Personality development tips hindi

21 High Effective Personality development tips in hindi

Hello everyone स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट Allaafal पर, इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम जानेंगे 21 High Effective personality development tips in hindi जिससे आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लग जाएंगे. बस यह आर्टिकल आपको अंत तक पड़ना हैं जिससे आपकी पर्सनैलिटी ना सुधार बल्कि हर कोई आपका दीवाना हो जाएगा.

दोस्तों सफल होने के लिए एक अच्छी पर्सनैलिटी होना बहुत जरूरी है और सिर्फ अच्छी personality अच्छे कपडे पहने लेने से नहीं हो जाति है. बल्कि आपको हर उस बात का ध्यान रखना होगा जो आपकी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाएं और साथ ही आपकी सफलता की ग्रोथ बड़ाए.

21 High Effective Personality development tips in hindi

आज के समय में किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए आपके पास एक अच्छी personality होना चाहिए और अगर आप इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में बताए गए सभी effective personality development tips in hindi को ईमानदारी से फॉलो करते हैं तो आपको मै गारंटी के साथ कहे सकता हूं आपको सफल नहीं हो सकता है. आप जो चाहेंगे वहीं होगा बस आपको धीरे धीरे कर के सभी personality development tips को अप्लाई करना हैं.

कम्युनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव कैसे करें?

लोगों को अपनी बातों से प्रभावित करे

Definition of personality

जो व्यक्ति अपने व्यवहार, भाषा, ड्रेस और अनुशासन से किसी दूसरे व्यक्ति को प्रभावित करता है या दूसरे व्यक्ति को अपनी बातों से प्रभावित करता है उसे ही अच्छी पर्सनैलिटी कहते हैं.

Effective personality development tips in hindi

1.किसी की सच्ची तारीफ करें.

इस पूरे संसार में सिर्फ एक तरीका अपनाकर ही हम किसी से कोई काम करवा सकते हैं वह है किसी की सच्ची तारीफ करके आप उस व्यक्ति से कुछ भी काम करवा सकते हैं. लेकिन आपको पर एक बात अवश्य ध्यान रखना चाहिए तारीफ सच्ची करना चाहिए ना कि झूठी तारीफ अगर आप झूठी तारीफ करते हैं तो यह आपकी पर्सनैलिटी पर नेगेटिव असर करता है.

2.Be Confidence

अपने ऊपर विश्वास करना आपकी पर्सनैलिटी के लिए बहुत आवश्यक हैं जब आप अपने आप पर और अपने कार्य पर पूरी तरह से विश्वास करते हैं तो लोग भी आपकी बातों पर विश्वास करने लग जाएंगे.

3.सामने वाले की बातों को महत्व देना सीखे

किसी दूसरे को खुशी देने में खुशी पाना ही सारी कलाओं का सार है
जब आप सामने वाले व्यक्ति की बातों का आप महत्व देते हैं, ध्यान से सुनते हैं उस व्यक्ति का आदर आपके प्रति बड़ जाता है. और आप सामने वाले की बातों को महत्व देते हैं तो आप उस व्यक्ति से कुछ भी काम करवा सकते हैं. और यह एक अच्छी personality की कला होती हैं जो व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफल बनाती हैं.

उदाहरण के लिए यदि आपका बालक सिगरेट पीता है और आप उसकी सिगरेट छुड़वाना चाहते हो, तो उसे डांटिय मत उसे दस बाते भी मत सुनाइए यह मत बताइए की आप क्या चाहते हैं. आप उसे समझाइए की अगर वह सिगरेट नहीं छोड़ता है तो क्रिकेट टीम में शामिल नहीं होगा या जो भी उस लड़के का खेल कार्य है उसे उससे जोड़ देना चाहिए.

4.हमेशा कुछ नया सीखते रहें

दोस्तों जो व्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र से लेकर हर रोज कुछ नया सीखता रहता है उससे ना केवल उसकी personality development होएगी बल्कि वह व्यक्ति उस क्षेत्र सबसे टॉप लेवल पर जाएगा.
अगर आप भी अपनी पर्सनैलिटी विकसित करना चाहते हैं तो हमेशा सीखते रहें यही आदत आपको सफलता के शिखर पर पहुंचेगी.

5.Be honest

हमेशा ईमानदार बना रहे, क्योंकि की आपकी ईमानदारी ही आपकी सबसे बड़ी सफलता का कारण है और इससे आपकी पर्सनैलिटी में भी चार चांद लग जाते हैं.
जब आप कोई कार्य पूरी ईमानदारी से करते आ और अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाते हैं तो हर व्यक्ति आप पर विश्वास करेंगे. इस लिए आपको हर परिस्थिति में अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ना चाहिए.

6.हमेशा सच बोल

बातों को गुमा फिरा कर नहीं बोलना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी बातों पर कोई विश्वास नही करेगा और आपकी पर्सनैलिटी भी खराब होएगी.
सच बोलने की आदत व्यक्ति को सफलता के शिखर पर पहुंचाने का कार्य करती हैं तो इससे आपको personality development होती हैं.

7.Clean your dress

दोस्तों आपकी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाने में आपकी ड्रेस का भी बहुत बड़ी भूमिका होती हैं इस लिए हमेशा प्रोफेशनली कपडे पहने. कहने का तात्पर्य यह भी नहीं है कि आप महंगे महंगे कपडे पहने बल्कि आप भी पहनते हैं वह क्लीन और सुंदर होना चाहिए. साथ ही आपकी ड्रेस मैचिंग होना चाहिए इससे आपकी पर्सनैलिटी बहुत अच्छी बनेंगी.

8.मुस्कान बिखेरे और किसी को भी अपना बनाएं.

जब आप किसी व्यक्ति के साथ एक अच्छी स्माइल के साथ बात करते हैं तो कहीं गुना चांस बड़ जाते हैं कि वह आपकी बात मानेगा.
आपकी एक अच्छी मुस्कान करोड़ों का काम करवा सकती हैं, इसलिए आपको हमेशा मुस्कराते रहना चाहिए और लोगों से मुस्कान के साथ मिले.
मुस्कान का असर बहुत शक्तिशाली और चिरस्थाई होता है, चाहे वह असर किसी को भी दिखे या न दिखे.

अब आप समझ ही गए होंगे कि मुस्कान कितने काम की चीज है, संसार भर में सबको खुशी की खोज हैं, लेकिन इसे पाने का सिर्फ एक ही रास्ता है, अपने विचारों को नियंत्रण में रखकर खुशी पाना. खुशी किसी बाहरी परस्थिति पर निर्भर नहीं है, वह तो हमें अपने भीतर ही डूंडनी पड़ेगी.

9.किसी को उनके स्वीट नाम से पुकारे

नाम में बहुत कुछ रखा है, किसी का नाम किसी भी भाषा में मधुर और सबसे महत्वपूर्ण आवाज होती हैं यह आपकी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाने में बहुत कारगर है.
जब आप किसी व्यक्ति को उसके स्वीट नाम से पुकारते हैं या नाम के आगे पीछे श्री या जी लगाते हैं तो यकीन मानिय वह व्यक्ति पहले की उपेक्षा कहीं गुणा ज्यादा मानेगा.
इसलिए अगर आपको अपनी personality को बेहतर बनाना हैं, तो सभी लोगो का हो सकें तो याद रखिए या फिर उनके नाम को प्यार से पुकारे.

10.धैर्य के साथ साथ दिलचस्पी से लोगों की सुने

“किसी से कुछ करा पाने का केवल एक ही तरीका है और वह है दूसरे व्यक्ति को तैयार करना की वह यही करना चाहता है”
जब आप किसी व्यक्ति की बातो को धैर्य के साथ पूरे मन के साथ सुनते हैं तो आपकी पर्सनैलिटी बहुत अच्छी लगती हैं. क्योंकि वह व्यक्ति भी आपकी बातों को ध्यान से सुनते हैं और आपकी बातों को महत्व देता है. कहां जाता है कि अच्छा वक्ता बनने से पहले व्यक्ति को अच्छा श्रोता बनना होता है.
अच्छे श्रोताओं को महत्वपूर्ण लोग ही पसंद नहीं करते , बल्कि वे तो सामान्य लोगों द्वारा भी खूब तारीफ पाते हैं.
यदि आप अच्छे वक्ता बनना चाहते हैं तो पहले अच्छी श्रोता बनना सीख ले, खुद को दिलचस्प बनाने के लिए सामनेवाले में भी दिलचस्पी ले.

11.सामने वाले व्यक्ति की मनपसंद बातों से उसका मन जीते.

अगर आप किसी व्यक्ति से उनकी मनपसंद बाते करते हैं तो कहीं गुना ज्यादा चांस बड़ जाते हैं कि वह व्यक्ति आपकी बातों में विश्वास करेगा. क्योंकि आप उसकी मनपसंद बाते द्वारा उनका मन जीत लेते हैं.
और यकीन माने दोस्तों जिस व्यक्ति में यह कला होती हैं उसकी personality बहुत ही अच्छी होती है. हर व्यक्ति उसकी बातों पर विश्वास करने लग जाएंगे.

12.बहस नहीं करना चाहिए

किसी भी परिस्थिति में लोगों से बहस करने से बचें लोगों को बोलने दीजिए आप हमेशा चुप रहिए क्योंकि बहस करना ना बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को खराब करती हैं बल्कि आपके कार्य में रुकावट पैदा करती हैं.
किसी बहस का सबसे अधिक लाभ उठाने का एक ही तरीका है कि उसे टाल दें

13.अपनी गलतियों और कमियों को खुले दिल से स्वीकारना सिखे.

खुद के लिए और अपनी मौजूदा स्थिति के लिए अफसोस करना, न केवल ऊर्जा की बरबादी है बल्कि शायद यह सबसे बुरी आदत हैं.
अगर आपसे कोई गलती हो गई है या आपके अंदर कोई कमी हैं तो उसे छुपाएं नहीं बल्कि दिल से स्वीकार करें और उसमें सुधार करे. क्योंकि इससे आपकी पर्सनैलिटी बहुत अच्छी होने लगेंगी लोग आपकी बातों पर ज्यादा विश्वास करेंगे.

14.Eye contact

आइ कॉन्टैक्ट हमारी personality को बेहतर बनाने में मदद करता है, जब आप किसी व्यक्ति से बात करें तो सीधे आंख से आंख मिलाकर बात करें. इससे आपका कॉन्फिडेंस सामने वाले व्यक्ति को स्पष्ट दिखता है. वहीं अगर आप सामने वाले व्यक्ति आप नज़रे झुका चुराकर बात करते हैं तो वह आप पर कभी विश्वास नहीं करेगा वह सोचेगा कि यह व्यक्ति झूठ बोल रहा है.

15.स्पष्ट रूप से और धीरे धीरे बोलिए

जब भी आप किसी व्यक्ति से बात या किसी बात पर चर्चा कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें, आपको अपनी बात को स्पष्ट रूप में और सरल भाषा में बोलना हैं और अपनी आवाज को धीरे रखना हैं. इससे आपकी बातों का सामने वाले व्यक्ति पर बहुत असर पड़ेगा और यह एक अच्छी personality को दर्शाता हैं.

16.सामने वाले को उसकी बात पूरी करने दे

यह भी आपकी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाने में मदद करता है, जब भी कोई व्यक्ति बोल रहा है तो उसे कभी भी बीच में मत टोके उसकी बात पूरी होने के बाद ही अपनी बात को स्टार्ट कीजिए.
जब आप ऐसा करते हैं तो वह व्यक्ति भी आपको पूरी बात रखने का मौका देता है जिससे आपकी पर्सनैलिटी बहुत अच्छी रहती हैं.

17.Always be happy

हमेशा खुश रहना भी आपकी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाती हैं, जब आप खुश रहते हैं तो आपके चेहरे पर अलग ही प्रकार की चमक रहती है. और आप खुश रहेंगे तो आप दूसरों को खुश रख पाएंगे और अपना हर काम आसानी से और बेहतर तरीके से कर पाएंगे.
जब आप खुशी खुशी किसी से बात करते हैं तो वह व्यक्ति आपकी बातों पर विश्वास करता है और अपनी पूरी बातो को ध्यान से सुनते हैं.

18.नशीले पदार्थों से दूर रहें

दोस्तों अगर आपकी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाना हैं आपको किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन किसी भी परिस्थिति में नहीं करना चाहिए. ऐसे पदार्थ ना केवल आपकी पर्सनैलिटी को प्रभावित करते हैं बल्कि आपके शरीर के साथ साथ आपके दिमाग पर भी इनका बुरा असर पड़ता है.

19.स्वस्थ और स्वच्छ भोजन करें

आपकी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाने में अच्छे भोजन की भी बहुत भूमिका होती हैं, क्योंकि जब आप अच्छे और पौष्टिक आहार लेंगे तो आपका शरीर उर्जावान रहेगा. जिसके कारण आप अपने कार्य में थकावट महसूस नहीं करेंगे इस लिए इस बात का ध्यान जरूर रखें अच्छे और पौष्टिक आहार ही ले.

20. विनम्र बने रहें

दोस्तों भले ही आप कितनी ही बड़ी पद प्रतिष्ठा में हो, आप प्रतिभाशाली हो फिर भी आपके अंदर विनम्रता होना आवश्यक है. इसके बिना आपकी पर्सनैलिटी अच्छी नहीं हो सकती हैं.
क्योंकि अहंकार करने वाले लोगों को कोई भी पसंद नहीं करता है, आपको सभी से प्रेम और विनम्रता के साथ बात करना चाहिए.

21. विपरीत परिस्थितियों में शांत रहे personality development tips

अगर आप कठिन परिस्थिति में भी शांत रहते हैं तो यह आपकी अच्छी personality को दर्शाता हैं. एक good personality वाला व्यक्ति हर परिस्थिति में खुद को पॉजिटिव रखता है और उस परिस्थिति से बाहर निकलने का प्रयास करता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो लोग आपके ऊपर विश्वास करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ जुड़ेंगे.

Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको 21 high effective personality development tips in hindi से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. मै आपको गारंटी के साथ कहे सकता हूं अगर आप इन personality development tips को फॉलो करेंगे तो आप हर व्यक्ति का दिल आसानी से जीत पाएंगे.
पोस्ट अच्छी लगी है तो लाइक करें और कमेंट जरूर करें धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *