6 big mistake in life

6 big mistake in life- गलतियां जो आपके जीवन को बर्बाद कर दे

Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट पर, आज के इस महत्वपूर्ण लेख में, मैं आपको बताने वाला हूं 6 big mistake in life- गलतियां जो आपके जीवन को बर्बाद कर दे.

मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि अगर आप जीवन में बड़ी कामयाबी चाहते हैं, तो आपको अभी से इन गलतियों को सुधारने की जरूरत है नहीं तो आप कुछ नहीं कर पाएंगे. आप वही रहेंगे जहां आप है अगर आप इन 6 big mistake in life में से कोई गलती कर रहे हैं तो उसको तुरंत सुधार कीजिए.

Best 10 success tips hindi- सफलता के 10 नियम। 

10 reason for failure in life – जीवन में असफल होने के दस कारण। 

सफल और कामयाब लोगो की आदते|

6 big mistake in life- गलतियां जो आपके जीवन को बर्बाद कर दे

अपनी गलतियों को नहीं मानना

दोस्तो जीवन में असफल होने का सबसे बड़ा यही कारण है कि लोग लगती कर देते हैं, लेकिन अपनी ही गलती को स्वीकार नहीं करते हैं. वह किसी को इसका दोषी ठहराने का प्रयास करते हैं.

गलती करना कोई बड़ी बात नहीं है, अक्सर गलतियां हर व्यक्ति से हो ही जाती हैं ओर जिस व्यक्ति ने जीवन में कभी भी गलती नहीं की, मान लीजिए उसने कभी नया नहीं किया है. बिना गलतियों के इंसान आगे बढ़ ही नहीं सकता है.

” गलती करना कोई गलती नहीं है, लेकिन एक ही गलती को बार बार दोहराना सबसे बड़ी गलती है”

जो भी आपसे गलती हो गई है, सबसे पहले तो उसको स्वीकार करें और उसके बाद उसे जीवन में दोबारा नहीं दोहराए. भले ही आपसे दूसरी गलती हो जाए लेकिन एक गलती को जीवन में दोबारा कभी नहीं दोहराए अगर आप ऐसा करते हैं तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं.

बुद्धिमान व्यक्ति वह होता है जो अपनी गलतियों से सीखता है, ओर अती बुद्धिमान व्यक्ति वह होता है जो दूसरो की गलतियों से सीखता है. ओर सबसे बड़ा मूर्ख व्यक्ति वह होता है जो अपनी गलतियों का दोष किसी ओर देता है, या फिर अपनी गलती को मानने से इन्कार कर देता है.

सीखना बंद कर देना ( 6 big mistake in life )

“अगर आपने सीखना बंद कर दिया है, तो मान लीजिए आप ने आगे बढ़ना बंद कर दिया है” ओर यही कारण है कि लोग असफल हो जाते हैं. एक सर्वे में यह पता चला की जीतने भी कामयाब ओर सफल लोग है, वह जर दिन कुछ ना कुछ नया सीखते हैं.

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स आज भी पांच सौ पेज रोज बुक पड़ते हैं क्योकी सफल लोग जानते हैं, की अगर दुनिया से हट कर कुछ बड़ा करना है तो आपको सीखते रहना पड़ेगा. ओर आज के इस युग में वही व्यक्ति सफल हो पाएगा जो रोज नई बातें सीखता है.

आप जिस भी क्षेत्र में हो, उस में आपको लगातार अपडेट रखना होगा आप अच्छी अच्छी बुक्स पड़ कर सीख सकते हैं, ऑडियो बुक सुन सकते हैं. दोस्तो अगर आपको जीवन में बड़ी कामयाबी चाहिए है, तो यह गलती मत कीजिए क्यो की बिना सीखे व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है.

21 वि शताब्दी में अगर आपको बड़ा करना है और सफलता के शिखर पर जाना है, तो आपको लगातार कोई न कोई skills सीखना पड़ेगा, क्योकि आज के समय में सफल होने के लिय कोई ना कोई skills होना आवश्यक है, बिना skills के जीवन में आगे नही बड सकते.

अंधाधुंध खर्च करने की आदत ( 6 big mistake in life )

खर्चीले व्यक्ति कभी सफल नहीं हो सकते हैं, जिसका मुख्य कारण है वह हमेशा गरीबी के डर में खड़ा रहता है. अपनी आय का एक निश्चित प्रतिशत एक तरफ रखकर व्यवस्थित बचत करने की आदत बनाए.

व्यक्तिगत सेवाओं की बिक्री के समय, बैंक में पैसा आपको साहस की एक बहुत ही सुरक्षित निव देता है पैसे के बिना, जो भी आपको पेश किया जाता है वह लेना ही होगा और इसे पाकर खुश होना चाहिए.

इस लिए दोस्तो जीवन में अमीर बनना है, बड़ी सफलता चाहिए, बड़ा सम्मान चाहिए तो अपनी आय के कुछ हिस्से को बचाकर रखें और अपने खर्चे कम कर दीजिए.

ओर जो आप अपनी आय से बचाते हैं, उनको इन्वेस्ट करना सीखिए क्यों की बिना इन्वेस्ट किए कोई भी व्यक्ति सफल नहीं सकता है. ज्यादा खर्च करने की आदत आपको बर्बाद कर है देगी लेकिन साथ में आपके परिवार का भविष्य भी खराब कर सकती हैं.

हम अपने आस पास देखते है की बहुत सारे व्यक्ति जो अन्धादुन्ध खर्च करते है, जीवन को बर्बाद कर लेते है, और साथ में अपने परिवार को भी मुश्किल में डाल लेते है, इसलिय अपनी आय से ज्यादा खर्च आपको कभी नही करना चाहिए. यह आपको कर्ज में तो डूबा देंगे.

किस्मत को दोष देना

मेरे अनुसार किस्मत नाम की कोई चीज होती ही नहीं है क्यों की आप हार्ड वर्क करेंगे, अपने लक्ष्य के लिए निरंतर प्रयास करेंगे तो आपको सफलता मिलनी तय है.
लेकिन ज्यादातर लोग बैठे बैठे किस्मत को दोष देते रहते हैं, या फिर किसी प्रकार का बहाना बना देते हैं यह आपके जीवन को बर्बाद करने वाली गलती हैं.

किस्मत बैठे बैठे लोगों की नहीं बदलती है और नाही आलसी लोगों का साथ देती है किस्मत भी उन्हीं लोगों का साथ देती है, जो अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयास करते हैं, हार्ड वर्क करते हैं, ओर पूरी ईमानदारी से अपने काम को अंजाम तक पहुंचाते हैं.

इसलिय आप जो भी है, जिस भी परिस्तिथि में है, आपको किसी को दोष नही देना चाहिए बल्कि कठिन परिस्तिथि में दिमाग से काम लेना चाहिए, क्योकि ये वे समय होता है, जो आपको बहुत कुछ सिखने को देता है.

बहाना बनाना ( 6 big mistake in life )

अगर किसी का जीवन बर्बाद या कैरियर बर्बाद होता है, तो उसका मुख्य कारण बहाना बनाना है जो व्यक्ति अपने जीवन में बहाने बनाते हैं, वह जीवन में कभी सफल हो नहीं सकते हैं.
बहाने बनाना एक प्रकार की बीमारी होती हैं जिसको यह बीमारी लग जाती हैं समझो उसका कैरियर खतरे में रहता है क्यो की फिर वह व्यक्ति हर समय बहाने दूंडता है.

“बहाने बनाने वाला व्यक्ति कभी सफल नहीं होता है, और सफल व्यक्ति कभी बहाने नहीं बनाता है”
आपको अपने जीवन से बहाने नाम के शब्द को हटा ही देना चाहिए तभी आप को सफलता मिलने वाली है.

सभी लोगों के अलग अलग प्रकार के बहाने हो सकते हैं, मेरे पास पैसे नहीं हैं, मै कैसे काम स्टार्ट करू, मेरा परिवार गरीब है, में अनपढ़ हूं, मै ज्यादा पड़ा लिखा नहीं हूं, आदि बहाने बनाते हैं। जबकि सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है जो उसी से शुरुवात करता है जो उसके पास है.
“अगर सफल होना है, तो बहानो को छोड़ कर, जहां हो, जैसे हो, जो है उसी से शुरुवात कर दीजिए। आगे चलकर आपके पास सभी संसाधन उपलब्ध हो जाएंगे.

यह सबसे बड़ी गलती है, ओर अधिकतर लोग इस गलती को करते हैं, एक सर्वे के अनुसार 95% लोगों से असफलता का कारण पूछा गया है, तो सभी ने अलग अलग प्रकार के बहाने बताए है.

हैल्थ पर ध्यान नहीं देना

यह भी जीवन की सबसे बड़ी गलती है कहीं लोग अपने काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उनको आपने हेल्थ की कोई परवाह ही नहीं रहती हैं. दोस्तो मान लीजिए कल को आप बहुत कामयाब हो जाएंगे, आप लाखो रुपए कमा रहे होंगे लेकिन आपकी हैल्थ सही नहीं है.

ओर आपने अपनी हैल्थ को नजर अंदाज करने से आपको गंभीर बीमारी हो गई तो यकीन मानिए जितने भी आप कामयाब है, उसका कोई महत्व नहीं रहे जाता है. क्यों की आप ही अपनी कामयाबी का आनंद नहीं उठा पाएंगे इस लिए आपको काम के साथ साथ अपनी हैल्थ का भी ध्यान रखना चाहिए.

आपको फिजिकल फिटनेस या हैल्थ के बारे में नहीं कहे रहा हूं, इसके साथ साथ आपको मेंटल हेल्थ को भी स्ट्रॉन्ग बनाना है. आप को अपने माइंड को टाइम टू टाइम अपग्रेड करते रहना है हर नई नई नॉलेज लेते रहना है जिससे आपकी मानसिक हैल्थ अच्छी रहे.

अपनी फिजिकल फिटनेस को बरकरार रखने के लिए रोज व्यायाम करते रहे, ओर ऐसे शोक से दूर रहें जो आपके हैल्थ पर बुरा असर डालते हैं. जंग फूड खाने से दूर रहें आपकी हैल्थ पर आपकी सफलता निर्भर करती हैं. अगर आपकी हैल्थ सही नहीं है, ओर फिर भी आप इसको नजर अंदाज कर रहे हैं, तो आप सफल नहीं हो सकते.

बिना उद्देश्य के जीना,

दोस्तों जिस व्यक्ति का जीवन में कोई उद्देश्य नहीं है, उसका जीवन मात्र कट रहा है, वह व्यक्ति जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता है. क्योंकि जिसका कोई goal नहीं है उसका जीवन में कोई role नहीं है.

और अफसोस की बात यह है कि भारत में 90% से ज्यादा लोग बिना उद्देश्य के केवल जीवन काट रहे हैं, उनको यहीं पता नहीं है कि कहां जाना है तो आप ही बताएं वह लोग कही जा सकते हैं.

इसलिए हमारे जीवन में हम जो भी कर रहे हैं उसका उद्देश्य होना चाहिए, जब हमारा उद्देश्य किसी लक्ष्य को पाने का होगा तो हमारे अंदर automatic एनर्जी बढ़ने लगेगी और हम लाइफ में बहुत तेजी से प्रगति करेंगे.

Monday से करूंगा ( कल से या एक तारीख से करूंगा )

दोस्तों अगर आपके अंदर यह हैबिट्स हैं तो उसको तुरंत निकाल देना चाहिए, क्योंकि ऐसी बातें सिर्फ असफल लोग बोलते हैं. जो काम आपको करना ही उसे कल पर नहीं टालना चाहिए.

अगर आप ऐसा करते हैं तो आप जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकते हैं, क्योंकि कल से करूंगा एक तारीख से करूंगा, समय अच्छा आने पर करूंगा. तो मै आपको एक बात बता दू की ना तो कल आने वाला है और नाही ही समय अच्छा आने वाला है, इन सभी को अपने मेहनत से अच्छा बनाना पड़ता हैं.

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको 6 big mistake in life के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होंगी और आशा करते हैं कि आप इन गलतियां जो आपके जीवन को बर्बाद कर दे को सुधारेंगे. ओर एक सफल और कामयाब इंसान बन कर दिखाएंगे अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाईक और शेयर करें आपका कोई सवाल है तो कॉमेंट जरूर करें.
धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *