How to become rich hindi

How to become Rich hindi- अमीर बनने के 10 रहस्य

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट allsafal के इस महत्वपूर्ण लेख में, आज का लेख आपके जीवन का सबसे बड़ा लेख होने वाला है. अगर आप सफल बनना चाहते हैं, अमीर बनना चाहते हैं, जीवन में इतनी दौलत कामना चाहते हैं, किसी चीज को खरीदते समय आपको उस चीज की प्राइस ना पूछना पड़े तो आप सही लेख पढ रहे हैं. इस लेख हम आपको how to become rich hindi- अमीर बनने के 10 रहस्य के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है. जिससे आप एक अमीर व्यक्ति बन सकते हैं साथ ही इस लेख में आपको यह भी बताया जाएगा कि आप किस कारण से अमीर नहीं बन पा रहे हैं.

6 काम सुबह उठते ही नहीं करना चाहिए। 

सफल लोगों की सफलता के 6 नियम। 

गलतियां जो आपके जीवन को बर्बाद कर दे। 

How to become Rich hindi- अमीर बनने के 10 रहस्य

दोस्तो जीवन में सफल हर कोई होना चाहता है, हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है और में आपको गारंटी के साथ कहे सकता हूं कि हर आदमी अमीर बन सकता है. अमीर का मतलब सिर्फ अरबों रुपए की दौलत होना नहीं है, बल्कि अमीर होने का मतलब है, शुखी जीवन होना, मनचाही चीज खरीद लेना और देश दुनिया घूम लेना.

लेकिन बहुत सारे ऐसे कारण है अर्थात गलतियां है, जिसके कारण ज्यादातर लोग गरीब भी रहे जाते हैं उन्हें कभी भी अमीर बनने के रहस्य के बारे में पता ही नही चल पाता है.

और बचपन में या आपने माता पिता द्वारा कहीं गई बातो से भी बहुत सारे लोग गरीब रहे जाते हैं इस लेख में आपको अमीर बनने के 10 रहस्य के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हूं तो अंत तक जरूर पढ़ें.

अमीर लोग अपनी ज़िन्दगी खुद बनाते हैं


अमीर लोग मानते हैं, मै अपनी ज़िन्दगी खुद बनाता हूं, गरीब लोग मानते हैं, ज़िन्दगी में मेरे साथ घटनाएं होती हैं”

सबसे पहले आपको अमीर बनने के लिए यह मानना होगा कि आज तक जो भी आप है, जो भी आपके पास है, जिस भी परिस्थिति में आप है, वह सब आप ही के कारण है. चेतन या अवचेतन से इस परिस्थिति के लिए आप खुद जिम्मेदार है.

अमीर लोग अपनी ज़िन्दगी का निर्माण खुद करते हैं, वह कभी भी हार नहीं मानते हैं, नाही किसी परिस्थिति के लिए दूसरे लोगों को दोष देते हैं. वह सदा यही मानते हैं कि जो कुछ भी हुआ है वह मेरे कारण ही हुआ है, वह अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं और उनको सुधार करते हैं.

Rich नहीं होने का सबसे मुख्य कारण या गरीब रहने का सबसे मुख्य कारण है, दोष मड़ना, पीड़ित व्यक्ति अर्थवस्था को दोष देते हैं, सरकार को दोष देते हैं, अपने बिजनेस के प्रकार को दोष देते हैं, वह अपनी कंपनी के मालिक को दोष देते हैं, और यही सबसे बड़ा कारण है कि वह कभी भी अमीर नहीं बन सकता है.

गरीब रहने का मुख्य कराण

गरीब रहने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है खुद को सही ठहराना, गरीब व्यक्ति दूसरे को दोष नहीं देते हैं तो किसी भी परिस्थिति में खुद को सही ठहेराने का कार्य करता है.


Poor रहने का सबसे बड़ा तीसरा कारण है, शिकायत करना, शिकायत करते समय हम कठिन परिस्थिति की तरफ ध्यान केंद्रित करते हैं जिसके कारण हमारे जीवन में और कठिन परिस्थिति आती जाती है, और गरीब व्यक्ति गरीब होता जाता है.

Rich व्यक्ति ना तो कभी किसी दूसरे व्यक्ति पर अपनी परिस्थिति का दोष मढ़ते है, ना शिकायत करते हैं, और ना ही खुद को सही ठहेरान का काम करते हैं. इस कारण से वह हर कठिन परिस्थिति का डटकर मुकाबला करते हैं, जिससे वह सीखते हैं और अपने जीवन में और ज्यादा पैसे बना पाते हैं.

अमीर लोग पैसे का खेल जीतने के लिए खेलते हैं How to become rich hindi

कोई भी अमीर व्यक्ति पैसे कमाने के लिए कोई भी काम करता है, और उसे बिना डर के करता है. वही गरीब लोग या मध्यम वर्ग के लोग बिल चुकाने के लिए काम करते हैं या फिर कोई जॉब करते हैं.

वह हमेशा कोई भी काम सुरक्षित तरीके से करना चाहते हैं वह किसी भी प्रकार की रिस्क लेने से डरते हैं और जीवन में उसी डर के कारण वह किसी प्रकार का कोई बड़ा कदम नहीं उठा सकते हैं इस लिए वह हमेशा गरीब रहते हैं.

सफल लोग रिस्क लेने से नहीं डरते हैं, वह बड़ा खेल खेलते हैं, या तो वह अमीर बन जाते हैं, या फिर हार का सामना भी करना पड़े तो वह उससे कुछ सीखते हैं और फिर जीवन में आगे बढ़ते हैं.

अगर आपका लक्ष्य आरामदेह बनना है, तो इस बात की संभावना है कि आप कभी भी अमीर नहीं बन पाएंगे लेकिन अगर आपका लक्ष्य अमीर बनना है, तो इस बात की संभावना है कि आप बहुत आरामदेह तो बन जाएंगे”

Rich habits in hindi गरीब से अमिर कैसे बने

इस वाक्य से यह सीख मिलती है कि अमीर व्यक्ति बनने के लिए सफल व्यक्ति बनने के लिए सबसे पहले तो आपको कंफर्ट्जोन से बाहर आना ही पड़ेगा. क्यो की कोई भी व्यक्ति कंफर्ट में अमीर या सफल नहीं बन पाते हैं यानी की आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और एक्स्ट्रा काम करना पड़ेगा.

अमीर लोग अमीर बनने के लिए समर्पित होते हैं

ज्यादातर लोग कभी अमीर बनने के प्रति सचमुच समर्पित नहीं होते हैं अगर आप उनसे पूछे, क्या आप अपनी ज़िन्दगी दांव पर लगा सकते हैं कि अगले दस साल में आप अमीर बन जाएंगे? तो ज्यादातर कहेंगे, बिल्कुल नहीं.

अमीर व्यक्ति और गरीब व्यक्ति में यही सबसे बड़ा फर्क होता है लोग अमीर बनने के लिए सचमुच समर्पित नहीं होते हैं, सिर्फ इसलिए वे अमीर नहीं है और उनके अमीर बनने की संभावना भी नहीं है.

अगर आप अमीर बनने के लिए पूरी तरह और सचमुच समर्पित नहीं है, तो संभावना है कि आप बन भी नहीं पाएंगे”

एक अमीर व्यक्ति एक दिन में सोल्हे घंटे काम करने के लिए तैयार रहता है, क्या आप 16 घंटे काम करने के लिए तैयार है?  क्या आप हर हफ्ते सांतो दिन काम करने के लिए समर्पित है, अमीर व्यक्ति होते हैं.

अपनी मोज मस्ती छोड़ने के लिए तैयार है? अमीर लोग अमीर बनने के लिए यह सब कुछ छोड़ देते हैं अमीर व्यक्ति हर वक्त अपने काम में व्यस्त रहते हैं. वह पूरी तरह से समर्पित हो जाते हैं.

गरीब से अमीर कैसे बने how to become rich hindi

धनि लोग अपने लक्ष्य तक पहुंचने की खातिर जरूरी हर काम करने के लिए समर्पित होते हैं जब तक इंसान किसी काम के लिए समर्पित नहीं है, तब तक उसके पीछे हटने के चांस रहते हैं, उसमें झिझक रहती है.

इस लिए आपको किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए सबसे पहले खुद को समर्पित करना होगा
” ब्रम्हांड आपकी मदद करेगा, मार्गदर्शन करेगा, सहयोग देगा और यहां तक कि आपके लिए चमत्कार भी करेगा, लेकिन पहले आपको समर्पित होना होगा

अमीर लोग बड़ा सोचते हैं How to become rich hindi


अगर आप सचमुच में गरीब से अमीर व्यक्ति बनना चाहते हैं, तो आज से ही बड़ा सोचना शुरू कर दीजिए. जब तक आपकी सोच बड़ी नहीं होगी आप कभी भी अमीर व्यक्ति नहीं बन पाएंगे.

जितनी बड़ी सोच आपकी होगी, यानी आप जितना बड़ा सोच पाएंगे उतना ही बड़ा आप एक्शन ले पाएंगे और आप जितना बड़ा एक्शन लेंगे उतने ही आप धन कमाएंगे. और इस तरह से आप एक सफल और अमीर व्यक्ति बन पाएंगे.

अक्सर देखा गया है कि 95% लोग अपने जीवन में कभी भी बड़ा सोच ही नहीं पाते हैं और यही सबसे बड़ा कारण है कि वह गरीब का गरीब भी रहे जाते हैं. क्योंकि जिस व्यक्ति की सोच बड़ी नहीं हो सकती है, वह कभी अमीर नहीं बन पाता है.

अमीर लोग अवसरों पर ध्यान केंद्रित करते हैं

धनवान लोग अवसरों को देखते हैं, गरीब लोग बाधाओं को देखते है अमीर लोग विकास की संभावना देखते हैं, गरीब लोग हानि की आशंकाएं देखते हैं, अमीर लोग पुरस्कारों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, गरीब लोग जोखिमों पर ध्यान केंद्रित करते हैं. और इसी कारण से अमीर लोग अमीर होते हैं, ओर गरीब लोग गरीब रहे जाते हैं.

यदि आपको जीवन में सफल और अमीर व्यक्ति बनना है तो छोटे छोटे अवसरों को भी आपको देखना है और हर वक्त हर परिस्थिति में अवसर देखने की कला आपमें होना चाहिए.

कामयाब लोग सफलता की उम्मीद करते हैं, उन्हें अपनी क्षमताओं पर भरोसा होता है उन्हें अपनी रचनात्मक पर भरोसा होता है. उन्हें यकीन होता है कि अगर वे कामयाब न हुए, तो भी वे सफल होने का दूसरा तरीका खोज सकते हैं.

अमीर बनने के लिय रिस्क लेना पड़ता है

आम तौर पर लाभ जितना ज्यादा बड़ा होता है, जोखिम भी उतना ही ज्यादा होता है चूंकि अमीर लोग लगातार अवसर देखते हैं, इसलिए वे जोखिम लेने के इच्छुक होते हैं. अमीरों को यकीन होता है कि अगर बुरे से बुरा भी हो जाए, तो भी हमेशा अपनी दौलत वापस पा सकते हैं.
इस लिए आपको भी अमीर बनने के लिए हमेशा अवसरों की खोज करते रहना होगा.

अमीर लोग invest करते हैं How to become rich hindi

अमीर लोग हमेशा अपनी आय से बचा कर इन्वेस्ट करते हैं और यही कारण है कि आगे चलकर उनके छोटे छोटे इनवेस्मेंट उनको बड़ा रिटर्न देते हैं और वह अमीर बन जाते हैं.

जबकि गरीब लोग ओर मध्यम वर्ग के लोग इन्वेस्ट करने के बजाए दायित्व खरीदते हैं, जैसे- गाड़ी, मकान और भी बहुत सारी मनोरंजन या लक्जरी प्रोडक्ट खरीदते जो उनको कोई रिटर्न नहीं देते हैं बल्कि उनकी किश्त चुकाते रहते हैं. और कभी भी वह नया काम में इन्वेस्ट नहीं कर पाते हैं इस लिए वह गरीब व्यक्ति रहे जाते हैं.

आपको एक बात हमेशा ध्यान रखना होगा अगर आपको अमीर और सफल बनना है जीवन में लाखों करोड़ों रुपए कमाना है. तो आपको इन्वेस्ट करना ही पड़ेगा क्योंकि बिना इन्वेस्ट किए कोई भी व्यक्ति अमीर ना बना है, और ना कभी बनेगा.


7.अमीर लोग दूसरे अमीर लोगों की प्रशंसा करते हैं

गरीब लोग अक्सर दूसरों की सफलता को द्वेष, इर्ष्या और डाह भरी दृष्टि से देखते हैं या व कहते हैं, ” वे बहुत खुशकिस्मत है” या फिर बुदबुदाते है, अमीर लोग घटिया होते हैं.

अगर आप भी यह सब करते हैं, अमीर और सफल लोगों से नफ़रत करते हैं, उनसे द्वेष देते हैं तो यकीन मानिए आप जीवन में कभी भी अमीर और सफल नहीं बन पाएंगे.

अमीर लोगों से द्वेष करने के बजाए, अगर आप अमीर और सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं तो उनकी तारीफ कीजिए, उनकी सफलता और मेहनत की प्रशंसा कीजिए. अमीर और कामयाब लोगों को अपना आदर्श मानिए उनसे प्रेम कीजिए अगर आप ऐसा करते हैं तो आप भी अमीर बनने की राह पर चल देते हैं.
एक अमीर व्यक्ति कभी भी दूसरे अमीर व्यक्ति की बुराई नहीं करता है वह उनकी सफलता की प्रशंसा करता है और उनसे कुछ सीखता है.

अमीर लोग सक्सेसफुल लोगों के साथ समय बिताते हैं

अमीर लोग सकारात्मक और सफल लोगों के साथ रहते हैं गरीब लोग नकारात्मक और असफल लोगों के साथ रहते हैं”

सफल उन्हीं लोगों के साथ समय बिताने में विश्वास रखते हैं, जो पहले से अमीर और सफल है वह उन्हीं से सलाह लेते हैं और वह दूसरे सफल लोगों को रोल मॉडल मानते हैं. क्योंकि अमीर लोग यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर अमीर और कामयाब बनना है, तो अमीर और कामयाब लोगों से ही सीखना पड़ेगा.

वहीं गरीब लोग ऐसे लोगों के साथ समय बिताते हैं, जो नेगेटिव होते हैं, जो गरीब होते हैं, असफल होते हैं जिस कारण से वह गरीब रहे जाते हैं. क्योंकि उनकी बाते ही ऐसी होती जिनसे कभी भी अमीर नहीं बन पाएंगे.

अगर आपको जीवन में सफल और अमीर व्यक्ति बनना है, तो आज से ही अमीर और कामयाब लोगों के साथ समय बिताने की जरूरत है नकारात्मक लोगों से हमेशा दूरी बनाए रखें.

अमीर लोग बेचने में विश्वाश रखते हैं

अमीर लोग अपना और अपने मूल्य का प्रचार करने के इच्छुक होते हैं। गरीब लोग बेचने और प्रचार के बारे में नकारात्मक राय रखते हैं”

देखिए अमीर बनने का सीधा सा फंडा है, अगर आपको गरीब से अमीर बनना है तो कुछ ना कुछ तो आपको बेचना ही पड़ेगा और अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करना ही पड़ेगा. इसके बिना आप जीवन में कभी भी अमीर नहीं बन सकते हैं.
अमीर लोग आम तौर पर लीडर होते हैं, ओर सभी महान लीडर महान प्रचारक होते हैं। लीडर बनने का सीधा सा मतलब है आपको अपनी चीज बेचना आना चाहिए।
गरीब लोग बेचने से कतराते हैं, और वह अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करने से हिचकिचाए है। जिसके कारण वह हमेशा गरीब रहे जाते हैं। क्योंकि की बिना बेचे कोई व्यक्ति अमीर नहीं बन सकता है।

अमीर लोग बिना डर के काम करते हैं How to become rich hindi

अमीर लोग डर के बावजूद काम करते हैं, गरीब व्यक्ति डर के कारण काम करते हैं”

करोड़ों लोग अमीर बनने के बारे में सोचते हैं, और हजारों लोग अमीर बनने के लिए संकल्प लेते हैं, मानसिक तस्वीर देखते हैं और साधना करते हैं.
संकल्प, साधना और मानसिक तस्वीर देखना सभी बहुत बढ़िया साधन है, लेकिन उनमें से कोई भी अपने आप असल दुनिया में आपको असली पैसा लाकर नहीं देगा. असल दुनिया में सफल होने के लिए आपको असली काम करना होगा.
डर, शंका ओर चिंता सबसे बड़ी बाधाओं में से है, न सिर्फ सफलता, बल्कि खुशी की राह में भी अमीरों और गरीबों के बीच एक बड़ा अंतर यह भी है. कि अमीर लोग डर के बावजूद काम करने के इच्छुक रहते हैं गरीब लोग डर के कारण रुक जाते हैं.
देखिए असफलता का डर तो हर कार्य में रहता है, लेकिन अगर आपको अमीर व्यक्ति बनना है, तो बिना किसी डर के आगे बढ़ना होगा.

Conclusion

उम्मीद करते हैं, मै आपको अमीर बनने के 10 रहस्य के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे पाया होगा अगर आपको भी अमीर और सफल व्यक्ति बनना है, तो आप कभी भी यह गलतियां नहीं करेंगे.

और आशा करते हैं कि आपको यह लेख how to become rich hindi  की यह पोस्ट अच्छी लगीं होगी. इस पोस्ट को हर उस शख्स के साथ शेयर करें जिसको आप कामयाब देखना चाहते हैं. धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *