Netaji quotes hindi

Netaji Subhash Chandra Bose quotes hindi सुभाष चन्द्र बोस विचार

आजाद हिंद फौज के संस्थापक और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा का नारा देने वाले नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने आजादी की लड़ाई में अपना पूरा जीवन समर्पण कर दिया है. उनका पूरा जीवन के नाम रहा है, उन्होने जीवन में बहुत संघर्ष किया है ताकी भारत को आजादी मिल सकें. ऐसे महान स्वतन्त्रता सेनानी से हर देशवासियों को बहुत प्रेरणा मिलती हैं. आज भी करोड़ों लोगों उनके विचारों से पूरी तरह प्रभावित हैं, इस लेख मे हम जानेंगे netaji subhash chandra bose quotes hindi सुभाष चन्द्र बोस विचार जिससे हमें प्रेरणा मिलने वाली है.

दोस्तों देश की आजादी के लिए कहीं सारे देश भक्तों ने अपने प्राण तक दाव पर लगा दिया था, उनमें से नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी भी थे. जिनका पूरा जीवन आजादी कि लड़ाई में बिता हैं, ऐसे महान व्यक्तियों की वजह से हमें आजादी मिली है और हम सकून के साथ जी रहे. Netaji Subhash Chandra Bose quotes हमारे देश के हर व्यक्ति को जानना बहुत आवश्यक हैं.

कहां जाता है कि जब द्वितीय विश्व युद्ध हों रहा था, तब नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने जापान कि मदद से आजाद हिंद फौज की स्थापना अर्थात गठन किया था. और उनकी फौज ने देश की आजादी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई हैं, उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा राष्ट्रीय नारा बन गया है.

Netaji Subhash Chandra Bose quotes hindi सुभाष चन्द्र बोस विचार

मेरी सारी की सारी भावनाएं मृतप्राय हो चुकी हैं, और एक भयानक कठोरता मुझे कसती जा रही हैं

मां का प्यार सबसे गहरा होता है, स्वार्थ रहित होता हैं, इसको किसी भी प्रकार से नापा नहीं जा सकता है

Netaji Subhash Chandra Bose quotes hindi

व्यर्थ की बातों में समय बर्बाद करना, मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है

मैंने अपने छोटे से जिवन का बहुत मूल्यवान समय व्यर्थ में ही खो दिया है

Netaji Subhash Chandra Bose quotes hindi

कर्म के बंधन को तोड़ना बहुत कठिन कार्य है

हमें सिर्फ कार्य करने का अधीकार है, कर्म हि हमारा कर्तव्य है, कर्म के फल का स्वामी ईश्वर हैं, हम नहीं

Netaji Subhash Chandra Bose quotes hindi

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल वचन

चरित्र निर्माण ही छात्रों का मुख्य कर्तव्य है

मै अपने जीवन सिर्फ तीन चीजें चाहता हूं, चरित्र निर्माण, ज्ञान और कार्य

Netaji Subhash Chandra Bose quotes hindi

मैंने जिवन में कभी भी खुशामद नहीं की है, दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता है

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा

Netaji Subhash Chandra Bose quotes hindi

राष्ट्र वाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुंदर से प्रेरित हैं

Netaji quotes in Hindi

Motivational Quotes by Netaji Subhash Chandra Bose

यदि आपको अस्थाई रूप से झुकना पड़े तब वीरो की भांति झुकना

Netaji quotes in Hindi

संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया है, मुझमें आत्म विश्वास उत्पन्न हुआ है, जो पहले नहीं था

नेता जी सुभास चन्द्र बोस के YOUTUBE पर भी जरुर सुने

कष्टों का निसंदेह एक आंतरिक नैतिक मूल्य होता है

हम संघर्षों और उनके समाधानो द्वारा ही आगे बढ़ते हैं

असफलता कभी कभी सफलता की स्तंभ होती हैं

Netaji quotes in Hindi

मेरे पास एक लक्ष्य है, जिसे मुझे हर हाल में पूरा करना है, मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है, मुझे नैतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है

Netaji quotes in Hindi

Netaji Subhash Chandra Bose quotes Hindi

जिवन में प्रगति का अभिप्राय यह है कि शंका संदेह उठते रहें, और उनके समाधान के प्रयास निरंतर चलता रहे

एक व्यक्ति एक विचार के लिए मर सकता है, लेकिन वह विचार उसकी मृत्यु के बाद, एक हजार जिवन में खुद को अवतार लेगा

इतिहास गवाह हैं, कोई भी वास्तविक परिवर्तन चर्चाओं से कभी नहीं हुआ है

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के कथन

ये अपना कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं, हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिलेगी , हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताक़त होनी चाहिए

मुझे यह पता नहीं कि स्वतंत्रता के इस युद्ध में हमसे कोन कोन जीवित बचेगा, परन्तु यह जानता हूं, अंत में विजय हमारी हि होंगी

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के कथन

Netaji Subhash Chandra Bose quotes on success

भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी सर्जनात्मक शक्ति का संचार किया है, जो सदियों से लोगों के अंदर सुसुप्त पड़ी थी

जहां शहद का अभाव हो, वहां पर गुड से काम निकालना चाहिए

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के कथन

हमारी राह भले ही भयनाक ओर पथरीली हों, हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक हो, फिर भी हमें आगे बढ़ना हि हैं,

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के कथन

सफलता का दिन दूर हो सकता है, लेकिन उसको आना जरूरी हैं

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के कथन

अगर संघर्ष न रहें, किसी भी भय का सामना ना करना पड़े, तब जिवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता हैं

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के कथन

Netaji Subhash Chandra Bose quotes Hindi

मै संकट एव विपदाओं से भयभीत नहीं होता, संकटपूर्ण दिन आने पर भी मै भागूंगा नहीं, बल्कि आगे बढ़कर कष्टों का सामना करूंगा

इतना तो आप भी मानेंगे, एक न एक दिन तो मै जेल से अवश्य से मुक्त हो जाऊंगा, क्योंकि प्रत्यक दुःख का अंत होना स्वाभाविक है

Motivational quotes by subhash chandra bose

सुबह से पहले अंधेरी घड़ी अवश्य आती है बहादुर बनो और संघर्ष जारी रखो क्योंकि स्वतंत्रता निकट है

Motivational quotes by subhash chandra bose

सपने कोलेज जिवन की दहलीज पर खड़े होकर मुझे अनुभव हुआ, जिवन का कोइ अर्थ और उद्देश्य है

निसंदेह बचपन ओर युवावस्था में पवित्रता और संयम अती आवश्यक हैं

“मैंने अमूल्य जिवन का इतना समय व्यर्थ ही नष्ट कर दिया, यह सोच कर बहुत ही दुख होता है, कभी-कभी यह पीड़ा असह उठती है, मनुष्य जीवन में आकर भी जीवन का अर्थ समझ में नहीं आया, यदि मैं अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच पाया तो यह जीवन व्यर्थ है इसकी क्या छात्र सार्थकता है।”

परीक्षा का समय निकट देखकर हम बहुत कम रहते हैं, लेकिन एक बार भी यह नहीं सोचते कि, जीवन का प्रत्येक पल परीक्षा है. यह परीक्षा ईश्वर और धर्म के प्रति है, स्कूल की परीक्षा तो दिन दिन की है, परंतु जीवन की परीक्षा तो अनंत काल के लिए देनी होगी उसका फल हमें जन्म जन्मांतर तक भोगना पड़ेगा.

भविष्य अब भी मेरे हाथों में है,

Inspiring quotes by netaji subhash chandra bose

मेरे जीवन के अनुभवों में यह भी है, मुझे आशा है कि कोइ न कोइ किरण उबार लेती हैं और जीवन से दूर भटकने नहीं देती हैं

जिस व्यक्ति में सनक नहीं होती वह कभी भी महान नहीं बन सकता, परंतु सभी पागल व्यक्ति महान नहीं बन जाते, क्योंकि सभी पागल व्यक्ति प्रभावशाली नहीं होते, आखिर क्यों? कारण यह है कि केवल पागलपन ही काफी नहीं है, इसके अतिरिक्त कुछ और भी आवश्यक है।

हमें अधीर नहीं होना चाहिए, नहीं यह आशा करनी चाहिए कि जिस प्रश्न का उत्तर खोजने में न जाने कितने ही लोगों ने अपना संपूर्ण जीवन समिति समर्पित कर दिया है, उसका उतरा में एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगा।

याद रखें अन्याय सहना और गलत के साथ समझोता करना सबसे बड़ा पाप है,

Motivational quotes by subhash chandra bose

एक सच्चे सैनिक को सैन्य प्रशिक्षण और आध्यात्मिक प्रक्षिक्ष्ण दोनों की जरूरत होती हैं

नेताजी के अनमोल विचार

आज हमारे पास एक इच्छा होनी चाहिए, “मरने की इच्छा” क्योंकि मेरा देश जी सके, एक शहीद में मौत का सामना करने की शक्ति है, क्योंकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीद के खून से प्रशस्त हो सकें

नेताजी के अनमोल विचार
Subhas Chandra Bose quotes

जब आजाद हिंद फौज खड़ी होती हैं, तो ग्रेनाइट की दीवार की तरह होटी हैं, जब आजाद हिंद फौज मार्च करती हैं तो स्टीमर की तरह होती हैं

राजनैतिक सौदेबाजी का एक रहस्य यह भी है जो आप वास्तव में है, उससे अधिक मजबूत दिखते हैं

कभी न मरने वाले ( अजेय ) हैं वो सैनिक जो हमेशा अपने राष्ट्र के प्रति वफादार रहते हैं, जो हमेशा अपने राष्ट्र के लिए जिवन बलिदान करने को तैयार रहते हैं

नेताजी के अनमोल विचार

आज हमारी सिर्फ एक इच्छा होनी चाहिए, अपनी जान देने की इच्छा ताकि भारत जिंदाबाद रहें सकें

नेताजी के अनमोल विचार

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जो की पढ़ाई लिखाई में अवल ओर प्रतिभा के धनी थे, वह स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रभावित थे. इन सभी नेता जी के विचारों से उनकी बुद्धिमता और उनकी अद्भुत प्रतिभा झलक दिखती हैं. हमें भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए उनके विचारों को अपने जीवन में जरूर अप्लाई करना चाहिए.

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी Netaji Subhash Chandra Bose quotes hindi से मोटिवेशन जरूर मिलेगा और उनकी प्रतिभा की झलक जरूर दिखी होगी. दोस्तों ऐसे लोगों नेता जी सुभाष चन्द्र बोस अनमोल विचार सभी के साथ शेयर जरुर कीजिए. धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *