Atal Bihari Vajpayee quotes Hindi

51 Atal Bihari Vajpayee quotes hindi अटल बिहारी बाजपेई के विचार

अटल बिहारी बाजपेई वह व्यक्ति है, जिन्होंने एक छोटे से गांव लेकर भारत के प्रधान मंत्री तक का सफर तय किया है. आम आदमी के लिए इतनी बड़ी सफलता हासिल करना मुश्किल है, लेकिन अटल बिहारी बाजपेई जी कर के दिखाया है, उनकी सफलता से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं, जीवन में बहुत आगे निकल सकते हैं. इस लेख हम जानेंगे 51 Atal Bihari Vajpayee quotes Hindi अटल बिहारी बाजपेई के विचार जिससे हमें, उनकी thought process जानने को मिलेगी.

दोस्तो जीवन में बहुत आगे जाने के लिए, और सफल होने के लिए उन लोगों के विचार जानना चाहिए, जिन्होंने बहुत बड़ी सफलता हासिल की है. और वह भि अपनी खुद के दम पर, इसलिए हर रोज आप motivational books, Motivational speechसुनते पड़ते रहें, जिससे हमको बड़ी सफलता मिल सकें.

आज हम बहुत ही पॉवरफुल नेता और साथ साथ लेखक, यानी अटल बिहारी बाजपेई के अनमोल विचार जानने कि कोशिश करते हैं.

Atal Bihari Vajpayee quotes in Hindi अटल बिहारी बाजपेई के अनमोल विचार

सूर्य एक सत्य है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता, मगर ओंस भी तो एक सच्चाई, यह बात अलग है कि क्षणिक है

Atal Bihari Vajpayee quotes Hindi

निराशा की अमावस की गहन दिशा के अंधकार में हम अपना मस्तक आत्म गौरव के साथ तनिक ऊंचा उठाकर देखें, विश्व के गगनमंडल पर हमारी कलित कीर्ति असंख्य दीप जल रहे हैं

Atal Bihari Vajpayee quotes Hindi

किसी संत ने कहा है कि मनुष्य के ऊपर कोई नहीं होता, मुझे लगता है कि मनुष्य के ऊपर उसका मन होता है,

Atal Bihari Vajpayee quotes Hindi

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता

Atal Bihari Vajpayee quotes Hindi

पड़ोसी कहते हैं की एक हाथ से ताली नहीं बज सकतीं, हमने कहां की चुटकी तो बज सकती है

Atal Bihari Vajpayee quotes Hindi

अटल बिहारी बाजपेई के अनमोल विचार

मन हारकर मैदान नहीं जीते जाते, न मैदान जितने से मन ही जीते जाते हैं

Atal Bihari Vajpayee quotes Hindi

साहित्यकार का हृदय दया, करुणा और प्रेम से आपुरित रहता है, इसलिए वह खून की होली नही खेल सकता है

जीवन को टुकड़ों में नही बाटा जा सकता, उसका पूर्णता में ही विचार किया जाना चाहिए

अटल बिहारी बाजपेई के अनमोल विचार

मजहब बदलने से ने राष्ट्रीयता बदलती है और न संस्कृति में परिवर्तन होता है

Atal bihari vapayee quotes on education

शिक्षा का माध्यम मातृ भाषा होनी चाहिए, ऊंची से ऊंची शिक्षा मातृ भाषा के माध्यम दी जानी चाहिए

Atal Bihari Vajpayee quotes Hindi

निरक्षरता और निर्धनता का बड़ा गहरा संबंध है

शिक्षा के द्वारा व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है, व्यक्तित्व के उतम विकास के लिए शिक्षा का स्वरूप आदर्शो से युक्त होना चाहिए,

मोटे तौर पर शिक्षा रोजगार या धंधे से जुड़ी होनी चाहिए, वह राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण में सहायक हो और व्यक्ति को सुसंस्कारीत करें

वर्तमान शिक्षा पद्धति की विकृतियां से, उसके दोषों से, कमियों से सारा देश परिचित हैं, मगर नई शिक्षा नीति कहां है

अटल बिहारी बाजपेई के अनमोल विचार

हमारी माटी में आदर्शो की कमी नहीं है, शिक्षा द्वारा ही हम नवयुवकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जाग्रत कर सकते हैं

अटल बिहारी बाजपेई के अनमोल विचार

Famous Atal Bihari Vajpayee quotes

भगवान जो कुछ भी करता है, वह भलाई के लिए ही करता है

समता के साथ ममता, अधिकार के साथ उग्त्मियता, वैभव के साथ सादगी नवनिर्माण के प्राचीन स्तंभ हैं

मै अपनी सीमाओं से परिचित हूं, मूझे अपनी कमियों का अहसास हैं

अटल बिहारी बाजपेई के अनमोल विचार

मनुष्य जीवन अनमोल निधि है, पुण्य का प्रसाद है, हमे केवल अपने लिए न जीय, ओरो के लिए भी जिए,

अटल बिहारी बाजपेई के अनमोल विचार

जीवन जीना एक कला है, एक विज्ञान है दोनों का समन्वय आवश्यक हैं

अटल बिहारी बाजपेई के अनमोल विचार

Atal bihari vajpayee quotes on india

कश्मीर से लेकर कन्यकुमारी तक फैला हुआ यह भारत एक राष्ट्र है, अनेक राष्ट्रीयता का समूह नही

भारत के प्रति अनन्य निष्ठा रखने वाले सभी भारतीय एक है, फिर उनका मजहब, भाषा तथा प्रदेश कोई भी क्यो ना हो

भावी भारत हमारे प्रयत्नों और परिश्रम पर निर्भर करता है,

मै चाहता हूं, भारत फिर से एक महान राष्ट्र बने, शक्तिशाली बने, पूरे विश्व के राष्ट्रों में पहला स्थान पाएं

देश एक मंदिर है, हम पुजारी हैं, राष्ट्र देव की पूजा में अपने आप को समर्पित कर देना चाहिए

Quotes of atal bihari vajpayee

Atal bihari vajpayee quotes hindi

जीवन के फूल को पूर्ण ताकत से खिलाएं

Quotes of atal bihari vajpayee

अमावस के अभेद अंधकार का अतः करन पूर्णिमा कि उज्वलता का स्मरण कर थर्रा उठता है

कंधों से कंधा मिलाकर, कदम से कदम मिलाकर हमें अपनी जीवन यात्रा को ध्येय सिद्धि के शिखर तक ले जाना चाहिए

Quotes of atal bihari vajpayee

हमें अपनी कर्तव्य पालना करना चाहिए, हमारी सफलता सुनिश्चित हैं, उसे कोई नही छीन सकता है

Quotes of atal bihari vajpayee

अगर परमात्मा भी आ जाएं और कहें कि छुवाछूत मानो, तो मै ऐसे परमात्मा को मानने को तैयार नहीं हूं, लेकिन परमात्मा ऐसा कहे नहीं सकता है

शहीदों का रक्त अभी गिला है, और चिता की राख में चिंगारियां अभी बाकी है, उजड़े हुए सुहाग और जंजीरों में जकड़ी हुई जवानियां उन उगत्याचारो की गवाही हैं

Atal bihari quotes on success in hindi

यह संघर्ष जितने बलिदान की मांग करेगा, वे बलिदान दिए जाएंगे, जितने अनुशासन का तकाजा होगा, यह देश उतने अनुशासन का परिचय देगा

टूट सकते हैं, मगर झुक नहीं सकते है

Atal Bihari Vajpayee quotes on education

प्रथ्वी में मनुष्य ही एकमात्र प्राणी है जो भीड़ में अकेला ओर अकेले में भीड़ से घिरे होने का अनुभव करता है

Quotes of atal bihari vajpayee

ऐसी खुशियां जो हमारा साथ दें, कभी नहीं थीं, कभी नहीं है और कभी नहीं रहेंगी

Quotes of atal bihari vajpayee

जो जितना ऊंचा होता है, उतना ही एकाकी होता है, हर बार खुद को ही डोटा है, चेहरे पर मुस्कान चिपका,मन ही मन रोता है

Top 10 atal bihari vajpayee quotes

आदमी की पहेचान उसके धन या आसान से नहीं होती है, उसके मन से होती हैं, मन की फकीरी पर कुबेर की संपदा भी रोती हैं

मै मरने से नहि डरता हूं, बल्कि बदनाम होने से डरता हूं

हम दोस्तों को बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसियों को नहीं बदल सकते हैं

जलना होगा, गलना होगा और हमें कदम मिलाकर साथ चलना होगा

मौत की उम्र क्या दो पल भी नहीं, ज़िंदगी की सिलसिला, आज कल की नहीं, मै जि भर जिया, लौट कर आऊंगा, फिर कूच से क्यों डरूं

मै हिन्दू परम्परा पर गर्व करता हूं, लेकिन भारतीय परम्परा में अभूतपूर्व गर्व होगा हैं

इन्सान बने, केवल नाम से नहीं, रूप से नहीं, शक्ल से नहीं बल्कि बुद्धि से, हृदय से

Atal bihari vajpayee quotes hindi

हर व्यक्ति को चाहीए कि वह हर परिस्थितयों का सामना करें, एक सपना टूट जाएं तो दूसरा गड़े

जोड़ तोड़ की सरकार हमें मिले तो हम उसे चिमटे से भी छूना पसंद नहीं करेंगे

हम अहिंसा में विश्वास रखते हैं, ओर हम चाहते हैं कि विश्व के समस्याओं का समाधान शांति और समझौते से ही हो

लक्ष्य के लिए कि गई कड़ी मेहनत कभी भी आप पर थकान नहीं लाती है, वो आपके लिए संतोष लाती है

जीत और हार जीवन का एक हिस्सा हैं, जिसे समानता के साथ देखना चाहिए

सत्य सबसे शक्तिशाली हथियार हैं, हर कोइ जानता है सरकारी जगहों पर हथियार लेकर नहीं जा सकते हैं

कोइ हथियार नहीं बल्कि आपसी भाईचारा ही समस्याओं का समाधान कर सकता है

Success rules of Atal Bihari Vajpayee in hindi

लक्ष्य के कड़ी मेहनत करना सीखों

जैसे कि अटल बिहारी बाजपेई जी कहते हैं कि कड़ी मेहनत आप पर थकान नहीं लाती बल्कि कड़ी मेहनत आपको संतोष प्रदान करती हैं. इसलिए आपको अपने कार्य में सफलता हासिल करनी है तो आपको कड़ी मेहनत करना ही पड़ेगा. इसके अलावा ओर कोइ रास्ता नहीं है, क्योंकि बड़ी सफलता ऐसे ही नहीं मिल जाती हैं.

जीवन में वहीं व्यक्ति सफलता के शिखर पर जाता हैं, जो दिन रात अपने लक्ष्य के लिए हार्ड वर्क करते हैं. अगर आप भी ऐसी ही सफलता चाहते हैं तो उन्ही की तरह मेहनत करें, अन्ययथा आप एवरेज लोगों की तरह बन कर रहे जाओगे.

अपनी असफलताओं को स्वीकार कीजिए

अटल बिहारी बाजपेई जी कहते हैं कि जब भी व्यक्ति को किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती है, बल्कि उसके हाथ असफलता लगती हैं. तो उसे निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि आपने प्रयास तो किया है, यहां पर आपको अपनी कमियों और गलतियों को देखना है. और पूरी तैयारी के साथ फिर से शुरुवात कीजिए सफलता मिलना तय है. क्योंकि हार और जीत जीवन का अहम हिस्सा हैं, और जीतता वहीं व्यक्ति जो किसी भी परिस्थिति में अपने हौसले को नहीं गिरने देता हैं.

कदम मिलाकर चलना होगा Atal Bihari Vajpayee motivational poems in hindi

बाधाएं आती हैं आए,
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं,
निज हाथो में हंसते हंसते,
आग लगाकर चलना होगा,
कदम मिलाकर चलना होगा।

हास्य रुदन में तूफ़ानों में,
अगर अशंखायक बलिदानों में,
उधानो में, विरानों में,
अपमानो में, सम्मानों में,
उन्नत मस्तक उभरा सिना,
पीड़ाओं में पलना होगा,
कदम मिलाकर चलना होगा।

उजियारे में अंधकार में,
कल कहार में, बीच धार में,
घोर घ्रना में, पुत प्यार में,
क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,
जीवन के शत शत आकर्षक,
अरमानों को डलना होगा,
कदम मिलाकर चलना होगा।

सम्मुख फैला अगर ध्येय पथ,
प्रगति चिरंतर कैसा एती अब,
सुस्मित हर्षित कैसा श्रम श्लेथ,
असफल, सफल समान मनोरथ,
सब कुछ देकर कुछ न मांगते,
पावस बनकर डलना होगा,
कदम मिलाकर चलना होगा।

कुछ कांटो से सज्जित जीवन,
प्रखर प्यार से वंचित यौवन,
निरवता से मुखरित मधुबन,
परहित अर्पित अपना तन मन
जीवन को शत शत आहुति में,
जलना होगा गलना होगा
कदम मिलाकर चलना होगा।

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको Atal Bihari Vajpayee quotes hindi से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, और अपने लक्ष्य को हासिल करने का मोटिवेशन जरूर मिला होगा. अगर आपको लगता है कि अटल बिहारी बाजपेई एक अच्छे राजनेता और कवि थे तो कमेंट में उनकी एक अच्छाई जरूर लिखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *