Motivational speaker in india

Motivational speaker in india भारत के टॉप मोटिवेशनल स्पीकर

Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट पर, इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम जानेंगे Top 10 Motivational speaker in india.अगर आप भी जानना चाहते हैं, की best motivational speaker in india के कोन है, तो इस पोस्ट में अंत तक जरूर बने रहें.

अगर आप अपनी कंपनी या किसी भी संस्था या स्कूल, कॉलेज में किसी best motivational speaker से अपने एम्पलॉइज के लिए या अपने स्टूडेंट के मोटिवेशनल सेमिनार करवाना चाहते हो.आप जरूर ऐसे मोटिवेशनल स्पीकर से करवाना चाहेंगे.

जो top 10 Motivational speaker i n india के की लिस्ट में शामिल हो. तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें और अंत में तय कीजिए कोन मोटिवेशनल स्पीकर बेस्ट हैं. जिससे आप सेमिनार या ट्रेनिंग लेना चाहते हैं.

ज़िन्दगी बदलने वाली बुक्स

Best Motivational speaker in india

Dr. Vivek bindra ( Founder and CEO http://Badabusiness.com )

Best motivational speaker in india dr Vivek bindra

दोस्तों डॉ विवेक बिंद्रा भारत में टॉप मोटिवेशनल स्पीकर की लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. क्योंकि यह लाखों लोगों को अपने सेमिनार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ट्रेनिंग देते हैं और मोटिवेशनल स्पीच देते हैं.

डॉ विवेक बिंद्रा अपने एक्सपीरियंस के आधार पर लोगों को ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाते हैं. आज के समय में डॉ विवेक बिंद्रा एशिया के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर एंड बिज़नेस ट्रेनर माने जाते हैं.
Dr. विवेक बिंद्रा का बचपन बहुत ही मुश्किल से गुजरा है इसलिए उनको जीवन में बहुत ही स्ट्रगल करना पड़ा जिसके इस एक्सपेंस के आधार पर वह लोगों को मोटिवेट करते हैं.

उनका एक वेबसाइट है बड़ाबिजनेस डॉट कॉम नाम से जिसमें वह लोगों को और छोटे छोटे व्यापारियों को अपना बिजनेस कैसे बड़ा करना है.
जिसके बारे में ट्रेनिंग देते हैं और यूट्यूब के माध्यम से लोगों को फ्री कंटेंट और मोटिवेशनल स्पीच देते हैं जिससे उनका चैनल टॉप मोटिवेशनल स्पीकर में स से एक है.

विवेक बिंद्रा को कहीं बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है और एशिया के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर एंड बिजनेस कोच के रूप में उन्हें सम्मानित किया गया है.
बिंद्रा जी के यूट्यूब पर 13 मिलियन से अधिक सब्सक्राइब हैं.

विवेक बिंद्रा के सफलता की कहानी

Sandeep maheshwari Founder and CEO imagesbazaar.com/

 Sandeep maheshwari

संदीप माहेश्वरी top Motivational speaker in india की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं. संदीप माहेश्वरी लोगों को फ्री सेमिनार देते हैं जिसमें वह अपने जीवन के एक्सपीरियंस से लोगों को इंस्पायर और मोटिवेट करते हैं.

संदीप माहेश्वरी एक ऐसा नाम है जोकि बहुत ही स्ट्रगल करने के बाद इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है और उसी स्ट्रगल से सीख लोगों को सफल होने के मंत्र बताते हैं.
और संदीप माहेश्वरी कहते हैं कि अगर व्यक्ति करना चाहे तो हर काम आसान है.

Sandeep माहेश्वरी एक डिजिटल एंटरप्रेन्योर भी है जो खुद की अपनी वेबसाइट इमेजेस बाजार डॉट कॉम चलाते हैं
Sandeep maheshwari माहेश्वरी को कहीं अवार्ड से सम्मानित किया गया है. और वह अपने सभी सेमिनार फ्री में करते हैं.

यहां तक की वह अपने यूट्यूब चैनल पर भी कोई ऐड्स नहीं दिखाते हैं और यह उनका कमिटमेंट है की मैं लाइफ टाइम मेरे सभी वीडियो और कंटेंट प्रोवाइड करूंगा. उनके YouTube par 15 million से ज्यादा सब्सक्राइब हैं.

संदीप माहेश्वरी के प्रेरणादायक विचार

Shiv kheda Best motivational speaker in india

श्री शिव खेड़ा भारत में बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर है, जो दुनियां के अलग अलग शहरो में अपने मोटिवेशनल स्पीच से लोगों इंस्पायर और मोटिवेट करते हैं.

Shiv kheda अपने जीवन के एक्सपीरियंस से लोगों को मोटिवेट करते हैं, क्योंकि उन्हें जीवन में बहुत स्ट्रगल करना है जिसके कारण यहां तक पहुंच पाए हैं.
शिव खेड़ा ब्रिलियंट मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ साथ, एक लेखक है, ( जीत आपकी best seller books ) and politics में भी उनका अच्छा एक्सपीरियंस है.

वह मोटिवेशनल स्पीकर बनने से पहले, कर वाशिंग और बीमा बेचते थे.

Dr. Deepak Chopra top motivational speaker in india

 Deepak Chopra

दीपक चोपड़ा जी एक well trained करना थे जो कि दिल्ली से है, और अमेरिका में एक डॉक्टर के रूप में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है.
चोपड़ा जी ने महर्षि महेश योगी के साथ ट्रांसडेंटल मेडिटेशन का अभ्यास किया है. उन्होंने स्वास्थ्य और well-being कहीं बेस्ट सेलर बुक्स लिख चुके हैं.

उन्होंने अपने विचारों, बुक्स, स्पीच और सेमिनार से कहीं लोगों को मोटिवेट और इंस्पायर किया है, इसलिए उनको best motivational speaker in india के रूप जाना जाता है.

Ujjwal patni CEO businessjeeto.com

Ujjwal patni image

भारत में श्री उज्ज्वल पाटनी बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर और साथ में कहीं बेस्ट सेलर्स बुक्स के लेखक भी है. वह पैसे से एक डेंटल सर्जन थे लेकिन उन्होंने यह प्रोफेशन छोड़ कर लोगों को मोटिवेट और इंस्पायर करने का काम शुरू किया है.

आज के समय में डॉ उज्ज्वल पाटनी कहीं कॉर्पोरेशन में अपने मोटिवेशनल स्पीच और बिजनेस में आगे बढ़ने का हुनर सिखाते हैं.
उज्ज्वल पाटनी के YouTube का पर 5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइब हैं, जहां पर वह लोगों फ्री मोटिवेशनल स्पीच और बिजनेस स्ट्रेटजी बताते हैं.

उन्होंने हाल फिलहाल ही एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया है, businessjeeto जिसके माध्यम से वह लोगों को ऑनलाइन बिजनेस में और लाइफ में आगे बढ़ने का हुनर सिखाते हैं.
डॉक्टर उज्ज्वल पाटनी यह सभी वह अपने एक्सपीरियंस के आधार पर लोगों को मोटिवेट करते हैं. वह india के one of the top 5 Motivational speaker in india की लिस्ट में शामिल हैं.

Simerjeet singh youngest motivational speaker in india
Simerjeet singh

सिमरजीत सिंह जी दिल्ली से है और यह भारत के युवा टॉप मोटिवेशनल स्पीकर है. जो अपनी स्पीच से लोगों को मोटिवेट और ट्रेंड करते हैं.

उन्होंने लोगों को मोटिवेट करने और ट्रेनर बनने का काम होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद स्टार्ट किया है.
वह अपने स्पीच दुनिया के अलग अलग शहरो में दे चुके हैं, जैसे भारत, उस दुबई आदि.
यह 100 कंपनियों से ज्यादा में अपने मोटिवेशनल स्पीच से लोगों को मोटिवेट और ट्रेंड कर चुके हैं.

TS Madaan

Best motivational speaker

श्री मान टीएस मदान सहाब भारत के most motivational speaker है, जो अपनी मोटिवेशनल स्पीच से कहीं लोगों को इंस्पायर कर चुके हैं.

यह केवल मोटिवेशनल स्पीकर ही नहीं बल्कि एक कॉमेडियन भी है.
Ts मदान सहाब एक मोटिवेशनल स्पीकर, सेल्स ट्रेनर और लाइफ कोच है.
वह कही बड़े बड़े कंपनियों में अपने सेल्स और मोटिवेशनल स्पीच के सेमिनार कर चुके हैं.
उनके YouTube channel पर 7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइब हैं, जहां पर वह फ्री वीडियो के माध्यम से लोगों को मोटिवेट और सेल्स की ट्रेनिंग देते हैं.

हिमेश मदान

हिमेश मदान भारत के most youngest motivational speaker and digital entrepreneur है जो लोगों को मोटिवेट करते हैं और ऑनलाइन इयरनिंग कैसे करते हैं वह बताते हैं.
उनके YouTube करना पर 5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइब हैं, और उनका एक कोर्स है, जिसमें वह लोगों वीडियो influencer के बारे में सिखाते हैं.
उन्होंने कही बड़ी बड़ी कंपनियों में अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम किए हुए हैं.

Rahul Kapoor youngest motivational speaker in india

राहुल youngest motivational speaker in india है, जो अपनी स्पीच कहीं लोगों को मोटिवेट करते हैं.
वह अपने एक्सपीरियंस के आधार लोगों को इंस्पायर करते हैं.
एक्चुअली उनका बचपन गरीबी में बीतने के कारण उन्होंने जीवन में बहुत स्ट्रगल किया है उसी आधार पर वह लोगों को इंस्पायर करते हैं.

राहुल कपूर अपनी बेस्ट सेलर्स बुक्स भी लिख चुके हैं, जिसे कहीं लोगों ने पसंद किया है, और आज के समय में बहुत बड़े hindi motivational speaker in india है.

Paul Robinson

Paul Robinson का भारत में best motivational speaker के रूप में समान किया गया है. वह अपनी स्पीच से लोगों को मोटिवेट और इंस्पायर करते हैं, जिससे लोगों को जीवन में सही डायरेक्शन मिलता है, और वह सफतापूर्वक अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.

यह positive revolution के को फाउंडर है, इनके कहीं सारे स्पीच ऑडियो बुक में शामिल हैं.

Yogesh chhabriya

योगेश छाबरिया मुंबई में जन्म एक बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर और एक लेखक हैं जिन्होंने बेस्ट selling लिखी है. वह लोगों को अपनी स्पीच से खुश रहने के मंत्र बताते हैं, और अपनी मोटिवेशनल स्पीच से लोगों को मोटिवेट और इंस्पायर करते हैं.

Sonu Sharma
 Sonu Sharma

Sonu Sharma best motivational speaker in hindi है, जो डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस से जुड़े हुए हैं, लेकिन अपने YouTube के माध्यम से कहीं लोगों को मोटिवेट और इंस्पायर करते हैं.
सोनू शर्मा बड़े बड़े कंपनियों में सेल्स ट्रेनिंग देते हैं. उनके YouTube पा पर 2.5 मिलियन सब्सक्राइब हैं.

Conclusion

उम्मीद करते हैं, आपको top 10 Motivational speaker in hindi के बारे में अच्छी जानकारी मिल पाई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *