Rules to win life

Rules to win life hindi जीवन में जितने के नियम

6 Rules to win life hindi जीवन में जीतने के नियम

दोस्तों हर व्यक्ति अपने जीवन में अपने क्षेत्र में जितना चाहता है क्योंकि जब आप जीते हैं, तो आपको एक बहुत ही अलग अच्छी अच्छा फील होता है. लेकिन अधिकतर लोग यह नहीं जानते कि जीवन में कैसे जीता जाता है. Rules to win life hindi जीवन में जितने के नियम

इस लेख में हम जानेंगे हाउ टू विन इन लाइफ जीवन में जीतने के नियम rules to win life hindi अगर आप भी अपने क्षेत्र में जीत हासिल करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

यहां पर मैं आपको बता दूं कि जितना सिर्फ कुछ पल के लिए यह कुछ चीज हासिल करना ही नहीं है. बल्कि आपकी जीत लंबे समय तक रहना चाहिए क्योंकि दोस्तों बहुत से बाहर छोटी-छोटी जीत पर भी लोग खुश हो जाता है.

और जब एक बार जीत मिल जाती है तो वह या तो काम करना बंद कर देते हैं या फिर उस कार्य पर ध्यान देना बंद कर देते हैं. लेकिन जीत की परिभाषा यह नहीं है और हमेशा जीते रहने के लिए हमें क्या करना चाहिए जो हम इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में जानेंगे.

1 Have a vision for yourself ( अपना ख़ुद का विजन होना चाहिए )

“यदी आपको यहीं पता नहीं है कि आपको कहां जाना है तो, यकीन मानिए आप कहीं नहीं जा सकते हैं”

आपका अपना personal vision आपको जीवन में जीतने के लिए, जीवन जीने के लिए और यह आपको सभी क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रभावित करता है.

दोस्तों यदि आपको कोई vision नहीं है तो आप वही कार्य करेंगे जो लाखों लोग कर रहे हैं। या फिर दूसरों के बताई गई बातों पर यह दूसरों के लिए काम करेंगे इसलिए जीवन में विजन का होना बहुत ही जरूरी है.

और जीतने के लिए आपका विजन क्लियर होना चाहिए हम आपको इस आर्टिकल में 5 ऐसे टिप्स बता ना जाने जा रहे हैं जिसे आप अपने विजन को क्लियर कर सकते हैं.

A यह समझने कि कोशिश करें कि आपके लिए सही क्या है, क्योंकि उससे आपको अपना विजन समझ में आएगा. ताकी आप अपने क्षेत्र में आगे बढ सकें और जीवन में success पा सकें.

अक्सर हम देखते हैं कि बहुत सारे लोग किसी व्यक्ति की सफलता देखकर ही यह डिसाइड कर लेते मुझे भी यह काम करना है जबकि सही मायनों में वह कार्य उनके लिए बना ही नहीं है।

इसलिए इसलिए जीवन में अपने विजन को क्लियर करने के लिए यह समझना बहुत ही जरूरी है। कि आपके लिए सही क्या है और गलत क्या है.

B अपने passion and talents को एक्सप्लोर करें

दोस्तों अपने विजन को क्लीन रखने के लिए आपको यही जानना बहुत जरूरी है कि आपका टैलेंट क्या है और आप किस कार्य को करने के लिए जुनून रखते है.

जब तक आप अपने टैलेंट को नहीं पहचानेंगे और अपने टैलेंट में जुनूनी पन नहीं दिखाएंगे, तब तक आप ना तो अपने विजन को क्लियर कर पाएंगे ना ही आप सक्सेस पा सकते हैं.

C अच्छे लोगों के साथ समय बिताए

अपने विजन को क्लियर करने के लिए आप उन लोगों के साथ अपना time spend करें, जिनकी आप प्रशंशा करते हैं.

क्योंकि अच्छे लोगों के साथ रहने से आपको उन्ही की तरह एक विजन मिलता है, जिसके कारण आप मैसिव Success प्राप्त कर सकते हैं.

D अपने विजन को क्लियर रखने के लिए आप अपने जीवन को जैसा देखना चाहते हैं उसकी कल्पना कीजिए. इससे आपके अंदर कॉन्फिडेंट आएगा।

E Don’t limit yourself

जीवन में कभी भी अपने आप को सीमित ना रखिए, क्योंकि जब आप सीमित हो जाते है तो आपका क्लियर विजन नहीं बन पाता है.

2 Stay humble ( हमेशा विनम्र रहो ) rules to win life hindi

भगवान श्री राम की तरह किसी भी परिस्थिति में विनम्र रहो, क्योंकि यही आपको जीवन में जिताने का कार्य करता है.

जैसे भगवान श्री राम सभी के साथ ( अपने दुश्मन परिवार वालो के साथ भी ) कितनी विनम्रता से बात करते थे. यही कारण है भगवान श्री राम ने हर जगह जीत हासिल की है.

कहीं बार घमंडी व्यक्ती के हाथो से आई हुई सफलता भी चली जाती है, और वह जीवन के किसी भी मोड़ पर जीत हासिल नहीं कर पाते हैं.

What is benefits of humbleness in hindi

  • आप विनम्रता से दूसरों के साथ अच्छा relationship रख सकते हैं.
  • विनम्रता से आप अपनी बात को किसी से मनवा सकते हैं.
  • ऐसे लोगों को जनता बहुत पसंद करती हैं, आपने देखा होगा विनम्र लीडर हर जगह जीत पाते हैं.
  • विनम्र लोग self control करना अच्छी तरह से जानते है, बल्की घमंडी व्यक्ती अपना आत्म संतुलन खो देता है. जिसके कारण उसको self life and professional life में बहुत नुकसान उठना पड़ता है।
  • Humbleness लोग अपने कार्य को अच्छी तरीके से करते हैं.

इस प्रकार से जीवन में हमेशा विनम्र रहें हैं, इसमें ही आपकी सबसे बडी जीत हैं.

3 जीतने के लिए अपने comfort zone से बाहर निकले

दोस्तों अगर आप जीवन में जितना चाहते हैं तो आपको अपने comfort zone को छोड़ना पड़ेगा. क्योंकि विकास comfort zone से बाहर हैं, इसलिए ग्रोथ को हासिल करने के लिए आपको इससे बाहर निकलना ही पड़ेगा.

हम देखते हैं जीतने वाले लोग कभी भी comfort zone में नहीं रहते हैं, वह जल्दी उठकर अपने कार्य पर लग जाते हैं.

बल्की असफल लोग अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल ही नहीं पाते हैं, इसि कारण वह लोग कभी भी अपने जीवन जीत हासिल कर नहीं पाते हैं.

अब हम बात करते हैं कि कैसे आप अपने comfort zone से बाहर निकल सकते हैं.

Comfort zone से बाहर कैसे निकले? Comfort zone से बाहर निकलने के tips

अपनी जीवन शैली अर्थात् अपनी दिनचर्या को ठीक कीजिए, अर्थता सभी बुरी आदतों को तुरंत छोड़ देना चाहिए.

Comfort zone से बाहर निकलने के लिए अपने आदर्शों को उच्च रखें, क्योंकि जब आपके आदर्श उच्च हो जाएंगे तब आप अपने आप comfort zone से बाहर निकल पाएंगे.

ऐसे लोगों या दोस्तों से तुरंत दोस्ती छोड़ देना चाहिए जो आलसी है, जों दिन रात अपने बिस्तर पर पड़े रहते हैं.

अपने comfort zone से बाहर निकलने के लिए अच्छे और नए दोस्त बनाए, जों पॉजिटिव रहते हैं.

दोस्तों सबसे बड़ी बात है, अपने comfort zone से बाहर निकलने के लिए आपको ईमानदार होना पड़ेगा, और बहानेबाजी से दुर रहना होगा.

क्योंकि जब तक आप अपने आप से ईमानदार नहीं रहोगे, और बहानेबाजी नहीं छोड़ेंगे तब तक आप यकीन मानिए आप कम्फर्ट जोन से बाहर नहीं निकल सकते हैं.

किसी भी परिस्थिति में डर को अपने ऊपर हावी ना होने दें, इससे आप बहुत जल्दी कम्फर्ट जोन से बाहर निकल पाएंगे.

इस तरह से आप अपने comfort zone से बाहर निकल सकते हैं और अपने जीवन में बडी success हासिल कर सकते हैं.

4 Reading Books ( सीखते रहो, update रहो ) rules to win life hindi

अक्सर लाइफ में वहीं लोग जीतते हैं जो समय के साथ अपडेट रहते हैं.

“If you’re no upgrading, you are downgrading”

इसका मतलब यह है कि आप समय के साथ अपग्रेड नहीं होते हैं, तो आप स्थिर नहीं रहेंगे बल्की नीचे गिरते जाएंगे. इसलिए इसलिए upgrade रहना जरूरी है.

अपग्रेड रहने के लिए सबसे आवश्यक बात है जो आपको ज्यादा से ज्यादा नॉलेज लेना है। इसके लिए आप Best books को पड़ सकते हैं.

rules to win life hindi

अच्छी बुक पड़ना आपके लेवल को कहीं गुणा बडा देती हैं, क्योंकि इस प्रथ्वी पर जीतने भी महान क्रांतिकारी लोग हुए हैं.

वह लोग हमेशा अच्छी अच्छी बुक पढ़ते थे, इसके साथ साथ अपग्रेड रहने के लिए आप गूगल पर अच्छे अच्छे आर्टिकल पड़ सकते हैं.

आपके क्षेत्र में कोई व्यक्ती एक्सपर्ट हैं और वह कोर्स करवा रहे हैं तो आपको जरुर ज्वॉइन कर लेना चाहिए. क्योंकि जितनी आप की नॉलेज बढ़ेगी उतने ही आप सफल होते जाएंगे.

6 Rules to win life hindi जीवन में जितने के नियम

जीतने आप अपने क्षेत्र में सीखेंगे उतनी ही आपको जीत मिलना तय है, इसलिए दोस्तों अगर आपको सफल लोगों की कैटेगरी में आना है. तो बुक पड़ना शुरू कर देना चाहिए।

Books पड़ना अच्छे, महान ओर सफल लोगों की निशानी है, क्योंकि हर व्यक्ति बुक्स पड़ने की हिम्मत नहीं रख सकता है.

ऐसे बहुत सारे लोग हुए हैं, उन्होंने छोटि सी उम्र में कई बडी बड़ी बुक्स पड़ डाली थीं. जैसे भगत सिंह, elon Musk, bill gates, Swami Vivekanand कहीं महापुरुष हुए हैं.

और सबसे बड़ी बात यह है कि वह लोग बुक पड़ने के कारण ही महापुरुष कहलाते है। इसलिए दोस्तों जीवन में जीतने के लिए आपको हर रोज अच्छी किताबे जरुर पड़ना चाहिए.

5 compare yourself to the old you

जीवन में सफल होने के लिए और तेजी से आगे बढ़ने के लिए अपने आप को अपने पुराने से तुलना कीजिए. और अपने आप को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश कीजिए.

दोस्तों अपनी तुलना किसी दुसरे व्यक्ती से करना सबसे बङा पाप है, लेकिन अपनी तुलना अपने पुराने से करना जितने का मुख्य लक्षण है.

अपने आप से तुलना करने का मतलब यह है कि आप पहले से बेहतर है, आप पहले से ज्यादा एक्टिव हैं. क्योंकि जब तक आप अपने आप को पहले से बेहतर नहीं बनाते जाओगे आप life में बडी सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं.

6 Never quite your gave or goal ( अपने लक्ष्य से कभी भी पीछे ना हटो )

जीवन में जीतने वाले लोगों के लिए यह success या win Rules जरूर लागू होता है. क्योंकि जीतने वाले लोग कभी भी अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटते हैं।

दोस्तों अगर आपके जीवन में परेशानियां आ रही है तो यह स्वाभाविक है. क्योंकि हर सफल व्यक्ती के जीवन में शुरूवात में मुश्किल आती है.

सफल होने वाले व्यक्ती कभी भी किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्य का पीछा नहीं छोड़ते हैं. वहीं असफल लोग छोटी छोटी परेशानियों से quite कर जाते हैं.

अगर आपको जीवन में सफल होना हैं और जितना है तो लभ कभी भी अपने लक्ष्य से पीछे ना हटो. बल्की अपने साहस और धैर्य से सफलता हासिल कीजिए.

“सफल लोग बार बार मुश्किलें आने के बाद भी हार नहीं मानते हैं, वहीं असफल लोग एक मुश्किल आने पर पीछे हट जाते हैं.”

Q.1 how to win in life in hindi ( जीवन में सफल कैसे होते हैं? ) rules to win

दोस्तों अगर आपको जीवन में जितना है और सफल होना हैं तो आपको धैर्य के साथ लगातार अपने कार्य को करते रहना हैं.

  • लाइफ में जीतने के लिए सबसे पहले तो आपका एक विजन और लक्ष्य होना चाहिए।
  • जीवन में सफल होने के लिए आपको निरंतर हार्ड वर्क करते रहने की आवश्यकता है.
  • जीतने के लिए आपको अपने लक्ष्य में खो जाना है, और जब तक आपको सफ़लता नहीं मील जाती है. तब तक पीछे नहीं हटना चाहिए।
  • Life में जीतने के लिए आपको स्मार्ट वर्क में हार्ड वर्क करने की बहुत आवश्यकता है.
Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको 6 Rules to win life hindi जीवन में जीतने के नियम का यह लेख पसंद आया होगा.

साथ ही आप इस तरह से आप किसी भी क्षेत्र में win सफलता हासिल कर सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *