Importance of education hindi

शिक्षा क्या हैं शिक्षा का महत्व importance of education hindi

स्वामी विवेकानन्द जी कहते है कि जब तक जीना है, तब तक सीखते रहना है क्योंकि शिक्षा ही जगत का सर्वेश्रेष्ठ अनुभव हैं. इस लेख में हम जानेंगे what is education in hindi, शिक्षा क्या है शिक्षा का महत्व Importance of education hindi शिक्षा का महत्व क्या हैं? शिक्षा की परिभाषा क्या है?

दोस्तों अगर हम अपने आप शिक्षित ना करें तो अर्थात् अपनी शक्तियों को उजागर नहीं करें तो हमारा जीवन व्यर्थ अर्थात् एक पशु के समान रहे जाता हैं.
क्योंकि एक मनुष्य में और एक पशु में यहीं फर्क होता है, मनुष्य शिक्षा के माध्यम से अपनी क्षमताओं को और अपनी शक्तियों को पहेचान जाता हैं.

जबकि एक पशु अपनी क्षमताओं को नहीं पहेचान पाता है जिसके कारण वह पशु रहें जाता हैं. हम जानेंगे कि मनुष्य जीवन में शिक्षा का क्या महत्व है? और सही में शिक्षा की परिभाषा क्या होती हैं?

शिक्षा क्या हैं? शिक्षा का महत्व क्या हैं? Importance of education hindi

शिक्षा का मतलब व्यक्ति का जन्म से लेकर मृत्यु तक सीखने और सिखाने की क्रिया और व्यक्ति की जन्म जात शक्तियों का विकसित करना ही शिक्षा होती हैं.

शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति के ज्ञान, कौशल, विवेक और शक्तियों का विकास किया जाता है। जिसके माध्यम से व्यक्ति को समाज में सभ्य, सुसंस्कृत, योग्य पुरुष बनाया जाता हैं.

What is Definition of education in hindi शिक्षा की परिभाषा क्या हैं?

शिक्षा किसी व्यक्ति की आंतरिक क्षमताओं और व्यक्तित्व का विकास करने की एक प्रक्रिया है, यहीं process व्यक्ति को एक जिम्मेदार व्यक्ति बनाती हैं.

Education का मूल तात्पर्य अर्थात् शिक्षा प्रकाश का वह श्रोत हैं जिससे व्यक्ति का विभिन्न क्षेत्रों में मार्ग दर्शक करतीं हैं. शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति अपनी आंतरिक क्षमताओं को पहेचान पाता है.

शिक्षा द्वारा ही व्यक्ति को जीवन का सही अर्थ समझाया जा सकता है, और शिक्षा द्वारा ही कीसी व्यक्ति को अनुचित मार्ग से सदमार्ग पर लाया जा सकता है.

शिक्षा का महत्व importance of education in hindi

दोस्तों हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्व है, हम ये कहें सकते है शिक्षा के बिना हमारा जीवन पशु के समान रहें जाता हैं. जिसका कोई महत्व नहीं रहे जाता हैं शिक्षा का महत्व वहीं व्यक्ति समझ सकता है जिसने अच्छी शिक्षा लेकर बडी सफलता प्राप्त की हैं.

  • शिक्षा द्वारा ही हम महान और अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं
  • यह हम समाज में सभ्य सुसंस्कृत योग्य बनाती है
  • एजुकेशन के माध्यम से हम लाइफ का महत्व समझ सकते हैं
  • शिक्षा द्वारा ही हम इतिहास को जान पाते और उसी आधार पर हम भविष्य का प्लान बना सकते हैं.
  • यह हमें लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करतीं हैं, क्योंकि शिक्षा के द्वारा ही हम किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.

importance of education in life जीवन में शिक्षा का महत्व

शिक्षा जीवन को सार्थक और बेहतर बनाने के लिए आजीवन प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से व्यक्ति अपनी आंतरिक क्षमताओं को पहेचान पाता है।

दोस्तो life में शिक्षा का उतना ही महत्व है जीतना शरीर को स्वस्थ और मजबूत रखने के लिए भोजन और पानी की जरुरत होती है. उसी प्रकार जीवन को सार्थक बनाने के लिए शिक्षा की अवश्यकता हैं।
Education के माध्यम से व्यक्ति हर जगह मान सम्मान पाता है,
ईश्वर ने सभी प्राणि को एक समान बनाया है, लेकिन मनुष्य अपने आप को शिक्षित कर के बाकि प्राणियों से बहुत ज्यादा समझदार होता है.

Importance of education in points शिक्षा का महत्व पॉइंट्स में

  • शिक्षा ज्ञान, मूल्य, कौशल और नैतिक आदतों का निर्माण करती है,
  • यह हमें अधिक सभ्य और बेहतर इंसान बनाने का कार्य करती हैं
  • यह हमारे dreams को achieve करने में मदद मिलती हैं, शिक्षा के द्वारा हम अच्छी नौकरी पा सकते है।
  • शिक्षा के द्वारा ही ही व्यक्ति में आत्म विश्वास जगता है

दोस्तों हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्व होता है, आज के इस आधुनिक में शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है.

और हमें यह बात अवश्य ध्यान में रखना चाहिए शिक्षा केवल स्कूल या कॉलेज तक सीमित नहीं रहे जाती है. हमारी शिक्षा मां के गर्भ में से शुरू हो जाति हैं और अंतिम समय तक चलती रहती है.

इस दोरान हम जो सीखते हैं, समझते हैं उसी को शिक्षा कहते हैं।

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको what is education in hindi, शिक्षा क्या हैं? Importance of education in hindi शिक्षा का महत्व क्या है समझ में आ गया होगा.

अगर आपके पास अच्छी शिक्षा हैं तो दुनियां में आपके लिए अवसरों का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा. एक शिक्षित व्यक्ति के लिए अवसरों की कमी नहीं रहतीं हैं. इसलिए शिक्षित बनो, ऊर्जावान बनो, विवेकशील बनो, आत्म विश्वासी बनो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *