How to become rich in India

How to become rich in India – करोड़पति कैसे बने ?

Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट allsafal पर. यह लेख उन लोगों के महत्वपूर्ण होने वाला है, जो अमीर बनना चाहते हैं जो करोड़पति बनना चाहते हैं क्योंकी इसमें हम आपको बताएंगे how to become rich in India – करोड़पति कैसे बने?

अगर आप अमीर व्यक्ति बनना चाहते हैं तो यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें यहां पर आपको अमीर कैसे बने कि सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी.
दोस्तो अमीर हर व्यक्ति बनना चाहता है हर व्यक्ति चाहता है कि मेरे पास पैसे हो जिससे में मेरी हर ख्वाहिश पूरी कर संकु लेकिन ऐसा संभव नहीं है.

How to become rich in India – करोड़पति कैसे बने ?

सिर्फ चाहने से अमीर नहीं बन सकते हैं अमीर बनने के लिए सबसे जरूरी चीज है, वह है आपके अंदर आत्मविश्वास होना. और सबसे बड़ी बात आपके अंदर वह आदतें होना जो एक सफल और अमीर व्यक्ति के अंदर पाई जाती हैं.

दोस्तों हमें स्कूलों में सिखाया गया है कि कॉपी नहीं करना चाहिए लेकिन में आपको बता दूं कि अमीर ओर सफल बनने के लिए आपको सफल और अमीर लोगों की आदतों को कॉपी करना बहुत आवश्यक है.

तभी संभव है कि आप भी अमीर व्यक्ति बन सकते हैं इस लेख के माध्यम से हम आपको अमीर लोगों की आदतों के बारे में भी जानकारी देंगे जिसको फॉलो कर के आप भी अमीर बन सकते हैं तो सबसे पहले हम जानते है.

How to become Rich hindi- अमीर बनने के 10 रहस्य। 

प्रोफेशनल व्यक्ति कैसे बने?


12 rich habits are you will become rich

1. अपनी सीमा में रहें live within your limits Rich habits

इसका मतलब है अमीर लोग अपनी लिमिट से ज्यादा कभी भी किसी भी प्रकार का कोई खर्चा नहीं करते हैं. बल्कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोग अपनी लिमिट से ज्यादा खर्च करते हैं.

वह पैसे उधार लेकर भी गुमने चल जाते हैं किसी चीज को एमआई पर खरीद लेते हैं नॉर्मल लोग किसी प्रकार की कोई ऑफर आता है तो वह उसे खरीद लेता है वह यह भी नहीं देखता है कि मुझे इसकी जरूरत भी है या नहीं.

अमीर लोग अगर उनके पास बजट नहीं है तो वह महंगा फोन नहीं खरीदता है.बल्कि नॉर्मल लोग उसे ईएमआई पर खरीद लेते हैं.  बल्कि अमीर लोग ऐसा कभी नहीं करता है अमीर लोगों का गुमने फिरने का जो भी साल भर का बजट रहता है उससे ज्यादा वह खर्च नहीं करते हैं.

अगर आप को भी अमीर और कामयाब बनना है तो लिमिट्स से ज्यादा खर्च कभी मत करो. अपना बजट तैयार रखो और अपनी बजट में सेविंग करों और उसे अच्छे जगह इन्वेस्ट करना चाहिए क्योंकि अमीर बनने के लिए यह rich habits होना बहुत आवश्यक है.

2. Don’t try find shortcuts ( Rich habits )


Rich बनने के लिए हमेशा शॉर्टकट तरीका नहीं खोजें क्योंकि की अमीर बनने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है. बल्कि नॉर्मल लोग यह चाहते हैं कि मै एक साल में अमीर कैसे बनू.

मेरे लॉटरी लग जाए तो अमीर आदमी बन सकता हूं लेकिन दोस्तो ऐसा नहीं होता है अमीर बनने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं होता है. अगर आप शॉर्टकट तरीका से अमीर बन भी जाते हैं तो आप बहुत जल्दी अपने सारे पैसे खराब कर देंगे इस लिए अमीर बनने के लिए कभी भी शॉर्टकट तरीका नहीं खोजें.

Successful लोग कोई भी शॉर्टकट तरीका नहीं अपनाते हैं वह सोच समझ कर किसी काम में इन्वेस्ट करते हैं वह हर काम को long-term के लिए देखते हैं. और एक दिन वह करोड़पति बन जाते हैं इस लिए अगर आपको भी अमीर व्यक्ति बनना है तो कभी भी शॉर्टकट तरीका नहीं अपनाएं long-term के लिए इनवेस्मेंट कीजिए.

3. Read everyday ( how to become rich in India )

Successful बनने के लिए आपको हर दिन कुछ ना कुछ अच्छी बुक पड़ना चाहिए, जो आपके बिजनेस में हेल्प करती है. अमीर लोग हर दिन अच्छी बुक पड़ते हैं जो उनके बिजनेस में हेल्प करती है.

क्या आप भी रोज किताब पड़ते हैं? अगर नहीं पड़ते हैं तो दोस्तों अमीर बनने के लिए और सफल बनने के लिए आपको हर दिन अच्छी किताबे पड़ना शुरू कर देना चाहिए.

बिल गेट्स जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है, वह भी हर दिन पांच सौ पेज रोज आज भी पड़ते हैं .और दुनिया का हर व्यक्ति रोज बुक पड़ता है.

जैसे- वॉरेन बफेट, मार्क जुकरबर्ग, जैफ बेज़ोज, स्टीव जॉब्स, मुकेश अंबानी, जैक मा, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान इत्यादि हर अमीर और कामयाब इंसाफ रोज बुक पड़ता है और बुक पड़ने से ही कामयाबी मिलती है.

यह हर अमीर व्यक्ति की खासियत होती हैं। वह हर रोज समय निकाल कर बुक रीडिंग करते हैं। अगर आप को भी लाइफ में सफल होना है, तो वहीं बुक पड़े जो आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करती हैं

4. No wasting of time on internet ( Rich habits )

इंटरनेट पर समय बर्बाद करना बंद कीजिए दोस्तों अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल अगर सही तरीके से करते हैं तो यह इंटरनेट आपको करोड़पति भी बना सकते हैं और गरीब भी. अब पूरी तरह आपके हाथ में है कि आप इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे करते हैं.

Rich लोग इंटरनेट का इस्तेमाल सिर्फ अपने बिजनेस, प्रोडक्ट सर्विस को प्रमोट करने के लिए और अच्छे वीडियो देखने के लिए करते हैं. बल्कि नॉर्मल लोग इंटरनेट पर कॉमेडी देखते हैं, मैच देखते हैं.

मै आपसे पूछना चाहता हूं कि यह सब फालतू की चीजे आपके जीवन में क्या वल्यू ऐड करती है. कुछ नहीं बल्कि आपका बहुत सारा समय बर्बाद हो जाता है. और एक बात अवश्य ध्यान रखें समय बर्बाद करने वाला व्यक्ति कभी अमीर नहीं बन सकता है.
अगर आप को जीवन में सफल होना है तो इंटरनेट पर फालतू समय बर्बाद करना बंद कीजिए.

5. Get in touch- network  ( how to become rich in India )

पैसे वाले व्यक्ति की यह खासियत होती है, वह सफल लोगों से मिलते हैं उनके टच में रहते हैं और नेटवर्क बनाते हैं. वह अच्छे अच्छे लोगों से मिलते रहते हैं बल्कि नॉर्मल लोग ऐसा नहीं करते हैं.

और जब तक आप अच्छे लोगों का नेटवर्क नहीं बनाएंगे तब तक आप अमीर बन नहीं सकते हैं आज तक दुनिया में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो बिना नेटवर्क के अमीर बन गया है.

जब आप अलग अलग सफल लोगों से मिलते हैं तो आपको उनके बारे में जानकारी मिलती है, उनको आपके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी मिलती है. ओर आपका कॉन्फिडेंस बड़ता है इस लिए लोगों से मिले और नेटवर्क का निर्माण कीजिए.

6. Don’t give up, (  Rich habits )


दोस्तो अमीर लोग जीवन में कभी भी गिव उप नहीं करते हैं वह हमेशा सीखते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं. मै आपको एक सच्चाई बताना चाहता हूं कि अमीर लोगों के जीवन में give up नाम का शब्द ही नहीं होता है.

जबकि नॉर्मल लोग बार बार गिव उप कर जाते हैं। छोटी सी परेशानी आने के बाद वह गिव उप कर जाते हैं. ऐसे लोग कभी भी जीवन में अमीर नहीं बन पाते हैं। यह एक सच्चाई है.

यदि आप को भी अमीर व्यक्ति बनना है तो जीवन में लगे रहो क्योंकि की अमीर ओर सफल बनने के लिए फोकस होना चाहिए. साथ ही आपको धैर्य बनाए रखने की बहुत जरूरत होती है कोई भी व्यक्ति एक बार में तो सफल नहीं हो जाता है.

7. Get a mentor ( How to become rich in India )

कामयाब लोगों के जीवन में हमेशा कोई ना कोई मेंटोर जरूर होता है जैसे भगवान श्री राम के भी गुरु थे,  जिस से उन्होंने शिक्षा ग्रहण करी थी. ठीक उसी प्रकार अर्जुन के भी गुरु थे हर सफल व्यक्ति के और अमीर व्यक्ति के जीवन में गुरु होता है.

बिना गुरु के कोई भी जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता है इसलिए अगर आप अमीर बनना चाहते हैं, तो आपका भी मेंटोर और होना चाहिए. जो आपको सही डायरेक्शन प्रदान करें जिस पर चलकर आप अमीर और सफल इंसान बन पाए.

भले ही आप किसी को ऑनलाइन गुरु बनाते हो या फिर पर्सनली मेंटोर बनाते हो. लेकिन आपका कोई गुरु होना चाहिए, और एक बात का अवश्य ध्यान रखें कोच वही होना चाहिए जो पहले से सफल हो जो आप बनना चाहते हैं वह पहले से कर चुका हो.

8. Time management. Rich habits

Every सफल और अमीर व्यक्ति समय का सदुपयोग करता है वह अपना एक भी मिनट बर्बाद नहीं करता है. अमीर लोगों की के पूरे दिन की प्लानिंग होती है जिसके आधार पर ही वह काम करते हैं.

जबकि नॉर्मल लोगों के दिन की कोई प्लानिंग नहीं होती हैं इसलिए वह समय का सही उपयोग नहीं कर पाते हैं और किसी फालतू के काम में अपना समय बर्बाद कर देते हैं.

मित्रो अगर आपको अमीर और कामयाब इंसान बनना है तो टाइम मैनेजमेंट करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि बिना टाइम मैनेजमेंट के कोई भी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता है.

Time management tips- समय का सदुपयोग कैसे करें। 

9. Give and volunteer ( how to become rich in India )

जो आमिर लोग हैं वह देना पसंद करते हैं वह दान करते हैं आपने देखा होगा कि जब भी कोई विपदा या देश में कोई संकट आया हो तो  अमीर लोग बढ़-चढ़कर दान करते हैं. बल्कि नॉर्मल लोग दान करने की बजाय इकट्ठा करते हैं.

जैसे- पूरे विश्व में आज के समय में करोना वायरस माहवारी फैली हुई है ऐसे में बड़े बड़े अमीर और कामयाब इंसान सरकार को या गरीबों को दान कर रहे हैं. भोजन खिला रहे हैं जैसे- अक्षय कुमार, रतन टाटा, सलमान खान, मुकेश अंबानी, बिल गेट्स हर व्यक्ति दान कर रहा है.

वह देने में विश्वास रखते हैं क्योंकि की वह जानते हैं कि जो आप लोगों को देते हो वह आपके पास लौटकर दुगुना आता है.
अमीर बनने के लिए दोस्तो यह आदत लाना बहुत जरूरी है जब आप देते हैं तो वह आपके पास डबल होकर आता है. जब आप अपने आप को समृद्ध महसूस करते हैं, तो आपके जीवन में और ज्यादा सम्रद्धि आती है.

10.  Go above and beyond work

जो आप कर रहे हैं, उससे एक्स्ट्रा काम कीजिए क्योंकि बिना एक्स्ट्रा वर्क किए आप अमीर व्यक्ति नहीं बन सकते हैं. अपनी जिम्मेदारी से ज्यादा काम करने की कोशिश कीजिए यह अमीर बनने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

Rich लोग एक्स्ट्रा वर्क जरूर करते हैं और नॉर्मल लोग हमेशा यह कहते हैं कि यह मेरा काम नहीं है ओर वह उस काम को छोड़ देते हैं. इस लिए वह जीवन में कुछ नहीं कर पाते हैं.

एक्स्ट्रा काम करेंगे तो आपको एक्स्ट्रा benefits भी मिलेंगे ना। इस लिए एक्स्ट्रा वर्क जरूर करें.
और यह आपके बिजनेस में भी लागू होता है, आप अपने customer को जरूरत से ज्यादा दीजिए जिससे वह आपको छोड़कर नहीं जाएगा.

11. Avoid procrastination ( Rich habits )

जीवन में अमीर बनना है तो बहाना बनाना बंद कर देना चाहिए जो व्यक्ति यह करता है आज का काम कल पर डालता है. और किसी भी प्रकार का बहाना बनाता है वह कभी भी जीवन में अमीर और कामयाब इंसान नहीं बन सकता है.

सफल लोग कभी भी आज के काम को कल पर नहीं डालते हैं वह हर काम को उसी समय पर करते हैं जो उन्होंने डिसाइड किया हो. क्योंकि वह जानते हैं अगर आज के काम को कल पर डालते हैं तो वह अपनी क्वालिटी को घटा देते हैं और ऐसा करने पर परफॉर्मेंस कम हो जाती है. 

नॉर्मल लोग बहाने बनाते हैं और अपने काम को डालते रहते हैं इसलिए उन पर काम का प्रेशर बढ़ता जाता है और उस काम को छोड़ देते हैं.

12. कम बोलो और ज्यादा सुनो। ( how to become rich in India )

कोई अमीर लोग कम बोलते हैं और ज्यादा सुनते हैं क्योंकि वह बात अच्छी तरह से जानते हैं. कि अगर सामने वाला व्यक्ति ज्यादा बोलेगा तो उसके बारे में अधिक जानकारी ले पाएंगे। और उससे ज्यादा काम करवा सकते हैं.

So वह सामने वाले व्यक्ति को ज्यादा बोलने का अवसर प्रदान करते हैं और दोस्तों अमीर बनने के लिए और कामयाब होने के लिए आपको good listener बनना बहुत ही जरूरी है इससे आपको लोगों की थॉट प्रोसेस जानने के लिए बहुत ही मदद होती है.


How to become rich in India – करोड़पति कैसे बने ?

आज के समय में तेजी से अमीर बनना है तो online business करना बहुत आवश्यक है. और यह आपको बहुत जल्दी अमीर बना सकते हैं हम आपको पांच ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप पांच साल में अमीर बन सकते हैं.

Start e-commerce business

सभी जानते हैं कि ई कॉमर्स बिजनेस बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है आज के समय में ज्यादातर व्यक्ति ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद रहा है. ऐसे में अगर आप अपनी खुद की कॉमर्स वेबसाइट बनाकर ई कॉमर्स बिजनेस शुरू करते हैं तो आप बहुत ही जल्दी करोड़पति बन सकते हैं.

इसमें आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती है दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि अभी भारत में बहुत ही कम लोग ऑनलाइन बिजनेस से जुड़े हुए हैं.

आने वाले समय में हमारे देश में ई कॉमर्स बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ने वाला है इसलिए अगर आप अपनी खुद की कॉमर्स वेबसाइट आज शुरू करते हैं तो आने वाले 5 साल में आप करोड़पति और अमीर व्यक्ति जरूर बन सकते हैं.

Start online real estate business


रियल एस्टेट बिजनेस का नाम तो सुना ही होगा और दुनिया में ऐसे हजारों लोग हैं जो रियल एस्टेट बिजनेस से करोड़पति है. जैसे अमेरिका के राष्ट्रपति डॉ डोनाल्ड ट्रंप जो की रियल एस्टेट बिजनेस है करोड़पति है.

ऐसे में अगर आप रियल एस्टेट बिजनेस को ऑनलाइन करते हैं तो आप आने वाले 5 साल में इतने पैसे कमा सकते हैं जितना आप सपने में भी नहीं सोच सकते हैं.

Start network marketing ( how to become rich in India )

भारत में नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री का फ्यूचर बहुत अच्छा है और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां पर जनसंख्या बहुत ज्यादा है. इसलिए रोजगार इतने नहीं होने के कारण लोग नेटवर्क मार्केट मैं बहुत संख्या में आ रहे हैं.

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को आज शुरू करते हैं और अच्छे से सीख कर अपनी टीम का निर्माण करते हैं तो आने वाले 5 साल में आप अमीर और कामयाब इंसान बन सकते हैं.

बस आपको एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चयन करना है इसे बिना लागत के भी आप शुरू कर सकते हैं. अगर आपके पास पैसा नहीं है इन्वेस्ट करने के लिए तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही आवश्यक है और इससे आप करोड़पति भी बन सकते हैं.

New business ideas

बहुत जल्दी अमीर बनना है तो आपको ऐसी बिजनेस आइडिया की खोज करना है जो नया हो और मार्केट में उसकी डिमांड बहुत हो अगर आप इसे बिजनेस शुरू करते हैं तो वह जल्दी आप करोड़पति बन सकता है.

But इसके लिए आपको बहुत दिन में सीमेंट इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और यहां पर आपको लाखों रुपए बल्कि करोड़ों रुपए भी खर्च करने पड़ सकते हैं. न्यू बिजनेस आइडिया जैसे – wedding planning business, social media manager, start SEO compani, start software develope company, etc. जिससे आप बहुत जल्दी अमीर बन सकते हैं मार्केट में इसकी डिमांड है.

Invest mutual fund

म्यूचल फंड का नॉलेज है तो आप मिचल फंड में इन्वेस्ट करके भी अमीर  बन सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको म्यूचल फंड का प्रॉपर ज्ञान होना चाहिए कई सारे ऐसे लोग हैं जो म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करके लाखों रुपए कमा रहे हैं.

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको how to become rich in India – करोड़पति कैसे बने? साथ ही आपको rich habits  बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होगी. लास्ट में एक बार फिर से कहना चाहूंगा कि दोस्तो अमीर बनने के लिए कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है इसलिए कोई भी शॉर्टकट तरीका नहीं अपनाएं।
धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *