Self improvement books hindi

10 life changing powerful self improvement books hindi

ज्ञान पर invest किया गया धन या समय कभी व्यर्थ नहीं जाता है, इसलिए बड़े बड़े महान और successful people कहते हैं. व्यक्ति को अगर कामयाब बनना हैं और सफलता के शिखर पर जाना है तो खुद की knowledge बढ़ाते रहना चाहिए. इस लेख में हम 10 life changing powerful self improvement books in hindi के बारे में जानेंगे.

यकीन मानिए अगर आप इन बुक्स को पढ़ते हैं तो आपकी जिंदगी बदलने से कोई नहीं रोक सकता है. आप सभी से आग्रह है अगर आप कामयाबी के अगले लेवल पर जाना चाहते हैं तो इन self improvement books hindi को जरुर पढ़े.

इतिहास में जीतने भी successful लोग थे, या जो अभी कामयाबी के शिखर पर हैं, उन्होंने अपने जीवन में सैकड़ों बुक्स को पढ़ते हैं.

मै आपको बताना चाहूंगा कि मै इस लेख में वही self help life changing books के बारे में बताऊंगा जो मैने पड़ी है. जिसके कारण मेरी life में massive changes आए हैं.

10 life changing powerful self improvement books hindi

1 Think And grow rich ( सोचो और अमीर बनो )

दोस्तों यह book महान लेखक नेपोलियन हिल के द्वारा लिखी गई है, जिसमें यह दर्शाया गया है कि कैसे आप अपनी सोच के आधार पर अमीर व्यक्ति बन सकते हैं.

आपने इस बुक का नाम जरुर सुना होगा, अगर आप अपने जीवन में फाइनेशियल फ्रीडम चाहते हैं. और अपनी self improvement की ग्रोथ चाहते हैं तो आपको यह बुक अवश्य पड़ना चाहिए।

2 लोक व्यवहार best selling Books

इस बुक के लेखक डेल कार्नेगी हैं, इस बुक में बताया गया है कि कैसे एक व्यक्ति समाज में, अपनी लोकप्रियता बड़ाए. और उसी लोकप्रियता के आधार पर कैसे हम लाइफ में सक्सेस अचीव करें.

दोस्तों अगर आप अपनी बातों से सभी का दिल जीतना चाहते हैं तो आपको यह बुक अवश्य पड़ना चाहिए. इस बुक में लेखक यहीं बताते हैं कि कैसे सामने वाले का दिल जीतना है और उससे कोई भी कार्य निकलवाना है.

3 Think fast and slow

यह बुक महान लेखक और नोबल पुरस्कार विजेता डैनियल kahneman द्वारा लिखी गई है यह बुक 2011 के बेस्ट सेलिंग बुक है यह बुक आपको सोचने पर मजबूर कर देती है कि आपको कैसे सोचना है. इस बुक में ब्रेन के दो सिस्टम के बारे में चर्चा की गई है.

पहले भाग में यानी system one जो fast, emotional and practical है सिस्टम सेकंड जो स्लो और लॉजिक है.
इस बुक को पांच पार्ट में विभाजित किया गया है, जो हमारे थिंकिंग के पांच डायमेंशन को बताती है.
अगर आप को अपने सोचने की कला को बढ़ाने और केसे सोचा जाता है, अर्थात आपकी थिंकिंग कैसी होनी चाहिए तो आपको इस बुक को जरूर पड़ना चाहिए.

4 The Power of habits ( self improvement books )

लेखक charles dunnigg के द्वारा लिखी गई हैं, लेखक ने पूरी बुक में आपकी आदतों के बारे मे चर्चा की हैं. की कैसे आदतों का निर्माण होता है।

आपको Good Habits बनाने में परेशानी आ रही है तो यह बुक आपको जरूर पड़ना चाहिए. एवं अगर आपको यह आदत है कि कल से करूंगा तो यह बुक आपको जरूर पड़ना चाहिए क्यो की इस बुक से आप अपनी कितनी भी पुरानी आदत को समाप्त कर सकते हैं.
दोस्तो हमारी आदतें ही हमारे भविष्य का निर्माण करती है, अगर आपको सही आदतें है तो आपका भविष्य सही है। इस लिए यह बुक जरूर पड़े और अपनी आदतों का कैसे इस्तेमाल करें यह जानकारी जरूर लीजिए

5 The alchemist best selling Books in hindi

यह बुक paulo coelho के द्वारा लिखी गई है यह बुक 25 सालो से बेस्ट सेलिंग है इस बुक में कहानियां इतने शानदार तरीके से बताई गई है कि हर व्यक्ति के जीवन में जोश, जुनून और उत्साह आ जाए.
यह बुक हमें सिखाती है कि केसे हम अपने अंदर के खजाने को दुंडे और केसे हम डर को दूर भगाएं.

बुक हर उस इंसान को पड़ना चाहिए जिन्होंने हार मान लिया या फिर सोचता है कि मेरे तो सपने पूरे नहीं होने वाले है.
दोस्तो उस बुक में एक कहानी बताई गई है जिसमें एक व्यक्ती सब कुछ जितना चाहता है, लेकिन अंत में उसको पता चलता है कि सब कुछ अपने अंदर ही समाया हुआ है। इस बुक में अपने अंदर के खजाने को बहार लाने के तरीके बताए गए हैं.

6 Secret रहस्य best selling Books in hindi ( Rhonda Byrne )

इस बुक को हर व्यक्ति को पड़ना चाहिए, इस बुक में बताया गया है कि कैसे low of attraction काम करता है. कही लोग low of attraction में believe नही करते हैं, लेकिन कहीं सक्सेसफुल लोग इस बात को proof कर चुके की low of attraction काम करता है।

आप भी low of attraction के रहस्य को जानना चाहते हैं तो आपको यह बुक अवश्य पड़ना चाहिए. यकीन मानिए इस बुक में आपके सोचने में बहुत बड़ा परिर्वतन आएगा.

7 Seven habits of highly effective people

इस बुक के लेखक stepehen r covey है, इसमें लेखक बताते हैं कि ज्यादातर सक्सेसफुल में यह seven habits जरूर पाई जाती है.

अगर आप भी जीवन में success चाहते हैं और जानना चाहते थे कि successful people की कोन कोन सी good habits होती है तो इस बुक को अवश्य पड़ना चाहिए

8 Rich dad and poor dad ( best selling Books in hindi )

इस बुक के लेखक रॉबर्ट टी कियोस्की है, वह अपने दो dad के बारे में बताते हैं, एक अपने जो गरीब है और एक उसके दोस्त के पिता जो अमीर हैं.

दोस्तों इस बुक में बताया गया है कि अमीर कैसे बनते हैं और किस कारण से व्यक्ति हमेशा गरीब रहे जाता है. अमीर आदमी अपने बच्चो को किस प्रकार गाइड करते हैं.

यह बुक हर उस व्यक्ति को पड़ना चाहिए जो जीवन में फायनेशियल फ्री होना चाहते हैं.

9 Sicrets of the millionaire mind

यह अमेरिका के प्रसिद्ध लेखक टी हार्व एकर के द्वारा लिखी गई है यह बुक न्यूयार्क टाइम्स की बेस्ट सेलिंग बुक है. इस बुक में लेखक हमें बताते हैं कि केसे आपके दिमाग की सोच अर्थात ब्लूप्रिंट के आधार पर आप गरीब या अमीर हो जाते हैं.

इस बुक में 17 तरीके बताए गए हैं जिससे आप अमीर बन सकते हैं इस बुक में दो खंड है, पहले खंड में लेखक आपके बचपन के आपके धन के ब्लूप्रिंट केसा है और इसका आपके जीवन में क्या प्रभाव पड़ा है यह जानकारी देते हैं

10 inner engineering

यह बुक हमारे भारत के प्रसिद्ध लेखक सदगुरु के द्वारा लिखी गई है यह बुक बहुत ही शानदार और लाजवाब बुक है. यह बुक आपके inner peace and well being पर फोकस करती है इसमें आपको practically methods के द्वारा समझाया गया है.

जिससे आप अपने अंदर की सारी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन अपने अंदर ही ठूंठ सकते हैं। इस बुक में आप अपने आप को अच्छे से समझ सकते हैं.

इस बुक को दो भागों में विभाजित किया गया है, पहले पार्ट में, इमोशनल, फिजिकल, लॉजिकल और सेकंड पार्ट में वह सभी टेक्नीक बताई गई है, जिससे आप हर समस्या का समाधान अपने अंदर से ही कर सकते हैं.आपको यह बुक जरूर पड़ना चाहिए क्यों की उससे आप बाहरी चीजों पर निर्भर नहीं रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *