Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट Allsafal पर, इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम जानेंगे भारत के मिस्टर कूल भारत के सबसे सफल क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी के सफलता की कहानी. Biography of ms dhoni in hindi से हमें जीवन में आगे बढ़ने की बहुत प्रेरणा मिलने वाली है. इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.
दोस्तों हमें जीवन में आगे बढ़ना है, तो सफल लोगों की success story पड़ते रहना चाहिए क्योंकि हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. जब हम किसी सफल व्यक्ति की सफलता की कहानी पड़ते हैं, तो हमें उन्हें थॉट प्रोसेस जानने का मौका मिलता है. जिससे हम भी उनकी तरह मेहनत और उस रास्ते पर चल कर सफल हो सकते हैं.
इस लिए हर सफल और कामयाब लोगों की Success story पड़ते रहना चाहिए. हम बात करेंगे ms dhoni biography in hindi और उनके सफलता का क्या रहस्य है जिससे उन्होंने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है.
Success story of Akshay kumar in hindi
विवेक बिंद्रा के सफलता की कहानी
Biography of ms dhoni in hindi
Mahendra Singh Dhoni का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची के राजपूत परिवार में हुआ है Mahendra Singh Dhoni father का नाम पान सिंह अल्मोड़ा जो की एक छोटे से गांव जावली के रहने वाले थे. Mahendra Singh Dhoni age 39 साल की है.
उनके पिताजी उनके जन्म से पहले रांची आकार बस गए थे, क्योंकि उनके पिताजी की नौकरी रांची स्थित मेकोन उपक्रम में लग गई थी.
Mahendra Singh Dhoni education रांची के जेवीएम स्कूल में हुई है, उन दिनों महेंद्र सिंह धोनी को बैडमिंटन और फुटबाल खेलने में शौक था लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें क्रिकेट का शौक लग गया था. और स्थानीय कमांडों क्रिकेट क्लब में विकेटकीपर के रूप में खेलने लग गए.
Mahendra Singh Dhoni family
उनके भाई का नरेंद्र सिंह धोनी और उनकी बहन का नाम जयंती गुप्ता हैं. उन्होंने 2010 में एक होटल मैनेजमेंट लड़की से शादी की है Mahendra Singh Dhoni wife का नाम साक्षी धोनी है, और उनके 2015 में एक बेटी का जन्म है जिनका नाम जीवा है.
Success story of ms dhoni Biography of ms dhoni in hindi
महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट में कमांडों क्रिकेट क्लब में के खेलने लग गए, उस क्लब ने उन्हें अंडर 16 वीनू माकंड क्रिकेट ट्रॉफी में खेलने का मौका दिया. वहा उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया और कहा “मुझे इससे भी बढ़िया खेलना है,क्योकि मेरा सपना देश की टीम में खेलना का है”
फिर उन्हें बिहार से खेलने का मौका मिला, वहा उन्होंने एसा जलवा दिखाया की सीधे टीम इंडिया में सिलेक्शन मिल गया. उसके बाद 2004 में उन्होंने कई बेहतरीन शतकीय पारिया खेली और राष्ट्रीय टीम के लिए दावा ठोक दिया.
Early career of MS dhoni in hindi
महेंद्र सिंह धोनी ने दो से तीन साल 2001-2003 तक खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन टिकट टीटी ई का काम किया है. वहां पर वह अपने सपने को मारकर जॉब कर रहे थे, लेकिन उनका सपना जिंदा था और वह जॉब टाइम ख़तम हो जाने के बाद क्रिकेट की प्रैक्टिस करते रहते थे.
उनका 1998 में बिहार क्रिक्रेट टीम में selection हुआ है, उस समय महेंद्र सिंह धोनी कक्षा 12 वी में थे. वह वहां पर प्रोफ़ेशनल रूप से स्कूल के लिए क्रिकेट खेलते थे. उसके बाद धोनी को बिहार अंडर 19 टीम में सेलेक्ट कर लिया गया था और 1998-99 के सीजन में east zone under 19 CK Nayadu ट्रॉफी में शामिल थे.
Ranji Trophy and jharkhand Cricket team
धोनी ने 1999-2000 में बिहार रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और वह लगातार तीन साल तक बिहार टीम के लिए खेलते रहे. वहां पर उन्होंने अच्छी परफॉर्मेंस किया है, और रणजी ट्रॉफी में अर्ध शतकीय पारी खेली और वह झारखंड में 2003 में अच्छे खेले वहां से उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने की इच्छा जताई प्रकाश पोदार ने धोनी कि परफॉर्मेंस देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को एक पत्र लिखा.
Entry in india cricket team
महेंद्र सिंह धोनी को 2003-2004 के सीजन में भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिल गई, जब भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बावे के टूर पर थी. वहां पर उन्होंने लगातार अच्छी से अच्छी परफॉर्मेंस कर के भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
एमएस धोनी ODI Career
जब धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम में अच्छी परफॉर्मेंस की तो उनको वन डे क्रिकेट में जगह मिल गई और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ odi में सेलेक्ट किया गया. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी को पाकिस्तान के साथ मैच में भी सेलेक्ट किया लेकिन वह वह अच्छी परफॉर्मेंस नहीं कर पाएं उनको सफलता नहीं मिली.
जब 2005 में श्री लंका के ODI दौर पर महेंद्र सिंह धोनी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ वहां उन्होंने अच्छी परफॉर्मेस की ओर 145 बॉल्स में 183 रन की नोट आउट पारी खेल कर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. उसके बाद धोनी ने ODI में अच्छी परफॉर्मेंस की है.
Success story of MS dhoni in hindi
उसके बाद धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया है, उसी साल उन्होंने 2007 ट्वेंटी वर्ल्ड कप अपने नाम किया. महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 में भारत को दूसरी बात विश्व विजेता बनाया और उन्होने 2014 में चैंपियन ट्रॉफी जीत के सभी सीरीज अपने नाम कर लिया और भारत के सबसे सफल कप्तान में उनका नाम लिया जाता है.
Brand Endorsement
महेंद्र सिंह धोनी आज के समय में 20 से अधिक ब्रांड एंबेसडर है जिससे वह काफी अच्छी कमाई करते हैं. वह एक ब्रांड की प्रमोट करने के लिए 15 करोड़ से ज्यादा रुपए चार्ज करते हैं.
यही कारण है कि धोनी दुनिया के सबसे अमीर सौ खिलाड़ी में 16 नंबर पर उनका नाम आता है. इसके अलावा उनके खुद के अपने बिजनेस हैं.
Ms Dhoni in Army
धोनी बीच बीच में भारतीय आर्मी में अपनी सेवा देते हैं उनको आर्मी ट्रेनिंग दी गई है.
Ms dhoni awards
National awards
महेंद्र सिंह धोनी को 2018 में पद्मभूषण अवॉर्ड से भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है. 2009 में भारत सरकार द्वारा पदश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है और 2007-8 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है.
Sport awards
आईसीसी ODI player of the year 2008,2009
ICC world ODI 11 2006,2008,2009,2010,2011,2012,2014
ICC world test 11 2009,2010,2013
Others awards
MTV youth icon of the year। 2006
LG people’s choice award 20013
Honorary doctorate degree by De Montfort University in August 2011
Conclusion
उम्मीद करते हैं आपको biography of MS dhoni in hindi महेंद्र सिंह के सफलता की कहानी पढ़कर अच्छी लगी होंगी आपको इस success story से जीवन में आगे बढ़ने की उम्मीद और प्रेरणा जरूर मिली होगी. महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे सफल व्यक्ति हैं जिन्होंने इतना बड़ा साम्राज्य अपने खुद के दम पर खड़ा किया हैं.
अगली पोस्ट अर्थात आर्टिकल में हम जानेंगे ms dhoni quotes जिससे हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलने वाली है.