारे लोग निराश हो जाते है, और बहुत सारे लोग जोश यानी की लोगो के तानो को मोटिवेशन के रूप में लेते है और वह तेजी के साथ अपने लक्ष्य की और बढ़ते है.
5. अपने goals को स्पष्ट रखे
दोस्तों किसी लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाने का यह भी बहुत बड़ा कारण होता है, क्यों की अधिकतर लोग अपने विज़न या लक्ष्य को स्पष्ट नहीं कर पाते है, जिसके कारण उसका mind सही तरह से काम नहीं करता है और वह इधर उधर के कामो में भटक जाते है.
आपको ऐसा नहीं करना है, किसी भी लक्ष्य की और बढ़ने से पहले अपने लक्ष्य को पूरी तरह से स्पष्ट कर लेना चाहिए, जिससे आप किसी भी दूसरे काम में नहीं भटक और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरा का पूरा समय दे सके.
बड़े लक्ष्य को हासिल लड़ने के लिए में आपको एक motivational कहानी सुनाना चाहूंगा जिससे आपको समझ आ आएगा की कैसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया जाता है.
Motivational story for achieve your goal
एक अनिल नाम का लड़का था जिसने अभी हाल में है नाइन्थ क्लास को पास किया था और अब 10 वि क्लास में जाने वाला था जो की बोर्ड क्लास है. और उसने 10 वी क्लास के लिए स्टीडी शुरू कर दी, लेकिन उसके पापा एक पुलिस अफसर थे, उनका ट्रांसफर किसी दूसरे शहर में हो जाता है. तो अनिल का admission भी उसी शहर में के दूसरे स्कूल में कराया जाता है, जिस शहर में उसके पापा का ट्रांसफर हुआ था.
एक शहर से दूसरे शहर में जाने और सेटल होने के कारण अनिल की 10 वी क्लास की पढ़ाई रेगुलर और सही तरह से नहीं हो पाई और जब उसका एडमिशन न्यू स्कूल में कराया तो उसके परीक्षा में केवल 15 दिन का समय बचा था.
अब अनिल को पूरा सिलेबस केवल 15 दिन में कम्पलीट करना था, अर्थात उसको पन्द्रे दिन में पुरे सिलेबस का रिवीजन करना था वरना वह परीक्षा में फ़ैल हो जाएगा क्यों की बिच में समय निकलने के कारन उसने याद किया हुआ भी भूल गया था.
अनिल के सामने एक बड़ा लक्ष्य था जो उसके किए मुश्किल था, जो उसे पन्द्रे दिन में पूरा करना था अनिल की माँ इस बात को लेकर काफी परेशान रहती थी, उन्होंने अनिल की इस समस्या को एक टीचर को बताया और अच्छा सोलुशन बताने को कहा तब टीचर ने अनिल की माँ को इस समस्या को हल करने का एक तरीका बताया.
बड़े लक्ष्य को कैसे हासिल करे ? ( how achieve goals hindi )
Than टीचर द्धारा बताए गए तरीके के अनुसार अनिल की माँ ने उसके सिलेबस को देखा जिसमे लगभग 150 प्रश्न थे, जिनके उतर अनिल को विशष रूप से याद करने थे.
अनिल की माँ पता था की अनिल से यह कहा जाए की उसे 15 दिन में 150 questions के answer याद करने है तो वह मना कर देगा , क्यों की उसे ज्यादा लगता है और प्रेशर बन जाता है.
अब अनिल माँ ने उसके 150 प्रश्न को 15 दिनों के हिसाब से 15 भागो में बाँट दिया और अनिल की माँ बोली की अगर 10 प्रश्न को सोल्वे करता है तो उसे एक बड़ी चॉकलेट मिलेगी. इस बात को सुनते है अनिल राजी हो गया और उसने बड़ी लगन के साथ एक दिन में दस प्रश्न सोल्वे कर दिया और पूरी तरह याद कर लिया.
Anil को उसी दिन एक बड़ी चॉकलेट मिली अनिल बहुत खुश हुआ की अगर में कल भी दस question याद क्या करता हु तो क्या उसे फिर से चॉकलेट दी जायेगी तो उसकी माँ बोली जरूर आपको फिर से चॉकलेट दी जायेगी और वह बहुत खुश था.
अब अनिल पूरा दिमाग और मन लगाकर questions को सोल्वे करने और याद करने लगा और रोज दस questions याद कर लेता है बदले में उसे बड़ी चॉकलेट दी जाती है. ऐसे करते करते उसने सभी 150 questions याद कर लिए और बदले में रोज एक चॉकलेट लेता रहा .
इसका रिजल्ट यह रहा की अनिल अपनी क्लास में टॉप पर रहा क्यों की उसने अपने goals को छोटे छोटे भागो में विभाजित कर के पूरा.
और यही तरीका है की आप भी अपने कितने ही बड़े goal achieve कर सकते है लेकिन आपको daily बेस पर एक्शन भी लेना पड़ेगा.
Conclusion
उम्मीद करते है आपको how achieve goals hindi जानकारी अच्छी लगी और आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी जीवन में आप वो हर सपना और लक्ष्य को हासिल कर सकते है अगर आप पूरी मेहनत और निरंतर अपने लक्ष्य के लिए काम करते है.
अगर पोस्ट आपको अच्छी लगी हो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और आपका कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करे.
Wish you all the best your life
Thanks