Quality of good leader

Quality of good leader एक अच्छे लीडर की पहचान

Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी वेबसाइट पर आज के इस लेख में हम आपको  quality of good leader

 How to become a good leader के बारे में जानकारी देने वाले हैं एक अच्छे लीडर में क्या क्या क्वालिटी होनी चाहिए वह सभी जानकारी आपको उस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से दी जाएगी.

Quality of good leader एक अच्छे लीडर की पहचान

दोस्तो एक अच्छा लीडर बनना आसान काम नहीं है एक लीडर को बहुत सारे ऐसे काम है. जिसको त्याग करना पड़ता है और अपने आप को एक बेहतरीन बनाना पड़ता है क्यो की दोस्तो एक अच्छे लीडर के फॉलोअर बहुत होते हैं जैसे एक अच्छे लीडर में गुण होंगे वैसे ही उसकी टीम के लोगो में होगी.

वो कहावत तो सुनी है ने आपने जैसा राजा वैसी प्रजा

आज हम आपको quality of good leader जानकारी देने वाले हैं जिससे आप एक अच्छे लीडर बन सकते हैं.

सबसे पहले हम जान लेते हैं कि लीडर क्या होता है। 

 एक अच्छा लीडर कैसे बने| 

महान लोगो के जीवन की कहनिया| 

6 आदते जो आपको कामयाब बनाए| 

Definition a good leader

 एक अच्छा लीडर वह होता है जो सभी को साथ लेकर चलता अर्थात सभी की भावनाओ को समझता हो जो सभी की बात सुनता है और उस पर विचार विमर्श करता है.

इस दुनिया में सबसे महान लीडर भगवान श्री राम थे जो सभी को साथ लेकर ओर सभी को बराबर समझते थे सभी के कार्यों को महत्व देते थे.

जब भगवान श्री राम लंका जा रहे थे तब उनको समुन्द्र में पुल का निर्माण करना पड़ा तब बड़े बड़े वानर बड़े बड़े पहाड़ ओर पत्थर उठा उठा कर समुन्द्र में पुल के लिए डाल रहे थे.

तब वहा छोटी छोटी गिलहरियां भी छोटे छोटे कंकर उस पुल में डाल रही इसको देखकर बंदर जोर जोर से हंसने लगे तब भगवान श्री राम ने कहा कि इन्हीं छोटे छोटे कंकर की वजह से पुल में बड़े बड़े पत्थर सही जम पाएंगे अर्थात इनकी वजह से पानी ऊपर नहीं आएगा.

यही कारन भगवान् श्री राम को महान बनाता है, उनकी नजर में सब महान होते है, भले ही छोटा काम करने वाला हो या बड़ा काम करने वाला, सभी को सम्मान रूप से देखने वाले व्यक्ति को ही महान लीडर कहा जाता है.

1.स्किल डेवलपमेंट ( quality of good leader )

एक सफल और अच्छे लीडर में कहीं तरह की स्किल होती हैं और वो लगातार अपनी स्किल को बड़ता रहता हैं. एक सफल और अच्छे लीडर छोटे छोटे पहलुओं से भी कुछ ना कुछ शिखने की कोशिश करता है और अपने employees teams, समाज और देश के लिए नई नई स्किल को विकसित करता है.

गुड लीडर में बुक्स पड़ने की आदत होती हैं एक सफल और अच्छा लीडर महान महान लोगो की जीवनी पड़ता है और वहा से रेफरेंस पॉइंट लेता है और अपने टीम को आगे की लेवल तक ले जाता हैं.

स्किल को विकसित करना ही महान लीडर की पहचान है , दोस्तों में आपको बता दू की आपको भी जीवन में बड़ा लीडर बनना है,एक अच्छा और जिम्मेदार लीडर बनना है तो अपनी स्किल्स को लगातार इम्प्रूव करते है, उन्ही लोगो को पड़े, सुने जो पहले एक अच्छा लीडर रहे चुके,या फिर एक अच्छे लीडर के रूप में जाने जाते है.

जब आप ऐसा करते है, तो आपके अंदर भी वही गुण आने लगते है, जिसके कारन आप आगे चलकर एक महान लीडर के रूप में जाने जायेंगे.

2.vision ( quality of good leader )

सफल और अच्छे लीडर का विजन क्लियर होता है उनकी  आंखो में सपने क्लियर होते हैं और यही कारण है जो उनको दूसरो से अलग करते हैं. सिर्फ  यही नहीं एक clear strategic okay  planing भी एक सफल और अच्छा लीडर के पास होती हैं.

अच्छा लीडर विजन लंबा रखकर काम करता है और यह भी सच है कि गुड लीडर बनने के लिए विजन लंबा होना आवश्यक है गुड  लीडर हमेशा फ्यूचर के विजन क्लियर रखता है.

भले शोर्ट समय के लिय मुनाफा नही हो लेकिन आगे चलकर लिए गए निर्णय से अपनी टीम और समाज को फायदा होता है, तो ऐसा निर्णय लेना वाला ही महान लीडर होता है. इसलिए एक सफल और महान लीडर बननेके लिए आपका विज़न लम्बा होना चाहिए.

3.सभी को साथ लेकर चलने वाला

एक सफल और अच्छे लीडर की यह सबसे खास क्वालिटी होती हैं वह  सभी लोगो को अर्थात देश, समाज,परिवार ,एम्पलॉइज  और टीम को साथ लेकर चलने वाला होता है.

गुड लीडर बनने के लिए सभी को आगे बढ़ाने की स्किल होना चाहिए है एक अच्छा लीडर कभी नहीं भेदभाव नहीं करता है. वह सब का साथ सब का विकास करता है एक  गुड लीडर के लिए पूरी टीम,समाज और देश एक समान होते हैं.

जैसे श्री राम भगवान सभी को साथ लेकर चलने वाले थे.भगवान राम किसी में भेदभाव नहीं करते थे वह देश के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने वाले थे.

4.courage

इसका मतलब है एक अच्छा लीडर रिस्क लेने का साहस रखता है वह जानते हुए भी रिस्क लेने से नही डरता है कि उनको असफलता भी मिल सकती हैं. और एक गुड लीडर यह भी जनता है कि बिना रिस्क से बिजनेस या जीवन आगे नहीं बड़ सकता है क्योकी रुका हुआ पानी सड़ जाता हैं और बहता पानी अपनी मंजिल पा लेता है समुंदर तक पहुंच जाता हैं.

Successful and अच्छा लीडर वहीं होता है जो अपने दम पर बड़ी बड़ी रिस्क लेकर समाज और देश के लिए कुछ नया करता है. क्यो  यही कारण है जिससे वह भीड़ से अलग होता है.

एक अच्छा लीडर बनने के लिय आपके अंदर बड़े बड़े निर्णय लेने का सहास होना चाहिय, अगर आपको बड़े निर्णय लेने में मुश्किलें आती है, तो आप महान लीडर नही बन सकते है.

5.integrity 

अच्छा कामयाब लीडर ईमानदार होता है यदि  आप सच है तो आप ईमानदार रहें सकते हो यही एक लीडर की भूमिका होती हैं. एक अच्छा लीडर लोगो का दिल सच बोलकर जीत लेता है और एक अच्छा लीडर यह भी जनता है कि अपने employees team समाज आदि को ईमानदार रखना है तो पहले खुद को ईमानदार बनाना पड़ेगा क्यो की जैसा जैसा लीडर करेगा वैसा वैसा उसकी टीम करेगी.

किसी भी क्षेत्र में सफल और बड़ी कामयाबी के लिए आपको इमानदार बनना पड़ेगा क्योकि बिना इमानदारी के सफलता तो आ सकती है, लेकिन वह शोर्ट समय के लिए आती है, वह ज्यादा समय के लिए नहीठहरती है.

6.humility

लीडर वहीं होता है जो अपने एम्पलॉइज से विनम्र पूर्वक बात करता है यदि आप अपने आप को एक गुड लीडर बनना चाहते हो तो सभी से विनम्र पूर्वक बात करना चालू कर दीजिए.

यह नहीं कि आप अपने एम्पलॉइज से सक्त और बुरे तरीके से बात करते हो. अक्सर ऐसा देखा गया है कि विनम्र लोग ही ज्यादा सेल्फ कॉन्फिडेंस या स्ट्रेस मैनेजमेंट में अच्छा होते हैं.

भगवान श्री राम एक विनम्र लीडर थे जो अपने शत्रु के साथ भी विनम्रता पूर्वक बात करते थे एक विनम्र आदमी ही किसी बात को बारीकी से अध्ययन कर सकता है.

7.Strategic Planning

Leader अच्छी रणनीतियों की योजनाएं बनाना जनता है और उसको जीत भी मिलती है. एक अच्छा लीडर वहीं होता है जो सुख दुःख के समय हर समय अपने टीम या देश के लिए अच्छी रणनीति की प्लांनिंग करता हो.

Good लीडर विपक्ष की या मार्केट की खबर भी रखता है एक अच्छा लीडर अपनी कंपनी रणनीतियों एक साल पहले ही तयार कर लेता है.

क्योकी एक अच्छा लीडर भविस्य में होने वाले परिवर्तन को पहेचान लेता है इसलिए अपनी रणनीतियों के साथ पहले से ही तयारी कर लेता है और एक अच्छा लीडर वहीं होता है जो भविष्य की प्लांनिंग करना जानता हो.

8.Communication Skills

एक अच्छा लीडर के बात चीत करने का ऐसा तरीका होता है कि वह कड़वी बात भी कड़वा सच भी इस तरह से बोले कि सामने वाले का दिल नहीं दुखे. एक अच्छा लीडर की बातों में अहंकार और अभिमान नहीं होता है.

जैसे- भगवान श्री राम एक ऐसे महान लीडर थे जो अपने शत्रु से भी विनम्रता से बात करते थे. वही दूसरी तरफ रावण थे जो अपने परिवार वालों से भी अहंकार से बात करने वाला था यही अच्छे लीडर और बुरे लीडर की पहचान होती. 

9.   Dedication to work

 ईमानदार लीडर अपने कार्य को लेकर हमेशा सतर्क रहता है, वह अपने काम को समय से पूरा करता है, और जो भी करता है उसे पूरी लगन के साथ करता है, यही कारण है की इंसान को सफल बनाती है, एक अच्छा लीडर कभी भी बहाने नहीं बनाता है.

आपको भी एक अच्छा और सफल लीडर बनना है तो अपने काम से प्यार करो, पूरी लगन से काम में लग जाओ. और जब तक करते रहो तब तक आपको सफलता नहीं मिल जाति है, क्योंकी हार्ड वर्क ही इंसान को लीडर या महान इंसान बनाती है.

बिना Dedication के कोई भी व्यक्ति किसी में क्षेत्र में सफलता हासिल नही कर सकता है, क्योकि सफलता के लिय आपको अपने काम में बिलकुल गुल मिल जाना है.

Other quality of good leader hindi
  1. Responsibility लेने वाला
  2. समय का सदुपयोग करना
  3. रचनात्मक कार्य करना
  4. अनुयायियों  को प्रेरित करना
  5. कुछ नया सीखना
  6. समय का प्रबंधन
  7. धैर्य
  8. महान लोगो की बायोग्राफी पड़ना
  9. busy रहना
  10. नई नई स्किल डेवलपमेंट करना
  11. Good Listener
Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको quality of good leader के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होगी.

कहीं सारे गुण एक अच्छे और सफल लीडर में पाए जाते है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो लाइक एंड कमेंट जरूर. और आपको इन सभी टॉपिक और भी बहुत सारी जानकारी एक गुड लीडर के बारे मैं चाहिए तो कमेंट बॉक्स में बताएं और शेयर करने के लिए आप का प्रेम पूर्वक दिल से धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *