Students success tips hindi

Best Success tips for students hindi- अच्छे विद्यार्थी के अच्छे गुण

Hello everyone dear students welcome all of you in our site पर,आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आपको जानकार देने वाले है, best  success tips for student in hindi.

हम आपको इस लेख के माध्यम से 12 ऐसी सफल students की success habits बताएँगे जिससे आप कायाबी हासिल और अपना हर एक लक्ष्य के साथ साथ एक अच्छे स्टूडेंट्स भी बन पाएंगे.

Best Success tips for students hindi

डिअर students हर कोई अपने जीवन में सफलता पाना चाहता है. चाहे वह एक छात्र हो या कोई भी व्यक्ति, लेकिन समस्या यह आती है की उनको सही डायरेक्शन नहीं मिल पाने के कारण वह अपने लक्ष्य से भटक जाते है.

लेकिन चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्यों की यह allsafal साइट हर व्यक्ति को मोटिवेशन देने के लिए ही तैयार की गई है जिससे आपको जीवन में सही डायरेक्शन मिले ऑर्ट आप जीवन अपने हर सपने को पूरा कर सकें.

1. सफल स्टूडेंट्स की पहली प्राथमिकता पढ़ाई होती है

” आपको कभी भी उस समय की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए जो आपकी स्टडी के लिए है”

अच्छे स्टूडेंट्स कभी भी अपनी पढाई को नजरअंदाज नहीं करते है वह अपनी पढ़ाई को हमेशा सबसे पहले रखते है. और यही कारन है की वह जीवन में अच्छे और अपने हर लक्ष्य को पूरा कर पाते है.

डिअर स्टूडेंट्स एक सफल और अच्छा स्टूडेंट्स अपनी स्टीडी को सबसे पहले रखता है वह हर काम बाद में करता है और पहला उद्देश्य ही पढ़ाई होता है. 

मै आपको यह नहीं कहे रहा हु आप अपने दोस्त, रिश्तेदारों,से मिलने का समय नहीं निकालो आप यह सभी समय नीकालना चाहिए, लेकिन अपने पढ़ाई के सयम को खत्म कर के नहीं. 

हर स्टूडेंट्स की first priority study होना चाहिए बाकी के सभी कामो आप बाद में भी कर सकते है एक सफल स्टूडेंट्स कभी अपने पढ़ाई के समय को किसी भी काम में नहीं लगाता है.

डिअर स्टूडेंट्स हमारे पास समय बहुत होता है लेकिन आप का प्रथम उद्देश्य पढ़ाई करना हो गया है तो आप को  सफल स्टूडेंट्स बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

2. स्मार्ट लक्ष्य बनाय

डिअर स्टूडेंट्स, छात्रों के जीवन में स्मार्ट लक्ष्य बनाने का फायदा उनके शैक्षणिक जीवन के साथ आगे भी  बहुत लाभदायक होता है क्यों की आपकी आदत बन जाती है अच्छे लक्ष्य बनाने की और उनको पूरा करने की, इस लिए आपको भी अपने जीवन में अच्छे लक्ष्य सेट करना चाहिए. लक्ष्य बनाना जीवन में सफलता का पहला महत्वपूर्ण कदम है 

” आपको यही नहीं पता की क्या करना है, तो आप कुछ नहीं कर सकते हो”

जब आपक अपने जीवन में लक्ष्य तय करते है तो आपको वह करने में मदद मिलती है जो आप जीवन में करना चाहते है. इससे आप को फ्यूचर क्लियर नजर आता है साथ ही आपको यह भी ज्ञान होता है की आज हमे क्या करना चाहिए जिससे हम सफकता हासिल कर पाय. 

3. Avoid negative person your life

“आपके आस पास के लोगो से ही आपका भविष्य तय होता है ” 

Dear स्टूडेंट्स आप को अपने जीवन से उन सभी लोगो को निकाल देना चाहिए जो आपके जीवन में नेगेटिविटी फैलाते है, आपको लक्ष्य से भटकाने की कोशिस करते है जो व्यक्ति गन्दी ातदो के शिकार होते है.

इन सभी लोगो को जीवन से अवॉयड कर देना चाहिय क्यों कि, स्टूडेंट्स उम्र ऐसी होती है जिससे कोई गलत शोक लग गया है तो बहुत मुश्किल हो जाती है. इस लिए आप को उन लोगो से दूर ही रहना है जो इस तरह के काम करते है जितने आप ऐसे लोगो से दूर रहोगे उतने ही आप जीवन में और पढ़ाई में अच्छे रहोगे.

और दूसरा नुक्सान यह की जब आप नेगेटिव लोगो के आस पास रहते है तो आप के मन में भी नेगेटिविटी हो जाती है. जो आपको आगे जीवन में बहुत परेशान करने वाली है, इस लिए इस तरह के लोगो से दुरी बनाय रखने में ही फायदा होता है.

4. Time management ( Best Success tips for students hindi )

डिअर स्टूडेंट्स समय के पाबन्द रहे  क्यों की किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए समय का प्रबंद होना बहुत जरुरी है क्यों की इससे आप पढ़ाई के अलावा खेलने का समय भी निकाल सकते है. स्टूडेंट्स लाइफ में time management का होना बहुत ही जरुरी है तभी जाकर आप सफल हो सकते है.

क्यों की स्टूडेंट्स की लाइफ में पढ़ाई के आलावा बहुत काम जरुरी है जैसे-खेलना, किसी स्कूल प्रोग्राम में भाग लेना, घूमने जाना, और दोस्तों के साथ समय बिताना आदि और यह तभी संभव है जब आप समय का सही उपयोग करना सिख जाते है.

“दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है, अब बड़े छोटो को नहीं हराएंगे, अब तो तेज धीमो को हराएंगे

 अगर हम जीवन में कुछ करना, कुछ बनना , कुछ पाना चाहते है तो यह अनिवार्य है की सयम का सही अर्थात टाइम मैनेजमेंट करना सिख ले,. ताकि इस धरती पर अपने सिमित समय में वह सब हासिल कर सके, जो हम हासिल करना चाहते है चाहे वह धन, दौलत,सुख,या सफलता हो.


5. कक्षा और स्कूल की गतिविधियों में भाग ले

स्कूल में होने वाली गतिविधियों में भाग लेना आपको एक सक्रीय स्टूडेंट्स बनता है इसके साथ आपको क्लास में होने वाली गतिविधियों में भी भाग लेना आवश्यक है, इससे आपके टीचर और अच्छे स्टूडेंट्स के साथअच्छा रिस्ता बनता है.

स्कूल में अनेक पकार के प्रोग्राम आयोजित होते रहते है, जिसमे भाग लेना आपको एक अच्छा स्टूडेंट्स बनाता है इससे आपका मानशिक और शारीरिक विकास भी होता है. साथ ही साथ आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छी होती है जो आपक आगे चलकर काम आने वाली इस लिए आपको हर गतिविधियों में शामिल होना चाहिए.

6. अपनी गलतियों से सीखो

डिअर स्टूडेंट्स इस धरती पर हर एक इंसान से गलतिया होती है, लेकिन जो अपनी गलतियों से सीखता है वह जीवन में बहुत आगे जाता है. एक अच्छा स्टूडेंट्स वही होता है जो अपनी गलतियों को स्वीकारता है और उनसे सीखता है और आगे चलकर इसी गलती दुबारा नहीं करता है.

” गलती करना गलती नहीं है,लेकिन एक ही गलती को बार- बार दोहराना सबसे बड़ी गलती है”

गलतिया हर एक स्टूडेंट्स से होती है लेकिन वही स्टूडेंट्स जीवन के हर मोड़ पर सफल होता है जो अपनी गलतियों से लगातार सीखता रहता है दुनिया में कोई किताब,टीचर नहीं है जो अपने गलतियों से बेहतर सीखा सके. एक सफल छात्र अपनी गलती स सीखता है और आगे सुधर करता है

7. टीचर के पढ़ाने पर ध्यान दे

डिअर स्टूडेंट्स कक्षा में टीचर क्या पड़ता है इस बात पर अवश्य ध्यान देना चाहिए इससे जो टीचर पड़ा रहा उस पॉइंट को भी अचे से पकड़ सकते है साथ ही साथ यह भी दर्शाता है की आप टीचर का कीतना सम्मान  करते है.

इससे आप किसी भी सब्जेक्ट या टॉपिक को अच्छे से समझ सकते है. अगर आपका पूरा ध्यान टीचर क्या पड़ा रहा है, उस पर रहता है, तो जो समझ नहीं आया उस टॉपिक पर आप टीचर से सवाल भी कर सकते है.

यह आपके सुनने और कौशल में भी मदद करता है, इससे आप सामने वाले की बात आसानी से समझ सकते है.अच्छा प्रवक्ता बनने के लिए पहले अच्छा लिस्टनर बनना पड़ेगा”

इस लिए आपको कक्षा में आपको अपने दोस्त से बात चित करने के बजाय अपने टीचर की बातो पर सक्रीय रूप से ध्यान देना आवश्यक है तभी जाकर आप एक अच्छा स्टूडेंट्स बन पाएंगे.

8. Study in the group

” दो सिर एक से बेहतर होता है”

इस लिए आपको समूह में स्टडी करना चाहिए इससे किसी भी टॉपिक ो समझने में  आसानी होती है, आपको अच्छे अच्छे स्टूडेंट्स का एक ग्रुप बना लेना चाहिए. और साथ में स्टडी करना चाहिए और एक बात ध्यान रखे कभी कभी आपको ग्रुप स्टडी करना चाहिए .अगर आप हर रोज ऐसा करते है तो यह भी आपके लिए सही नहीं है इस लिए आपको हार्ड टॉपिक पर ही ग्रुप स्टडी करना चाहिए.

समूह में पड़ने में आपको किसी भी टॉपिक को समंझने में आसानी होती है एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार मित्र मंडली में स्टडी करने वाले छात्र अकेले स्टडी करने वाले छात्रों से अधिक प्रभाविषालीऔर इंटलीजेंट होते है. इससे आप इस दूसरे स्टूडेंट्स की मदद कर सकते हो 

9. Avoid distraction ( Best Success tips for students hindi )

डिअर स्टूडेंट्स आपको हर तरह के डिस्ट्रक्शन से दूर रहना चाहिय, जैसे- सोशल मीडिया,का इस्तेमाल,गर्लफ्रेंड,गलत आदते, मूवी देखना, आदि चीजों को आपके जीवन से अवॉयड कर देना चाहिय क्यों की इससे आपका कीमती समय बच जाता है और आप अपनी स्टडी पर  अच्छे से फोकस कर पाएंगे.

स्टूडेंट्स लाइफ का ऐसा समय होता है जो आपका भविष्य तय करता है इस लिए फालतू के ऐसे डिस्ट्रक्शन से दूर रहे जो आपको अपनी पढ़ाई से दूर  करता है. अगर आप इन सभी चीजों से दूर रहते है तो आप अपने स्टीडी पर और अपने लक्ष्य पर फोकस कर पाएंगे.

अपना लक्ष्य इतना स्ट्रांग रखो की कोई भी डिस्ट्रक्शन आपको हिल्ला नहीं पाय और हर समय अपने लक्ष्य को हमेशा दिमाग में रखना चाहिए इससे आप फालतू के डिस्ट्रक्शन से बच सकते है.

10.  Stay committed to study

 डिअर स्टूडेंट्स कभी भी पढ़ाई को लेकर कोम्प्रोमाईज़ नहीं करे क्यों की यह आपके लिए बहुत ही जरुरी है एक अच्छा स्टूडेंट्स पढ़ाई को लेकर कमिटमेंट होता है  कसी भी हालत में अपनी पढ़ाई को priority देता है.

पढ़ाई के प्रति आप इस तरह से कमेटेड रहे की मुझे हर दिन इतने घंटे पड़ना है तो पड़ना है, मुझे रोज स्कूल,या कॉलेज जाना है तो जान है, इससे आपके अंदर एक डिसिप्लिन बनता है जो आपके आगे चलकर बहुत काम आना वाला है. इस लिए अपने छात्र जीवन में सफलता पाने के लिए पढाई के प्रति कमिटेड होना पड़ेगा.

जितने भी इस दुनिया में सफल लोग वह अपने काम के प्रति हमेशा कमिटेड होते है तभी जाकर उनको बड़ी सफलता मिलती है.

11. Do not compare with other

यह सबसे जरुरी पॉइंट है, अपने आप को किसी भी व्यक्ति या छात्र के साथ compare नहीं करना चाहिए.

दुसरो के साथ कभी तुलना नहीं करना चाहिए क्यों की हर एक स्टूडेंट्स की अलग अलग क्षमता होती है, हर कोई अपने अपने तरीके से चलते है पड़ते है. एक सफल और अच्छा स्टूडेंट्स वही होता है जो हर काम अपने दम पर करता है किसी की नक़ल नहीं करता है.

अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति या स्टूडेंट्स के साथ अपनी तुलना करते है तो यह आपको निचा दिखाती है, जिससे आप हतोत्साहित हो जाते है.

” दुसरो की उदाहरण का इन्तजार मत करो दोस्तों, अपने आप को उदाहरण केरूप में पेश कर डालो

जीवन में कभी  किसी से तुलना नहीं करनी चाहिए आप जो है,जैसे है, बेहतर है दुनिया में आठ अरब लोगो में से किसी भी व्यक्ति से आपका अंगूठे का निसान नहीं मिलता है. तो ईश्वर ने आपको इस धरती पर सबसे अलग भेजा है तो किसी से तुलना बंद करो और खुद का इतिहास रच डालो.

12. Respect your parents and teacher

डिअर स्टूडेंट्स एक सफल और अच्छा स्टूडेंट्स हमेशा अपने माता पिता और टीचर्स की रेस्पेक्ट करता है इससे आप टीचर की नजरो और मात पिता की नजरो में एक सेन्सिएर स्टूडेंट्स बन जाते है. और दुनिया में जितने भी सफल लोग या स्टूडेंट्स  है वो हर एक अपने गुरुजनो का सम्मान करते है.

” गुरु ब्रम्हा,गुरु रे विष्णु  ,गुरु देवाय महेश्वरा, गुरु रे साक्षात् परब्रम्ह तस्मै श्री गुरुदेवाय नमः”

इस लिए आपको अपने गुरुजनो और माता पिता की हमेशा रेस्पेक्ट करना चाहिए यही आपको जीवन में सफल बनाते ै इनके बिना आप जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है.

Conclusion

उम्मीद करते है आपको यह best success tips for students in hindi की जानकारी अच्छी लगी होगी और आप समझ गे होंगे की एक अच्छा और सफल स्टूडेंट्स बनने के लिए क्या क्या जरुरी है. पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने सभी दोस्तों  के साथ शेयर जरूर करे और कोई सवाल हो तो कमेंट जरूर करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *