धीरूभाई अंबानी ने 100 डॉलर से रिलायंस की शुरुवात करी थीं, आज रिलायंस इंडस्ट्री पाच लाख करोड़ रुपए की इंडस्ट्री हैं. ऐसे महान व्यक्ति और ग्रेट इंडियन बिजनेस के जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते. धीरूभाई की सफलता से हमें यह स्पष्ट होता हैं कि अगर हमारे पास पैसे नहीं तो भी हम अमीर बन सकते हैं और बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस लेख में Dhirubhai Ambani Quotes जानेंगे.
अगर आपके पास कुछ नहीं है और आपके सपने बड़े है, आप जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो उस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें और उनके एक एक Motivational quotes को ध्यान से ऑब्जर्व करें.
साथ ही हम धीरूभाई अंबानी की सफलता के 10 नियम भी बताने वाले है.
नाम धीरूभाई अंबानी, जन्म 28 दिसंबर 1932 जन्म स्थान चोरवाड़ गुजरात भारत, मृत्यु 6 जुलाई 2002 उम्र 69 साल, राष्ट्रीयता भारतीय, व्यवसाय Reliance के संस्थापक, पिता गोर्धन भाई अंबानी, माता जमना बेन, जीवन साथी कोकिला बेन, बच्चे मुकेश अंबानी , अनिल अंबानी, नीता कोठारी, दीप्ति सालोंकर. पुरस्कार पद्म विभूषण 2016
Dhirubhai Ambani Quotes
मेरी सफलता का रहस्य, मेरी महत्वकांक्षा और अन्य पुरुषों का मन जानना हैं,
जब आप किसी लक्ष्य का सपना देखते हैं तो ही आप वह लक्ष्य पा सकते हैं,
कठिनाइयों का सामना करते हुए भी अपने लक्ष्य का पीछा करो, अपनी मुश्किलों को अवसर में बदल डालो
हमारे सपने बड़े होना चाहिए, महत्वकांक्षा अधिक होना चाहिए, विचारों में गहराई होना चाहिए और प्रयासों में महनता होनी चाहिए
अगर आप अपने सपनों का निर्माण नहीं करोगे तो कोई और आपको अपने सपनों का निर्माण कराने में प्रयोग करेगा
आपको पैसों का प्रबंधन करना चाहिए, विशेष रूप से बाजार की अर्तवव्यस्था के साथ हो सकता है कि आपके पास बहुत अच्छे उत्पाद हो, लेकिन अगर आपकी नीव कमजोर है तो आप फैल हो जाएंगे
मेरा मानना है कि पैसे से सब कुछ नहीं किया जा सकता है, ये मेरा हर जगह का अनुभव हैं
धीरुभाई अंबानी के प्रेरणादायक विचार
हमसे से हर किसी के पास सम्मान अवसर होते हैं, और यह बात सभी के लिए सत्य है
मैंने जीवन एक जरूरी बात सीखी है, की कैसे अपने लक्ष्य के प्रति अडिग बने रहें, कैसे उम्मीद ना छोड़ें, क्योंकि पहले ही प्रयास में कोइ सफल नहीं होता है
यदि आपको अपने चुने हुए मार्ग पर विश्वास हैं, इस पर चलने का साहस हैं और मार्ग की हर कठिनाई को जितने कि शक्ति है, तो आपको सफल होना निश्चित हैं
सही उद्यम शीलता जोखिम लेने से ही आती हैं
मै हमेशा भारत को महान आर्थिक महाशक्ति देश बनने का सपना देखता हूं
विकास ऊर्जा है, विकास मूल्यवान है, विकास प्रसन्नता हैं और विकास ही ज़िंदगी हैं
मै भारत के युवाओं को सलाह देना चाहता हूं कि वो विषमताओं में पराजय को स्वीकार नहीं करे, और चुनौतियां का सामना करे
मै पूर्णता से विश्वास करता हूं कि भारतीयों में वह योग्यता है कि वो विश्व में सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके
Reliance और भारत के लिए मेरा मानना है कि हमारे सपने विशाल होना चाहिए, हमारी महत्वकांक्षा उससे भी गहरी होना चाहिए और हमारे प्रयास उससे भी बड़े होना चाहिए
समय सीमा पर काम समाप्त कर लेना सही नहीं है, मै समय से पहले काम ख़तम करने को अच्छा समझता हूं
Dhirubhai ambani quotes in hindi
हम अपने शासकों को नहीं बदल सकते हैं, लेकिन जिस तरह वह हम पर शासक करते हैं उन्हें बदल सकते हैं
बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे सोचो विचारों पर किसी का अधिकार नहीं है
यदि आप दर्ड संकल्प और पूर्णता से काम करेंगे तो आपको सफलता मिलना तय है
वे लोग जो सपने देखने की ताकत रखते हैं, वे दुनियां को जीतने की भी ताकत रखते हैं
रिलायंस में सफलता की कोई सीमा नहीं है, मै हमेशा अपने सपने दोहराता रहता हूं, सपने देखकर ही आप उन्हें पूरे कर सकते हैं
हम भारतीयों में सबसे बड़ी खराब आदत यहीं है कि हमनें कुछ बड़ा करने की आदत खो दी है
Dhirubhai Ambani Quotes Success in hindi
हमारी दृष्टि हवा में बहने की नहीं बल्कि कुछ पाने की होना चाहिए
नए उधमियों की सफलता ही भारतीय उद्योग की चाबी हैं
एक दिन धीरूभाई अंबानी चला जाएगा, लेकिन रिलायंस के कर्मचारी और शेयर धारक इसे चलाते रहेंगे, रिलायंस अब एक विचार हैं, जिसमें अंबानियो का कोई अर्थ नहीं है
मेरा सबसे बड़ा संकल्प यहीं है कि मै कम से कम कीमत में अच्छी से अच्छी गुणवता का निर्माण करू
हमारी प्रणाली और दूसरो की प्रणाली में कोई फर्क नहीं है, फर्क है तो सिर्फ हमारी प्रेरणा और समर्पण में, को दूसरों से कई ज्यादा हैं
तंत्रज्ञान से भी आगे खेलने की कोशिश करें, आने वाले कल से भी आगे जाने की कोशिश करें
Dhirubhai Ambani Quotes Success
क्या पैसा कमाना मुझे उतेजित करता है, नहीं, मै अपने शेयर होल्डरों के लिए पैसे कमाता हूं, कुछ बड़ा करना ही मुझे मेरी उपलब्धि के लिए उत्तेजित करता है
मै काम करना नहीं छोडूंगा, मै अपनी आखरी सांस तक काम करता रहूंगा, मेरी सेवानिर्वित दाह संस्कार के मैदान पर ही होंगी
आपको हमेशा बेहतरीन करते रहना चाहिए, कभी गुणवत्ता के साथ समझौता न करें,
अगर आप भौंकने वाले कुत्तों पर पत्थर मारो तो आप अपने लक्ष्य तक कभी नहीं पहुंच सकते हैं, अच्छा होगा कि आप उन्हें बिस्किट डालो और आगे बढ़ो
अपने विचारों को पिछड़ा रखने की बजाए, अपने विचारों को उच्च रखें, तभी अंत में आपको सफलता मिलेगी
हम दुनियां को साबित कर सकते हैं कि, भारत सक्षम राष्ट्र हैं, हम भारतीयों को प्रतियोगिता से डर नहीं लगता है, भारत उपलब्धियां प्राप्त करने वालों का राष्ट्र हैं
मै कभी ना जैसे शब्दों को स्वीकार नहीं करता हूं
किसी कार्य में लाभ प्राप्त करने के लिए आपको खुद ही प्रयास करने होंगे, आपको लाभ देने के लिए कोई आमंत्रित नहीं करेगा
आपके सामने बड़ी से बड़ी नकारात्मक चुनौती क्यों न हो, यदि आपमें आशा, आत्मविश्वास और द्रड विश्वास है तो आप बड़ी से बड़ी चुनौतियां का सामना कर सकते हैं और अंत में जीत आपकी ही होंगी
मै स्वमं को खोजकर्ता मानता हूं, मै जंगलों की खुदाई करता रहा और दूसरो के चलने के लिए रास्ता बनता रहा, मै सबसे प्रथम होना चाहता हूं
5 Success Rules of Dhirubhai Ambani
दोस्तों धीरूभाई अंबानी वह सख्श है जिन्होंने अपने जीवन कभी भी कॉलेज नहीं देखा है, बल्कि वह दसवीं पांच है और उन्होंने दुनिया के सामने साबित कर दिया. की बिना किसी बड़ी डिग्री के भी व्यक्ति महान और बड़ा काम कर सकता है. ऐसे व्यक्ति के जीवन से बहुत बड़ी प्रेरणा मिलती हैं तो इस पोस्ट में हम जानेंगे 5 Success rules of Dhirubhai Ambani
Big Think ( बड़ी सोच होना चाहिए )
Dhirubhai Ambani कहते हैं कि अगर आपको कुछ बड़ा करना हैं तो सबसे पहले आपकी सोच बड़ी होना चाहिए. क्योंकि अगर आपकी सोच ही छोटी है तो आप जीवन में कभी भी बड़ा नहीं कर पाएंगे.
धीरूभाई अंबानी दसवीं पास होने के बाद भी, किसी भी कॉलेज डिग्री नहीं के बाद भी दुनिया के टॉप बिजनेसमैन में अपना नाम दर्ज करवाने के पीछे उनकी बड़ी सोच का जादू हैं. जिसने करोड़ों का बिजनेस खड़ा किया है.
इसलिए व्यक्ति जीवन में बड़ा सोचना चाहिए और बड़े से बड़ा सोचना चाहिए.
Build High quality
DhiruBhai Ambani कहते हैं कि आप जीवन में को कुछ भी कर रहे हैं, उसमें आपकी quality अर्थात गुणवत्ता सबसे बेहतर होना चाहिए. तभी आप अपने कॉम्पिटीटर को हरा पाएंगे.
अगर आपके प्रोडक्ट और सर्विस की क्वालिटी अच्छी नहीं है तो आप मार्केट में ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएंगे साथ ही आपको बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है. इसलिए जीवन में हमेशा अच्छी क्वालिटी का निर्माण करना चाहिए ताकि आपको आपकी क्वालिटी से ही दुनियां जाने.
Follow Successful People ( सफल लोगों से सिखे )
श्री धीरूभाई अंबानी की कहते हैं आपको अन लोगों को फॉलो करना चाहिए जो पहले से आपके क्षेत्र में कहीं अधिक सफल है. सफल लोगों की थॉट प्रोसेस जानने की कोशिश कीजिए, इसके लिए आपको उनकी बायोग्राफी, Success story, books पड़ते रहना चाहिए.
एक इंटरव्यू में धीरूभाई अंबानी जी कहते हैं कि मेरी सफलता का रहस्य सफल लोगों को मन कि जानना हैं.
इसलिए हर व्यक्ति को उस व्यक्ति को फॉलो करना चाहिए और अपना आइडियल बनना चाहिए जो पहले से आपके कहीं गुणा माहिर हैं.
Avoid Negative Person ( नेगेटिव लोगों को अनदेखा करें )
धीरूभाई कहते हैं सबसे पहले तो आपको नेगेटिव लोगों से हमेशा दूरी बनाएं रखना चाहिए, अगर आप के आस हैं तो उनकी अनदेखा कर देना चाहिए. क्योंकि नेगेटिव लोग किसी भी व्यक्ति की सफलता पर बहुत बड़ा इफेक्ट डालते हैं. इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा दूरी बनाएं रखना चाहिए.
मुकेश अंबानी कहते हैं कि मै ऐसे लोगों से कभी मिलना पसंद नहीं करता हूं जो नेगेटिव सोचते हैं, नेगेटिव बातें करते हैं जो आलसी लोग है.
Take Risk ( कभी कभी रिस्क लेना भी जरूरी होता है )
धीरूभाई अंबानीजी कहते हैं कि सही उधमशिलता रिस्क लेने से ही आती हैं, हर entrepreneur को जीवन में कहीं बार रिस्क लेने पड़ते हैं और यहीं कारण है कि कोई भी सफल entrepreneur बन पाते हैं. इसलिए जीवन में कभी भी रिस्क लेने से नहीं घबराए, यह आपको अपने क्षेत्र मजबूत इंसान बनाने में मदद करती हैं.
Conclusion
उम्मीद करते हैं आपको Dhirubhai Ambani Quotes से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और आपको जीवन में आगे बढ़ने का मोटिवेशन जरूर मिला होगा. Success rules of Dhirubhai Ambani को फॉलो करने पर आपको सफलता से कोई नहीं रोक सकता है, पोस्ट को लाइक करें और कमेंट जरूर करें.