Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट Allsafal पर. इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम जानेंगे network marketing quotes-नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स हिंदी में जिससे हमें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होने में सफलता मिलेगी.
Network marketing quotes-नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स हिंदी में
दोस्तों हम सभी जानते हैं कि डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें कोई भी व्यक्ति ज़ीरो से हीरो बन सकता है. लेकिन उसको हर दिन इस इंडस्ट्री के बारे में सीखना होता है, साथ ही हर डायरेक्ट सेलर्स को हर रोज मोटिवेशन की जरूरत पड़ती हैं.
क्योंकि कहीं कहीं बार हम, निराश हो जाते हैं उस वक्त हमें मोटिवेशन की जरूरत पड़ती हैं. इस लेख में हम वहीं network marketing motivational quotes जानेंगे जिससे आप हमेशा मोटिवेट रहें. नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 10 कारण
Network marketing quotes in hindi बड़े लीडर, लेखक और महान व्यक्तियों द्वारा लिए गए हैं. जो आपको जरूर इंस्पायर करेंगे.
नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स
“”नेटवर्क मार्केटिंग में वहीं व्यक्ति सफल होता है, जो दूसरों को साथ लेकर आगे बढ़ता है”
Network मार्केटिंग बिजनेस में वह,ताक़त है जो एक आम आदमी को खास आदमी बना सकतीं हैं”
“नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफलता, पीछे हटने से नहीं, डटे रहने से मिलती है”
Network marketing quotes in hindi
“हारने से पहले हिम्मत से लड़ना, लेकिन लड़े बिना हार मत मान लेना”
“नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होने का सबसे बड़ा मूल मंत्र है, नेगेटिव लोगों से दूर रहना”
“गलत दिशा में भीड़ का हिस्सा बनने से कहीं अच्छा है, सही दिशा में अकेले चलो”
Motivational network marketing quotes
“नेटवर्क मार्केटिंग में जितना अधिक कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होंगी”
“नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए, दो काम जरूर करना, खुद से वादा और मेहनत ज्यादा”
“अगर आपका परिवार गरीब है, और आपको पास पैसे कमाने का कोई जरिया नहीं है, तो सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस आपको अमीर बना सकता है”
Network marketing quotes hindi
“नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होने के लिए, हौसलों की जरूरत पड़ती हैं”
“नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जुड़ने का मौका सिर्फ किस्मत वाले लोगों को ही मिलता है”
“अगर अमीर बनने और दुनियां घूमने का शोक है, तो आज ही नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन कर लीजिए”
Network marketing quotes hd
“अगर आपके अंदर जोश, जुनून, हौसला और धैर्य है तो, आपको MLM में सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है”
Network marketing quotes bill gates
“अगर मुझे फिर सब कुछ शुरू करना पड़े, तो मै नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करूंगा”। बिल गेट्स
“निर्णय करने वाला कभी शिकायत नहीं करता और शिकायत करने वाला कभी निर्णय नहीं लेता है”
“नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस 21 वीं सदी का सबसे अच्छा बिजनेस हैं, Robert t kiyoski
“नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस व्यक्ति के पास दूसरा सबसे बड़ा अवसर है, जिससे अमीर बन सकता है”
Network marketing quotes vivek bindra
“अगर आप विफल भी हो जाएं, फिर भी आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन करना चाहिए” dr.vivek bindra
“नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस वह अवसर है, जिसमें आप खुद तो अमीर बनते ही है, दूसरों को भी अमीर बनाते हो”
Network marketing quotes on success
“नेटवर्क मार्केटिंग नौकरी नहीं है, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है”
“सफलता ये मायने नहीं रखती हैं, की आपने कितने पैसे कमाएं, बल्कि सफलता यह मायने रखतीं है कि आपकी सफलता की वजह से कितनी ज़िंदगी बदली हैं”
Network marketing quotes on success in hindi
“अगर आप किसी का जीवन वाक्य में बदलना चाहते हैं, तो आप उसे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन करवाएं”
“नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस, सिर्फ पैसा ही नहीं, बल्कि आपके संपूर्ण जीवन का विकास करती हैं”
“नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ही एक मात्र ऐसा बिजनेस है, जिसे कोई भी कभी भी, कहीं से भी स्टार्ट कर सकता है”
Success tips for network marketing business
दोस्तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होने के लिए हम सभी को कुछ नियम भी फॉलो करने होते हैं. तभी संभव है कि हम इस बिजनेस में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं.
Time management for success in network marketing business
Network marketing business सफल होने के लिए आपको टाइम मैनेजमेंट करना बहुत ही जरूरी है इसके बिना आप एमएलए में सफल नहीं हो सकते हैं.
भले ही आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को दिन में 2 से 3 घंटे ही दे लेकिन आपको हर रोज अपना टाइम मैनेज करके इस बिजनेस के लिए 2 से 3 घंटे निकालना जरूरी है.
दोस्तों जीवन में अगर आपको अमीर बनना है एक कामयाब इंसान बनना है और लीडर बनना है. तो आपको समय का सदुपयोग करना आना चाहिए आप अपने समय को कहां खर्च कर रहे हैं इसी बात से आपका भविष्य तय होता है.
Set your goals
हर कामयाब इंसान चाहे वह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस है, या किसी दूसरे बिजनेस में उसके गोल हमेशा सेट रहते हैं. वैसे ही अगर इस बिजनेस में बड़ी सफलता चाहिए तो अपने लक्ष्य निर्धारित करें कि आपको जीवन में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से क्या चाहिए.
Clear your why ?
जब तक आप का नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आने का why clear करना नहीं होगा, तब तक आप किसी भी स्थिति में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल नहीं हो सकते हैं.
आपको यह क्लियर करना होगा कि मुझे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस क्यों करना है, इस बिजनेस से क्या चाहिए और इस बिजनेस को करने के क्या फायदे है. तब आपको सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है.
Common Questions about Network Marketing in Hindi
Q1. What is network marketing नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं?
नेटवर्क मार्केटिंग प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने का सोचा समझा प्लान हैं, जिसमें एमएलएम कंपनी डायरेक्ट ग्राहक से जुड़ती है. और अपने प्रोडक्ट कि one by one बैचने या पर्मोटिंग करने की बोलती है, जिसके कारण उस डायरेक्ट सेलर्स को कमिशन दिया जाता है.
अर्थात् नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा बिजनेस माध्यम है जिसके माध्यम से कहीं लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. It is very good business
Q2. नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करे? Why do network marketing
वैसे तो मै पहले बहुत सारे ऐसे कारण बता हू जिसके कारण आपको नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहिए. Network marketing आपको इसलिए करना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको human behavior जानने को मिलता है, साथ में आप लाखो रुपए भी कमा सकते हैं.
दोस्तों अगर आपके पास अवसर नहीं है, अच्छी education नहीं है, ख़ुद का बिजनेस स्टार्ट करने का कोई पैसा नहीं है, आपके अंदर कोई best skills नहीं है तो आपको जरुर नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहिए. क्योंकि इस बिजनेस को आप यह सब कुछ नहीं होने के बावजूद स्टार्ट कर सकते हैं.
Q3 What are the types of network marketing? नेटवर्क मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है?
देखा जाए तो नेटवर्क मार्केटिंग तीन प्रकार की होती है, जिसके माध्यम से कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट कि marketing करती है और lead जेनरेट करती है और पैसा बनाती है।
1 Binary MLM plan
2 Matrix
3 Generation MLM
Top 10 books for network marketing business in hindi
Conclusion
उम्मीद करते है आपको Network marketing quotes-नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स हिंदी में की यह जानकारी अच्छी लगी होगी. दोस्तों मै आप सभी से कहना चाहूँगा हमारे देश भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर बहुत है.
इसलिय किसी भी अच्छी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी को ज्वाइन कीजिय और पुरे दिल के साथ कीजिय. पोस्ट अच्छी लगी है तो अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर.