हेल्लो दोस्तो स्वागत है आपका फिर एक बार फिर से हमारी साइट allsafal पर आज फिर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल लेकर आया हूं. जिसमें आप जानेंगे की business strategy in hindi- बिजनेस को बड़ा कैसे करें.
अगर आप भी कोई बिजनेस कर रहे हैं, या फिर कोई न्यू बिजनेस की शुरुवात करने की सोच रहे हैं तो यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें. क्योंकि इसमें आपको best business strategy in hindi देने वाले है.
दुकान पर ग्राहक आकर्षित करने के 5 उपाय।
How to become rich in India – करोड़पति कैसे बने ?
Business strategy in hindi- बिजनेस में सफलता कैसे पाएं
दोस्तो बिजनेस की शुरुवात करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन बिजनेस को successful बनाना उतना ही मुश्किल है. और यही सबसे बड़ा कारण है कि ज्यादातर स्टार्टअप बहुत ज्यादा नुकसान के कारण 6-12 महीने के अंदर बंद हो जाते हैं.
इसका मुख्य कारण यह है कि वह right business strategy का चयन नहीं करते हैं और लोगों को बिजनेस को बड़ा कैसे करें या बिजनेस को सफल कैसे बनाए इस पर बहुत कम लोग ध्यान देते हैं.
आपको बिजनेस में सक्सेस हासिल करनी है तो आपको right business strategy को फॉलो करना बहुत आवश्यक है जिससे आप अपने बिजनेस को कहीं गुना बड़ा सकते हैं.
1.low profit margin
आप अपने प्रोडक्ट की की प्राइस कम रखिए आप सोच रहे होंगे की अगर प्राइस कम रखेंगे तो मार्जिन कहा से आएगा. तो इसके लिए आपको अपने पापुलर प्रॉडक्ट ब्रांड के साथ और दूसरे प्रॉडक्ट तैयार कीजिए जिससे आप अपना मार्जिन एडजस्ट कर सके.
और दोस्तो इसके लिए आप आगे की रणनीति भी पढ़िए आपको पता चलेगा की केसे हम प्राइस को स्टेबल रख कर अच्छा खासा मार्जिन प्राप्त कर सकें. उदाहरण के लिए आप पारले जी बिस्कुट 25 साल से एक ही प्राइस के साथ दुनिया का सबसे बड़ा बिस्कुट ब्रांड बना हुआ हैं.
अगर दोस्तो आप भी ऐसा ही करना चाहते हो तो आगे की रणनीति भी पढ़िए जिससे आपको business strategy के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
2.अपने प्रॉडक्ट की प्राइस स्टेबल रखे क्वांटिटी घटाए
यह स्ट्रेटजी भी आपको बहुत प्रोफिट दिलाएगी बस आपको करना क्या है अपने प्रॉडक्ट की प्राइस स्टेबल रखनी है और प्रॉडक्ट की क्वांटिटी कम करनी है. लेकिन दोस्तो आपको अपने प्रॉडक्ट की मात्रा को थोड़ी थोड़ी मात्रा में कम करते रहना है.
ऐसा नहीं कि आप एक साथ ही आदि मात्रा को कम कर देंगे आप अपने प्रोडक्ट के साथ 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा लिखिए लेकिन आपको एक बात ध्यान रखनी होगी अपनी प्रॉडक्ट की मात्रा के साथ आप अपने प्रोडक्ट की क्वॉलिटी को कम नहीं करना है.
क्योकी लोगो के दिमाग में प्राइस रजिस्टर्ड है यह कोई ग़लत बात नहीं की आप अपने प्रोडक्ट की मात्रा को घटा रहे हों क्यो की आप अपने प्रोडक्ट पर प्राइस प्रिंटेड हैं आप भी अपने प्रॉडक्ट की मात्रा के साथ समझोता कर सकते हो.
3.buying intelligence ( business strategy in hindi )
व्यापारिक बुद्धि कहती हैं अगर आपने रो मटेरियल की खरीद पर पैसा बचा लिया तो यह सीधा आपके मार्जिन को बढ़ाने में मदद करेगा तो दोस्तो आपको अपने प्रॉडक्ट के लिए कचा माल सीधा खरीदना चाहिए .
ऐसा करने से आप अपने प्रोडक्ट की प्राइस को स्टेबल रख सकते हो क्यो की जनता प्राइस सेंसेटिव है इस लिए जितना हो सके आपके बिजनेस को सफल बनाने के लिए डायरेक्ट कच्चा माल खरीदे.
4.operational efficiency ( business strategy in hindi )
अपने प्रॉडक्ट के प्रोडक्शन पर कम से कम wastage करना चाहिए कच्चा माल का क्योकी आपको अपने प्रॉडक्ट की प्राइस स्टेबल रखनी है.
जैसे पारले जी बिस्कुट 115 टन बिस्कुट प्रोड्यूस करता है तो केवल एक प्रतिशत wastage जाता है.
अपने कर्मचारि भी ऐसे होने चाहिए जो कामचोरी ना करे आपके कम्पनी में सिस्टेमेटिक तरीके से काम होना चाहिए जिससे आपको ज्यादा नुक़सान ना हो. अगर आपके प्रोडक्ट बनाने पर ज्यादा wastage नहीं होता है, तो यह सीधे आपके प्रॉफिट को बड़ता है.
5.low cost packaging ( business strategy in hindi )
अगर आपकी जनता या मार्केट प्राइस सेंसटिव है तो आपको पैकेजिंग पर ज्यादा इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए low कॉस्ट पैकेजिंग करें इसमें ज्यादा पेपर प्लास्टिक लगाने की जरूरत नहीं है.
क्योंकि आपको अपने प्रॉडक्ट की प्राइस को स्टेबल रखना है और आपकी जनता तो प्राइस सेंसटिव है वह पैकेजिंग पर ज्यादा ध्यान देगी देखिए अगर आपके प्रोडक्ट में क्वालिटी है, तो आप जैसे पैकिंग करेंगे चल जाएगा.
6.strategic location of factory
हा दोस्तो आपको अपने प्रॉडक्ट फैक्ट्री का लोकेशन ऎसि जगहें रखना चाहिए जहां से आप अपने डिस्टीब्यूटर को लॉ कॉस्ट में प्रॉडक्ट की सप्लाई कर सके. जहा जहा बड़ा हिस्सा कवर हो सके डिस्टीब्यूटर का वहा वहा अपनी फैक्ट्री का लोकेशन रखना चाहिए। जिससे आप निम्न कॉस्ट बचा सकते हो.
- To save logistic cost
- save miscellaneous cost
- supply product qucquic
इससे आपका फंड ज्यादा बार घूम सकेगा क्यो की दोस्तो आपको अपने प्रॉडक्ट की प्राइस स्टेबल रखनी है.
7.multiply price variants
सभी प्रकार की प्राइस के अनुसार पैकेजिंग करना चाहिए जिससे कोई भी ग्राहक आपके पास से नहीं जा सकें अपने प्रोडक्ट की मल्टीपल पैकेजिंग कीजिए. प्राइस के अनुसार क्यो की आपको यह पता होना चाहिए कि भारत में अलग अलग परिवार रहते हैं.
एकल परिवार या सयुक्त परिवार रहते हैं जिसको ध्यान में रखकर अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग करनी चाहिए ताकि एक भी ग्राहक वापिस ना जा सकें. और अपने ग्राहक को यह नहीं लगना चाहिए कि मेरी जेब से एक्स्ट्रा पैसे लगे.
बिजनेस में सफलता कैसे पाए Business strategy in hindi
1- अपने रुचि का बिजनेस करे
हम उन बिज़नस में सफलता जल्दी पा सकते हैं जिसे पुरे मन से करे और पुरे मन से हम वही काम कर सकते हैं जो हमारे interest का हो.
पुरे मन से काम करने के कई फायदे हैं जैसे की हमें ज़्यादा काम करने पर भी थकान नहीं लगती हम बिना रुके 12 14 घंटे या इससे भी ज़्यादा काम कर सकते हैं.
क्या हमने कभी सोचा है की एक बच्चा खेलने में क्यों नही थकता क्योकि उसे खेलने में मज़ा आता है ऐसे ही जब हमें काम करने में मज़ा आने लगे तो समझ ले की हमने सही राह चुनी है. हमारा पूरा मन अपने काम पर ही लगता है इधर उधर नहीं भटकता .
इसलिए दोस्तों आपकी business में सफलता का पहला और सबसे important नियम है वही बिजनेस करे जिसे आप पुरे मन से कर सके और बिना रुके बिना थके पूरे जोश जुनून के साथ कर सके अगर आप ऐसा बिजनेस शुरू करते हैं आपको सफलता 100% मिलने वाली है.
2. अपनी बिजनेस में काम करने वाले हर व्यक्ति को सम्मान देना सीखिये
अपने ऑफिस में काम करने वाले सभी व्यक्तियों को सम्मान दीजिये और अपने profit को सबमे बाटिये. और जब आप ऐसा करेंगे तो वह भी आपकी सोच से ज़्यादा अच्छा काम करेंगे.
इससे आपके एम्पलाई आपको कभी भी छोड़ कर नहीं जाएंगे आपसे हमेशा के लिए जुड़ जाएंगे. अगर आप अपने बिजनेस में अपने employee की को बार बदलते रहते हैं, या फिर आपको एंप्लॉयर छोड़ कर भाग जाते हैं तो यकीन मानिए आप बिजनेस में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे.
3. Business से जुड़े हर काम को सीखिये
डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी बताते हैं कि आपको अपने बिजनेस के एवं छोटे से छोटे काम भी करना चाहिए जिससे आपको अपने लोगो को समझाने में आसानी रहती हैं.
जब आप अपने बिजनेस के छोटे छोटे काम करते हैं, तो आप बिजनेस की बारीकियों को अच्छे से समझ पाते हैं जिससे आप अपने बिजनेस को प्रॉफिट में ले जा सकते हैं.
4. शुरुआत में अपने खर्चे कम रखिये
आज कल सुनने में आता है की लोग लोन लेकर business शुरू करते हैं और उन लोन के रुपयो में से पहले अच्छी गाड़ी खरीद लेते हैं. आप पहले अपना बिज़नस अच्छे से शुरू करिये और खर्च कम से कम रखिए जिससे आपको आगे चलकर कोई problem ना हो.
5. कर्मचारियों की तारीफ कीजिये
आप की कंपनी में कोई भी अच्छा काम करे तो उसकी प्रसंसा कीजिये प्रसंसा एक ऐसा उपाय है जो आपके कर्मचारियों में उत्साह बनाये रखेगा. आप अपने लोगो को हमेशा के लिए अपने बिजनेस से जोड़ पाएंगे.
तारीफ सुनना हर व्यक्ति को पसंद है और जब किसी व्यक्ति की किसी अच्छे काम के लिए तारीफ करते हैं तो वह उस काम को और अच्छे से करता है. इस लिए हर छोटी छोटी सफलता पर आप लोगों की तारीफ करना शुरू कर दीजिए. यह आपको बिजनेस में बहुत बड़ी कामयाबी दिला सकते हैं/
6. आओ काम करे कहे न की जाओ काम करो
इस संधर्व में कहानी आती है एक बार एक व्यति के २ पुत्र थे उसने अपनी जमीं उन दोनों पुत्रो में आधी आधी बाँट दी. कुछ समय बाद देखा गया की एक पुत्र के पास तो बहुत पैसा हो गया और एक पुत्र की जमीं बिक गयी.
तो पहले पुत्र से पूछा गया की तुम इतने सफल कैसे हुए तो उसने बताया की मै हमेशा मिलकर काम करने में विश्वास रखता था. मै हमेशा अपने कर्मचारियों से कहता आओ काम करे. मै हमेशा अपने साथ काम करने वाले लोगों का आदर सम्मान करता हूं, कभी भी उनसे ऊंची आवाज में बात नहीं करता है.
उधर उसका दूसरा भाई आराम से सोता रहता है ओरो और मजदूर से कहता जाओ खेत में काम करो और मजदूरों से गलत तरह से पैश आता है. जिसके चलते लोग उसके काम को सही से नहीं करते हैं और उसको घाटा लगता है.
एक बात हम सभी के सिखने की है अगर आप हस नहीं सकते हैं तो बिजनेस मत शुरू कीजिए
7.अपने customer को उम्मीद से ज़्यादा दीजिये.
किसी market में पास पास ३ hair cut की दूकान है आप किस दूकान पर जाना पसंद करोगे ? एक बार तो आप किसी भी दूकान पर चले जाओगे. पर अगली बार जो आपको ज़्यादा अच्छी सुविधा देगा उसी के पास जाओगे same बात आप पर भी लागू होती है जब आप अपने customer को उम्मीद से ज़्यादा देते हैं तो वह भी आपके पास लौटकर आएगा ही.
Conclusion
उम्मीद करते हैं आपको business strategy in hindi- बिजनेस को बड़ा कैसे करें अर्थात बिजनेस को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए यह स्ट्रेटजी जी जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल है तो कॉमेंट जरूर करें.