Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट पर आज के इस महत्वपूर्ण लेख में, मै आपको पांच कारण लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाने का जानेंगे. 5 reasons failure in life अगर आपने इन को ठीक कर लिया है तो आप को अपने लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है. ओर यकीन मानिए अगर आप यह पांच गलतियां कर रहे हैं, तो फिर आप कभी भी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे.
दोस्तों जीवन में हर कोई बड़े बड़े सपने देखता है, सभी के बड़े बड़े लक्ष्य होते हैं हर व्यक्ति लक्ष्य को हासिल करना चाहता है.
लेकिन वह लक्ष्य बनाने के बाद कहीं ना कहीं ऐसी गलतियां करता है जिससे वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाता है. उन गलतियों में से में आपको 5 reasons failure in life के बारे में जानकारी देने वाला हूं. जिससे आप अपनी गलतियों को सुधार कर अपना कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.
5 reasons failure in life- पांच कारण लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाने का
“लक्ष्य बनाना कोई बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात तो यह है कि लक्ष्य को हासिल कर लेना”
उससे पहले में आपको बता दूं कि अगर आपके जीवन में अभी तक कोई लक्ष्य नहीं है या फिर अपने लक्ष्य को लेकर कंफ्यूज है तो सबसे पहले यह तय करें कि आप जीवन में क्या पाना चाहते हैं। आपके जीवन का उद्देश्य क्या है.
” जिसका कोई goal नहीं है, उसका जीवन में कोई role नहीं है”
सफल लोग सबसे पहले अपने लक्ष्य निर्धारित करते हैं शायद ही कोई सफल व्यक्ति की स्टोरी आपने सुनी होगी, जिसने बिना लक्ष्य के सफलता पाई होगी. क्यों की बिना लक्ष्य के आपकी दिशा नहीं होती है और जिसकी कोई दिशा नहीं है वह कहीं नहीं पहुंच सकता है।.
आपको भी जीवन में बड़ी कामयाबी चाहिए, आप एक सफल इंसान बनना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको अपने लक्ष्य निर्धारित करने होंगे, जिससे आप को दिशा मिल सकें जिस पर चल कर आप एक सफल और कामयाब इंसान बन सकते.
हमारे जीवन की सबसे पहली प्राथमिकता लक्ष्य होना चाहिए हमको यह मालूम होना चाहिए कि हमें कहां जाना है. हमारे जीवन का क्या उद्देश्य है क्या आप अपने घर से निकलते समय यह नहीं सोचते हैं कि मुझे कहां जाना है.
बड़े लक्ष्य को कैसे हासिल करे |
1 . अपने ही लक्ष्य को लेकर कंफ्यूज होना
अगर कोई व्यक्ति अपना लक्ष्य नहीं हासिल कर पाता है तो उसका सबसे मुख्य कारण यही रहता है. वह लक्ष्य तो निर्धारित कर लेता है, लेकिन कुछ समय बाद या फिर छोटी छोटी परेशानियों के आते ही वह सोचने लगा कि में यह हासिल नहीं कर सकता. या फिर लक्ष्य बनाने के बाद उसको यही पता नहीं रहता है कि मेरा लक्ष्य यही है या अलग है.
वह किसी दूसरे कामयाब इंसान को देखकर अपना लक्ष्य निर्धारित करता है जिसके कारण वह फैल हो जाता है. सफल इंसान लक्ष्य तय करने में समय लगाते हैं, लेकिन एक बार कोई लक्ष्य बना लिया है तो उसको किसी भी हालत में पूरा करते हैं. ओर सफल इंसान लक्ष्य बनाने के बाद कभी कंफ्यूज नहीं होते हैं और नाही कभी अपना लक्ष्य बदलते हैं, चाहे सफर में कितनी ही मुश्किल क्यों नहीं आ जाए.
असफल लोग अपने लक्ष्य को लेकर हमेशा कंफ्यूज रहते हैं, ओर उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह किसी दूसरे व्यक्ति की कामयाबी को देखकर अपना लक्ष्य निर्धारित करता है ओर कुछ मुश्किलें आने के बाद वह उसे छोड़ देते हैं.
2. लक्ष्य को define नहीं करना
लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाने का यह सबसे बड़ा कारण है लोग लक्ष्य तो बना लेते हैं, लेकिन अपने लक्ष्य को लिखते नहीं है, अपने लक्ष्य को पूरे विस्तार से डिफाइन नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोग अक्सर फैल हो जाते हैं आपने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया आपको यही पता नहीं है कि वहां तक कैसे जाना है. हमारे लक्ष्य को हासिल करने के लिए किन किन संसाधनों की जरूरत पड़ने वाली है, हमें क्या एक्शन लेना पड़ेगा और एक्शन लेने के बाद कितने समय अपने लक्ष्य को देना होगा. यह सब पूरे वर्णन के साथ नहीं लिखने के कारण अपने रास्ते से लोग भटक जाते हैं और कोई भी लक्ष्य हासिल करने में सफल नहीं होते हैं.
सफल लोग अपने लक्ष्य बनाते हैं, बनाने के बाद उसे एक पेपर में उतारते हैं, उतारने के बाद पूरी विस्तार से प्लानिंग करते हैं कि कैसे लक्ष्य तक पहुंचना है. कितने समय अपने लक्ष्य को देना होगा वहीं असफल लोग लक्ष्य तो निर्धारित कर लेते हैं लेकिन बाद की प्लानिंग भूल जाते हैं. जिसके कारण वह कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाते हैं.
3. लक्ष्य तक पहुंचने का ठोस कारण नहीं होना
Goal बनाने के बाद भी असफल हो जाने का तीसरा सबसे बड़ा कारण है, की उन्हे यही पता नहीं रहता है कि क्यों वह उस लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं. उनका क्यों क्लियर नहीं होता है तो अपना why clear करे तभी आप जीवन में बड़ी कामयाबी हासिल कर पाएंगे. क्योंकी आप जहां आप जाना चाहते हैं, अगर वहा जाने का आपके पास कोई मजबूत कारण नहीं है, तो यकीन मानिए आप कभी भी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे.
जब तक आपका why clear नहीं होगा तब तक आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते
असफल लोग किसी दूसरे व्यक्ति की कामयाबी देखकर अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं, वह उनसे प्रभावित होते हैं. प्रभावित होना बुरी बात नहीं है लेकिन आपका भी एक ठोस कारण होना चाहिए कि आप वहां तक क्यों जाना चाहते हैं? अगर आपको अपने ठोस कारण का पता चल गया है तो आप किसी भी हालत में अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लेंगे.
आपको फोर्स करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी इस लिए कोई भी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उसका ठोस कारण होना चाहिए. ओर आपको ऐसी मानसिकता रखनी चाहिए कि आपको किसी भी हालत में पीछे नहीं हटना है.
4.एक्शन नहीं लेना 5 reasons failure in life
गोल बनाने के बाद असाफ्ल हो जाने का चोथा सबसे बड़ा कारण है, लोग एक्शन नहीं लेते हैं ओर बिना एक्शन लिए कुछ नहीं होता है. एक बार आपने लक्ष्य बना लिया, उसे पूरे विस्तार से लिख लिया और उस तक पहुंचने का मजबूत कारण पता कर लिया है. तो अब आप को एक्शन लेना जरूरी है इस तरह से आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं सफल लोग अपने लक्ष्य को तय करने के बाद तुुुरंत action लेते हैं.
Unsuccessful लोग लक्ष्य सेट करने के बाद भी एक्शन नहीं लेते हैं, वह सही समय आने का या फिर पूरे संसाधन होने का इंतजार करते हैं. जिस कारण से वह कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाते थे. सफल लोग जो है, जहां है उसी से शुरुवात कर देते हैं. इस लिए वह किसी भी तरह से अपने लक्ष्य तक पहुंच पाते हैं अगर आपको जीवन में बड़ी कामयाबी ओर अपना हर लक्ष्य पूरा करना है तो आपको हर दिन एक्शन लेना पड़ेगा चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो आप को लक्ष्य कि और बढ़ते रहना है.
5. डिसिप्लिन में कमी ( 5 reasons failure in life )
Target बनाना कोई कठिन नहीं है, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने में को डिसिप्लिन बनाए रखने की जरूरत है, वह ज्यादातर लोग नही कर पाते हैं. लक्ष्य को हासिल करने के लिए चाहिए होता है, कठोर अनुशासन ऐसा अनुशासन जिसे हर हाल में, हर परिस्थिति में निभाया जाए. फिर भले आप demotivate हो, भले ही आप निराश हो, जर हाल में आपको पूरे डिसिप्लिन के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ना पड़ेगा.
क्योंकी लक्ष्य बड़ा है तो परेशानियां तो आएगी कठिन परिस्थिति भी आएगी लेकिन लक्ष्य वही व्यक्ति हासिल कर सकता है, जो आत्म अनुशासन के साथ आगे बढ़ते रहता है. क्योंकी लक्ष्य की कामयाबी के लिए अर्थात लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतरता ओर आत्म अनुशासन की बहुत जरूरत पड़ती है.
कोई भी लक्ष्य हासिल कर पाएंगे या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है, कि क्या आप तब भी उतने ही अनुशासन और निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए कार्य कर रहे हैं, जीतने आप सही समय में कर रहे थे। क्यों की सफलता सिर्फ उसी को मिलती हैं जो निरंतरता बनाए रखता है.
कामयाबी उन्हीं को मिलती हैं, जो परिस्थिति के गुलाम नहीं बनते हैं, बल्कि किसी भी परिस्थिति से लड़कर लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहते हैं.
फैल होने का डर। ( 5 reasons failure in life)
फैल होने का डर एक ऐसा दानव है जो अधिकतर लोगों को आगे बढ़ने नहीं देता है या फिर लक्ष्यों को पैदा होने से पहले ही मार देता है और ज्यादातर लक्ष्य इस डर के कारण ही आधे अधूरे में दम तोड देते हैं.
लेकिन सफल लोग कभी फैल होने के डर से नहीं डरते हैं ओर आगे बढ़ते हैं, अपने लक्ष्य की ओर निडर हो कर आगे बढ़ते रहते हैं.
Because वह जानते हैं कि असफलता जीवन का एक हिस्सा है कभी ना कभी तो असफलता का सामना करना पड़ेगा तो फिर डर के बैठने से क्या फायदा. क्यों की लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कहीं मोड़ पर गिरना भी पड़ेगा. लेकिन असफल लोग इसी डर के कारण ही लक्ष्य की ओर बढ़ने से ही डरते हैं और आगे बढ़ भी जाते हैं तो रास्ते में, फैल होने से डरते हैं, जिस कारण से वह अपने लक्ष्य की ओर पूरी तरह से फोकस नहीं कर पाते हैं.
जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल करने के लिए आपको मैदान में उतरना ही पड़ेगा, क्यों की आप खेलोगे तो 50% चांस है कि आप जीत जाओगे, अगर फैल होने के डर से नहीं खेलोगे तो 100% चांस है कि आप हार जाओगे.
Conclusion
उम्मीद करते हैं आपको 5 reasons failure in life- पांच कारण लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाने का पसंद आए होंगे. आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में इन गलतियों को नहीं दोहराएंगे ऐसी हम उम्मीद करते हैं. दोस्तों लक्ष्य बनाना आसान होता है, लेकिन उसे पूरा करना उतना ही मुश्किल होता है. लेकिन अगर आप इन पांच कारण लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाने का को सुधार लेते हैं तो आप किसी भी लक्ष्य को बहुत जल्दी हासिल कर लेते हो. पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाईक और अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करें.