How to join in MLM

How to join in MLM नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन कैसे करवाए

Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट पर, आज के इस लेख में, मै आपको how to join in MLM-नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन कैसे करवाए बताने वाला हूं. जिससे आप किसी भी व्यक्ति को तुरंत ज्वाइन करवा पाएंगे.

दोस्तो में मेरी रिसर्च के अनुसार यह सब आपको बताने वाला हूं ओर में खुद नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस करता हूं तो अगर आप भी किसी नेटवर्क मार्केटिंग में है. ओर आप अपनी टीम को बड़ा करने चाहते थे तो इस लेख में अंत तक बने ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके और आप अपने बिजनेस को आगे बड़ा सके.

क्या आप नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं और आपको लोगो को ज्वाइन करवाने में प्रॉब्लम अा रही है

network marketing का भविष्य क्या है। 

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 10 कारण। 

अच्छा लीडर कैसे बने। 

Top 10 books for network marketing business 

How to join in MLM नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन कैसे करवाए

सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं की यह बिजनेस पहले आपको खुद सीखना पड़ता तभी जाकर आप नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ बड़ा कर पाएंगे और लोगो डुप्लीकेट कर पाएंगे. क्योकी दोस्तो यह बिजनेस डुप्लीकेशन का बिजनेस है अगर आपको ज्वाइन करवाने में प्रॉब्लम अा रही है तो में आपको बताऊंगा ज्वाइन करने का ऐसा तरीका जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने बिजनेस में ज्वाइन कर पाएंगे और अपने बिजनेस को बड़ा कर पाएंगे.

आप सभी जानते हैं कि कोई भी प्रॉस्पेक्टस ऐसे ही नहीं हो जाता है नेटवर्क मार्केटिंग में.

” बिजनेस में किसी को लाना है तो उसको emotionally touch करें” तुरंत वह आपके साथ जुड़ जाएगा और इसके लिए आपके पास हर प्रॉस्पेक्टस की लिए एक स्टोरी क्रिएट करनी होगी जिससे कि आप उस प्रॉस्पेक्टस को इमोशनली टच कर सकें.

अगर एक स्टूडेंट है तो उसके एक स्टोरी क्रिएट करें और जॉब करने वाला व्यक्ति तो उसके लिए एक स्टोरी क्रिएट करें, बिजनेस करने वाले के लिए अलग स्टोरी क्रिएट करें. अगर आपको स्टोरी क्रिएट करना नहीं आता है और आप सीखना चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें ताकि में आपको अलग अलग स्टोरी बनाकर दे सकूं.

Best books for network marketing in hindi

How to join in MLM

यह बुक महान लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर श्री दीपक बजाज द्वारा लिखी गई है, इस बुक में आपको सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कैसे लाना है, वह सभी तरीके बताए गए हैं.

दीपक बजाज एक सफल नेटवर्क मार्केटर है, जो पिछले 15 साल से अधिक समय से नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस कर रहे हैं वह इस बिजनेस में अपनी कंपनी में टॉप लेवल पर है. इस बुक को पड़ने के बाद आप अपने बिजनेस को कहीं गुणा बड़ा पाएंगे। मेरा मानना है इस बुक को हर उस इंसान को पड़ना चाहिए जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करता है, या फिर किसी प्रकार के सेल्स प्रोफेशन में है.

ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें। 

1. Prospect के साथ व्यवहार बनाए How to join in MLM

जब तक सामने वाला आप पर विश्वास नहीं कर लेता भले ही आप कितनी भी कोशिश कर ले वह आपके साथ नहीं जुड़ सकता है”

तो सबसे पहले इस फर्स्ट स्टेप में आपको अपने प्रॉस्पेक्टस के साथ अच्छा व्यवहार करना है संभावित ग्राहक के साथ तालमेल बनाना है. इसमें आप अपने बारे में बताए ओर ग्राहक के बारे में जाने ओर आपको prospect के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना है.

जब तक आप  प्रॉस्पेक्ट  पर विश्वास नहीं बना नहीं लेते तब तक आपको प्लान नहीं दिखाना चाहिए  क्योकी जब सामने वाला व्यक्ति आप पर विश्वास करने लगेगा तब वह आपकी बातो को ध्यान से सुनने लगेगा. जब आपको लगे कि सामने वाला यानी कि प्रॉस्पेक्ट पर आपने विश्वास बना लिया है तो फिर आपको next step का पालन करना चाहिए.

अच्छा व्यवहार बनाने के लिय आप सामने वाले व्यक्ति की किसी भी काम में हेल्प कर दे या वह व्यक्ति किसी समस्या को लेकर परेशान है तो उसकी मदद जरुर कीजिए इस तरह से आपका व्यवहार अपने आप बढता चला जायेगा.

2. प्रॉस्पेक्ट से उसकी प्राथमिकता जाने। ( How to join in MLM )

” हर व्यक्ति दो में से किसी एक कारण से प्रेरित होता है,
लाभ प्राप्त करने के लिए या कष्ट से बचने के लिए”

जब आपने प्रॉस्पेक्ट के साथ अच्छा व्यवहार बिल्ड कर लिया है तो उससे ही यह जानने की कोशिश करें कि उनकी ज़िंदगी का प्राइमरी फैक्टर क्या अर्थात वह अपने जीवन में क्या करना चाहते हैं. उसके क्या सपने है ( याद रखें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में वही आदमी सफल होता जिसके सपने होते हैं. )
जब वह अपने सपने या प्राइमरी फेक्ट को बताएंगे तो आप इससे यह जान पाएंगे कि उनके प्राथमिक प्रेरणा घटक को किस तरह से सामने लाया जाय ओर यह जानने के बाद किस तरह से उन्हें अपनी टीम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाय.

अलग अलग लोगो के अलग प्राइमरी फेक्ट हो सकते हैं जैसे- extra income, फाइनेशियल फ्रीडम, खुद का व्यवसाय, ज्यादा खाली समय, व्यक्तिगत विकास, दूसरो की हेल्प करना, न्यू न्यू लोगो से मिलना, आदि सभी के अलग हो सकते हैं तो आपको यह जानने की जरूर कोशिश करना चाहिए.
अगर कोई व्यक्ति कहता है कि मेरा तो कोई सपना नहीं है और प्राइमरी फेक्ट नहीं है तो उससे दूर ही रहें। क्यो की ऐसे लोग आपको भी नेगेटिव कर सकते हैं.

Identify prospect objective

आपने सामने वाले ग्राहक के जीवन का उद्देश्य जान लिया है तो अब उससे यह एक सवाल कीजिए ” क्या आप जो वर्तमान समय में कार्य ( जॉब, बिजनेस, स्टूडेंट ) कर रहे हैं क्या इससे आपके सपने पूरे कर पाएंगे.
अब वह जो भी काम कर रहा है उसके बारे में pain full point share करेगा कि इससे कुछ नहीं है आदि आदि अपने कार्य के अनुसार.
बस यही एक महत्वपूर्ण समय है आपको अपने बिजनेस प्लान दिखाने का ओर ज्वाइनिंग करवाने का.

यहाँ पर आप कहे सकते है कि अगर आप अपने जॉब बिज़नस के साथ कोई न्यू पार्ट time बुसिनेस शुरू करते है तो हो सकता है आपके सभी सपने पुरे हो जाए. अब सामने वाला व्यक्ति कहेगा की अगर ऐसा हो तो बहुत अच्छा है वह व्यक्ति आपसे न्यू बिज़नस के बारे में जरुर जानना चाहेगा.

3. अपने बिजनेस ओर प्लान के बारे में discus करना है।

अब दोस्तो आपको सामने वाले ग्राहक से बोलना है कि मेरे पास एक ऐसी बिजनेस ऑप्च्युनिटीज है. जिससे आप कुछ समय काम करके ( एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं, फाइनेशियल फ्रीडम हो सकते, खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते, अपने ओर अपने परिवार के लिए देर सारा समय निकाल सकते हो, व्यक्तिगत विकास कर सकते हैं. )

सामने वाले का प्राइमरी फेक्ट के अनुसार बोलना है आपको जैसे कोई डॉक्टर है तो उससे यह बोल सकते हैं कि आप इससे देर सारा समय निकाल पाएंगे क्यो की ज्यादातर डॉक्टर को समय नहीं मिल पाता है.

आप इतने कुछ कर देते हैं तो सामने वाला व्यक्ति खुद आपसे बोलेगा की वह कोनसा बिजनेस है प्लीज जल्दी बताए.
लेकिन दोस्तो अभी भी आपको डायरेक्ट नहीं बोलना है कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस है अगर आप ऐसा बोलते हैं फिर ग्राहक आपके हाथ से निकल जाएगा.

4. कोई एक स्टोरी सुनानी है ( How to join in MLM )

सामने वाले ग्राहक ने आपसे बोल दिया है तो आपको अब स्टोरी सुनानी है या फिर अपने बारे में बताना है कि केसे मैने इस बिजनेस में पैसे कमाए क्या अचीव क्या आदि. ( अगर आप अभी अपने बिजनेस में न्यू है तो अपने अपलाइन की स्टोरी शेयर कीजिए या उनके अचीवमेंट के बारे में जानकारी दीजिए )

लेकिन आपको एक बात और ध्यान रखना जरूरी है आप सामने वाले ग्राहक के अनुसार ही स्टोरी सुनाए ऐसा नहीं कि सामने वाला प्रॉस्पेक्ट डॉक्टर है और आप स्टूडेंट की स्टोरी सुना रहे हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर भी आप गड़बड़ कर रहे हैं मैने पहले भी अगर आपको सभी स्टोरी के बारे में जानकारी चाहिए तो कमेंट जरूर करें.

Than आपने सामने वाले ग्राहक के अनुसार स्टोरी सुना दी उसकी लाइफ के अनुसार तो अब आप अपने बिजनेस का प्लान बता सकते हैं. 100% गारंटी है ग्राहक आपके साथ जरूर ज्वाइन होएगा लेकिन यहां भी एक प्रॉब्लम है आपको अपने कंपनी का बिजनेस प्लान ओर प्रॉडक्ट के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए.

How to join in MLM

यह बुक महान मोटिवेशनल स्पीकर श्री सूर्या सिन्हा द्वारा लिखी गई है। इस बुक में उन सभी सवालों का जवाब दिया है, जो आपसे आपका प्रोस्पेक्ट पूछता है. यह बुक आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आगे बढ़ने में बहुत मदद करने वाली है. दोस्तों जो व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आकर भी बुक नहीं पड़ सकता माफ कीजिए वह इस बिजनेस में बड़ी कामयाबी कभी हासिल नहीं कर सकता है.

ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें। 

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको how to join in MLM नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन कैसे करवाए।अच्छा लगा होगा. ओर आपको इस लेख से कुछ जानकारी मिली होगी जिससे अपने बिजनेस में ग्रोथ कर पाएंगे. अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें और यह पोस्ट अपने सभी साथियों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि सभी को अच्छी जानकारी मिले ओर आपका business बड़ा हो पाएं
धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *