Secret of success in hindi

Most 10 Success secret In Hindi सफलता का रहस्य नियम टिप्स

सफलता एक ऐसी चीज है जिसका स्वाद हर व्यक्ति चखना चाहता है, इस दुनियां के कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो सफल नहीं होना चाहते हैं. लेकिन बहुत लोग सफलता हासिल करते हैं उसका कारण है वह सफलता के नियम को फॉलो करते हैं. हम जानेंगे most 10 Success Secret In Hindi जो अधिकतर सफल और कामयाब लोगों में पाया जाता है.

देखिए दोस्तों जैसे हर चीज यानी खेल, संस्था स्कूल के कुछ नियम होते हैं वैसे ही सफलता के नियम भी होती हैं, जिसको फॉलो करके आप भी सफल बन सकते हैं. लेकिन सफलता के रहस्य को बहुत कम लोग ही जागते हैं.

ईस पेज में हम दुनियां के सबसे अमीर और कामयाब लोगों की सफलता के रहस्य जानने वाले हैं, ओर उन्होंने इन्हीं success Secret को फॉलो किया है जिसके कारण आज वह अमीर हैं या सफल हैं.

Most 10 Success Secret In Hindi सफलता के रहस्य, नियम, टिप्स

1. Set, Plan and Work Your Goals ( अपने लक्ष्य बनाए, उसकी planning करें और अपने लक्ष्य के लिए काम करें )

A. Set your goals

सबसे पहले आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना है, क्योंकि बिना लक्ष्य के आप सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं.

“जिसका कोई goal नहीं उसका जीवन में कोई role नहीं”

अपने लक्ष्य बनाने में समय दीजिए और अपने से ज्यादा अनुभवी लोगों की सहायता ले सकते है लक्ष्य निर्धारित करने के लिए. लेकिन आपके जीवन में बड़ा लक्ष्य होना बहुत जरूरी है, क्योंकि लक्ष्य आपको दिशा निर्देश देता है कि आपको कहां जाना है.

आपने लक्ष्य निर्धारित कर लिया है, अब उसको क्यों पाना हैं, इसके पीछे का कारण पता करे, जब तक आपका why मजबूत नहीं होगा आप बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं. जैसे मान लीजिए आपको अमीर बनना हैं तो आपको क्यों अमीर बनना हैं? इसके पीछे का कारण पता कीजिए.

सिर्फ अमीर बनना ही लक्ष्य नहीं है, ऐसे तो हर रोज करोड़ों लोग ऐसे कार्य करते हैं और सपने देखते हैं अमीर बनने के लिए, इसलिए जीवन में अपने गोल का why clear कीजिए और यह जरूरी है.

B. Plan your Goals

जब आपने लक्ष्य निर्धारित कर लिया और उसके पीछे का कारण पता कर लिया है और आपका कारण मजबूत हैं. तो अब आपको यह प्लानिंग करने होंगी की उस लक्ष्य तक कैसे पहुंचा जाएं, क्योंकि बिना प्लानिंग हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं.

सबसे पहले तो अपने लक्ष्य को छोटे छोटे टुकड़ों में डिवाइड कीजिए और हर छोटे लक्ष्य को हासिल करने का एक निश्चित समय तय कीजिए. ऐसा करने पर आप अपने लक्ष्य की प्लानिंग अच्छी तरह से कर सकते है.

“जिसका कोई प्लान नहीं, उसका जीवन में कोई सम्मान नहीं”

C. Work Your Goals

अब आपको तुरंत प्रभाव से अपने लक्ष्य के लिए कार्य करना शुरू कर देना चाहिए, भले ही आपके पास संसाधन कम हो. उसी से अपने सफ़र की शुरुवात कीजिए यहीं सफलता का रहस्य हैं.

“आपके पास जो हैं, जहां आप हैं वहीं से शुरुवात कीजिए अवसर अपने आप अा जाएंगे”

दिन की शुरुवात अपने लक्ष्य को हासिल करने से शुरू कीजिए, और हर दिन अपने लक्ष्य के लिए काम जरूर करें.

2. छोटी सोच वाले लोगों को अनदेखा कीजिए ( Avoid Negetive People )

दुनियां के हर सफल व्यक्ति कहते हैं जब आप किसी बड़े काम की शुरुवात करेंगे, तब लोग आपसे कहने आएंगे यह आपकी बहुत बड़ी गलती हैं, आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तरह तरह के बहाने बनाएंगे.

लेकिन आपको हर हाल में नहीं रुकना हैं, ओर अपने ideas पर लगातार काम करते रहना है, क्योंकि जवाब आप नहीं आपका परिणाम देगा.

और दुनियां तो तब तक आपके ऊपर विश्वास नहीं कर सकतीं हैं, जब तक आप कोई काम कर के नहीं दिखा देते हैं, इसलिए दुनियां की परवाह छोड़िए और अपना कार्य अच्छी तरह से करना शुरू कीजिए.

दोस्तों आपको, मै सलाह देता हूं कि ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए जिसकी सोच छोटी हैं, जिसका सोचने का दायरा छोटा हैं, जो व्यक्ति लंबा विजन नहीं रखता है क्योंकि यह लोग आपको भी जीवन में आगे नहीं बढ़ने देते हैं.

3. आलस्य से दूर रहना, Hard Work करो स्मार्ट तरीके से

देखिए दोस्तों सफल बनने के लिए आपको आलस्य को त्यागना पड़ेगा, क्योंकि आलस्य के साथ आप कभी सफल नहीं बन सकते हैं यहीं सफलता का रहस्य हैं.

आप आलस्य से दूर निम्न प्रकार से रहें सकते हैं

  • कभी भी अपने काम को कल पर मत टाले, अगर आप ऐसा करते हैं तो आप कभी आलस्य से नहीं बच सकते हैं.
  • कम और अच्छा भोजन खाएं, साथ ही आपको पूरी नींद लेना चाहिए,
  • जो भी कार्य करना हैं, हमेशा सही पोजिशन में करें, इस प्रकार से आप कार्य करते हैं तो आपको कभी आलस्य नहीं आएंगे.

बिना हार्ड वर्क करें आप किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो सकते हैं, ओर सबसे बड़ी बात आपको हार्ड वर्क स्मार्ट तरीके से करना है.

यानी कि आपको जल्दी सफलता दिलाने वाले मार्ग चुनना है, जो स्मार्ट है लेकिन वहां पर भी हार्ड वर्क करना पड़ेगा नहीं तो आप बाकी एवरेज लोगों की तरह की रहे जाएंगे.

इसलिए दोस्तों आपको Success होने के लिए आलस्य को त्यागना पड़ेगा, स्मार्ट वर्क कीजिए लेकिन उसमें भी कड़ी मेहनत कीजिए. यहीं success secret in hindi है जो अधिकतर लोगों में पाया जाता हैं.

4. Be Ready Difficult Situation ( success secret in hindi )

समस्या ओर बुरा वक्त हर एक व्यक्ति के जीवन में आता है, लेकिन सफल वहीं व्यक्ति होता है जो किसी भी परिस्थिति के लिए अपने आप को तैयार रखता है. इसलिए आपको हर कठिन परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए.

एक बार एक व्यक्ति के पीछे पागल कुत्ता पड़ गया था और वह आदमी कुत्ते के डर से बहुत तेज भाग रहा था, ओर उसके पीछे वह पागल कुत्ता दौड़ रहा था.

तभी सामने से एक संत आए ओर उस व्यक्ति के पुच्छा आप इतने घबराए हुए क्यो हैं. तब उस व्यक्ति ने कहां महाराज मेरे पीछे एक पागल कुत्ता पड़ा हुआ है, जिसके डर के कारण मै भाग रहा हूं, नहीं तो वह मुझे काट लेगा. लेकिन उस संत ने कहां आप कहां तक भागेंगे, यह कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है.

तब वह व्यक्ति बोला महाराज मुझे क्या करना चाहिए, संत ने कहा आप कुत्ते को पथर मारे या फिर उसे डंडा दिखाएं, उस व्यक्ति ने ऐसा ही किया और वह कुत्ता डर के मारे भाग गया.

इस कहानी से हमें यह पता चलता है कि दोस्तों जब हम समस्याओं से भागते हैं तो समस्या हमारे पीछे ही पड़ जाती हैं, इसलिए हमेशा मुश्किल समय के तैयार रहें और हर मुश्किल का डटकर सामना करे. यहीं सफलता का रहस्य हैं, क्योंकि समस्या हर व्यक्ति के जीवन का एक हिस्सा है, जब तक हम जिन्दा है तब तक समस्या आती जाति रहती हैं.

5. Time Management और हर कार्य समय पर करने की आदत बनाएं

अगर आपके पास पर्याप्त समय है तो आप सब कुछ हासिल कर सकते हैं, जैसे धन, दौलत, नाम, सम्मान आदि और इसके बिना आप कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं.

कहां जाता है कि समय किसी का इंतजार नहीं करता है इसलिए समय के साथ चालिय और अपने हर काम समय के साथ कीजिए.

यह बिल्कुल सत्य है कि जो व्यक्ति समय की अहमियत नहीं समझता है उसकी समय भी अहमियत नहीं समझता है और वह व्यक्ति जीवन में कुछ करने लाइक नहीं रहता है.

इसलिए लिए इस दुनियां में समय का सबसे अधिक महत्व हैं, तो हमे अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए, जिससे हम सफलता हासिल कर सकते हैं.

आप निम्न तरीके से समय का सदुपयोग कर सकते हैं,

  • Set Your Goals
  • बुरी आदतों का त्याग कीजिए,
  • हर कार्य को समय पर करने आदत बनाएं,
  • दिन की शुरुवात अपने महत्वपूर्ण कार्य से करें
  • यात्रा के समय का सदुपयोग करें

और दोस्तो हर good leader हो कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में समय का सदुपयोग जरूर करते हैं, क्योंकि इसके बिना सफल होना संभव नहीं है. यहीं सफलता का नियम है.

6. Learn New Skills, Develop Good Habits every Week

Success Secret में यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पॉइंट हैं, ओर दुनियां के सबसे अमीर और सफल लोगों में, यह सिक्रेट पाया जाता है.

हर व्यक्ति जीवन में हर रोज नई नई स्किल्स सीखता हैं, ओर अपने अंदर Good Habits को डेवलप करता है. क्योंकि वह जानते है किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए सीखना बहुत जरूरी है.

दुनियां के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स आज भी किताबे पड़ते हैं, क्योंकि इसके बिना सफलता के शिखर पर पहुंचना संभव नहीं है. इसलिए दोस्तों कोशिश कीजिए हर सप्ताह कुछ नई स्किल सीखने की ओर अपने अंदर Good habits develop कीजिए हैं.

7. अच्छे ओर सफल लोगों के साथ समय बिताय

आपने देखा होगा कि अमीर व्यक्ति अमीर व्यक्ति के साथ ही बैठता उठता है, ऐसा नहीं है कि वह गरीब लोगो का सम्मान नहीं करते हैं. हर अमीर व्यक्ति गरीब लोगों का भी उतना ही सम्मान करता है जितना वह अमीर लोगों का करता है, अगर वह व्यक्ति सही तरीके से अमीर बना हो, नहीं तो गलत तरीके से कमाएं पैसे किसी कि इज्जत नहीं करते हैं.

लेकिन वह उन लोगों के साथ ज्यादा उठते बैठते है जो उनसे से ज्यादा सफल हैं, क्योंकि उन्हें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इसलिए आप भी नेगेटिव लोगों का त्याग कीजिए और अच्छे अच्छे ओर सफल लोगो के साथ समय बिताय.

कहां जाता है कि धीरूभाई अंबानी five Star hotels में चाय पीने जाते थे, जबकि उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे, जब उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वहां बड़े बड़े लोग आते हैं. जिनकी बाते मुझे सुनने को मिलती है और मुझे मोटिवेशन मिलता है.

यह success secret सफलता का रहस्य हर सफल व्यक्ति के अंदर होता है, ओर कहा भी जाता है जैसी संगत वैसी रंगत.

8. Be Exited Your Work ( success secret in hindi )

अगर आपके अंदर आपके जोश जुनून और उत्साह नहीं है तो माफ कीजिए आप बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं. क्योंकि सफलता के लिए आपको पूरे दिन ओर जीवन भर अपने कार्य के लिए उत्साहित रहना पड़ेगा.

“अगर आप अपने कार्य के प्रति उत्साहित हैं, तो आपको रात के एक बजे भी कार्य करने में आलस्य नहीं आएगा”

सफलता के लिए जुनून और उत्साह होना जरूरी है, तभी लोग आपसे जुड़ते चले जाएंगे. क्योंकि लोग उसी के साथ जुड़ते हैं जो उत्साहित रहता है, क्या आप ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना चाहते हैं नहीं ना, तो फिर लोग आपके साथ क्यो आना चाहेंगे.

9. Being Patient and Work Continuous

कहां जाता है बूंद बूंद से गड़ा भर जाता है, ओर आपका निरंतर कार्य करना एक दिन सफल जरूर बनाएगा, लेकिन आपको धैर्य रखने की जरूरत पड़ने वाली है.

अधिकतर लोग थोड़े समय के लिए कोई कार्य करता है और जल्दी सफलता नहीं मिलती है तो वह छोड़ देता है और दूसरा कार्य करने लग जाता है. लेकिन मै आपको बता दू अगर आप ऐसा करते हैं तो आप जीवन में कभी भी सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं.

इसलिए दोस्तो अगर आपको अपने कार्य पर विश्वास हैं तो धैर्य बनाएं रखने की जरूरत है. ओर निरंतर अपना कार्य करते हैं आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.

यह भी सफलता का रहस्य हैं, क्योंकि आपने देखा होगा कि जितने भी महान लोग हुए हैं वह कही सालो तक एक ही कार्य पर फोकस करते हैं. भले ही कितनी मुश्किलें आए वह अपना रास्ता नहीं बदलते हैं और निरंतर प्रयास करते हैं और धैर्य बनाएं रखना उसका स्वभाव बन जाता है.

10. Injoy Your Life, Be Happy and Be Positive

यह भी सफलता का राज है, कभी अपने जीवन को इंजॉय भी करना चाहिए. लेकिन एक समझदार व्यक्ति life injoy के लिए भी समय निकालते हैं, क्योंकि वह time management सही तरीके से करते हैं. इसलिए जीवन का आनंद लीजिए ओर हमेशा खुश रहें यहीं आपको कामयाब बनाने के लिए सबसे जरूरी है.

ओर आपका पॉजिटिव रहना भी जरूरी है, ओर आपकी खुशी और आनंद का कारण आपकी सकारात्मकता ही हैं. नहीं आप भले ही कितने भी पैसे बना ले आप खुश नहीं रहे सकते हैं, जब तक आप पॉजिटिव नहीं रहते हैं.

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको Most 10 Success Secret In Hindi सफलता का रहस्य, नियम, टिप्स समझ। आए होंगे और आपको इस लेख से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. आप सभी से निवेदन करना चाहूंगा सफलता के नियम अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *