अक्षय कुमार एक ऐसा नाम है जिसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुपरस्टार के नाम से जाना जाता है, आज के समय में अक्षय कुमार सबसे महंगे एक्टर में से एक है और वह भारतीय अभिनेता है जो सबसे ज्यादा कमाई करते हैं एक साल में. Mr खिलाड़ी का सफर चांदनी चौक से शुरू होता है, मार्शल आर्ट्स, कुकिंग और सफल अभिनेता बने हैं. इस लेख में akshay kumar quotes in hindi अर्थात अक्षय कुमार के प्रेरणादायक विचार.
दोस्तों जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें महान लोगों के, Motivational quotes और उसकी Success story आदि पड़ते रहना चाहिए. जिससे हमें उनकी थॉट प्रोसेस जानने को मिले और भी उसी तरह काम करने लगे. तो चलिए जानते हैं akshay kumar quotes in Hindi
Akshay Kumar Quotes In Hindi अक्षय कुमार के प्रेरणादायक विचार
जब आप बड़ी असफलता के बाद, बड़ी सफलता का स्वाद चखते हैं तो बड़ा सुकून मिलता है

कुकिंग मेरा पैशन ( रूप हैं ), और इसे मै करता रहता हूं
आप जिससे प्यार करते हैं, उसके बारे में बुरा बोलना, इससे बुरी बात और कोई नहीं हो सकतीं हैं

गूगल के साथ परेशान होने की क्या जरूरत है, जब पत्नी सारी चीजें के बारे जानती है
स्टारडम एक पेंसिल कि तरह होता हैं, इसे जितना प्रयोग करोगे उतना ही छोटा होता जाएगा

जब मैं 12 साल का था, तब मै अपने हाथो से इटो को तोड़ सकता था
अक्षय कुमार के प्रेरणादायक विचार
मैंने कभी भी ऐसी फिल्म नहीं बनाई, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस लगे, चाहें वो भारतीय हो या न हो
लोगों को मेरा एक्शन इसलिए अच्छा लगता है, क्योंकि वह एक्शन में खुद करता हूं

हर एक औरत चाहतीं हैं कि उसका पति खाना बनाएं
मार्शल आर्ट्स हमेशा मेरा पहला प्यार हैं

मै ऐसे देश से हूं, जहां लोग गलतियां करते हैं और फिर से प्रयास करते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं, जहां नकारात्मकता एक विकल्प नहीं है

मै पहले लड़ाकू हूं और फिर अभिनेता हूं
मुझे फिल्म के बारे में कोई दबाव नहीं लगता है, जो होना है वो तो होकर रहेगा, मैंने कहीं बार विफलता और सफलता देखी

जब मैंने अपना करियर शुरू किया, तब से मै एक साल में में चार से फिल्म रिलीज में व्यस्त रहा हूं, मुझे व्यस्त होने का आनंद मिलता है
Akshay Kumar Quotes
मुझे पार्टी करने से नफरत हैं, अगर मुझे किसी पार्टी या सामाजिक सभा में जाने के लिए महबुर होना पड़ता हैं, तो मै रात को 9:30 बजे जाता हूं और 10 बजे वापस अा जाता हूं
कुछ भी जोखिम भरा करने से पहले, अपने परिवार और अपने भविष्य के बारे में सोचें

अपने आप को सही ढ़ंग से ट्रेन करें, क्योंकि मजबूत दिखना और मजबूत होना दो अलग अलग चीजें हैं

मुझे खुशी है कि मुझे एक अभिनेता के रूप में प्रशंसित किया जा रहा है, आज जब मेरी कड़ी मेहनत का फल है तो मै इसके बारे में चिला सकता हूं
काम काम है, लेकिन परिवार तो जीवन के लिए महत्वपूर्ण, यहीं वास्तव में मेरे लिए मायने रखता है

मै सफलता के लिए भूखा नहीं हूं, मै केवल अच्छे कार्यों के लिए भूखा हूं और जैसा की ज्यादातर सुपरस्टार होते हैं,

Akshay Kumar Quotes on success in hindi
हर दिन में मै खुद से कहता हूं कि आज मै जहां हूं, उसके लिए कितना भाग्यशाली हूं

खेल के प्रति मेरा लगाव कभी खत्म नहीं होगा, मै मार्शल आर्ट पसंद करता हूं और इसे हर हाल में प्रमोट करता हूं

मै अपने प्रशंसकों के खातिर कम से कम एक एक्शन फिल्म हर साल करूंगा, यह मेरा वादा है

Motivational Quotes by Akshay Kumar
कुछ ना कुछ करो ऐसा कुछ नहीं है जिसे आप नहीं कर सकते हैं

जनता का मनोरंजन करना मेरा सबसे बड़ा और अहम लक्ष्य हैं

मेरी ज़िंदगी मार्शल आर्ट्स को समर्पित है क्योंकि मेरा करियर, अनुशासन, फिटनेस और शोहरत इसी की देन हैं

Inspiring quotes by akshay kumar
मेरे हिसाब से सफलता के लिए 30% मेहनत और 70% भाग्य हैं

आज मै जो कुछ भी हूं अपने पिता के कारण हूं

काम छोटा हो या बड़ा नही होता है, काम तो काम होता है

Success Rules of Akshay Kumar in hindi
Hard Work ( कड़ी मेहनत )
श्री मान अक्षय कुमार कहते हैं कि अगर आपको किसी भी परिस्थिति में हार्ड वर्क करते रहना चाहिए, क्योंकि हार्ड वर्क ही आपको सफलता के शिखर पर पहुंचाने का काम करता है. अक्षय कुमार अपनी कड़ी मेहनत के कारण आज वह एक असफल अभिनेता है.
अक्षय कुमार एक साल में पांच फिल्मों में काम करते हैं तो आप समझ सकते हैं कि वह कितना हार्ड वर्क करते होंगे, इसलिए सफलता के लिए हर व्यक्ति को हार्ड करना बहुत जरूरी है.
जो भी करो मन से करों ( Do whatever you want )
Akshay Kumar Sir कहते हैं कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता है, आप हर काम में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं. अगर आप उस कार्य को पूरे मन से करते हैं और यही सफलता का मूल मंत्र है.
जब आप कोई भी कार्य अपने पूरे मन से करते हैं तो उस कार्य को आप दुनियां से बेहतर करते हैं और ज्यादा करते हैं तो आपको सफलता भी दूसरे से ज्यादा मिलती हैं.
असंभव कुछ भी नहीं है
अगर आप के अंदर कुछ करने के जिद्द है, जुनून है और सही डायरेक्शन है तो ऐसा कोई काम नहीं है जिसे आप नहीं कर सकते हैं. अक्षय कुमार जी कहते हैं कि अगर आप को पता है की मै क्या कर रहा हूं और आपके पास सही रास्ता है तो अपने जीवन से असंभव जैसे शब्द को हमेशा निकाल देना चाहिए.
असंभव शब्द का प्रयोग कायर लोग करते हैं, विजेता तो अपने कार्य को पूरा करने के बाद ही साहस लेता है.
Time management ( समय के पाबंद रहो )
हम सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार sir समय के पाबंद करते हैं, वह अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं कि मै 10 बजे सो जाता हूं और 4 बजे उठ जाता हूं भले ही कोनसा भी काम क्यों ना हो. और वह अपना हर कार्य समय पर करते हैं यही कारण है कि अक्षय कुमार एक साल में पांच फिल्में करते हैं. क्योंकि वह अपने जीवन में Time management का पालन करते हैं.
दोस्तों जब आप समय का सही उपयोग करते हैं तो आप हर कार्य के लिए पर्याप्त समय निकाल पाते हैं, इसलिए बड़ी सफलता के लिए आपको समय का सदुपयोग करना चाहिए.
Feetness ( अपने आप को स्वस्थ और फीट रखें )
अक्षय कुमार कहते हैं कि अगर आप को ज्यादा समय जीना है और लंबे समय तक कार्य करते रहना है तो सबसे पहले आपको फीट और अपने शरीर को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर आपका शरीर ही फीट नहीं रहेगा है तो आप बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं.
दोस्तों अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रोज एक घंटे व्यायाम और अच्छे अच्छे भोजन का सेवन करे, जंक फ़ूड को अपने जीवन से अवॉइड करें.
Conclusion
उम्मीद करते हैं आपको akshay kumar quotes in Hindi अर्थात अक्षय कुमार के प्रेरणादायक विचार से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. और success rules of Akshay Kumar से हमें पता चलता है कि अक्षय कुमार कैसे अपने जीवन में कार्य करते हैं, इससे हमें उनके काम करने का तरीका पता चलता है. तो क्यों नहीं हम सभी उनके बताएं रास्ते पर चले ताकि हम भी बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं.