How to become best influencer

How to become best influencer लोगों को अपनी बातों से प्रभावित करे

Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट allsafal पर. इस महत्वपूर्ण लेख में मै आपको बताऊंगा how to become best influencer – लोगों को अपनी बातों से कैसे प्रभावित करें ? साथ में आपको प्रभावशाली व्यक्तित्व की कला के बारे में जानकारी देने वाले है.

जिससे आप किसी भी व्यक्ति को अपनी बात से राजी कर सकते हैं अगर आप best influencer बनना चाहते हैं तो अंत तक जरूर पढ़ें.
हमारे जीवन में लोक व्यवहार का बहुत महत्व है बल्कि यह कहा जाए कि लोक व्यवहार में कुशलता ही मनुष्य को इंसान बनाती है. उसे सफलता के द्वार तक पहुंचाती है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.

How to become best influencer-लोगों को अपनी बातों से प्रभावित करें

अगर आप दूसरे लोगों से सही उचित व्यवहार नहीं करते हैं तो यकीन मानिए आपका जितना संभव नहीं है. जीवन में सफल होने के लिए या फिर किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए आपका व्यवहार अच्छा होना बहुत आवश्यक है.

कैसे आप अपनी बातों से किसी भी व्यक्ति से कोई भी काम करा सकते हैं. यह जानने के लिए आप नीचे बताए गए सभी सिद्धांतो का अच्छे से पालन करते हैं, तो यकीन मानिए आप अच्छे influencer बन सकते हैं.

कम्युनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव कैसे करें? 

प्रोफेशनल व्यक्ति कैसे बने? 

सफल लोगों की सफलता के 6 नियम। 

1. सामने वाले की बातों को महत्व देना सीखे

किसी दूसरे को खुशी देने में खुशी पाना ही सारी कलाओं का सार होता है। “

जो व्यक्ति खुद की ही चलाता है, दूसरे की बातों को कोई महत्व नहीं देता है याद रखिए वह जीवन के किसी भी क्षेत्र के सफल नहीं हो सकता है. अगर आपको बड़ी कामयाबी हासिल करनी और best influencer बनना है, तो अपनी बातों से ज्यादा सामने वाले व्यक्ति की बातों क महत्व कीजिए.

उनकी बातों को ध्यान से सुने, इससे वह व्यक्ति आपके साथ काम करना चाहेगा. इसलिए यह बात सदैव याद रखें, ‘ सर्वप्रथम सामने वाले व्यक्ति में किसी काम को करने की इच्छा जगाएं जिसने यह कर लिया, पूरी दुनिया उसकी मुट्ठी में है और जो यह नहीं कर सकता, वह अकेला है.

और यह सब करने के लिए आपको सामने वाले व्यक्ति की बातों का ध्यान रखना जरूरी है. उसी के अनुसार बात कीजिए और उन्हें बताए कि वह अपनी इच्छाओं की पूर्ति कैसे कर सकता है जब भी आप कोई काम करवाना चाहते हैं, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें.

2. कैसे किसी अपनी बात मनाए

उदाहरण के लिए अगर आप का कोई दोस्त सिगरेट पिता हो, तो उसे डाटिय मत, ना उससे यह बोले की आप क्या चाहते हैं, ना उस गुस्सा करे. उसे एक बात अवश्य बोले की अगर वह सिगरेट पिता है, वह खेल में आगे नहीं बढ़ सकता है.

जो भी वह करता है उससे जुड़ीं इमोशनल बात को आप उसे कहे दीजिए. इससे आप उसकी बातों को महत्व दे रहे हैं और वह तुरंत उसे छोड़ देगा.

3. लोगों को sweet name से पुकारे

नाम में बहुत कुछ रखा है किसी का नाम किसी भी भाषा में मधुर और सबसे महत्वपूर्ण आवाज होती हैं. जब आप किसी व्यक्ति को उसके स्वीट नाम से बुलाते हैं तो उसी क्षण वह आपसे प्रभावित हो जाता है.

क्योंकि हर व्यक्ति को अपना मधुर नाम सुनने की आदत होती है इस लिए जब आप किसी व्यक्ति से बात चीत करते हैं, तो उसके स्वीट नाम से पुकारे. एक बात हमेशा आपको ध्यान रखना चाहिए, अगर आप किसी व्यक्ति का नाम बिगाड़ते है, तो यकीन मानिए दोस्तों आप उस व्यक्ति से कोई काम नहीं करवा सकते हैं.

आप खुद सोचिए अगर कोई व्यक्ति आपका नाम बिगड़ता है तो क्या आप उस व्यक्ति में रुचि लेना चाहोगे? क्या आप उसका काम अच्छी तरह करोगे? नहीं ना तो फिर आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं. अगर आपको एक best influencer बनना तो याद रखिए जिस भी व्यक्ति से आप मिलते हैं उनके नाम से पुकारे.

4. धैर्य के साथ दिलचस्पी से लोगों को सुने

” किसी से कुछ करा पाने का केवल एक तरीका है, ओर वह है, दूसरे व्यक्ति को तैयार करना की वह यही करना चाहता है।”

जब सामने से कोई व्यक्ति आपके साथ वार्तालाप कर रहा है तो उनको धैर्य के साथ सुनना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो वह व्यक्ति भी आपकी बात को ध्यान से सुनते हैं.

यदि आपको जीवन में best influencer बनना है, एक बात को हमेशा जीवन में ध्यान रखना चाहिए जब भी कोई व्यक्ति बोल रहा है. तो उसको बीच में नहीं टोकना चाहिए उनकी बातों को ध्यान से सुनना चाहिए और नहीं कभी बैस करना चाहिए.

बहस छोड़े और लोगों को बोलने दे

” किसी बहस का सबसे अधिक लाभ उठाने का एक ही तरीका है, की बहस को टाल दे”

अपने क्रोध पर काबू पाना सीखे किसी भी आदमी का व्यक्तित्व का कद इसी बात से मापा जा सकता है, की उसे किन किन बातों पर क्रोध आता है.
पहले सामने वाले व्यक्ति की पूरी बात को सुन ले अपने विरोधियों को भी बोलने का पूरा अवसर देते हुए उन्हें अपनी पूरी बात कहने दे.

उनसे बहस ना करें, ना ही विरोध करें, और नाही खुद का बचाव करे इससे तो कभी ने गिरने वाली दीवार खड़ी हो जाती है इसके स्थान पर एक सुद्र्ड पूल बनाने का प्रयास करें.

सहमति दुंडने का प्रयास करें अपने विरोधियों की पूरी ब बात सुनने के बाद अपनी बात को वहां से शुरू करें, जहां से आप अपने विरोधियों से एकमत हों.
अगर आप ऐसा करते हैं तो दोस्ती यकीन मानिए कितना भी बहस करने वाला व्यक्ति हो वह आपकी बात को जरूर ध्यान पूर्वक सुनेगा और आपको बात पर विश्वास नहीं करेगा.

5. Self Commitment

अपने आप से वादा करें कि आप अपने विरोधियों के विचारों पर ध्यानपूर्वक को मनन करेंगे. आपके विरोधी सही भी हो सकते हैं इस परिस्थिति में यह अधिक सरल है कि आप उनके विचारों पर सोचने के लिए विवश हो जाए.

बजाय इसके कि आप तीव्रता से आगे बढ़ जाए और कोई ऐसी गलती कर बैठे, जिससे आपके विरोधियों को बाद में यह कहने का अवसर मिल जाए हमने तो आपको समझाने का भरपूर प्रयास किया था, लेकिन आपने हमारी बात पर ध्यान नहीं दिया.
बहस हर समस्या की जड़ होती है, और बहस करने वाला व्यक्ति कभी भी एक best influencer बन नहीं सकता है।

6. कम बोले और ज्यादा सुने

” ज्यादा बोलने से नहीं, सुनने से बात बनती हैं।”

अगरआप जो कर रहे हो, उसमें विश्वास रखते हो तो किसी भी चीज को अपने काम को रोकने मत दो. दुनिया के ज्यादातर बेहतरीन काम असंभव लगने के बावजूद किय गए हैं, जरूरी है कि काम पूरा हो.

हर व्यक्ति चाहता है की ओग मेरी बात ध्यान से सुने, मेरी सफलता की कहानी सभी सुने. लेकिन ज्यादातर लोग ऐसा नहीं करते हैं वह कम सुनते हैं और ज्यादा बोलते हैं.

ऐसा आदमी कभी भी best influencer बन नहीं सकता है अगर आपको अच्छा वक्ता बनना है, तो उसके लिए आपको सबसे पहले अच्छा श्रोता बनना आवश्यक है. जब आप सामने वाले व्यक्ति की बातों को ध्यान से सुनते हैं, उसकी नजर में आपके प्रति सम्मान बड़ जाता है और वह आपकी हर बात मानने को तैयार हो जाता है.

7. गलतियां निकालने से पहले अच्छाइयां गिनाएं

मान लीजिए आपको किसी आदमी के अंदर आपको बुराइयां दिख रही है और आप उसे उसकी गलतियों का एहसास करवाना चाहते हैं. लेकिन इससे पहले आपको उन व्यक्ति की अच्छाइयों को भी देखना चाहिए और उस व्यक्ति के सामने पहले उसकी अच्छाइयों को प्रकट कीजिए.

उसके बाद उसे गलतियों का एहसास करवाए ऐसा करने से वह आदमी अपनी गलतियों को आसानी से स्वीकार कर लेगा और आपकी बातों का  बुरा भी नही मानेगा. यह एक best influencer  की पहेचान होती है
इस लिए इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि जब आप दूसरों लोगों में गलतियां देखते हैं तो उससे पहले अच्छाइयों को भी जानना जरूरी है.

8. मुस्कान बिखेरे और अपना बनाएं

” यह हमारा नजरिया है, जो किसी भी चीज को अच्छा या खराब बना देता है, वरना कोई चीज नहीं अच्छी या खराब नहीं होती है “

अधिकतर लोग उतने ही खुश रहते हैं, जितना वे खुश रहना चाहते हैं जब आप किसी व्यक्ति के साथ सकारात्मक रूप से और मुस्कान के साथ बातचीत करते हैं. तो आपका आदा काम उसी समय सफल हो जाता है.

इस लिए दोस्तों एक बात का ध्यान रखना जरूरी है, जब आप किसी आदमी से बातचीत कर रहे हैं तो मुस्कान के साथ जरूर कीजिए. इससे आपके बेहतर काम बन जाएंगे मुस्कान वह चीज है, जो लोगों को आपके और आकर्षित करती है.

क्या आप ऐसे आदमी के साथ रहना पसंद करेंगे, जो गुमसुम रहता है टेंशन में रहता है, नहीं ना तो फिर अगर आप भी ऐसे रहते हैं तो लोग आपसे दूर हो जाएंगे.


Conclusion ( how to become best influencer )

उम्मीद करते हैं आपको how to become best influencer- के लोगों को अपनी बातों से कैसे प्रभावित करें की यह महत्वपूर्ण जानकारी पसंद आई होगी. और यह जानकारी आपको हर क्षेत्र में सफल होने के लिए मदद करेगी. अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाईक और शेयर करें धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *